रविवार, 10 मई 2009

जेठ व ससुर की प्रताडना से तंग आकर की थी नगमा ने आत्महत्या -- दैनिक मध्यराज्य

जेठ व ससुर की प्रताडना से तंग आकर की थी नगमा ने आत्महत्या

मुरैना। जिले के माता बसैया थाना अन्तर्गत ग्राम काजी बसई में जेठ और ससुर की प्रताडना से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच की बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार काजी बसई में  14.3.09 को नगमा बैगम पत्नी अंसार उम्र 28 वर्ष ने आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती की मौत के कारणों की जांच शुरू की गई।

पुलिस द्वारा गई मर्ग  विवेचना में मृतका के जेठ भूरा, और ससुर इकरार को नगमा की मौत के लिये जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि नगमा को उसके जेठ व ससुर ने इतना प्रताडित किया कि उसको आत्महत्या के लिये मजबूर  होना पड़ा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :