शनिवार, 10 सितंबर 2011

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर कोई सुनवाई हुयी

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर
का कोई सुनवाई हुयी
मुरैना 09 सितंबर 11, मुरैना में जिला उपभोक्ता फोरम में एक उपभोक्ता
द्वारा शिकायत की गयी है कि उसके नंबर पर पिछले 18 जुलाई से इंटरनेट
कनेक्ट नहीं हो रहा था जबकि वह हर महीने कंपनी को एडवांस में मासिक
भुगतान प्रीपेड के रूप में करता रहा , उसने वक्त पर लगातार तमाम शिकायतें
की लेकिन कंपनी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी फिर कंपनी द्वारा एक
एस.एम.एस. भेजा गया कि उसकी शिकायत 18 अगस्त तक दूर कर दी जायेगी लेकिन
इसके बावजूद उपभोक्ता की न तो कोई शिकायत दूर की उल्टे उपभोक्ता ने कंपनी
के झांसे में आकर अगले महीने के लिये भी प्रीपेड रिचार्ज करा लिया लेकिन
स्थिति जस की तस रही उसके बाद उपभोक्ता प्रतिदिन शिकायत दर्ज कराता रहा
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी , कस्टमर केयर द्वारा उपभोक्ता से शिकायत
दर्ज कराने के पैसे मांगे गये और किसी वैशाली नामक लड़की ने कहा कि हमारे
यहॉं पैसे देकर ही शिकायत दर्ज की जाती है , उपभोक्ता के यह कहने पर कि
तुम लोगों ने तो धंधा बना रखा है कि पहले शिकायत पैदा करो फिर शिकायत
दर्ज करने के पेसे वसूलो इस पर वैशाली ने कहा कि आप समझ सकते हैं यह
हमारा बिजनिस है , इसके बाद उपभोक्ता ने ट्राइ और कोर सेण्टर में भी
शिकायतें की लेकिन उसके बावजूद उपभोक्ता की समस्या हल नहीं की गयी ,
एयरसेल अपीलाट अथारिटी को भी उपभोक्ता अनेक शिकायतें दर्ज करा चुका था
लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की । उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करा कर 1
लाख रूपये का हर्जाना और 60 दिन का बकाया और अबाध इंटरनेट से दिलाने के
साथ मानसिक एवं प्रतिष्ठा से सबधित उत्पी ड़न के हर्जाने की मांग भी की
है ।

बुधवार, 7 सितंबर 2011

मुरैना बनेगा पूरे देश का औद्योगिक पूंजी निवेश हब : ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण


ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण

मध्‍यप्रदेश सरकार से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना के अधीन मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियार में मोरेना क्षेत्र को पूंजी निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक औपचारिक प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुआ है। यह प्रस्‍ताव राज्‍य सरकार के पत्र दिनांक 15 जुलाई, 2011 का है। राज्‍य सरकार से पर्याप्‍त भूमि, जल और बिजली उपलब्‍ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि नये केंद्र के विकास के लिए तकनीकी सहायता उपलब्‍ध कराने पर विचार किया जा सके। यही प्रक्रिया अन्‍य राज्‍यों में भी अपनाई जाती है। यह जानकारी वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य एम. सिंधिया ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।




रविवार, 4 सितंबर 2011

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत, मांगेंगी मुआवजा और अपराध दर्ज कराने की करेंगीं मांग

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत
मुरैना 4 सितंबर 11, आज ग्वालियर टाइम्स के मुरैना कार्यालय में चंबल अंचल की करीब एक दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे ग्रामीण महिलायें हैं और प्रथा व परंपरा के अनुसार घूंघट करतीं आ रही हैं , उनके मुताबिक चंबल अंचल की 80 फीसदी महिलायें घूंघट करतीं हैं । उन्होंने जब टी.वी. पर किरण बेदी को अन्ना हजारे के अनशन कार्यक्रम में घूंघट का उपहास और खिल्ली उड़ाते देखा तो उन्हें बहुत क्षोभ और दुख हुआ बाद में बताया कि घूंघट एक मुखौटा होता है जिसमें बहुरूपिये छिपे होते हैं और घूंघट को मुखौटा बताते हुये इसे करने वाली महिलाओं को अदल बदल करने वाली बता दिया इससे उनकी भावनायें आहत होकर मानसिक आघात पहुँचा है ।
महिलाओं के मुताबिक वे राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत कर किरण बेदी के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं और उनके घूंघट का उपहास उड़ाने और अपमानित करने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा हर घूंघटधारी महिला को पहुँचे भावनात्मक व मानसिक संत्रास की क्षतिपूर्ति मुआवजे की भी मांग कर रहीं हैं ।
अंचल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को ऑनलाइन शिकायत और पंजीकृत डाक द्वारा शिकायत दर्ज करा कर प्रकरण दर्ज कराने व मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जा रही है ।