शनिवार, 2 फ़रवरी 2008

बस की छत से टपक कर दो की मौत

बस की छत से टपक कर दो की मौत

मुरैना 2 फरवरी (अतर सिंह डण्‍डोतिया; जौरा संवाददाता) अभी कुछ देर पहले तोमर ट्रेवल्‍स की ओवरलोडेड बस जो कि जौरा की ओर से मुरैना आ रही थी जौरा के निकट ही बिलगांव के निकट स्थित उरेरा की पुलिया पर, बस की छत पर बैठी सवारीयों में से दो यात्री टपक कर गिर गये , दोनों यात्रीयों की मौके पर ही सिर फट जाने से मौत हो गयी । खबर लिखे जाने तक, घटना स्‍थल पर भारी जाम लगा था । और लोगों ने बस को घेर रखा था । उल्‍लेखनीय है कि मुरैना जिला में बसों की ओवर लोडिंग चलना जहॉं आम बात है, वहीं इस प्रकार की दुर्घटनायें भी आम बात है ।  

 

इलाज के लिए राशि स्वीकृत

इलाज के लिए राशि स्वीकृत

----------------

पन्ना एक फरवरी- पन्ना विधायक एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक न्याय मंत्री की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना के श्री प्यारेलाल लुहार को पैर के इलाज के लिए 500 रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

           इसी प्रकार अमानगंज विधायक द्वारा दो व्यक्तियों को इलाज के लिए स्वीकृत स्वैच्छानुदान मद से 7 हजार रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर द्वारा दी गई है। इनमें बराछ के श्री रमेश पटेल को 5 हजार रूपये तथा सिठौली की श्रीमती देवरती को पेटदर्द के इलाज के लिए 2 हजार रूपये की राशि शामिल है। 

 

विधायक निधि से होंगे साढे 27 लाख रूपये के काम

विधायक निधि से होंगे साढे 27 लाख रूपये के काम

-------------------------

पन्ना एक फरवरी- कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने पन्ना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सी0सी0 रोड निर्माण के पांच कार्यो के लिए 27 लाख 57 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यो के लिए पन्ना विधायक द्वारा अनुशंसा की गई थी।

      जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना में श्रीराम कालोनी एवं दिया पंचायत के कोठी टोला में सी0सी0 रोड निर्माण के लिए 4-4 लाख रूपये, पन्ना मठिया तालाब के पास सी0सी0 रोड निर्माण के लिए 12 लाख रूपये, बी0टी0आई0 पन्ना के पास सी0सी0 रोड निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रूपये एवं पन्ना में श्री गुलाब जैन के मकान के सामने से जनकपुर रोड तक बार्ड क्रमांक 4 लडियाना हरिजन मोहल्ला में सी0सी0 रोड निर्माण्ा के लिए 6 लाख 7 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

 

विधायक निधि से 5 लाख रूपये स्वीकृत

विधायक निधि से 5 लाख रूपये स्वीकृत

------------------

पन्ना एक फरवरी- पवई विधायक की अनुशंसा पर कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा ग्राम पंचायत हरदुआ सारसवाहु के ग्राम डोभा में नवीन कृषि तालाब निर्माण कार्य के लिए     4 लाख 90 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति समेत खेरमाता संर्कीतन मण्डल पवई को साज बाज क्रय करने, उमरिया के घमंडी रजक को अज्ञात बीमारी के इलाज तथा श्री राम हरवण संर्कीतन मण्डल को साज-बाज क्रय करने के लिए 2-2 हजार रूपये की राशि की  प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

 

अवैध उत्खनन के प्रकरण में 75 हजार रूपये का अर्थदण्ड

अवैध उत्खनन के प्रकरण में 75 हजार रूपये का अर्थदण्ड

---------------------

पन्ना एक फरवरी- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री संजय जैन ने गल्ला मण्डी के पीछे पन्ना निवासी श्री इकबाल मोहम्मद पर अवैध उत्खनन करने के कारण 75 हजार 6 सौ रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। इस संबंध में पारित आदेश के अनुसार इकबाल मोहम्मद को ग्राम सरकोहा स्थित भूमि खसरा क्रमांक 88 के अंश भाग रकबा दशमलव 40 हैक्टेयर पर 3708 घनमीटर फर्सी पत्थर के उत्खनन किए जाने के कारण उत्खनित फर्सी पत्थर के बाजार मूल्य का दुगना 75 हजार 6 सौ रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। इसके साथ ही खनिज निरीक्षक पन्ना द्वारा जांच के दौरान जप्त एक ट्रक फर्सी पत्थर, एक-एक रम्भा, झूमरा एवं हथौडी, दो कुदारी एवं 4 टांकियां को खुली नीलामी में नीलाम कर राशि खजाने में जमा कराने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए गए हैं।

 

अस्थाई विद्युत कनेक्शन में सोना-चांदी योजनान्तर्गत पांच उपभोक्ता पुरस्कृत

अस्थाई विद्युत कनेक्शन में सोना-चांदी योजनान्तर्गत पांच उपभोक्ता पुरस्कृत

पन्ना एक फरवरी- मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा सिंचाई कार्य हेतु ज्यादा से ज्यादा अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने हेतु ''सोना-चांदी'' योजनान्तर्गत अक्टूबर से दिसम्बर 2007 तक अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के तीन इनामी ड्रा वृत्त स्तर पर निकाले जाएगे। प्रत्येक माह के ड्रा में 5 भाग्यशाली विजेताओं को 10 ग्राम सोने के सिक्के एवं 5 विजेताओं को 50 ग्राम चांदी के सिक्के पुरस्कार रूवरूप दिए जाएंगे।

        अधीक्षण यंत्री सं/सं विद्युत मंडल छतरपुर वृत्त ने एक जानकारी में बताया कि योजना के तहत नवम्बर माह में जिन उपभोक्ताओं द्वारा अस्थाई सिंचाई कनेक्शन लिए गए थे। उन उपभोक्ताओं के इनाम का द्वितीय ड्रा 24 जनवरी को तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र छतरपुर में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद छतरपुर सरदार प्यारा सिंह के मुख्यातिथ्य में जनसमूह एवं कंपनी के उच्च अधिकारियों के समक्ष खोला गया। इसमें पन्ना जिले के पांच उपभोक्ताओं को चांदी के सिक्के प्राप्त हुए। इनमें मडला के जयराम यादव, मजवाहा के रामलखन पटेल, शाहनगर के रमेश सिंह, तिदुनहाई के विजय सिंह परमार एवं सिघाहार के लक्खू चौधरी को चांदी के सिक्के प्राप्त हुए।

 

बल्देवजी मंदिर पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

बल्देवजी मंदिर पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण

----------------------

पन्ना एक फरवरी- वर्ष 2007-08 में पर्यटन विकास के अंतर्गत पन्ना नगर के बल्देवजी मंदिर पार्क के सौन्दर्यीकरण, विद्युतिकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने 90 हजार रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी है। क्रियान्वयन एजेन्सी लोक निर्माण विभाग को दो माह में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

मानिकपुर सरपंच के विरूद्व एक लाख रूपये से अधिक की वसूली के निर्देश

मानिकपुर सरपंच के विरूद्व एक लाख रूपये से अधिक की वसूली के निर्देश

पन्ना एक फरवरी- कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने सरपंच ग्राम पंचायत मानिकपुर द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता करने का आरोप सिद्व पाए जाने पर म0प्र0 पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से पृथक करने एवं एक लाख 14 हजार 85 रूपये की वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी गुनौर को दिए है। सरपंच मानिकपुर के द्वारा तालाब मरम्मत मडौसा, सोख्ता गडढों का निर्माण, सी0सी0 रोड मढौसा, रोड मुरमीकरण्ा बिलहाई और मिट्टी रोड मानिकपुरकला में की गई अनियमितताओं की जांच कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना ने की।

 

सहायक ग्रेड-3 हेतु चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित हों

सहायक ग्रेड-3 हेतु चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित हों

--------------------------

पन्ना 31 जनवरी- विशेष भर्ती अभियान वर्ष 2007 के तहत सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र के तहत चयनित उम्मीदवार रामबाबू अहिरवार, राहुल मेश्राम, कु0 बन्दना प्रजापति, राजेन्द्र कुमार सीगोत, सुखदेव सिंह धुर्वे, देवे सिंह मोरे तथा दिनेश कुमार रैकवार को जिला कार्यालय पन्ना द्वारा मेडीकल प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन एवं प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ संलग्न मूल दस्तावेज अवलोकन हेतु एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर कार्यालय पन्ना में उपस्थित होनें के निर्देश दिए गए है।

 

निजी रोपणी स्थापना हेतु अनुदान

निजी रोपणी स्थापना हेतु अनुदान 

------------------

पन्ना 31 जनवरी- निजी रोपणी की स्थापना से उद्यमिता विकास योजना के तहत एक हैक्टेयर रकबे में निजी रोपणी बैंक ऋण द्वारा स्थापित करने पर स्थापना पर किए गए व्यय पर सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को लागत इकाई का 33 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख 75 हजार रूपये जो भी कम हो तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति उपयोजना मद के हितग्राहियों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 2 लाख 50 हजार रूपये जो भी कम हो अनुदान निर्धारित मापदण्डों के अनुसार निजी रोपणी स्थापना कार्य करने पर देय होगा।

