शनिवार, 9 जून 2007

सरपंचों का पुरातत्वीय प्रशिक्षण 16 जून को

सरपंचों का पुरातत्वीय प्रशिक्षण 16 जून को

 

मुरैना 8 जून07- पुरातत्वीय धरोहर के संरक्षण, सुरक्षा और चोरी रोकने के लिए सरपंच, शिक्षकों और इन्टैक सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 16 जून को पूर्वान्ह 11 बजे टाऊन हॉल जीवाजी गंज में आयोजित किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया दिया जायेगा और उनके भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी । आयुक्त पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के निर्देशों के परिपालन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित है । आमंत्रित सरपंच, शिक्षक एवं अन्य व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होने की सूचना पुरातत्व संग्रहालय के श्री अशोक शर्मा के मोवाईल नम्बर 99772 87076 पर दे सकते हैं ।

 

 

निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 8 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत दो निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर कैलारस विकास खंड के ग्राम आंतरी में शास. प्राथमिक विद्यालय की वाउण्ड्रीवाल के निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा विधायक श्रीमती संध्या सुमनराय की अनुशंसा पर मुरैना विकास खंड के ग्राम सिरमिती में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि मंजूर की गई हैं ।

 

कलेक्ट्रेट के अधिकारियों में कार्य विभाजन

कलेक्ट्रेट के अधिकारियों में कार्य विभाजन

 

मुरैना 8 जून 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से 7 जून को एक आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट में पदस्थ अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है।

       इसके अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महिला बाल विकास विभाग के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका के प्रकरणों की अपील एवं अन्य मामलों की सुनवाई करेंगे । संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी सम्पूर्ण जिले के लिए भू-अर्जन अधिकारी रहेंगे । डिप्टी कलेक्टर , सिटीमजिस्ट्रेट और नजूल अधिकारी श्री अमरेश श्रीवास्तव विभागीय जांच वरिष्ठ लिपिक शाखा-1, रीडर टू-कलेक्टर शाखा और माफी औकाफ शाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे । संयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी.शर्मा, स्थापना-1,2एवं वित्त 3,4 और 5, स्वेच्छानुदान, पुनर्वास, अल्प बचत शाखा के प्रभारी भी रहेंगे तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतूसिंह शस्त्र शाखा, नापतौल और श्रम का कार्य करेंगी ।

       कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति में श्री एस.के.सेवले के लिंक ऑफीसर श्री आशकृत तिवारी, श्री सभाजीत यादव और श्री आशकृत तिवारी के लिंक आफीसर श्री एस.के.सेवले, तथा श्री अमरेश श्रीवास्तव और श्री विजय अग्रवाल एवं श्री आर.पी.शर्मा और श्रीमती नीतूसिंह एक-दूसरे के लिंक ऑफीसर रहेंगे । लिंक अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित राज्य प्रशासनिक सेवा के किसी भी अधिकारी को रूटीन कार्य करने का अधिकार होगा । शाखाओं के प्रभारी अधिकारी म.प्र. कोष संहिता के उपनियम के अन्तर्गत उनके प्रभार की शाखा के आहरण एवं संवितरण अधिकारी होंगे ।

 

शुक्रवार, 8 जून 2007

प्रदेश में 10 हजार ई-गुमठी स्थापित होंगी - श्री विजयवर्गीय

नागरिकों को बेहतर सुविधाएं ही ई-गवर्नेन्स की सफलता का पैमाना होगा

प्रदेश में 10 हजार ई-गुमठी स्थापित होंगी - श्री विजयवर्गीय

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि ई-गवर्नेन्स से आम आदमी को कितनी सहायता मिली और कितनी मदद कर पाये यह ई-गवर्नेन्स की सफलता का पैमाना होगा। प्रदेश की सूचना प्रौद्योगिकी नीति से न केवल देश से बल्कि दुनिया के अन्य देशों से भी प्रदेश में निवेश आकर्षित होगा। श्री चौहान आज यहां होटल जहांनुमा में ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिये यह पुरस्कार दिये गये हैं। इससे आगामी कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार हो सकेगा।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की आम जनता सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से ई-गवर्नेन्स से कितना लाभ उठा सकती है उसी पर इसकी सफलता निर्भर है। प्रदेश में ई-गवर्नेन्स में तेज गति से काम हो रहा है। जिसके अच्छे परिणाम शीघ्र सामने आयेंगे। आपने कहा कि ई-गवर्नेन्स के माध्यम से प्रदेश में गुड-गवर्नेन्स स्थापित किया जा रहा है। समाधान आन लाइन के माध्यम से जनता की समस्याओं के निराकरण की गति चार गुना बढ़ गई है। वन-डे गवर्नेन्स के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का उसी दिन निराकरण संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी विभागों को बजट अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आवंटित कर दिया गया। श्री चौहान ने बताया कि कम्प्यूटर के 'मानिट सिस्टम' के माध्यम से अब विकास विभागों के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं और लक्ष्य के विरूध्द उपलब्धियों की नियमित समीक्षा की जाती है। इससे विकास के कामों की गति बढ़ी है। प्रदेश में ई-गवर्नेन्स को लोकप्रिय बनाने के लिये ई-गुमठी के माध्यम से सभी उपयोगी जानकारी और प्रमाण-पत्र नागरिकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये कानूनी प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है।

श्री चौहान ने कहा कि शासन के सभी विभागों में ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा देने के लिये विभागीय बजट में इसके लिये पर्याप्त प्रावधान कर बजट आवंटित किया जायेगा। आम जनता नाम मात्र के यूजर चार्ज से लाभ उठा सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। आपने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में जहां कम्प्यूटर उपलब्ध हैं वहां उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार से जहां प्रदेश आगे बढ़ेगा वहीं शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। अधिक जनसंख्या को हम समस्या के बजाय समृध्दि का माध्यम बनायेंगे। बुध्दि के बल पर भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिये ई-गवर्नेन्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ई-गवर्नेन्स के माध्यम से घर बैठे अनेक उपयोगी जानकारी और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में 10 हजार ई-गुमठी स्थापित की जायेगी। इनसे राजस्व संबंधी खसरे, नकल, नक्शे और फार्म उपलब्ध हो सकेंगे। आपने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही मध्यप्रदेश एजुकेशनल हब के रूप में तैयार हो सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेस्ट ई-गवर्नेन्स डिस्ट्रिक्ट का पुरस्कार सागर के कलेक्टर श्री शिवशेखर शुक्ल और जबलपुर कलेक्टर श्री संजय दुबे को दिया। आम जनता को सूचना प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिये बेस्ट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर के आयुक्त श्री अनिल श्रीवास्तव और इंदौर के कलेक्टर श्री विवेक अग्रवाल को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। प्रदेश में विकसित सर्वश्रेष्ठ साफ्टवेयर के लिये इंदौर के आयुक्त श्री अशोक दास और सूचना प्रौद्योगिकी उत्पाद और साफ्टवेयर को विदेशों को निर्यात करने के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार इंपेट्स कंपनी इंदौर और कम्प्यूटर साईंस कार्पोरेशन को संयुक्त रूप से दिया गया। प्रारंभ में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी.डी. मीणा ने प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से किये जा रहे ई-गवर्नेन्स के कार्यों की जानकारी दी। अपर सचिव श्री अनुराग श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

 

 

डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2007

डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2007

प्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर महिने में भोपाल में तीन दिवसीय डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2007 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश में विकास के लिये निवेश के प्रस्ताव ही नहीं आयेंगे बल्कि उन्हें आकार देने का सार्थक उपक्रम भी होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक दल इस संबंध में 10 से 20 मई तक इंग्लैण्ड और अमेरिका के दौरे पर गया था। इस यात्रा का उद्देश्य अप्रवासी भारतीयों सहित विदेशी उद्यमियों को प्रदेश में विकास की असीम संभावनाओं और निवेश के अवसरों से अवगत कराते हुए उन्हें मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश के लिये आमंत्रित करना था। नि:संदेह मुख्यमंत्री और उनका दल इस उद्देश्य में सफल रहा। उन्हें अपने इस प्रयास में भरपूर सफलता मिली। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री और उनके दल का दोनों देशों में विभिन्न संस्थाओं और विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा न केवल हार्दिक स्वागत और आत्मीय अभिनन्दन किया गया बल्कि अलग-अलग सन्दर्भ में उन्हें प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र भी भेंट किये गये।

लंदन में मुख्यमंत्री के सम्मान में ओवरसीज फ्रेण्डस आफ बीजेपी द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। लंदन में ही मुख्यमंत्री की हाऊस आफ कामंस में भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों से भेंट हुई। श्री चौहान हाऊस आफ कामंस में जाने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं।

लास एंजिल्स में फ्रेण्डस आफ मध्यप्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित समारोह में मेंबर ऑफ कामर्स लिंडा टी. सांचेस द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट आफ स्पेशल कांग्रेशनल रिकगनिशन उन्हें भेंट किया गया। मुख्यमंत्री की अगुवाई में उनके दल का स्वागत करते हुए केलिफोर्निया लेजिसलेचर असेम्बली के मेम्बर टोनी मेनडोजा द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट ऑफ रिकगनिशन भी प्रदान किया गया।

सेंट लुई रिजनल चेम्बर ग्रोथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह में सेंट लुई के मेयर फ्रेंसिस फ्ले उपस्थित थे। मेम्बर ऑफ कांग्रेस थर्ड डिस्ट्रिक्ट मिसौरी रस करनाहन द्वारा प्रोक्लेमेशन पढ़ा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मेयर और रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित एक अभिनन्दन-पत्र भेंट किया गया।

सेंट लुई में 16 मई का दिन मध्यप्रदेश दिवस के रूप में घोषित किया गया। सेंट लुई काउंटी मिसौरी में आयोजित अभिनन्दन समारोह में सेंट लुई काउंटी मिसौरी के एक्जिक्विटिव चार्ली ए डूली द्वारा अभिनन्दन-पत्र पढ़ा गया। इसमें मध्यप्रदेश सरकार के निवेश आकर्षित करने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सेंट लुई के निवेशकों को मध्यप्रदेश में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेंट लुई में यूएस इंडिया सेन्टर की स्थापना पर परस्पर सहयोग के संकल्प का घोषणा-पत्र जारी हुआ और इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री और उनके दल का आत्मीयता के साथ अभिनन्दन किया गया।

 

 

इण्टर में शिवपुरी प्रथम , भिण्ड द्वितीय और मुरैना तीसरा स्थान बना कर मेरिट में अव्वल

इण्टर में शिवपुरी प्रथम , भिण्ड द्वितीय और मुरैना तीसरा स्थान बना कर मेरिट में अव्वल

ब्राहमणों ने सिध्द की अपनी श्रेष्ठता       आई.ए.एस. बनना चाहता है प्रमोद

प्रशान्त सिंह तोमर-ब्यूरो चीफ ग्वालियर

ग्वालियर 7 जून ! आज म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में शिवपुरी की बाल शिक्षा निकेतन उ.मा.वि. की छात्रा बैशाली बेहरे ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली उसे कुल 434 अंक प्राप्त हुये हैं !

इसी प्रकार भिण्ड के मुन्नालाल अग्रवाल हा.से. स्कूल के धर्मेन्द्र बाजपेयी ने 431 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में दूसरा स्थान पाया है !

इसी प्रकार मुरैना के जौरा तहसील के सुभाष उ.मा.वि. जौरा ग्रामीण विद्यालय के छात्र प्रमोद शर्मा ने गणित विषय से 428 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में तीसरा स्थान बनाया है ! उससे बात की गयी तो उसने बताया कि वह आई.ए.एस. बनना चाहता है ! 

