शनिवार, 26 जुलाई 2008

भूतपूर्व सैनिकों की नोडल सुपरवाइजर हेतु भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की नोडल सुपरवाइजर हेतु भर्ती

मुरैना 25 जुलाई 08/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार नोडल एण्ड सिक्युरिटी वोडाफोन इस्सार स्पेकटेल लिमिटेड, भोपाल द्वारा म.प्र. व छत्तीसगढ़ में डयूटी हेतु नोडल सुपरवाईजर की जरूरत है । इसके लिए नायब सूबेदार रेंक के नीचे पद वाले भूतपूर्व सैनिक अपना नाम जिला कल्याण कार्यालय, मुरैना में 28 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं । आवेदक की आयु 45 वर्ष से कम होना चाहिए तथा उनके पास स्वयं का दो पहिया वाहन होना चाहिए। आवेदन के साथ दूर संचार की जानकारी का प्रमाण- पत्र संलग्न करना होगा । सिविल एवं इलेक्ट्रिक इंजीनियर को प्राथमिकता दी जायेगी ।

 

वर्षा की स्थिति

वर्षा की स्थिति

मुरैना 25जुलाई 08/ मुरैना जिले में इस वर्ष 1 जून से अभी तक 644.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 152.1 मि.मी.वर्षा से 492.4 मि.मी. अधिक हैं।

       अधीक्षक भू- अभिलेख के अनुसार वर्षा मापी केन्द्र पोरसा में 695.7 मि.मी., अम्बाह में 789 मि.मी., मुरैना में 476.5 मि.मी., जौरा में 537 मि.मी., कैलारस में 690.1 मि.मी. और सबलगढ़ में 679 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई ।

 

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/ म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय में खाना पकाने की लागत में 08 पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन के मान से वृध्दि की गई है । जिला पंचायत द्वारा मुरैना जिले के प्राथमिक विद्यालयों को जुलाई से अक्टूबर तक के लिए बढ़ी हुई लागत की 11 लाख 36 हजार 826 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इससे पहले विद्यालयों को मध्यान्ह भोजन पकाने के व्यय की पूर्ति के रूप में 2 करोड रूपये दिए गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए विकास खण्ड पोरसा को 1 लाख 36 हजार 658 रूपये, अम्बाह को 1 लाख 39 हजार 005रूपये, मुरैना को 2 लाख 29 हजार 471 रूपये, जौरा को 1 लाख 47 हजार 916 रूपये, कैलारस को 1 लाख 15 हजार 064 रूपये, पहाडगढ़ को 1 लाख 23 हजार 449 रूपये और सबलगढ़ को 1 लाख 21 हजार 075 रूपये की बढ़ी हुई राशि स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए पोरसा को 13 हजार 996 रूपये , अम्बाह को 14 हजार 801 रूपये , मुरैना को 44 हजार 139 रूपये, बानमोर को 9 हजार 754 रूपये, जौरा को 10 हजार 876 रूपये, कैलारस को 7 हजार 478 रूपये, सबलगढ़ को 18 हजार 275 रूपये और झुण्डपुरा को 4 हजार 819 रूपये की राशि बंटित की गई है । स्वीकृत राशि स्व सहायता समूह के खातों में जमा की जायेगी ।

 

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में नीम-बीज रोपण की पहल

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों  में नीम-बीज रोपण की पहल

मुरैना 25 जुलाई 08/ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से 50 किलो नीम बीज रोपण के लिए अभियान जारी है । इस के अन्तर्गत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री शिवप्रसाद ने जनपद पंचायत छौंदा में नीम-बीज रोपण किया । इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लोकेन्द्र सिंह दण्डोतिया, सचिव श्री नरीज कुमार और ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया ।

       ज्ञात हो कि वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई से चम्बल अंचल की जलवायु पर विपरीत असर पड़ रहा है । स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकता के दृष्टिगत से मुरैना जनपद में औषधीय गुणों से भरपूर '' नीम '' के रोपण की एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई है । जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को जन सहयोग से 50 किलो नीम-बीज रोपण करने को कहा गया है । 50 किलो नीम-बीज से कम से कम दस प्रतिशत के मान से 15 हजार पौधों का रोपड हो सकता हैं । उन्होंने कहा कि इन एकत्रित निम्बोलियों का गांव में झाड़ियों, बागड़ों, खेत-खलियानों की मेड, पड़त भूमि, चरनोई और पहुच मार्ग तथा सड़क के किनारों और नदी-नालों के किनारे पर रोपण करने की शुरूआत की गई है 

       उल्लेखित है कि चैत्र माह में नीम की पत्ती की कोपलें खाने से पेट की बीमारी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं । नीम की पत्ती, बीज, छाल, जड और तेल सभी कुछ अत्यंत उपयोगी है और औषधीय गुणों से भरपूर हैं तथा इनमें अनेक बीमारियों को ठीक करने की तासीर है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से इसी तरह से नीम-बीज रोपणकर पर्यावरण को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल होगी।

 

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में नीम-बीज रोपण की पहल

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों  में नीम-बीज रोपण की पहल

मुरैना 25 जुलाई 08/ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से 50 किलो नीम बीज रोपण के लिए अभियान जारी है । इस के अन्तर्गत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री शिवप्रसाद ने जनपद पंचायत छौंदा में नीम-बीज रोपण किया । इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लोकेन्द्र सिंह दण्डोतिया, सचिव श्री नरीज कुमार और ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया ।

       ज्ञात हो कि वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई से चम्बल अंचल की जलवायु पर विपरीत असर पड़ रहा है । स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकता के दृष्टिगत से मुरैना जनपद में औषधीय गुणों से भरपूर '' नीम '' के रोपण की एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई है । जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को जन सहयोग से 50 किलो नीम-बीज रोपण करने को कहा गया है । 50 किलो नीम-बीज से कम से कम दस प्रतिशत के मान से 15 हजार पौधों का रोपड हो सकता हैं । उन्होंने कहा कि इन एकत्रित निम्बोलियों का गांव में झाड़ियों, बागड़ों, खेत-खलियानों की मेड, पड़त भूमि, चरनोई और पहुच मार्ग तथा सड़क के किनारों और नदी-नालों के किनारे पर रोपण करने की शुरूआत की गई है 

       उल्लेखित है कि चैत्र माह में नीम की पत्ती की कोपलें खाने से पेट की बीमारी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं । नीम की पत्ती, बीज, छाल, जड और तेल सभी कुछ अत्यंत उपयोगी है और औषधीय गुणों से भरपूर हैं तथा इनमें अनेक बीमारियों को ठीक करने की तासीर है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से इसी तरह से नीम-बीज रोपणकर पर्यावरण को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल होगी।

 

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अनुशंसा पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने मुरैना जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2008-09 के लिए 25 माध्यमिक विद्यालय के भवन और 235 भवनों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 7 करोड़ 30 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 3 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में निर्माण एजेंन्सी सरपंच और सचिव के खातों में जारी कर दी गई है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय से प्रौन्नत 25 माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । विकास खण्ड अम्बाह में कछपुरा और गरीबकापुरा, विकास खण्ड जौरा में जाफरावाद, अर्रूकापुरा, मोधनी सामंत, कांसपुरा, कन्या सिहोरी, कैमारी और कांशीपुर, विकास खण्ड पोरसा में गोरेलालकापुरा और वनवरिया, विकास खण्ड कैलारस में विरावली एवं चमरगवां, विकास खण्ड पहाडगढ में खुटियानीहार और चचेड़ी, विकास खण्ड सबलगढ़ में बवुआपुरा और रूनधान जागीर तथा विकास खण्ड मुरैना में बस्तपुर, छत्तेकापुरा, कोठीकापुरा, सिरमिती, सिकरौदा, डोमपुरा, लोगरपुरा, लौधा और गोपालपुरा में प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में प्रौन्नत कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है ।  प्रत्येक भवन की लागत 7 लाख 13 हजार रूपये रहेगी । स्वीकृत राशि की 50 प्रतिशत अर्थात 89 लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

       इसी प्रकार प्राथमिक शालाओं में 87, माध्यमिक शालाओं में 138 और कम्प्यूटर कक्ष हेतु 10 कुल 235 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु 5 करोड़  52 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि में से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत राशि 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार 500 रूपये निर्माण एजेंन्सी के खातों में जारी की गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने निर्माण एजेंन्सियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप यंत्रियों से ले आउट लेकर तत्काल कार्य प्रारंभ करायें और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें ।

 

जिला योजना समिति की बैठक आज

जिला योजना समिति की बैठक आज

मुरैना 25 जुलाई 08/ वन, राजस्व, धार्मिक न्यास, धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में 26 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2008-09 में विभिन्न विभागों को प्राप्त आवंटन, व्यय और कार्य की प्रगति की समीक्षा की जायेगी । समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है ।

       प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति की बैठक से पहले प्रात: 11 बजे हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण करेंगे तथा दोपहर 1 बजे जिला जल अभिाषेक समिति की बैठक में भाग लेंगे । प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह अपरान्ह 3 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक, 3.30 बजे जन अभियान परिषद की बैठक, 4 बजे मीसा बंदियों के संबंध में बैठक, 4.30 बजे जिले की प्रत्येक पंचायत में कला मंडली गठित किये जाने संबंधी बैठक, सांय 5 बजे जिला स्थानांतरण समिति द्वारा प्रस्ताव पर चर्चा और बीमारी सहायता समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे । प्रभारी मंत्री सांय 7 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

सांसदों की रिश्‍वत काण्‍ड में मीडिया वार, फुसफसा रही है चम्‍बल की जनता : यह सांसद की फर्जी नौटंकी रूस्‍तम सिंह के खिलाफ सी.बी.आई जॉंच की खबरों से मचा हड़कम्‍प

सांसदों की रिश्‍वत काण्‍ड में मीडिया वार, फुसफसा रही है चम्‍बल की जनता : यह सांसद की फर्जी नौटंकी

रूस्‍तम सिंह के खिलाफ सी.बी.आई जॉंच की खबरों से मचा हड़कम्‍प  

मुरैना 26 जुलाई 08, सांसदों को रिश्‍वत दिये लिये जाने को लेकर प्रमुख समाचार पत्र व अन्‍य मीडिया आमने सामने आ गये हैं । एक तरफ जहॉं भाजपा को निष्‍कलंक व दोष रहित कर लिखा जा रहा है वहीं, दूसरी ओर सांसद रिश्‍वत काण्‍ड के छींटे म.प्र. के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पंचरयत मंत्री रूस्‍तम सिंह के दामन पर भी पहुँच गये हैं ।

मीडिया का एक पक्ष जहॉं कांग्रेस सपा पर 500 से 600 करोड़ देकर सांसद खरीद कर विश्‍वास मत प्राप्‍त करने का दावा की खबरों को फ्रण्‍ट पेज शीर्षक देकर छाप रहा है, वहीं दूसरा पक्ष राष्‍ट्रीय रोजगार गारण्‍टी के पैसे का और म.प्र. के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का इसे प्रायोजित कार्यक्रम बता रहा है ।

मीडिया में ठने इस युद्ध को जनता बड़े मजे लेकर और चटखारे लेकर सुन पढ़ रही है ।

क्‍या कहते हैं चम्‍बलवासी

भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं सहित आम जनता की राय है कि सांसद अशोक अर्गल महाभ्रष्‍ट है, वह सौ पॉंच सौ रूपये छोड़ता नहीं, एक करोड़ पेश करने के बदले जरूर उसे भाजपा के मंत्री और मुख्‍यमंत्री ने दस करोड़ दिये होंगें तथा विधायक के टिकिट दिलाने का वायदा किया होगा ( मुरैना संसदीय क्षेत्र अब अनारक्षित हो गया है अत: अशोक अर्गल का राजनीतिक कैरियर समाप्‍त होने जा रहा है, और वह अम्‍बाह विधानसभा से विधायक बनने के लिये फड़फड़ा रहे हैं, लेकिन वहॉं पहले से ही भाजपा के कद्दावर दावेदार हैं, मुशीलाल पूर्वमंत्री वर्तमान एग्रो अध्‍यक्ष, संध्‍याराय दिमनी वर्तमान विधायक यह सीट भी सामान्‍य हो गयी है इसलिये संध्‍याराय ने भी अम्‍बाह विधानसभा पर टिकिट का दावा ठोंका है, बंशीलाल वर्तमान अम्‍बाह विधायक) सबक पत्‍ता साफ करने के लिये अशोक अर्गल ने तुरूप का इक्‍का फेंका है और दस करोड़ मिले सो अलग ।

मजे की बात यह है कि यह खबर और कोई नहीं भाजपा के ही कार्यकर्ता जनता में फैलाने में लगे हैं और अशोक अर्गल के धुर विरोधी भाजपा नेता खुलकर सामने आ गये  हैं । दूसरी ओर पंचायत मंत्री रूस्‍तम सिंह के विरूद्ध रोजगार गारण्‍टी योजना और पीएमजीएसवाय में हुये भ्रष्‍टाचार के मामलों में सी.बी.आई. जॉंच शुरू होने की खबर भी भाजपाईयों द्वारा फैलाने से हड़कम्‍प मच गया है, उल्‍लेखनीय है कि स्‍रूतम सिंह और अशोक अर्गल परम मित्र होकर दॉंत काटी रोटी है, अशोक अर्गल काण्‍ड में उनका नाम भी इसके चलते लोगों ने घसीट लिया है, दूसरी ओर अशोक अर्गल पर पहले से ही दर्ज अपराधों और न्‍यायालय से फरारी के मामले भी उछल उछल कर सामने आ रहे हैं । अशोक अर्गल को बाप दादों के जमाने से ही रिश्‍वतखोर (उल्‍लेखनीय है कि अशोक अर्गल के पिता स्‍व. छविराम अर्गल तत्‍कालीन सांसद ने 1979 में चौधरी चरण सिंह पर भी इसी प्रकार साढ़े चार लाख रूपये की रिश्‍वत देने का आरोप लगाया था । ) कहा जा रहा है ।

अमूमन चम्‍बल की जनता में अशोक अर्गल के खिलाफ भारी गुस्‍सा और आक्रोश है, खेतों से खलिहान तक, चौराहों से चौपाल तक इस समय अशोक अर्गल को गरियाया जा रहा है । लोग मानने को तैयार नहीं हैं कि अशोक अर्गल ईमानदार है और फर्जी नौटंकी नहीं रच सकते । ससंदीय घटनाक्रम को लोगों की नजर में टिकिट और पैसे के लिये की गयी फर्जी नौटंकी कहा जा रहा है । उल्‍लेखनीय है अशोक अर्गल अम्‍बाह विध्‍धनसभा के अतिरिक्‍त भिण्‍ड दतिया संसदीय सीट से भी टिकिट पाने के इच्‍छुक हैं ।

गुरुवार, 24 जुलाई 2008

हडताल अवैध घोषित

हडताल अवैध घोषित

मुरैना 23जुलाई 08/ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ का विधान सभा पर 9 जुलाई को एक दिवसीय धरना और 16 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना मध्य प्रदेश शासन पशु पालन विभाग द्वारा अवैध घोषित किया गया है । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. अशोक सिंह तोमर के अनुसार धरने पर गये सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के विरूध्द अनाधिकृत अनुपस्थिति मानकर उक्त अवधि को ब्रेक इन सर्विस करने की कार्रवाई की जा रही है ।

 

पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं

पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं

मुरैना 23 जुलाई 07/ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. अशोक सिंह तोमर के अनुसार मुरैना जिले के समस्त ग्रामों में पशु टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है । किसी भी ग्राम में पशु संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं है और ना ही किसी पशु की मृत्यु हुई है । जिले के सभी पशु पालकों से अपील की गई हैं कि पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने पर नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें के दूरभाष क्रमांक 234342 पर तत्काल सूचना दें ।

       ग्राम गलेथा में संक्रामक बीमारी फैलने व पशुओं की मृत्यु होने संबंधी समाचार की पुष्टि के लिए डा. उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में ग्राम गलेथा, खिडौरा और मोहनपुर, डा. के.पी. गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम खिडौरा और मोहनपुर, डा. पंकज गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम मीरपुर, डा. अमित अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम काजीबसई और डा. सुशील धाकरें के नेतृत्व में ग्राम वित्तौली में जांच दल भेजा गया । दल को किसी भी ग्राम में संक्रामक बीमारी से पीड़ित एवं मृत पशु नहीं मिला । संबंधित सरपंच, पटेल, पंचायत सचिव, पटवारी और पशु पालकों से भी पशुओं में संक्रामक बीमारी नहीं होने संबंधी पंचनामा प्राप्त किया गया ।

 

परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न

परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 23 जुलाई 08 / कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में कर्मचारियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये ।

       शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों में तीन वर्ष के अन्तराल में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के मध्य पटल परिवर्तन की कार्रवाई करने, हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वरिष्ठता अनुसार सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की कार्रवाई करने, कर्मचारियों की द्वितीय सेवा पुस्तिका तैयार करने, क्रमोन्नति का लाभ देने के लिए डीपीसी की कार्रवाई शीघ्र करने, कर्मचारियों को नियमानुसार समय मान वेतन दिए जाने की कार्रवाई करने, पांच वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले पटवारियों को नियमानुसार स्थाई करण की कार्रवाई करने का निर्णय किया गया।

       कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे सभी कर्मचारियों को वेतन पर्ची उपलब्ध करायें और पटवारियों की क्रमोन्नति की कार्रवाई शीघ्र करायें । उन्होंने राजस्व विभाग में चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड-3 की डीपीसी की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा कलेक्ट्रेट को दिए । कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण को कर्मचारियों के लिए जी और एफ टाईप के 16-16 और एच टाइप के 8 कुल 40 नवीन आवासों के निर्माण के लिए राजस्व और सामान्य प्रशासन विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को चम्बल कालोनी मुरैना की सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गये । वर्ष 1999 में सेवा से त्याग पत्र दे चुकी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मिथलेश वाथम के लंबित स्वत्वों के भुगतान के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी प्रस्तुत करने को कहा गया। दस्यु पीड़ित सहायक अध्यापक श्री जगदीश माहौर का स्थानांतरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये ।  कलेक्टर ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि एक माह के अन्दर विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक कर की गई कार्रवाई से अवगत करायें ।

 

12 हितग्राहियों को 1 लाख 15 हजार रूपये की सहायता

12 हितग्राहियों को 1 लाख 15 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 23 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले के 12 हितग्राहियों को 1 लाख 15 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम छैरा के श्री रूपसिंह राजपूत अध्यक्ष ग्राम विकास समिति को सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम गुलेन्द्रा की श्रीमती काशीवाई, मुरैना के श्री किशोर कुमार को उपचार हेतु 15-15 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । उच्च शिक्षा हेतु दत्तपुरा मुरैना के श्री आकाश कुमार मोदी को 10 हजार रूपये, गायत्री कालोनी के श्री सचिन कुमार जैन, रामनगर की श्रीमती सीमा शर्मा और तुलसी कालोनी मुरैना के श्री रामलखन सिंह को पांच- पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । संजय कालोनी मुरैना के श्री राकेश सिंह तोमर को 10 हजार रूपये, ग्राम दोलसा के श्री दुलारे सिंह और ग्राम धनेला के श्री वीरेन्द्र सिंह को पांच-पांच हजार रूपये की सहायता उपचार हेतु तथा ग्राम खरगपुर के श्री मुंशी को अत्यंत गरीब होने के कारण पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।