शनिवार, 23 मई 2009

रोजगार गारन्टी योजना बनी इन्जीनियरों की कमाई का जरिया (दैनिक मध्‍यराज्‍य )

रोजगार गारन्टी योजना बनी इन्जीनियरों की कमाई का जरिया

 

रोजगार गारन्टी योजना में नहीं मिल रहा है वास्तविक मजदूरों को रोजगार

करोडों खर्च होने के बावजूद भी नहीं दिख रहे हैं कार्य

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस -मुरैना-, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूरों को तो नहीं मिल रहा है। बल्कि यह योजना, पदस्थ इन्जीनियरों की कमाई का जरिया अवश्य बन गई है। उक्त योजना 1 अप्रैल 2008 को प्रारम्भ की गई थी। उक्त योजना के प्रारम्भ होने के 10 माह बाद कैलारस जनपद के अन्तर्गत आने वाली 65 ग्राम पंचायतों में मात्र ढेड करोड के काम ही हो पाए थे, अचानक 2 माह में उक्त कार्यों में इस भीषण गर्मी के मौसम में अचानक इतनी तेजी आई कि आंकडा ढेड करोड से 6 करोड पर पहुंच गया। सबसे हास्याप्रद बात तो यह है कि 6 करोड के निर्माण कार्यों में 1 भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।  जबकि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2009 को समाप्त हो चुका है। जो कि शंकाओं के घेरे में है। लोगों में चर्चा का विषय है कि रोजगार गारन्टी योजना के कार्य अधिकांश मिट्टी कार्य होते हैं, जिनका नामोनिशान वारिष शुरू होते ही मिट जाएगा। रोजगार गारन्टी योजना में पदस्थ अधिकारी इन कार्यों के पूर्णत: प्रमाण-पत्र इसीलिए ही जारी नहीं कर रहे हैं कि थोडे समय बाद वर्षात आ जाएगी और उक्त कार्यों पर पर्दा डल जाएगा और 6 करोड की राशि के पूर्णत: प्रमाण पत्र बैक डेट में जारी कर दिए जाएंगे।

       मुरैना जिले में जनपद पंचायत कैलारस के अन्तर्गत जिले में अन्य जनपदों की तुलना में     सर्वाधिक मजदूरों को काम पर दर्शाया जा रहा है। जिनका आंकडा 11 हजार मजदूर प्रति सप्ताह दर्शाया जा रहा है। जबकि केवल पहाडगढ ब्लॉक को छोडकर सबलगढ में 3 हजार, जौरा में 104, अम्बाह में 435, मुरैना में 2 हजार प्रति सप्ताह कार्य करना दर्शाया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि क्या मजदूर योजना प्रारम्भ के समय नहीं थे। क्या मजदूर पिछले 2 माह में ही गर्मी के समय पर कार्य करने को तैयार हुए हैं यह सब जांच का विषय है। मोटा धन कमाने की इच्छा रखने वाले इस योजना के तहत पदस्थ इंजीनियर अधिकांश संविदा नियुक्ति वाले हैं जिन्हें मैदानी क्षेत्र का ठीक से ज्ञान भी नहीं है। यह कार्य का प्राक्कलन संबंधित ऐजेंसी के कहने पर घर बैठकर उनकी इच्छानुसार तैयार कर शासन को लाखों रूपये का चूना लगा रहे हैं। उक्त कार्यों में 60,40 का अनुपात मजदूरी एवं मटेरियल का नहीं मिल पा रहा है। चल रहे निर्माण कार्यों पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैैं। पत्थर खरंजा के कार्यों में दोनों साइड में फर्शी नहीं लगाई गई है तथा मिट्टी ग्रेवल रोड के कार्य में वाटरिंग रोलरिंग व काम्पेक्शन का कार्य सहीं नहीं हुआ है। वृक्षारोपण के कार्य अधिकांश पौधे बिना किसी देखरेख के समाप्त हो गए हैं। इस प्रकार इंजीनियरों की सांठ-गांठ से अधिकांश कार्य हल्की गुणवत्ता के किए जा रहे हैं। यहीं नहीं क्रियान्वयन ऐजेंसियों द्वारा ग्राम के भोले-भाले मजदूरों को काम पर न लगाकर अपने नजदीकी लोगों के नाम से मस्टर भरकर उनके माध्यम से पैसा निकाल रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि जरूरतमंदों से कार्य की पूछा भी नहीं गया है। अधिकांश कार्य ऐजेंसियों के यदि मस्टर चैक किए जाएं तो यह साफ हो जाएगा कि जिन लोगों के नाम से मस्टर भरे गए हैं। उनमें से अधिकांश लोग मजदूरी का कार्य नहीं कर सकते हैं। दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा बी.पी.एल.सर्वे के हितग्राहियों के हजारों नाम सिर्फ इसलिए काटे जा रहे हैं कि यदि वह मजदूरी नहीं कर रहे हैं तो गरीब नहीं हैं। इस प्रकार उन भोले भाले गरीबों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह कार्य करें। जबकि उन्हें वास्तविकता का पता ही नहीं।

       स्थानीय बैंकों में देखा जा सकता है कि मजदूरों के नाम से संबंधित क्रियान्वयन ऐजेंसी एवं उसके लोग किस प्रकार मजदूर के साथ आते हैं और उनके नाम से पैसा निकलवाकर 100-200 रूपये पकडाकर शेष राशि उनसे ले ली जाती हैं। इस संबंध में कुछ सरपंचों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि रोजगार गारन्टी योजना जैसे कार्यों में पूर्णत: प्रमाण पत्र इसलिए जारी नहीं हो रहे हैं क्योंकि इसके लिए हमें अधिकारी को सुविधा शुल्क देना पडेगा। इस संबंध में रोजगार गारन्टी योजना के कैलारस में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी रामसेवक शर्मा से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कैलारस ब्लॉक में लगभग 95 कार्य चल रहे हैं लेकिन कार्यों में कहीं न कहीं कोई कमी होने के कारण पूर्णत: प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो सके हैं।

 

ओ.पी.गुप्ता मुरैना ने सोनिया को दिल्ली में दी बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य )

ओ.पी.गुप्ता मुरैना ने सोनिया को दिल्ली में दी बधाई

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गुप्ता के जनसम्पर्क कार्यालय से जारी समाचार में बताया कि 15 वीं लोकसभा के आम चुनाव 2009 में राष्ट्रीय अध्यक्षा यूपीए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन एवं कांग्रेस कमेटी श्रीमती सोनिया गांधी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मिली अपार सफलता पर प्रसन्न  ओपी गुप्ता मुरैना विभाग अध्यक्ष संसदीय नियम एवं प्रक्रिया संसद भवन  भारत सरकार ने दिनांक 19 मई09 मंगलवार को सायं 5 बजे श्रीमती सोनियागांधी के निवास 10 जनपद नई दिल्ली में निवास पर जाकर बधाई प्रेषित की गुलदस्ता भेंट किया।    

 

सी एल यादव जल सेवा शिविर को भेंट की वाल्टी एवं ड्रम (दैनिक मध्‍यराज्‍य )

सी एल यादव जल सेवा शिविर को भेंट की वाल्टी एवं  ड्रम

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मुरैना के तत्वावधान में संचालित नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा  शिविर को शहर के दानताओं से भरपूर सहयोग प्राप्त होरहा है। श्री सीएल यादव  महाप्रबंधक दूरसंचारविभाग के निर्देशन पर श्री डी.सी. महौर वीएसएनएल ने रेल्वे स्टेशन मुरैना पर स्काउट गाइड की जल सेवा शिविर  में सम्मिलित होकर चार बडे ड्रम, 10 वाल्टी,25 मग प्लाटिक, 25 कीप आदि सामग्री स्काउट गाइड की जल सेवा हेतु जिलासंघ मुरैना को भेट की। एवं सेवा कार्य में लगे स्काउट गाइड की भूरि-भूरि प्रशंसा की उन्होने कहा इस प्रकार के कार्यो से समाज के हर व्यक्ति क ो अपने सहयोग देना चाहिये।

उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिला सचिव एवं शिविर संचालक अमृतलाल ने बताया कि स्काउट  गाइड की यह जल सेवा अनवरत रूप से दिनांक 2 मई से संचालित है जिसमें 45 स्काउट गाइड, 15 स्काउट गाइडर सहित कुल 60 सेवार्थी अपनी प्रशंसनीय सेवाये दोपहर में मंगला एक्सप्रेस से प्रारंभ होकर सायं काल सचखंण्ड एक्सप्रेस तक चलती है।  जिसमें प्लेट फार्म क्र.01 पर मंगला एक्सप्रेस झेलम पेंसेजर उत्कल, उज्यैनी एक्सप्रेस,सचखण्ड एवं प्लेट फार्म02 पर छत्तीसगढ झेलम एक्सप्रेस, इन्टरसिटी, पंजाबमेल, जनता एक्सप्रेस, ताजएकसप्रेस, के प्यासे यात्रियों  को उन्ही की सीट पर जाकर 46 डिग्री तापक्रम पर संस्था के सेवार्थी उन्हें नि:शुल्क शीतल जल उलब्ध  कराते है  जिनकी यात्रियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जाती है।

सेवा कार्य में लगे स्काउट एवं स्काउटर में जेपी कौशिक,फेरनसिंह यादव, ओपी शर्मा,भीकारामकुशवाह, मुरारीलाल मावई, ओपी गुप्ता, रामअख्यत्यारहांकरे,कुलदीप सक्सैना,गिर्राज पचौरी,सुबोध कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र जैन,गोविन्द्र कुशवाह, अतरसिंह राजपूत, सीताराम गुर्जर,भीमसेन,नरेन्द्र पिप्पल, स्काउट एवं रोवर्स राजवीसिंह,रामजीलाल पचौरी, गिर्राज सिंह खरे, भानू भास्कर, युवराज नवीन पिप्पल, अकुश जैन, आकाश सविता, सतेन्द्र कुशवाह, धमेन्द्र सोंलंकी, सत्यवीर सिंह राजेन्द्र सिंह विवेक सौदान,कुलदीप वर्मा, विपिन मंगल, अंकुश जैन,  चन्द्रेश शर्मा, आकाश वर्मा, हिमांसु खत्री,प्यूष गुर्जर, सौरभ  गिर्राज प्रवीण युवराज ऋिसराज, श्रीरामयादव पिटूमनोज शिवराम भूपेन्द बृजमोहन सतीश सतीश पिप्पल सुरज शर्मा दीपक महौर योगेन्द्र बाजौर देवेन्द्र विवेक राजौरिया  विपिन टुण्डेलकर गिरीश महौर महौर सौरभ डण्डौतिया,  आकाश सविता अमित श्रीवास्तव रवि सोलंकी आदि स्काउटस, रोवर एवं स्काउट उपस्थित थे।

 

 

विज्ञापन (देनिक मध्‍यराज्‍य) कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

विज्ञापन (देनिक मध्‍यराज्‍य)

कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

क्रमांक  विज्ञप्ति  09 2420                           मुरैना दिनांक 20.5.09

जिला चिकित्सालय मुरैना में ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी रीएजेन्टस क्रय हेतु अधिकृत विक्रेताओं से दिनांक 27.5.2009 को सायंकाल 5 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र एवं एवं निविदा की शर्ते दिनांक 26.5.2009 को सांयकाल 5 बजे तक 300 -रू शुल्क जामा कर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। निविदा को किसी भी समय निरस्त करने का  पूर्ण अधिकार अद्योस्ताक्षरकर्ता को होगा।

                                        सचिव

                                          रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

 

विस्फोटक सामग्री पकडी( दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विस्फोटक सामग्री पकडी

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बिना लायसेंस के विस्फोटक सामग्री बेचने वाले एक युवक को गिरफतार कर पुलिस ने उसके विरूद्ध विस्फोट अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रहमान खां निवासी मिरघान बिना लायसेंस के विस्फोटक सामग्री का क्रय विक्रय करता  था। पिछले दिनों जब पुलिस को इस बात की जानकारी कारी मिली तो उन्होने सामग्री जब्त कर रहमान खां के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

सेवादल ने राजीव की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सेवादल ने राजीव की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला कांग्रेस सेवादल मुरैना कार्याललय  द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया की सेवादल द्वारा प्रकाश कान्वेट स्कूल में राजीवगांधी की पुण्यतिथि व बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम में सेवादल के जिला मुख्य संगठक बीरेन्द्र  सिंह हर्षाना रान्सू ने राजीव के चित्र पर  मालायार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तथा पुष्पान्जलि सभा की अध्यक्षतास करते हुए उन्होने उन्होंने कहा कि र्स्वगीय राजीव गांधी 21वी सदी के भारत के निर्माण तथा पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती तथा 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार देकर भारत की एकता के लिये बलिदान से भारत में इतिहास रचगये उनकी शहादत ने देश को और मजबूत किया। लोकतंत्र को मजबूत किया इसके परिणाम आज हमें और आप सोनिया जी के मार्ग दर्शन तथा राहूल गांधी जैसे जाबांज नेता का नेतृत्व मिला और 20 वर्ष बाद पुन: कांग्रेस की स्थाई सरकार बडे बहुमत के साथ शपथ लेगी ये परिणाम हमें राजीव जी के देश प्रेम तथा गांव और गरीब के प्रति समर्पण कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर प्राप्त हुआ है इसलिये हमें और आपको अपने नेता की शहादत को सदैव याद करते रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लांक संघटक मयंक श्रीवास्तव ने किया।

 

श्याम संकीर्तन महोत्सव 25 का , तैयारियां जौरो पर, व्यापार मण्डल संरक्षक ने कार्याक्रम स्थल का लिया जायजा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

श्याम संकीर्तन महोत्सव 25 का , तैयारियां जौरो पर, व्यापार मण्डल संरक्षक ने कार्याक्रम स्थल का लिया जायजा

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शहर में पहली बार श्रीश्याम मित्र मण्डल मुरैना के तत्वाधान में 25 मई को एस.एफ.लाईन सिटीकोतवाली के पीछे आजोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। आयोजन स्थल पर आने जाने वाले भक्त श्रद्धालुओं के बैठने,आवागमन पार्किग,सजावट रोशनी और शीतल जल, शरब आदि का इंजाम को अंतिम पूरू देने के लिये तैयारियां चल रही है। आज व्यापारमण्डल के संरक्षक रमेशचन्द्र गर्ग और अध्यक्ष संजय महेश्वरी ने स्वयं कार्यक्रम स्थल एसएफग्राउड का जायजा लिया। वहां पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्यों ने भी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आनेकी संभावना को देखते हुये उनके  बैठने, वाहनों की पार्किग,श्रद्धालुओं के आवागमन,रास्ते मैदान की साफ-सफाई के साथ-साथ व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से कराने के लिऐ आयोजकों को निर्देशित किया गया। बताया जाता है कि आयोजन स्थल पर श्याम प्रभुखाटू वाले का वृन्दावन के कलाकारों द्वारा दरबार एवं फूल बंगला सजाया जाएगा। दरबार में प्रभु का अलौकिक श्र्रंगार होगा। साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। जिसमें श्यामप्रभु के दर्शान होगें और दरबार में 56 भोग का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें भजन सम्राट जयशंकर चौधरी कोलकत्ता,संजय पारिख जयपुर, विनोद कौशिक फरीदाबाद, श्रीमती त्रिचना सिंह देहली, द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। सतीश रस्तोगी मंच का संचालन करेंगे। वहीं इन्द्रराज म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जाएगी। भक्त शिरोमणि किशन बाबा के सानिध्य में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजकों के अनुसार श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभांरभ रात्रि 8 बजे से श्याम की इच्छा तक चलेगा। इस आयोजन में मुरैना के साथ ग्वालियार, पोरसा अम्बाह,जौरा कैलारस सबलगढ,बानमौर, धौलपुर सहित आसपास के शहरों  व ग्रामीण  अंचल से हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

 

नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने पर अ.भा. क्षत्रिय विकास संगठन ने दी बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने पर अ.भा. क्षत्रिय विकास संगठन ने दी बधाई

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना-श्योपुर संसाद लोकसभा सीट से रिकार्ड मतों से जीतने पर अखिल भारतीय संगठन ने एक बैठक संजय पार्क मुरैना में 21 मई को दोपहर 12 बजे आयोजन  कि गयी , जिसकी अध्यक्षता डा. शंकरसिंह तोमर रिटायर्ड प्रोफेसर एवं समाज सेवी साहित्यकार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय  विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेश सिंह सिकरवार दत्ता जी उपस्थित हुए। बैठक में संगठन की ओर से मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों से विजश्री हांसिल करने वाले श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति समाज के लोगो ने बधाईया दी। बधाई देने वालों में डा. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ग्वालियर,डा. अतेन्दसिंह तोमर, डा. धीरसिंह तोमर, जयनारायण सिंह तोमर एडवोकेट, धीरेन्द्र सिंह तोमर, अलिखेश सिंह भदौरिया, एडवोकेट,रामस्वरूप सिंह पार्षद,रामरूपसिंह, गंगासिंह सिकरवार, रविन्द्र परमार, गिर्राजशंकर सिंह सिकरवार, लोचनसिंह नाथूसिंह सुरेशसिंह सिकरवार श्योपुर, लोचनसिंह नाथूसिंह, अतिराजसिंह, मुन्नाभदौरिया, रमेश सिंह सिकरवार, बीरेन्द्रसिंह चौहान, हरीसिंह सिकरवार प्राचार्य, रणवीरसिंह भदौरिया,कमलंसिंह सिकरवार, रामेश्वरसिंह सिकरवार, सुन्दरसिंह बैश, अशोक बैस, जितेन्द्रसिंह सिकरवार, मनोजसिंह सिकरवार, धीरेन्द्रसिंह रघुवीर ंसिंह कुशवाह भिण्ड़, सत्यपालसिंह भदौरिया, अमरसिंह परमार, रणवीरसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह सिकरवार, शंकरंसिह तोमर, सुखलाल सिंह तोमर, लम्बरदारसिंह तोमर, रिकू तोमर, रामप्रकाश सिंह तोमर पोरसा, बृजेशसिंह सिकरवार, गुल्लू जदौन, भरतसिंह कुशवाह, जितेन्द्र सिंह बिच्छू तोमर,  फिरंगी तोमर, मुन्नासिंह तोमर, नरेन्द्रसिंह भदौरिया, अमरसिंह सिकरवार, श्यामसिंह सिकरवार परीक्षत सिंह तोमर, महेश सिंह तोमर ज्ञानोउदय स्कूल मुरैना, बलवीरसिंह सिकरवार प्राचार्य आदि।

 

पेंशनर्स संघर्ष समिति की मीटिंग 24 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पेंशनर्स संघर्ष समिति की मीटिंग 24 को

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पेंशनर्स संघर्ष समन्वय समिति मुरैना की आवश्यक मीटिंग दिनांक 24 मई 09 रविवार को सायं 5 बजे नगर पालिका प्रांगण मुरैना में होगी।

समिति के अध्यक्ष उजागर सिंह चौहान ने बताया कि शासन द्वारा रेगुलर कर्मचारियों के साथ पेन्सनर्स की भी छटे वेतन आयोग की शासन द्वारा  रेगुलर कर्मचारियों के साथ ही पेन्सनर्स की भी छटे  वेतन आयोग की घोषणा की गई थी। रेगुलर कर्मचारियों के आदेश तो मार्च में ही आ गए लेकिन पेशनर्स के आदेश तक नही आए। ऐसा प्रतीत होता है। कि शासन द्वारा घोषणा करने के बाद भी पेंशनर्स के साथ छलावा ही नहीं बल्कि धोखा कर रहा है। शासन इस नीति से प्रदेश के पेंशनर्स के साथ सरासर अन्याय है। साथ ही प्रांत से प्राप्त पत्रों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाऐगा।

अत: सभी पेंशनर्स संगठन एवं पेंशनर्स भाईयों से अनुरोध है कि अपने हितो की रक्षा व छटें वेतन आयोग को पाने के लिए सभी एक साथ मिलकर अग्रिम कार्यवाही करने का निणर्य लिया जाऐगा। मिटिंग में सभी पेंशनर्स अधिक से अधिक संख्या में नगरपालिका प्रांगण में उपस्थित हो। अपिल कर्ता आरएस भारद्वाज,पी.एन. तिवारी,पी.के.ठक्कर डा.योगेन्द्र सिंह डण्डौतिया, लक्ष्मीनारायण  हर्षाना, डा.ओपी वर्मा, हुकमसिंह सिकरवार, जीके गौड निहाल सिंह चौहान वर्तनलाल शर्मा, रसूल खां श्रीमती रानी सक्सैना, श्रीमती ज्योतिपरमार,सुरेन्द्र कुमार मल्हो­त्रा,रामस्वरूप यादव, लााराम राठौर, के.एस.कश्यप, देवेन्द्र  सिह यादव, आरएस भास्कर, सोवरनसिंह तोमर, सरदारसिंह परमार, कन्हौयालाल शर्मा यशवन्त सिंह भदौरिया,एस.पी.हाण्डा कोमल स्वरूप जैन उमाशंकर शुक्ला पातीराम सैमिल, आर.बी.वर्मा आदि।

 

बानमौर से चोरी हुआ ट्रक गोरमी में बरामद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बानमौर से चोरी हुआ ट्रक गोरमी में बरामद

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) - थाना बानमोर अन्तर्गत 18 मई09 को राजे पेट्रोल पंप बामौर से चोरी कर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर थाना बानमोर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक क श्री संतोश कुमार द्वारा गंभीरता पूर्व लिया गया और ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बामोर में 18 मई को लखविन्दर सिंह पुत्र चरन सिंह सिख निवासी नौरंगावाद जिला तरन तारन पंजाब द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक क्रमांक एचआर 38 जे 9198 जिसकी कीमत 8 लाख रू. ट्रक परचूने के सामान से भरा जिसकी कीमत 4 लाख  रू. लखविन्दर ने बताया कि मेरे ट्रक और सामान की कीमत 12 लाख रू जो राजे पेट्रोल पम्प से चोरी कर  ले गया उक्त रिपोर्ट थाना बानमोर में अप.क्र. 7209 धारा 379 ता.हि. का मामला कायम किया गया। मुरैना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन पर एस.डी.ओ.पी. बानमौर, आर.डी. प्रजापति एवं थाना प्रभारी  आर.के.सिंह को आरोपी की गिरफतारी कर चोरी गये ट्रक को मय माल के जप्त करने लिये टीम गठीत की गयी। दिनांक 18 मई को थाना मेहगांव जिला भिण्ड से 3 कि.मी. की दूरी पर  गोरमी रोड पर खेत के अन्दर रोड किनारे जूते चप्पल आदि से भरे कार्टून पडें मिले जिसे थाना प्रभारी मेहगांव द्वारा जप्त कर पुलिस थाना बामौर को सूचित किया गया था। उक्त सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त हुई कि डबरा में एक ट्रक पर पेन्ट करवाकर ट्रक का नम्बर एवं बांडी पर लिखी इवारत परिवर्तित करवाकर ली है एवं ट्रक क्र.एम.पी.09 जी 8188 जी परिवर्तित किया गया।

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी श्री आरके सिंह द्वारा मय फोर्स के मुरैना सब्जी मण्डी में दविश दी वहां पर उक्त ट्रक को मय  चालक के खड़ा किया आरोपी चालक द्वारा भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स एच.सी. प्रदीप सिंह आरक्षक राजकुमार की मदद से पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछा तो अपना लक्ष्मण पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी भगौरा थाना जौरा हाल भैंसाई थाना बागचीनी का होना बताया, ट्रक का इंजन नं. चेसिस नं. चेक करने पर चोरी किया गया ट्रक क्र. एचआर-38 जे-9198 होना पाया गया है। जिसका आरोपी द्वारा नम्बर परिवर्तित कराकर एम.पी.09जी-8188 कर दिया है तथा बांडी पर अपना व अपनी पत्नी का मोबाइल नं. लिखवा दिया तथा अपने लड़के का नाम करन दी गडडी लिखवा दिया जिससे कोई शक न कर सके । पुलिस ने जब उस से पूछ ताछ की तो वह हडवडा गया। उक्त आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से ट्रक जप्त कर लिया गया है।

 

शुक्रवार, 22 मई 2009

जारह ग्राम में लोक कल्याण शिविर आज

जारह ग्राम में लोक कल्याण शिविर आज

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 मई 09/ राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनता की शिकायतों का त्वरित सकारात्मक समाधान हो, हितग्राही मूलक योजनाओं का समुचित सामयिक लाभ मिलें, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुरैना जनपद के ग्राम जारह में 22 मई को लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत करायेंगे । साथ ही लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किया जायेगा ।

 

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 जून 09 / लोकसभा निर्वाचन 2009 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त लायसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराये गये थे । निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने उक्त शस्त्र वापस किए जाने के आदेश दिए है । अब समस्त लायसेंस धारी संबंधित थानों से अपने- अपने शस्त्र प्राप्त कर सकते हैं ।

 

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 जून 09 / लोकसभा निर्वाचन 2009 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त लायसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराये गये थे । निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने उक्त शस्त्र वापस किए जाने के आदेश दिए है । अब समस्त लायसेंस धारी संबंधित थानों से अपने- अपने शस्त्र प्राप्त कर सकते हैं ।

 

अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली आतंकवाद का विरोध करने की शपथ

अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली आतंकवाद का विरोध करने की शपथ

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 मई 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 21 मई को आतंकवादी विरोध दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मुरैना में समस्त शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद का विरोध करने की शपथ ग्रहण की गई ।

       कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और शासकीय कर्मचारियों ने आंतकवाद के विरोध की शपथ दिलाई । अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की अंहिसा एवं सहन शीलता की परंपरा में दृढ विश्वास और हिंसा का निष्ठा पूर्वक डट कर विरोध करने की शपथ ग्रहण की । अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शंति, सामाजिक सद्भावना और सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने बाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प भी लिया ।

 

आग से एक परिवार के नौ सदस्य झुलसे ,एक मासूम बच्ची की मौत ,गंभीर रूप घायल सात ग्वालियर रैफर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आग से एक परिवार के नौ सदस्य झुलसे ,एक मासूम बच्ची की मौत ,गंभीर रूप घायल सात ग्वालियर रैफर

-दोपहरी में हुआ अग्निकांड

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 20 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  कैलारस के समीपवर्ती गांव निरारा मे बुधवार को भरी दोपहरी में हुए अग्निकांण्ड में एक ही परिवार के नौ सदस्य बुरी तरह आग से झुलस गये अग्निकांण्ड में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई गंभीर रूप से घायल सात सदस्यों को इलाज हेतु ग्वालियार रैफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे अग्निकांण्ड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हृिदय विदारक घटना कैलारस से 2-3 कि.मी.दूर ग्राम निरारा की है जहा पर जगन्नाथ धाकड़ के मकान में दोपहरी के समय अचानक लगी आग ने परिवार के पूरे सदस्यों को अपनी लपेट में ले किया। बताया जाता है खाना तनाते समय आग की चिनगारी ने पुरे घर को अपनी लपेट में ले लिया घटना के समय अधिकांश बच्चे सो रहे थे। घर के अंदर रखी मोटर साईकिल व घी के टीनों में भी आग लग गई।

अग्निकांड में वर्षा पुत्री रामवीर धाकड़ उम्र 2 वर्ष की मौके  पर मौत हो गई। जबकि कृष्णा पत्नी रामवीर धाकड सरनाम पुत्र जगन्नाथ धाकड ध्रुव पुत्र रामवीर 10वर्ष रवी पुत्र रामवीर 5 वर्ष, पप्पू पुत्र राजवीर 1 वर्ष द्रुगेश पुत्र रामवीर सरनाम पुत्र जगन्नाथ पुष्पा पत्नी सरनाम आदि गंभीर रूप से घायल हो गये । आग से 70 से 80 प्रतिशत झुलसे बच्चे एवं महिलओं को उपचार हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।  जबकि पुष्पा पत्नी सरनाम का कैलारस से इलाज चल रहा है।

भरी दोपहरी में आग लने से गांव में अफरा-तफरी का महौल पैदा हो गया गांव वालों ने आग पर काबू पाने के लिये अपने स्तर पर प्रयास किया। सूचना मिलने पर एसडीएम श्री भदौरिया तहसीलदार एमपीसिंह थाना प्रभारी अनूप ठाकुर व सम्भूदयाल तथा पटवारी मौके पर पहुचे। जौरा विधायक मनीराम धाकड ने मौके पर पहुचे और पीडितों परिवार से मिले।

 

मिनी बस पलटी नौ यात्री घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मिनी बस पलटी नौ यात्री घायल

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 20 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  विजयपुर। विजयपुर से वैराढ़ जा रही एक मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार नौ यात्री घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गम्भीर है जिसे उपचार हेतु ग्वालियार रैफर किया है।

पुलिस के अनुसार विजयपुर से वैराड जा रही मिनी बस का टायर फटने की वजह से वगवानी के पास पलट गई। सायं 4 बजे के करीबन हुई उक्त दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गये। घायलों में एक  पुलिस का आरक्षक व एक महिला भी शामिल है। घायलों क ो इलाज हेतु विजयपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर गभीर रूप से घायल विश्वनाथ गुर्जर को डाक्टरों ने इलाज हेतु ग्वालियर रैफर किया है। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

 

अंकुश के अपहरण कि विरोध में आज पोरसा बंद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अंकुश के अपहरण कि विरोध में आज पोरसा बंद

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 20 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   पोरसा कस्बे से नौ मई को लापता हुए किशोर अंकुश पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी धनेटा रोड का अभी तक कोई सुराग नहीं लगने से नाराज ब्यापारियो ने अंकुश के अपहरण कि विरोध में 21 को  पोरसा बंद को पोरसा बंद का आव्हान किया है।   उधर परिजन लडके क ा अपहरण होने की आशंका जता रहे है। धनेटा रोड पर एक पेठा बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले राजकुमार गुप्ता 18 वर्षीय पुत्र अंकुश विगत 9 मई को दुकानदारों से पेठा की वसूली करने के लिए दोपहर अम्बाह गया था। रात 9 बजे तक जब वह  लौटकर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू क ी अपने परिचितों को भी मो. पर सम्पर्क किया लेकिन उसका  कोई पता नही चल सका।

 

गुरुवार, 21 मई 2009

मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा का एक अंदाज यह भी

मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा का एक अंदाज यह भी

पुलिस की नौकरी के अलावा एक बेहतर प्रतिभा और कला का धनी भी है यह अफसर

 

नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''

 

कई बार प्रतिभायें और विद्वता अपनी कलात्मक खूबियों को लेकर सरकारी वर्दी के पीछे कर्तव्य पालन की वेदी पर भेंट चढ़ जातीं हैं और अक्सर सरकारी अफसरों को हम सदा एक अलग नजरिये से देखते हैं !

मैंने इण्टरनेट पर भीड़ में से सदा कुछ विशिष्ट लोगों की तलाश की है, आज मैं कुछ तलाश रहा था कि अचानक एक जाना पहचाना चेहरा (जाने पहचाने लोग इण्टरनेट पर यदा कदा ही मिलते हैं) मेरी नजर में आया और मुरैना के कुन्तलपुर यानि कुतवार पर आलेख पढ़ते पढ़ते मुझे लगा कि किसी ने वाकई बड़ा बेहतरीन आलेख लिखा है वह भी मय चित्रों के ! जिज्ञासावश लेखक को जानने की इच्छा हुयी तो जो श्रीमान इस लेख के रचयिता थे उनकी प्रोफाइल देखकर मैं चौंक गया !

इस आलेख के रचयिता थे मुरैना की मशहूर पुलिस हस्ती भाई अनुराग शर्मा जो कि मुरैना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं ! उसके बाद मैंने उनका सारा ब्यौरा और सारा ब्लाग देखा ! मुझे कुछ खास बात लगी तो मैंने आपके साथ शेयर करना उचित समझा !

अभी तक आप सब हमारे बिहार के मुजफ्फरनगर के डी.आई.जी. पुलिस अरविन्द पाण्डेय से खास परिचित हो ही गये होंगे ! उनकी प्रतिभा, कला और भावनाओं का वाकई मैं कायल हूँ और जब भी उनकी कोई नई पोस्ट आती है, मैं तुरन्त मॉडरेशन में प्रकाशित कर देता हूँ ! उनकी भावनायें और रचनायें इतनी श्रेष्ठ होतीं हैं कि लगता है कि काश हर पुलिस आफिसर मानवता के इतने नजदीक होता ! उनके गीत और कविताये तो दिल को छू जातीं हैं , कुछ गीत तो उन्होंने अपनी बिटिया के स्वर में प्रस्तुत किये हैं ! हालांकि पाण्डेय जी शायद तकनीकी स्त्राेतों व संसाधनों का बेहतर उपयोग नहीं कर पा रहे हैं या शायद अनभिज्ञ हैं, वरना और भी करिश्मा उभर कर आता ! अब तो उनका प्रकरणों को सुलझाने का सामाजिक व पारिवारिक स्टाइल भी मुझे खूब भाया !

अभी तक अरविन्द पाण्डेय भैया का इण्टरनेट पर धमाल मचा था लेकिन अब हमारे मुरैना के एडीशनल एस.पी. अनुराग शर्मा जी ने भी दस्तक दे दी है ! और एण्ट्री भी काफी धमाकेदार है !

आप जो लिखते हैं, आपके साहित्य व विचार से आपका व्यक्तित्व भली भांति जाना जा सकता है !

अनुराग शर्मा जी ने अपने ब्लाग पर जो भी अभी तक प्रस्तुत किया है वह जिज्ञासुओं और अन्वेषकों तथा उत्कृष्ट साहित्य के इच्छुकों के लिये बहुत बेहतर है ! उनके द्वारा लिखे गये लेख वाकई बेहतरीन उत्कृष्ट कोटि के हैं तथा भाषा व साहित्य के व्याकरण पर पकड़ भी इतनी बेहतर है कि अच्छे अच्छे पत्रकार व साहित्यकार (जो खुद को उच्च कोटि का साहित्यकार या पत्रकार मानते हैं वे अनुराग शर्मा जी को जरूर पढ़ें ) बेहद संतुलित व संयमित वाक्यावली स्वत: ही मनमोहन हैं !

उनके द्वारा प्रदत्त जानकारीयां प्रमाणिक व उच्च स्तरीय हैं और चौंकाने वाली भी क्योंकि जो काम हम लोग कर रहे हैं या हमें करना है उसे कोई और भी गुप्त तरीके से भी कर रहा है ! और हम सबसे अधिक बेहतर तरीके से ! फोटोग्राफों की क्वालिटी भी उच्च कोटि की है !

उनके आलेखों में विद्वता, रिसर्च और प्रमाणिकता का तत्व स्वत: ही महसूस हो जाता है ! हालांकि ककनमठ, कुतवार और बटेश्‍वरा पर उनका आलेख तथ्यात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण है और मैंने इस सम्बन्ध में उन्हें टिप्पणी के जरिये संकेत भी कर दिया है !

अनुराग जी का ब्लॉग ब्लागर पर बना हुआ है और ऍंग्रेजी वाक्य इम्प्रेशन्स के नाम से है ! आप यहाँ क्लिक करके उन्हें पढ़ सकते हैं ! http://yoursanurag.blogspot.com/ उनका ब्लागर पर आगमन फरवरी 2009 में हुआ है तथा पहली पोस्ट मार्च में लिखी है एवं अंतिम अपडेट 10 मई 2009 को हुयी है !

अनुराग शर्मा जी कवितायें भी लिखते हैं यहॉं ग्‍वालियर टाइम्‍स पर हम उनकी लिखी हुयी कविता दे रहे हैं जिससे आप उनके इस पहलू से भी वाकिफ हो सकें ! उनकी कविता तथा कुछ लेख आप ग्वालियर टाइम्स पर पढ़ सकेंगे ! तथा भविष्य में सिंडीकेशन के जरिये उनके ताजे अपडेट भी ग्वालियर टाइम्स पर देखने को मिलेंगे !

अनुराग शर्मा जी को पुराने फिल्मी गाने पसन्द हैं , उनके पसन्दीदा गायक जगजीत सिंह व चित्रा सिंह गजल गायक हैं फिल्मी गीत उन्हें यसुदास के और गुलजार के पसन्द हैं ! उन्हें अंग्रेजी फिल्में पसन्द हैं ! पसन्दीदा फिल्मों की उनकी सूची काफी लम्बी है ! अनुराग शर्मा की पसन्दीदा पुस्तकें शरलॉक होम्स, पेरी मेसन की किताबें, और राग दरबारी हैं ! अभी तक उनकी प्रोफाइल करीब 250 बार विजिट की गयी है !  

 

युवक ने जहरीली गोली खाई , गंम्भीर हालत में ग्वालियर रैफर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवक ने जहरीली गोली खाई ,  गंम्भीर हालत में ग्वालियर रैफर

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य)   युवक ने जहरीली गेहू की  गोली खाली जिससे उसकी हालत विगड गयी। परिजनों ने उसे कि हालत को देखते हुये  उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया  तो उसे  ग्वालियर रैफर कर दिया।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निवासी करूआ थाना नूरावाद धनश्याम कुशवाह पुत्र धर्म सिह कुशवाह उम्र 35 वर्ष ने आज जहरीली गेहू की गोली का सेवन कर लिया परिजनो ने धनश्याम की हालत खराव होने के कारण उसे बुधवार को दोपहर 2.20 पर मुरैना जिला चिकित्सालय में लाया गया जहा पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुये उसे ग्वलियार रैफर कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 

 

तोमर की जीत पर ज्ञानोदय स्कूल में लड्डू बाटे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तोमर की जीत पर ज्ञानोदय स्कूल में लड्डू बाटे

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द सिंह तोमर ने अपने निकट तम प्रतिद्वदी के कांग्रेस  प्रत्याशी रामनिवास रावत को 1 लाख 997 मतों से पराजित कर जीत हांसिल करने ज्ञानोउदय स्कूल के प्राचार्य श्री महेश सिंह तोमर ने जीत की खुशी में ज्ञानोदय स्कूल मे लड्डू बाटे और कहा कि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने जिले का विकास तो होगा ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में इनका विशेष योगदान रहेगा।