मण्डल द्वारा घोषित इस मेरिट सूची की विशेषता यह है कि इसमें घोषित अधिकांश छात्र छात्रायें ब्राहमण हैं , और ब्राहमणों को गौरान्वित व श्रेष्ठता प्रदान करने वाली इस सूची से अंचल के ब्राहमणों का मस्तक फख्र से तन गया है ! 

 

55 घण्‍टे बाद भी नहीं चालू हो सका बी एस एन एल का ब्राडबैण्‍ड

बी.एस.एन.एल का ब्राडबैण्‍ड पूरी तरह डम्‍प

o       55 घण्‍टे बाद भी नहीं चालू हो सका बी एस एन एल का ब्राडबैण्‍ड

o       रिलाइन्‍स और एयरटेल के ब्राडबैण्‍ड कैफों की चांदी, बी.एस.एन.एल. के कैफे ठप्‍प

o       इण्‍टर के परीक्षा परिणामों में अन्‍य कम्‍पनीयों ने एक ही दिन में बटोरे करोड़ों रू बी.एस.एन.एल को लगा चूना   

मुरैना 8 जून 07 । विगत 6 जून की रात 12:30 बजे से अंचल में बन्‍द हुआ ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट नेटवर्क अभी तक चालू नहीं हुआ है । और पूरी तरह ठप्‍प पड़ा हुआ है । तहॉं 6 जून को लोगों के पासवर्ड काम नहीं कर रहे थे वहीं अब हालात यह हैं कि अब ये कनेक्‍ट ही नहीं हो रहा है अर्थत कनेक्टिविटी ही पूरी तरह समाप्‍त हो गयी है ।

उधर दूसरी ओर अन्‍य प्रायवेट कम्‍पनीयों की इण्‍टरनेट सेवाओं की अंचल में चांदी हो गयी है और जिले में दोनों हाथ दोनों पांव पिछले तीन दिनो से धन बटोरने में लगी हैं । विगत 7 जून को म.प्र. मा.शि.मण्‍डल का इण्‍टरमीडियेट का परीक्षा परिणाम घोषित होने से लाखों छात्र जहॉं परीक्षा परिणाम जानने के लिये इण्‍टरनेट सेवा केन्‍द्रों पर चककर लगाते रहे वहीं प्रायवेट इण्‍टरनेट सेवा प्रदाताओं ने मौके का जम कर लाभ उठाया और दोनों हाथ एक ही दिन में करोड़ों रू एक झटके में कमा लिये , दूसरी ओर बी.एस.एन.एल इतनी ही चपत उसका इण्‍टरनेट बन्‍द रहने से लग गयी

कहीं साजिश तो नहीं बी.एस.एन.एल. के खिलाफ

गोया पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार बी.एस.एन.एल. की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द हुयीं है उसमें कहीं कुछ गंभीर साजिश है इसमें कोई शक नहीं , चाहे वह साजिश प्रायवेट कम्‍पनीयों को लाभ पहुँचाने और बी.एस.एन.एल को उखाड़ फेंकने के लिये की गयी हो चाहे देश के खिलाफ विदेशी ताकतों द्वारा कोई तगड़ा खेल रचा जा रहा हो । और देश में तेजी से आगे बढ़ती सूचना क्रान्ति और नवीन भारत तथा भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत के निर्माण की ओर बढ़ कर बेरोजगारी की समस्‍या और भ्रष्‍ट तंत्र के खिलाफ इण्‍टरनेट द्वारा छेड़ी गयी मुहिम को ध्‍वस्‍त करने का गंभीर और कूट प्रयास हो ।