       सहायक संचालक उद्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुदान राशि तीन किस्तों में मूल्यांकन पश्चात भुगतान किया जाएगा। जिसकी प्रथम किश्त 25 प्रतिशत राशि कार्य प्रारंभ होने पर, द्वितीय किश्त 50 प्रतिशत राशि निर्धारित कार्यो के अंतिम चरण में पहुंचने पर तथा शेष 25 प्रतिशत राशि कार्य पूर्ण होने पर देय होगी। रोपणी की स्थापना प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक चयनित स्थल पर ही की जाएगी। नर्सरी हेतु स्थल चयन राजमार्ग अथवा पक्की सडक से जुडा हो। चयनित स्थल पर सिचाई हेतु वर्ष पर्यन्त जल का होना आवश्यक है। भूमि उत्तम जल निकास वाली 2 मीटर तक गहरी होना आवश्यक है। वर्षा ऋतु मे ंनर्सरी स्थल नदी डूब में नहीं आना चाहिए, रोपणी में वर्ष पर्यन्त आवागमन की सुविधा होनी चाहिए। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अथवा गाइड लाइन हेतु जिला स्तर पर सहायक संचालक उद्यान कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 252153 तथा विकासखण्ड स्तर पर रोपणी में पदस्थ उद्यान अधीक्षक/प्रभारी से प्राप्त की जा सकती है।

 

घरेलू उद्योग धंधों से जुडकर निर्धन महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं- कलेक्टर

घरेलू उद्योग धंधों से जुडकर निर्धन महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं- कलेक्टर

---------------------------------------

पन्ना 31 जनवरी- कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने गरीब वर्ग की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि वे मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण तथा झाडू निर्माण जैसे घरेलू लघु उद्योग धंधों से जुडकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इसमें प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा। यह बात कलेक्टर श्रीमती रस्तोगी ने यहां गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दिए गए मोमबत्ती निर्माण के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर तथा झाडू निर्माण के दिए जा रहे तीस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं से बातचीत में कही।

          कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं से उन्हें सिखाए गए उत्पाद निर्माण कार्य के गुरों की जानकारी ली और कहा कि वे अपने व्यवसाय को अधिक लाभदायक बनाने की दिशा में न केवल सोचें, बल्कि उसके लिए प्रयास भी करें। कलेक्टर ने मोमबत्ती और फूलझाडू जैसे उत्पाद तैयार करने के लिए सस्ती दरों पर प्राप्त होने वाले कच्चे माल के प्राप्ति स्थलों के बारे में पूंछतांछ की। उन्होंने ऐसी महिला उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री के लिए भोपाल में बाजार तलाशने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि एक ही स्थान पर उत्पादों की खपत हो सके और महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए इधर-उधर भटकना न पडे। कलेक्टर से प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने खुलकर बातें कीं और उत्पाद तैयार करने के लिए सीखी गई बातों से उन्हें अवगत कराया।

          श्रीमती रस्तोगी ने महिलाओं कीे निर्माण कला को भी देखा। जिला शहरी विकास अभिकरण के सहायक परियोजना अधिकारी श्री पी0के0 पाठक ने प्रशिक्षण काल की गतिविधियों की श्रीमती रस्तोगी को जानकारी दी। पन्ना शहर के गरीब बर्ग की प्रशिक्षणार्थी इन महिलाओं में मोमबत्ती निर्माण का 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और फूलझाडू निर्माण का 50 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। पन्द्रह दिवसीय मोमबत्ती निर्माण्ा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को वस्तु विशेषज्ञों द्वारा निर्माण विधि और कच्चा माल प्राप्त करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार बस्तु विशेषज्ञों द्वारा फूलझाडू एवं सींक झाडू निर्माण्ा के प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को झाडू निर्माण की बारीकियों से परिचित कराया जा रहा है।

           सहायक परियोजना अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अगर ये महिलाएं चाहेंगीं, तो उन्हें स्वंय का उद्योग स्थापित करने के लिए स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। यह आर्थिक मदद केवल एक महिला के रूप में अथवा महिला समूह के रूप में जैसा ये महिलाएं चाहेंगीं, उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्पादों के लिए बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2008

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 264 लाख रूपये की सड़कों का भूमि पूजन

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 264 लाख रूपये की सड़कों का भूमि पूजन

 

