सोमवार, 11 मई 2009

शिक्षिका ने हेड मास्टर को पीटा -दैनिक मध्‍यराज्‍य

शिक्षिका ने हेड मास्टर को पीटा

मुरैना 11 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जौरा खुर्द शास.विद्यालय में पदस्थ हेडमास्टर की अधीनस्थ शिक्षकों ने मारपीट कर धमकाया और शास. कार्य में बाधा डाली। घटना दिसम्बर 08 की है।

पुलिस के अनुसार प्रधानअध्यापक राधेशर्मा ने सिविल लाईन थाने में रपट लिखाई कि शिक्षिका सरोज गुप्ता और उसके पति ने स्कूल समय में उसके साथ मारपीट कर शास.कार्य में वाधा डाली। पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :