बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

सांझा चूल्हा कार्यक्रम अब 3 नवम्बर से

सांझा चूल्हा कार्यक्रम अब 3 नवम्बर से

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले सांझा चूल्हा कार्यक्रम का आयोजन अब 3 नवम्बर से होगा । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की जानकारी के अनुसार 1 नवम्बर को रविवारीय अवकाश होने के कारण एवं 27 अक्टूबर को व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुसार अब 3 नवम्बर से सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की समेकित बाल विकास परियोजनाओं में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार प्रदाय किया जावेगा ।

 

जनसुनवाई में विशन सिंह को मिला इलाज कराने का जरिया

जनसुनवाई में विशन सिंह को मिला इलाज कराने का जरिया

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज मुरैना जिले में जिला एवं खण्ड स्तर तक के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और इस दौरान प्राप्त शिकायतों, समस्याओं का तत्परता से मौके पर निराकरण किया गया । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल के समक्ष जनसुनवाई में श्री विशन सिंह पुत्र श्री सावधान सिंह निवासी गोठ, अम्बाह द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें लम्बे समय से बीमारी संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र संलग्न थे । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव रेडक्रॉस को 5 हजार रूपये स्वीकृत करने के निर्देश आवेदन पत्र पर ही दिये ।  कुछ आवेदन ऐसे प्राप्त हुए जिन्हें कलेक्टर द्वारा मार्क कर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए तथा आवेदन पर संबंधित विभाग प्रमुख को आवेदन पत्र का निराकरण कर सूचित करने के निर्देश दिए ।

      जन सुनवाई में सभी आवेदन कर्ताओं की समस्याओं को कलेक्टर ने सुना और सभी के आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

 

मध्य प्रदेश दिवस के संबंध में बैठक आज

मध्य प्रदेश दिवस के संबंध में बैठक आज

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ मध्य प्रदेश दिवस एवं 1 से 7 नवम्बर 2009 तक मध्य प्रदेश सप्ताह के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 28 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे बैठक आयोजित की गई है । बैठक में समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, पेंशनर, रिलायन्स क्लब, रोट्री क्लब, वार अध्यक्ष, अध्यक्ष मेडीकल ऐसोसियेशन, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, संभाग के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है । 

 

मध्य प्रदेश दिवस के रूप में मनेगा स्थापना दिवस , 01 से 7 नवम्बर तक चलेगा मध्य प्रदेश सप्ताह

मध्य प्रदेश दिवस के रूप में मनेगा स्थापना दिवस , 01 से 7 नवम्बर तक चलेगा मध्य प्रदेश सप्ताह

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ मध्य प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश दिवस' के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा । इस अवसर पर 'आओ बनायें स्वर्णिम मध्य प्रदेश अभियान 'प्रारंभ किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जन सहभागिता के साथ चहुमुंखी विकास के लिए प्रदेश के नवनिर्माण में दृढ़ता के साथ जुड़ने एवं जुटने का नव संकल्प लिया जायेगा । अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 नवम्बर तक ' मध्य प्रदेश सप्ताह ' का आयोजन किया जायेगा।

       यह जानकारी गत दिवस कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक में दी गई । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण और संदेश वाचन किया जायेगा । समारोह में जिले के जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसाइयों, समाजसेवियों, धर्म गुरूओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, कक्षा 8 से उच्च स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, मीसा बंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी ।

       मध्य प्रदेश दिवस पर हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण तथा ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली का अपव्यय रोकने संबंधी कार्य जन सहयोग से प्रारंभ कराये जायेंगे । प्रदेश एवं जिले के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी । यह प्रदर्शनी 1 नवम्बर को समारोह स्थल पर, 2 नवम्बर को टाउन हॉल में, 3 नवम्बर को मेला ग्राउण्ड तथा 4 से 7 नवम्बर तक टाउन हॉल में आयोजित की जायेगी ।

       विकास खण्ड, तहसील मुख्यालय एवं नगर पालिका और नगर पंचायत पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । ध्वजारोहण एवं संदेश का वाचन, विधायक एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा । जिन नगर पालिका, नगर पंचायतों में ब्लाक तहसील मुख्यालय नहीं हैं, वहां अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण एवं संदेश वाचन किया जायेगा तथा प्रदेश के विकास एवं समृध्दि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा ।

       मध्य प्रदेश दिवस पर प्रत्येक ग्राम में प्रात: काल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा । ग्राम स्तर पर आयोजन के समन्वय के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अधिकारी नामांकित किये जांयेगें। प्रभात फेरी के समापन पश्चात सार्वजनिक स्थल पर सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें सरपंच पंच एवं अन्य उपस्थित जन प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान गाया जायेगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा । साथ ही स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा प्रदेश के विकास का संकल्प लिया जायेगा । इसके पश्चात ग्राम की आवश्यकता के अनुरूप जलसंरक्षण (पानी बचाओं) ग्राम में स्वच्छता एवं साफ- सफाई तथा नशा मुक्ति में से कोई एक कार्य प्रारंभ कराया जायेगा ।

       मध्य प्रदेश स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर जन सहभागिता आधारित विकास को केन्द्र में रखते हुए 1 से 7 नवम्बर तक मध्य प्रदेश सप्ताह का आयोजन किया जायेगा । इस सप्ताह में जन संहयोग आधारित कार्यों को एक निश्चित कार्ययोजना तैयार कर पूर्ण कराया जायेगा ।

       मध्य प्रदेश सप्ताह के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता तथा हाई स्कूल हायर सेकण्डरी एवं महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इन प्रतियोगिताओं के लिए स्वर्णिम मध्य प्रदेश में सबके लिए स्वास्थ्य सेवायें एवं संभावनायें विषय निर्धारित रहेगा । सप्ताह के दौरान विकास पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

       '' मध्य प्रदेश दिवस्'' एवं ''मध्य प्रदेश सप्ताह'' के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, विकास खण्ड, तहसील मुख्यालय, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, नगर पालिका एवं नगर पंचायत स्तर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री रोहन सक्सैना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसके साथ ही मध्य प्रदेश दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौप दिये गये है ।

 

पंचायत से लेकर राजधानी तक मनेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस , सामाजिक सरोकार से जुडे रचनात्मक कार्य शुरू करें

पंचायत से लेकर राजधानी तक मनेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस  , सामाजिक सरोकार से जुडे रचनात्मक कार्य शुरू करें

म.प्र. स्थापना दिवस आयोजन की ऑन लाईन, समीक्षा में सीएम ने दिये निर्देश

मुरैना 27 अक्टूबर 09/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश की राजधानी तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं मध्यप्रदेश सप्ताह उत्सव पूर्वक मनाये । इस आयोजन में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो । उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास आम आदमी तक पहुंचे । लोगों को यह महसूस हो कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन तथा समाज आम नागरिकों के साथ खडा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश का नागरिक यह महसूस करें कि प्रदेश की प्रगति में उसकी भी अहम जिम्मेदारी है और आम नागरिक भी प्रदेश की प्रगति में हिस्सेदार बने यह भावना उनके मन में जाग्रत करें । श्री चौहान ने मंगलवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं सप्ताह आयोजन की गतिविधियों की ऑन लाईन समीक्षा में उक्त निर्देश दिये । इस मौके पर मुख्य सचिव राकेश साहनी भी उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का स्थापना दिवस सामाजिक उत्सव दिवस के रूप में मनाए । इसमें समाज के सभी वर्गो, छात्र छात्राओं, अधिकारी, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों विभिन्न सम्प्रदाय एवं धार्मिक गुरू तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और जिले के प्रत्येक विधाओं के नामचीन व्यक्ति को आमंत्रित किया जाये । जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का गीत, मुख्यमंत्री का संदेश, प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियों आयोजित करें । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से सामाजिक हित से जुडे रचनात्मक कार्य जिले भर में शुरू किये जाए । जिसके तहत जन सहभागिता से जल संरक्षण स्वच्छता अभियान तथा शालाओं एवं चिकित्सालयों की सफाई एवं पुताई हो और आम लोगों को उनके घरों के आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक बनाया जाये ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि स्थापना दिवस से जिलों में जरूरत अनुसार सामाजिक हितो से जुडी रचनात्मक गतिविधियों शुरू की जाए । उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सकों के सहयोग से समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की गतिविधियां अभियान के रूप में शुरू करें । इस अभियान में सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग लें । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से ही लोगों में विद्युत संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की गतिविधियां शुरू की जाए । उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले भर में जागरूकता अभियान चलाये । लोगों को विद्युत की बचत की जानकारी दे इसी के साथ समाज में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाये । मध्यप्रदेश सप्ताह में रचनात्मक गतिविधियों को जनता के सहयोग से शुरू करें ।

      मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एंव सप्ताह की गतिविधि को प्रत्येक स्तर पर सामाजिक सरोकार की भावना से करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि जन सामान्य को स्थापना दिवस एवं सप्ताह की गतिविधियों से जोड । इस आयोजन को सामाजिक आन्दोलन बनाने के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों से चर्चा करें और उनसे सुझाव प्राप्त कर रचनात्मक गतिविधियों को शुरू करें । स्थापना दिवस उत्सव के बाद सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन शुरू करें ।

       इस अवसर पर निक सेंटर मुरैना में संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल, कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा तथा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

उच्च न्यायालय में संविदा पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के आवेदन आमंत्रित

उच्च न्यायालय में संविदा पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ में संविदा आधार पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के तीन पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। खण्डपीठ के बजट अधिकारी श्री व्ही बी. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने आवेदन आगामी 10 नवम्बर 2009 तक अपने आवेदन उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के स्थापना अनुभाग में जमा करा सकते हैं। यह आवेदन पत्र प्रिंसपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर को संबोधित करते हुए प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय ग्वालियर के स्थापना अनुभाग में संपर्क किया जा सकता है।

 

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। प्रतिवर्ष की भांति 31 अक्टूबर 09 को स्व. श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के मुताबिक संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा रेलियों का आयोजन राष्ट्रीय भावना और देश भक्ति के गीतों का गायन, गणमान्य व्यक्तियों के भाषण तथा व्याख्यान आदि का आयोजन किया जायेगा।

 

रविवार, 25 अक्टूबर 2009

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार दिन से बिजली कटोती विगत दो दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com