शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

मुरैना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्‍न, पचौरी अध्‍यक्ष और मिश्रा सचिव बने

मुरैना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्‍न

मुरैना 01 अक्‍टूबर 09, आज मुरैना जिला अभिभाष्‍ाक संघ का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें नवीन पदाधिकारी निर्वाचित हुये और एड. महावीर प्रसाद पचौरी- अध्‍यक्ष, एड. कुमारी भारती गुप्‍ता- उपाध्‍यक्ष, एड. संजय मिश्रा - सचिव, एड. राजेश सिकरवार - सहसचिव, एड. अजीत सिंह सिकरवार- लाइब्रेरियन, एड. कमलाकृष्‍ण शर्मा - कोषाध्‍यक्ष चुने गये साथ ही 11 कार्यकारणी सदस्‍य भी इस मौके पर निर्वाचित हुये ।

 

सोमवार, 28 सितंबर 2009

विजय पर्व विजयादशमी की शुभकामनायें

विजय पर्व विजयादशमी की शुभकामनायें

आप सभी पाठकों, मित्रों, शुभचिन्‍तकों को ग्‍वालियर टाइम्‍स परिवार की ओर से, व्‍यक्तिगत मेरी ओर से विजय पर्व विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनायें , आपको सर्वत्र सर्व प्रकार, सर्वविधि दसों दिशाओं में विजय प्राप्‍त हो, सुख एवं खुशहाली प्राप्‍त हो । समृद्धि सदैव आपके चरण चूमे , हमारा देश खुशहाल हो, मंहगाई घटे, सभी मुस्‍कराते रहें हमारा देश समृद्ध और सदैव विजयी रहे । पुन:श्‍च विजयादशमी की शुभ कामनायें नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' , प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह

 

रविवार, 27 सितंबर 2009

मुरैना सब्‍जी मण्‍डी अग्निकाण्‍ड, पर जालसाजी के सवालिया निशान, बीमा और मुआवजा के लिये लगाई खुद ही आग

मुरैना सब्‍जी मण्‍डी अग्निकाण्‍ड, पर जालसाजी के सवालिया निशान, बीमा और मुआवजा के लिये लगाई खुद ही आग

मामला चोरी के आलू आलू और कार का ढांचा जलाने का

मुरैना 27 सितम्‍बर 09, विगत दिनों मुरैना की सब्‍जी मण्‍डी में रात में लगी आग से लाखों के आलू जलने और एक कार के जलने का मामला संदेह के घेरे में आ गया है ।

उल्‍लेखनीय है कि चन्‍द माह (वर्ष) पहले भी इसी तरह मुरैना की सब्‍जी मण्‍डी में आग लगी थी और सब्‍जी व्‍यापारीयों ने लाखों करोड़ों के बीमे पिछले अग्निकाण्‍ड में बीमा कम्‍पनीयों से झटक लिये थे और यह बीमें की राशि का भुगतान उन्‍हें कुछ दिन पहले ही मिला था ।

इसके बाद आगरा- फतेहाबाद से करीब पौने दो सौ क्विंटल आलू एक ट्रक ड्रायवर द्वारा चोरी करके मुरैना सब्‍जी मण्‍डी में इसी सितम्‍बर माह के पहले हफ्ते में बेचा गया था जिसे मुरैना मण्‍डी के सब्‍जी आढ़तियों ने खरीदा था और आगरा- फतेहाबाद उ.प्र. की पुलिस मुरैना के सब्‍जी आढ़तियों के तभी से लगातार दविश दे रही थी । तथा आढ़तिये फरार थे जो न तो खुद पुलिस के हाथ लग रहे थे और न चोरी का माल ही बरामद हो पा रहा था । ट्रक ड्रायवर द्वारा अमानत में ख्‍यानत केरे मुरैना में बेचा गया वही आलू रातों रात मण्‍डी में आग लगी दिखा कर जलाया गया तथा मजे की बात यह रही कि रात को जब आग लग रही थी उसी वक्‍त रात में ही बीमा कम्‍पनी को फोन पर इत्‍तला देकर मौका देखने और बीमा दिलाने के लिये बुलाया भी गया ।

बीमा कम्‍पनी ने सब्‍जी व्‍यापारीयों की चालबाजी और जालसाजी भांपते हुये हमारे संवाददाता के सामने ही हाथ खड़े करते हुये कहा कि इस तरह रोज रोज आग लगती नहीं लगाई जाती है और हम इसका क्‍लेम नहीं दे सकते ये तो सरासर धोखाधड़ी और जालसाजी है । जब बीमा कम्‍पनी के कारिन्‍दे ने जली हुयी कार देखी और उसका अंदर का हाल टटोला तो पता चला कि कार का इंजन और अन्‍य सब कीमती पार्टस व सामान कार से गायब था यानि था ही नहीं । इस पर सब्‍जी व्‍यापारीयों ने कहा कि इंजन जल कर भस्‍म हो गया यानि राख हो गया और सारे पार्टस भी जल कर राख हो गये ।

इस प्रकार सब्‍जी मण्‍डी की आग का हालिया मामला जहॉं संदेह के घेरे में आया है वहीं पिछली बार लगी आग भी संदेह के दायरे में आ गयी है । उललेखनीय है कि व्‍यापारीयों ने प्रशासन व राज्‍य सरकार से जहॉं तगड़ा मुआवजा पाया था वहीं बीमा कम्‍पनीयों से भी लाखों करोड़ों रूपये झटक लिये थे ।

ट्रक मालिक ने मुरैना मंडी में बेचा चोरी कर आलू

याहू जागरण हिन्‍दी से साभार

26 सितम्‍बर 09

आगरा। फतेहाबाद के व्यापारी द्वारा चेन्नई के लिए लोड किये गये ढाई लाख रुपये का आलू ट्रक मालिक और चालक मुरैना मंडी में बेचकर फरार हो गये थे। पुलिस ने ट्रक बरामद कर ट्रक मालिक और आलू खरीदने वाले मुरैना के आड़तिया के यहां दविश भी दी, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके।

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद एनके चौधरी ने बताया, मोहल्ला चौराहा निवासी आलू व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता ने ट्रक आर जे11-जीए 2244 में ढाई लाख रुपये कीमत का आलू लोड कर आगरा गोल्डन रोड शमसाबाद के स्वामी रन सिंह के माध्यम से बीती 8 सितम्बर को चेन्नई भेजा। ट्रक में 320 पैकिट यानी 165 क्विंटल आलू लोड किया। यह आलू एसआर ट्रेडर्स एच 116 वेजीटेबिल मार्केट चेन्नई जाना था। परंतु ट्रक स्वामी एवं चालक सुनील पाठक ने आलू चेन्नई के बजाय मुरैना के आड़तिये को बेच दिया। यही नहीं दूसरी पार्टी का आलू लोड कर ट्रक को हैदराबाद ले गया। आगरा गोल्डन रोड लाइंस के स्वामी रन सिंह एवं फतेहाबाद के आड़ती सुरेश चंद्र गुप्ता को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसएसआई जेपी सिंह के नेतृत्व में गत दिवस फतेहाबाद पुलिस की टीम हैदराबाद पहुंची और ट्रक बरामद कर ले आयी। ट्रक स्वामी सुनील पाठक एवं सब्जी आड़ती मुरैना के यहां पुलिस निरंतर दविशें दे रही है। ज्ञातव्य हो कि फतेहाबाद के सब्जी आड़ती सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा इस मामले में थाना फतेहाबाद में 18 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 

                        

 

हाई वे पर चने से भरा ट्रक पलटा, हाईवे का डिवाइडर फिर टूटा

हाई वे पर चने से भरा ट्रक पलटा, हाईवे का डिवाइडर फिर टूटा

मुरैना 27 सितम्‍बर 09, चन्‍द रोज पहले अन्‍धाधुन्‍ध भगाये जा रहे ट्रेक्‍टर ने पुलिस द्वारा टायरों में गोली मारने के बाद ट्रेक्‍टर के हाई वे पर बने छिवायडर पर चढ़ जाने से डिवायडर टूट गया था ।

कल फिर दूसरी जगह हाई वे का डिवायडर एक ट्रक ने तोड़ दिया और अंतत: पलट गया ।

हमारे विशेष संवाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब साढ़े पॉंच बजे चने से भरा एक ट्रक आगरा बाम्‍बे हाईवे NH-3 पर बटालियन के सामने ट्रक का एक टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गया ट्रक ड्रायवर ने आसन्‍न संकट व घटना को टालने के लिये ट्रक को डिवायडर के नजदीक लाकर ट्रक की गति कम कर रोकने और डिवायडर से टकराने का प्रयास किया जिससे डिवायडर पर ट्रक चढ़ गया और उसका दूसरा टायर भी फट गया । इसके साथ ही ट्रक पलट गया और ट्रक के भरे हुये चने हाईवे पर फैल गये जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया और लोगों की भारी भीड़ वहॉं लग गयी ।

 

ए.जी.पी. कुलश्रेष्‍ठ के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी

ए.जी.पी. कुलश्रेष्‍ठ के पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी

मुरैना 27 सितम्‍बर 09, बीती रात करीब 9:30 बजे मुरैना के ए.जी.पी. कमलेश कुलश्रेष्‍ठ के पिता श्री सियाराम कुलश्रेष्‍ठ को उनके निवास दीक्षित गली, मवासीपुरा पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी ।

श्री कुलश्रेष्‍ठ द्वारा प्रदत्‍त जानकारी के मुताबिक उनके पिता श्री सियाराम कुलश्रेष्‍ठ उम्र 82 साल रात करीब 9:30 बजे छत पर बैठे थे तभी करीब 100- 150 फीट की दूरी से किसी अज्ञात जगह से 315 बोर की एक गोली उनके पिता को लगी जो कि हाथ के पंजे को भेदती हुयी उनकी जॉंघ में जा घुसी ।

पुलिस प्रशासन रात को ही मौके पर पहुँच गया था । सबेरे कोतवाली टी.आई के.डी. सोनकिया दो पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुँचे और आसवास के घरों की तफ्तीश की । घायल सियाराम कुलश्रेष्‍ठ मुरैना जिला अस्‍पताल के रेडक्रास वार्ड में भर्ती है । उनकी हालत खतरे से बाहर है ।

उल्‍लेखनीय है कि इस समय शहर में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, पिछले महीने बिल्‍कुल इसी तरह संजय कालोनी में एक महिला को आस पास के किसी घर से अज्ञात लोगों ने गोली मारी थी ।