इसमें कोई शक नहीं अल्‍प समय में भारत ने इण्‍टरनेट के जरिये जहॉं बेरोजगारी से जंग शुरू कर इसकी बुनियादों में मठठा डालना शुरू किया है वहीं भारत के भ्रष्‍ट तंत्र के विरूद्ध भी न केवल आवाज बुलन्‍द की है बल्कि इस पर तगड़ी लगाम भी कसी है । जिससे भ्रष्‍टों की भारी भरकम फौज बुरी तरह भारत में बौखलाई हुयी है । साथ ही विदेशी ताकतों में भी खलबली मची हुयी है ।

जहॉं भारत सरकार दिसम्‍बर 2007 तक भारत के गांवों तक इण्‍टरनेट सेवायें देकर एक लाख सेवा केन्‍द्र खोलने जा रही है वहीं गॉंव पहुँचने जा रही इक्‍कीसवीं सदी की इस ताकत और लोकतंत्र को मजबूत बना कर उसके ऐब खोज खोज कर नष्‍ट करने वाला यह ब्रहमास्‍त्र आखिर क्‍यों गड़बड़ाया यह गंभीर विचार का विषय है ।

म.प्र. जहॉं बिजली कटौती से परेशान होकर पहले ही सूचना प्रौद्योगिकी के सक्षमतापूर्ण और पर्याप्‍त उपयोग से महरूम है वहीं अब सूचना नेटवर्क समाप्‍त होने से म.प्र. का बेड़ागर्क तो खैर तय है ।

मजे की बात यह है कि बी.एस.एन.एल. के उपभोकताओं की शिकायतें तक नहीं सुनी जाती । लोगों की शिकायतों को बी.एस.एन.एल. न तो सुनता है और न उनकी समस्‍यायें हल करता है ।

ग्‍वालियर में भी ठप्‍प हुआ बी.एस.एन.एल.

जहॉं चम्‍बल में पिछले तीन दिनों से बी.एस.एन.एल ठप्‍प हुआ वहीं 7 जून को म.प्र. मा.शि.मण्‍डल का परीक्षा परिणाम निकलने के बाद शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक ग्‍वालियर जिला और मुख्‍य शहर में पूरे तीन घण्‍टे के लिये बी.एस.एन.एल. की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द हो गयीं । ग्‍वालियर के लोग मुरैना, इन्‍दौर, भोपाल और अन्‍य शहरों में फोन लगा कर अपना रिजल्‍ट जानने की कोशिश करते रहे वहीं ग्‍वालियर में भी प्रायवेट कम्‍पनीयों के इण्‍टरनेट केन्‍द्रों ने दोनों हाथ जम कर करोड़ों कमा लिये ।

इस घटनाक्रम की शुरूआत कैसे हुयी नीचे एक बानगी देखिये-

 

बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड सेवायें बन्‍द

पिछले 55 घण्‍टे से ठप्‍प है जिले में ब्राडबैण्‍ड सेवायें

पहले पासवर्ड काम नहीं कर रहे थे लोगों के, अब कनेक्‍टिविटी ही खत्‍म अधिकारीयों के पास कोई उत्‍तर नहीं

मुरैना 6 जून 07 । मुरैना जिला में बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट सेवायें पिछले 18 घण्‍टे से भी अधिक समय से अचानक ठप्‍प हो गयीं हैं । सूत्र बताते हैं कि रात 12 बज कर 30 मिनिट से भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्‍ता ब्राडबैण्‍ड सेवायें उपयोग करने से महरूम हो गये । रात के वक्‍त से ही लोगों के पासवर्ड भारत संचार निगम लि. की नेटवर्क ने स्‍वीकारने बन्‍द कर दिये । और पूअर कनेक्टिविटी समस्‍या तथा पासवर्ड स्‍वीकार न किये जाने से अंचल में ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट नेटवर्क पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया है ।

जब इस सम्‍बन्‍ध में लागों ने अधिकारीयों से शिकायत करना चाही तो पहले तो अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे थे और जब वरिष्‍ठ अधिकारीयों से इस सम्‍बन्‍ध में चर्चा की गयी तो उनका कहना था कि वीरेन्‍द्र राजपूत बता रहा है कि खराबी बंगलौर से है और बंगलौर से ही ठीक होगी । कुल मिला कर कोई संतोषजनक उत्‍तर अधिकारीयों के पास नहीं था । खबर लिखे जाने तक समूचे मुरैना जिले में ब्राडबैण्‍ड ठप्‍प पड़ा हुआ है । सबसे अधिक परेशानी उन उपभोक्‍ताओ को हो रही है जिन्‍होंने ब्राडबैण्‍ड का अनलिमिटेड प्‍लान ले रखा है, बहुतेरे तो ऐसे उपभोक्‍ता माथा पीट रहे हैं, जो एडवान्‍स में साल भर का बिल बी.एस.एन.एल. को दिये बैठे हैं । उल्‍लेखनीय है कि बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड सेवायें हर दूसरे तीसरे दिन अंचल में गड़बड़ाती रहती हैं, जहॉं कम स्‍पीड से उपभोक्‍ता तंग हैं वहीं बार बार डिस्‍कनेक्‍शन और पूरी तरह नेटवर्क विफल होने एवं पासवर्ड डिनाई जैसी समस्‍याओं से उपभोक्‍ता रोजाना ही दो चार होते रहते हैं । ऊपर से तुर्रा यह है कि कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है, शिकायतें जहॉं ठण्‍डे बस्‍ते में पड़ीं रहतीं है वहीं भ्रष्‍टाचार के और रिश्‍वत के आरोपीयों को मुरैना जिला की ब्राडबैण्‍ड सेवा का इन्‍चार्ज बना रखा है । उल्‍लेखनीय है कि जे.टी.ओ. वीरेन्‍द्र राजपूत के खिलाफ प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा गंभीर मामलों में जॉंच कराई जा रही है, इसी पर मुरैना की ब्राडबैण्‍ड सेवाओं का वर्तमान में प्रभार है । कई उपभोकताओं द्वारा इसकी शिकायत करने से उन उपभोक्‍ताओं के यह जानबूझ कर तंग करता रहता है और उनके कनेक्‍शन्‍स में डिस्‍टरबेन्‍स पैदा कर उनसे शिकायत वापस लेने हेतु दवाब बनाता है ।   

 

 

 

कहीं साजिश तो नहीं बी.एस.एन.एल. के खिलाफ

बी.एस.एन.एल का ब्राडबैण्‍ड पूरी तरह डम्‍प

o       55 घण्‍टे बाद भी नहीं चालू हो सका बी एस एन एल का ब्राडबैण्‍ड

o       रिलाइन्‍स और एयरटेल के ब्राडबैण्‍ड कैफों की चांदी, बी.एस.एन.एल. के कैफे ठप्‍प

o       इण्‍टर के परीक्षा परिणामों में अन्‍य कम्‍पनीयों ने एक ही दिन में बटोरे करोड़ों रू बी.एस.एन.एल को लगा चूना   

मुरैना 8 जून 07 । विगत 6 जून की रात 12:30 बजे से अंचल में बन्‍द हुआ ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट नेटवर्क अभी तक चालू नहीं हुआ है । और पूरी तरह ठप्‍प पड़ा हुआ है । तहॉं 6 जून को लोगों के पासवर्ड काम नहीं कर रहे थे वहीं अब हालात यह हैं कि अब ये कनेक्‍ट ही नहीं हो रहा है अर्थत कनेक्टिविटी ही पूरी तरह समाप्‍त हो गयी है ।

उधर दूसरी ओर अन्‍य प्रायवेट कम्‍पनीयों की इण्‍टरनेट सेवाओं की अंचल में चांदी हो गयी है और जिले में दोनों हाथ दोनों पांव पिछले तीन दिनो से धन बटोरने में लगी हैं । विगत 7 जून को म.प्र. मा.शि.मण्‍डल का इण्‍टरमीडियेट का परीक्षा परिणाम घोषित होने से लाखों छात्र जहॉं परीक्षा परिणाम जानने के लिये इण्‍टरनेट सेवा केन्‍द्रों पर चककर लगाते रहे वहीं प्रायवेट इण्‍टरनेट सेवा प्रदाताओं ने मौके का जम कर लाभ उठाया और दोनों हाथ एक ही दिन में करोड़ों रू एक झटके में कमा लिये , दूसरी ओर बी.एस.एन.एल इतनी ही चपत उसका इण्‍टरनेट बन्‍द रहने से लग गयी

कहीं साजिश तो नहीं बी.एस.एन.एल. के खिलाफ

गोया पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार बी.एस.एन.एल. की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द हुयीं है उसमें कहीं कुछ गंभीर साजिश है इसमें कोई शक नहीं , चाहे वह साजिश प्रायवेट कम्‍पनीयों को लाभ पहुँचाने और बी.एस.एन.एल को उखाड़ फेंकने के लिये की गयी हो चाहे देश के खिलाफ विदेशी ताकतों द्वारा कोई तगड़ा खेल रचा जा रहा हो । और देश में तेजी से आगे बढ़ती सूचना क्रान्ति और नवीन भारत तथा भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत के निर्माण की ओर बढ़ कर बेरोजगारी की समस्‍या और भ्रष्‍ट तंत्र के खिलाफ इण्‍टरनेट द्वारा छेड़ी गयी मुहिम को ध्‍वस्‍त करने का गंभीर और कूट प्रयास हो ।

इसमें कोई शक नहीं अल्‍प समय में भारत ने इण्‍टरनेट के जरिये जहॉं बेरोजगारी से जंग शुरू कर इसकी बुनियादों में मठठा डालना शुरू किया है वहीं भारत के भ्रष्‍ट तंत्र के विरूद्ध भी न केवल आवाज बुलन्‍द की है बल्कि इस पर तगड़ी लगाम भी कसी है । जिससे भ्रष्‍टों की भारी भरकम फौज बुरी तरह भारत में बौखलाई हुयी है । साथ ही विदेशी ताकतों में भी खलबली मची हुयी है ।

जहॉं भारत सरकार दिसम्‍बर 2007 तक भारत के गांवों तक इण्‍टरनेट सेवायें देकर एक लाख सेवा केन्‍द्र खोलने जा रही है वहीं गॉंव पहुँचने जा रही इक्‍कीसवीं सदी की इस ताकत और लोकतंत्र को मजबूत बना कर उसके ऐब खोज खोज कर नष्‍ट करने वाला यह ब्रहमास्‍त्र आखिर क्‍यों गड़बड़ाया यह गंभीर विचार का विषय है ।

म.प्र. जहॉं बिजली कटौती से परेशान होकर पहले ही सूचना प्रौद्योगिकी के सक्षमतापूर्ण और पर्याप्‍त उपयोग से महरूम है वहीं अब सूचना नेटवर्क समाप्‍त होने से म.प्र. का बेड़ागर्क तो खैर तय है ।

मजे की बात यह है कि बी.एस.एन.एल. के उपभोकताओं की शिकायतें तक नहीं सुनी जाती । लोगों की शिकायतों को बी.एस.एन.एल. न तो सुनता है और न उनकी समस्‍यायें हल करता है ।

ग्‍वालियर में भी ठप्‍प हुआ बी.एस.एन.एल.

जहॉं चम्‍बल में पिछले तीन दिनों से बी.एस.एन.एल ठप्‍प हुआ वहीं 7 जून को म.प्र. मा.शि.मण्‍डल का परीक्षा परिणाम निकलने के बाद शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक ग्‍वालियर जिला और मुख्‍य शहर में पूरे तीन घण्‍टे के लिये बी.एस.एन.एल. की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द हो गयीं । ग्‍वालियर के लोग मुरैना, इन्‍दौर, भोपाल और अन्‍य शहरों में फोन लगा कर अपना रिजल्‍ट जानने की कोशिश करते रहे वहीं ग्‍वालियर में भी प्रायवेट कम्‍पनीयों के इण्‍टरनेट केन्‍द्रों ने दोनों हाथ जम कर करोड़ों कमा लिये ।

इस घटनाक्रम की शुरूआत कैसे हुयी नीचे एक बानगी देखिये-

 

बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड सेवायें बन्‍द

पिछले 55 घण्‍टे से ठप्‍प है जिले में ब्राडबैण्‍ड सेवायें

पहले पासवर्ड काम नहीं कर रहे थे लोगों के, अब कनेक्‍टिविटी ही खत्‍म अधिकारीयों के पास कोई उत्‍तर नहीं

मुरैना 6 जून 07 । मुरैना जिला में बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट सेवायें पिछले 18 घण्‍टे से भी अधिक समय से अचानक ठप्‍प हो गयीं हैं । सूत्र बताते हैं कि रात 12 बज कर 30 मिनिट से भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्‍ता ब्राडबैण्‍ड सेवायें उपयोग करने से महरूम हो गये । रात के वक्‍त से ही लोगों के पासवर्ड भारत संचार निगम लि. की नेटवर्क ने स्‍वीकारने बन्‍द कर दिये । और पूअर कनेक्टिविटी समस्‍या तथा पासवर्ड स्‍वीकार न किये जाने से अंचल में ब्राडबैण्‍ड इण्‍टरनेट नेटवर्क पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गया है ।

जब इस सम्‍बन्‍ध में लागों ने अधिकारीयों से शिकायत करना चाही तो पहले तो अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे थे और जब वरिष्‍ठ अधिकारीयों से इस सम्‍बन्‍ध में चर्चा की गयी तो उनका कहना था कि वीरेन्‍द्र राजपूत बता रहा है कि खराबी बंगलौर से है और बंगलौर से ही ठीक होगी । कुल मिला कर कोई संतोषजनक उत्‍तर अधिकारीयों के पास नहीं था । खबर लिखे जाने तक समूचे मुरैना जिले में ब्राडबैण्‍ड ठप्‍प पड़ा हुआ है । सबसे अधिक परेशानी उन उपभोक्‍ताओ को हो रही है जिन्‍होंने ब्राडबैण्‍ड का अनलिमिटेड प्‍लान ले रखा है, बहुतेरे तो ऐसे उपभोक्‍ता माथा पीट रहे हैं, जो एडवान्‍स में साल भर का बिल बी.एस.एन.एल. को दिये बैठे हैं । उल्‍लेखनीय है कि बी.एस.एन.एल. की ब्राडबैण्‍ड सेवायें हर दूसरे तीसरे दिन अंचल में गड़बड़ाती रहती हैं, जहॉं कम स्‍पीड से उपभोक्‍ता तंग हैं वहीं बार बार डिस्‍कनेक्‍शन और पूरी तरह नेटवर्क विफल होने एवं पासवर्ड डिनाई जैसी समस्‍याओं से उपभोक्‍ता रोजाना ही दो चार होते रहते हैं । ऊपर से तुर्रा यह है कि कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है, शिकायतें जहॉं ठण्‍डे बस्‍ते में पड़ीं रहतीं है वहीं भ्रष्‍टाचार के और रिश्‍वत के आरोपीयों को मुरैना जिला की ब्राडबैण्‍ड सेवा का इन्‍चार्ज बना रखा है । उल्‍लेखनीय है कि जे.टी.ओ. वीरेन्‍द्र राजपूत के खिलाफ प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा गंभीर मामलों में जॉंच कराई जा रही है, इसी पर मुरैना की ब्राडबैण्‍ड सेवाओं का वर्तमान में प्रभार है । कई उपभोकताओं द्वारा इसकी शिकायत करने से उन उपभोक्‍ताओं के यह जानबूझ कर तंग करता रहता है और उनके कनेक्‍शन्‍स में डिस्‍टरबेन्‍स पैदा कर उनसे शिकायत वापस लेने हेतु दवाब बनाता है ।