मुरैना 31 जनवरी 2008// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज ग्राम विचौला एवं रिठौरा में आयोजित कार्यक्रम में 35 किलोमीटर लम्बी चार सड़कों के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया इन सड़कों के सुधार पर 2 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि व्यय होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल ने की इस अवसर पर दिमनी क्षेत्र की विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, तथा सर्वश्री शिवमंगल सिंह तोमर, नागेन्द्र तिवारी, हमीर सिंह पटेल, श्रीबल्लभ दंडोतिया, संजय सरकार, रामनरेश शर्मा, उदयबीर सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी.वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने पानी, बिजली, और सड़क को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । नवीन सड़कों के निर्माण, सड़कों के सुधार पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए आवश्यक धन राशि भी दी गई है । म.प्र. राज्य सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत अकेले मुरैना जिले में 126 किलोमीटर सड़कों के सुधार हेतु 9 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । उन्होंने बताया कि साढ़े नौ किलोमीटर लम्बे नूरावाद- बिचोला मार्ग के लिए 60 लाख 42 हजार रूपये, साढ़े आठ किलोमीटर लम्बे सिहोनियां - बिचोला मार्ग के लिए 57 लाख 75 हजार रूपये, ढाई किलोमीटर लम्बे मालनपुर- रिठौरा मार्ग के लिए 21 लाख 33 हजार रूपये तथा लगभग 15 किलोमीटर लम्बे बिचौला- रिठौरा मार्ग के लिए 1 करोड़ 24 लाख 58 हजार रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत की गई है तथा दो माह की समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किसानों को नवीन एकीकृत भू- अधिकार पुस्तिका वितरित की । उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका किसानों के लिए स्मार्ट कार्ड का काम करेंगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जारी यह भू-अधिकार पुस्तिका प्रदेश के सभी किसानों को 31 मार्च तक वितरित कर दी जायेगी । इस पुस्तिका में किसान के खाते संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।

       सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहा कि प्रदेश में गांव- गांव तक सड़कें विछाई जा रही है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री के प्रयासों से जिले की सड़कों के लिए 160 करोड़ रूपये के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं । चम्बल अंचल की जीवनदायिनी चम्बल नहर की मरम्मत और उन्नयन के लिए साढ़े चार सौ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है ।

       विधायक श्रीमती संध्याराय ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, महिला और बालिकाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही है । जरूरत जागरूक होकर इन योजनाओं से लाभ उठाने की है ।

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 264 लाख रूपये की सड़कों का भूमि पूजन

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा 264 लाख रूपये की सड़कों का भूमि पूजन

 

मुरैना 31 जनवरी 2008// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज ग्राम विचौला एवं रिठौरा में आयोजित कार्यक्रम में 35 किलोमीटर लम्बी चार सड़कों के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया इन सड़कों के सुधार पर 2 करोड़ 64 लाख रूपये की राशि व्यय होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल ने की इस अवसर पर दिमनी क्षेत्र की विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, तथा सर्वश्री शिवमंगल सिंह तोमर, नागेन्द्र तिवारी, हमीर सिंह पटेल, श्रीबल्लभ दंडोतिया, संजय सरकार, रामनरेश शर्मा, उदयबीर सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी.वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने पानी, बिजली, और सड़क को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । नवीन सड़कों के निर्माण, सड़कों के सुधार पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए आवश्यक धन राशि भी दी गई है । म.प्र. राज्य सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत अकेले मुरैना जिले में 126 किलोमीटर सड़कों के सुधार हेतु 9 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । उन्होंने बताया कि साढ़े नौ किलोमीटर लम्बे नूरावाद- बिचोला मार्ग के लिए 60 लाख 42 हजार रूपये, साढ़े आठ किलोमीटर लम्बे सिहोनियां - बिचोला मार्ग के लिए 57 लाख 75 हजार रूपये, ढाई किलोमीटर लम्बे मालनपुर- रिठौरा मार्ग के लिए 21 लाख 33 हजार रूपये तथा लगभग 15 किलोमीटर लम्बे बिचौला- रिठौरा मार्ग के लिए 1 करोड़ 24 लाख 58 हजार रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत की गई है तथा दो माह की समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किसानों को नवीन एकीकृत भू- अधिकार पुस्तिका वितरित की । उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका किसानों के लिए स्मार्ट कार्ड का काम करेंगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जारी यह भू-अधिकार पुस्तिका प्रदेश के सभी किसानों को 31 मार्च तक वितरित कर दी जायेगी । इस पुस्तिका में किसान के खाते संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।

       सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहा कि प्रदेश में गांव- गांव तक सड़कें विछाई जा रही है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री के प्रयासों से जिले की सड़कों के लिए 160 करोड़ रूपये के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं । चम्बल अंचल की जीवनदायिनी चम्बल नहर की मरम्मत और उन्नयन के लिए साढ़े चार सौ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है ।

       विधायक श्रीमती संध्याराय ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, महिला और बालिकाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही है । जरूरत जागरूक होकर इन योजनाओं से लाभ उठाने की है ।