गुरुवार, 14 मई 2009

बेबफा पत्नी ने जहर देकर मार डाला पति को, पतिहंत्ता गीता भाई-भाभी समेत गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ट्रक की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत

(हमें खेद है चम्‍बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्‍ब से प्रकाशित हो पा रही है) 

मुरैना 13 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । हाईवे पर वीते रोज अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यकित की मौत हो गई। टेकरी के पास हुई उक्त दुर्घटना में मृत व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुसिल ने बताया कि मृतक की उम्र 60-62 वर्ष के करीबन है।

नूरावाद थाना पुलिस ने राकेश वाथम की रपट पर से अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 304ए का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पीएम कराने के बाद म्तक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिया है।

पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :