शनिवार, 16 मई 2009

युवती की आग से जल कर मौत (Dainik Madhyarajya)

युवती की आग से जल कर मौत

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09  रामपुर कला थाना अन्तर्गत ग्राम सेमना में एक युवती की आग से जलकर मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दैनिक मध्यराज्य द्वारा 

पुलिस के अनुसार बीते  रोज सेमना निवासी गुडिया पत्नी बंटी यादव 20 वर्ष को आग से जल जाने के बाद इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी दौराने इलाज मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर  मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :