गुरुवार, 5 नवंबर 2009

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा श्योपुर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा श्योपुर में निर्माण कार्यों का शिलान्यास

Sheopur:Wednesday, November 4, 2009

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में नगर के नवीन बस स्टैण्ड के उन्नयनीकरण और सी.सी. रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बीआरजीएफ योजना के अन्तर्गत 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस बस स्टैण्ड के बन जाने पर श्योपुर के नागरिकों को बेहतर एवं आधुनिक बस स्टैण्ड की सुविधाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक श्री ब्रजराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुरैना को मिली सात करोड़ रुपये की सौगातें, सवा तीन करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

सफेदपोश डकैतों को बख्शा नहीं जायेगा : मुख्यमंत्री

मुरैना को मिली सात करोड़ रुपये की सौगातें, सवा तीन करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

 

Morena:Wednesday, November 4, 2009

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बीहडों में रहने वाले डाकुओं का सफाया तो पूरी तरह से कर दिया गया है। अब सरकार की सफेदपोष डाकुओं पर नजर हैं। श्री चौहान आज मुरैना में 'सूचना एवं जागरूकता शिविर' में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने मुरैना को सात करोड़ की सौगातों से नवाजा। उन्होंने जिले के 7 नगरीय निकायों के 3 करोड़ रुपये 30 लाख रूपये की लागत के 30 कार्यों का शिलान्यास और 20 कार्यों का लोकार्पण किया तथा डेढ़ सौ से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री और ऋण का वितरण किया। शिविर की अध्यक्षता सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होमगार्ड के जवानों के वेतन में पर्याप्त वृद्धि करने की घोषणा की। रेल्वे अण्डर ब्रिज के लिए 4 करोड़ 90 लाख रूपये, नैनागढ़ रोड़ के लिए 1 करोड़ रूपये की तात्कालिक राशि के साथ ही जरूरत पड़ने परऔर राशि उपलब्ध कराने, पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय के लिए 50 लाख रूपये, अम्बाह में स्टेडियम के लिए 40 लाख रूपये तथा नगरीय निकाय अम्बाह के लिए 20 लाख रूपये, पोरसा के लिए 15 लाख रूपये तथा वानमोर, जौरा, कैलारस, झुण्डपुरा और सबलगढ़ के लिए 10-10 लाख रूपये विकास कार्यों हेतु देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 15 हितग्राहियों को 90 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचतपत्र, अन्त्यावसायी योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 5 लाख 80 हजार रूपये, रानी दुर्गावती योजना में 7 और दीनदयाल योजना में 5 हितग्राहियों को 4 लाख 90 हजार रूपये, नलकूप योजना के अन्तर्गत 17 हितग्रहियों को 4 लाख 08 हजार रूपये का अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 19 हितग्राहियों को 1 लाख 90 हजार रूपये तथा ठेला एवं साईकिल रिक्शा कल्याण योजना में 100 हितग्रहियों को सामग्री और ऋण का वितरण किया।

इस अवसर पर एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, राज्य सहकारी निगम के अध्यक्ष श्री अरूण तोमर, विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, विधायक श्री कमलेश सुमन, पूर्व विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार, योगेन्द्र राणा, मेहरवानसिंह रावत, बंशीलाल, सेवाराम गुप्ता गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुरैना नगर का भ्रमण कर संजय पार्क जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन और वृक्षारोपण किया। उन्होंने जीवाजीगंज में हॉकर्स जॉन का अवलोकन किया तथा जिला अस्पताल में स्त्री रोग वार्ड और सी.टी. स्केन का लोकार्पण तथा 50 लाख रूपये की लागत की पेयजल टंकी और स्त्री रोग वार्ड का शिलान्यास किया। उन्होंने स्थानीय पॉलीटेक्निक में उच्च तकनीकी के कम्प्यूटर सेन्टर का लोकार्पण किया।

 

बुधवार, 4 नवंबर 2009

बीपीएल का 21 बोरी गेहू जप्त (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बीपीएल  का 21 बोरी गेहू जप्त 

मुरैना पहाडगड ..पुलिस ने आज एक टा्रली में ीार कर शासकीय गेंहू को कालाबाजारी के लेजाते हुए पकडाञ बताया जाता है कि उक्त  बीपीएल योजना के 21 बोरी गेहू बगैर नम्बर के टैक्ट्रर ट्रोली से ले जाये जा रहे थे थाना प्रभारी  बी्एस यादव ने बताया के उक्त गेंहू एक सोसायटी से लाया गया था जिसकी  चक्की भी है। बताया जात है कि सोसायटी वाले के पास 150 कार्ड फर्जी राशन कार्ड हैं कार्ड है जिनके द्वारा शासकीय गेंहू की कालावाजारी की जाती है। पुलिस प्रकरण में आगे बिबेचना कर रही है।

 

बस की टक्कर से भृत्य घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बस की टक्कर से भृत्य घायल

मुरैना. सोमवार को बस की चपेट में आने से एक शासकीय कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया  घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है॥ मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप दोनेरिया पुत्र गोकी दोनेरिया को नावली तिराहे पर सड़क पार करते समय बस ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। बताया जाता है कि रामस्वरूप पीपरी पुरा का रहने वाला है , जो नावली छात्रावास में भत्यु पद पर काम करता है।

 

पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, -पति जिला चिकित्साल के पास बेहौश पड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, -पति जिला चिकित्साल के पास बेहौश पड़ा

मुरैना. स्थानीय एम.एस. रोड़ पर सोमवार को पति-पत्नी के बीच हुए झगडे में पत्नी ने पति का सिर फोड़ दिया और घायल पति को जिला चिकित्सालय साईकिल स्टेण्ड के पास छोड़ कर भाग निकली।  पुलिस ने घायल को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अस्पताल के सामने किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गुस्से में आकर पत्नी ने पति के सिर में हाथ में लिये पटरी मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा सिर में गम्भीर चोट लगने से बल्लू साधिया बैहोशी की हालत में सड़क पर  छोड़ कर पत्नी रफू चक्कर हो गयी। अस्पताल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने घायल को उठाकर अस्पतला में इलाज हेतु दाखिल कराया। बताया जाता है कि वह दत्तपुरा का रहने वाला है।

 

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न , -राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष बने (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न , -राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष बने

मुरैना. म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा मुरैना का विधिवत निर्वाचन म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ का कार्यालय मुरैना पर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश शर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के चम्बल विभाग प्रमुख श्री गोविन्द विशेष रूप से उपस्थित थे।

निर्वाचन प्रक्रिया में सघ की प्रत्येक तहसील व विकास खण्ड इकाई के अध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिन्होनें एक राय से वरिष्ठ कर्मचारीनेता श्री राजेश शर्मा (स्वास्थ्य) को अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध रूप से चुना गया। उपाध्यक्ष जालिम सिंह धाकड़ शिक्षा, रामनरेश शर्मा शिक्षा, पीएल राठोर लोकनिर्माण, नवल डण्डौतिया राजस्व, श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव स्वास्थ्य सचिव पद हेतु,रामबबू शर्मा कृषि, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता आदिम जाति कल्याण, संगठन मंत्री रामहेत त्यागी, प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, शिक्षा, बालकृष्ण शिक्षा, को चुना गया राजेश शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्र व विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने बधाई दी है।

 

नहीं सुधरी गीतांजली गली की दुर्दशा, .बार्ड पार्षद के भेदभाव का नतीजा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नहीं सुधरी गीतांजली गली की दुर्दशा, .बार्ड पार्षद के भेदभाव का नतीजा

मुरैना. नगरीय निकाय चुनावों में चुने पार्षद नगर निवासियों को विकास का वादा देकर चुने जाते है। लेकिन पार्षद बनने के बाद उनकी नीतियां एक वार्ड के भीतर भेदभाव पूर्ण होने लगती है। वार्ड पार्षद अपने चहतो को तो उत्कृट करते है लेकिन जहां जरूरी हो वहां कार्य नहीं कराते। ऐसा ही एक मामला वार्ड क्र मांक 36 न्यू आमपुरा स्थित गीतांजली गली का है। जिसकी दुर्दशा सुधार के गत दस वर्षो से कुछ नहीं किया गया। गीताजंली में न तो सड़क है और न ही नाली है। गत चुनावों से पूर्व पार्षद ने भी इस गली की ओर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान पार्षद द्वारा गुजरे पांच वर्षो में भी ध्यान नहीं दिया गया। उक्त गली अब परसीमन की चपेट में है बताया जाता है कि उक्त गली नये परसीमन से वार्ड 34 में आ रही है इस कारण वार्ड पार्षद 36 उक्त गली के प्रति भेदभाव बरत रहे है। पूरे पांच वर्ष गुजर गये लेकिन इस गली निर्माण नहीं हुआ अब वार्ड पार्षद भेद भाव वतारहे है। वही पर पुन: कार्य किये जा रहे है। न.पा. की और से भी शिकायतों के वावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुयी। जनता के साथ जनप्रतिनिधियों का धोका दिया है ऐसा यहा के बाशिंदों का आरोप है।

 

आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

मुरैना- बानमोर- पंवाया रोड़ स्थित आगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र पर चल रहे सात  दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का महिला परियोजना अधिकारी डी.एन. चतुर्वेदी द्वारा समापन कर केन्द्र पर आई करीव 48 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किए गऐ।

एक विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन दीपा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ

 अतिथि महिला परियोजना अधिकारी डी.एन.चतुर्वेदी द्वारा मॉ सरस्वती का माल्यापर्ण कर किया गयाा इस अवसर पर आगन वाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के  संचालक योगेश माथुर द्वारा अतिथि का फुलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कमला कुशवाह द्वारा सफाई के बारे में एक कविता प्रस्तुत की गई। तथाअनीता जाटव द्वारा डी.पी.टी टीकाकरण के ऊपर गिनती पहड़ा सुनाया गया। रामवेटी द्वारारंगों के बारे में कविता के माध्यम से जानकारी दी गई। अन्त में सभी 48 महिलाओं को चतुर्वेदी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किऐ गए। कार्यक्रम में पैसा लगे न धेला आगंनवाडी मेला नामक कविता की सभी ने प्रशंसा की कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.के. सिद्धार्थ के निर्देशानुसार सम्पन्न किया गया।   

 

बापू गौशाला का उदघाटन दंदरौआ सरकार ने किया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बापू गौशाला का उदघाटन दंदरौआ सरकार ने किया

मुरैना..परम पूज्य संत श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरोआ सरकार के कर कमलों से 2 नवम्बर लालौर कला में बापू गौ शाला का उद्धाटन हुआ। इस गौ शाला का निर्माण बलवीर सिंह दण्डौतिया एवं उनके भाईयों ने अपने पिता स्व. श्रीलाल दण्डौतिया की स्मृति में कराया है।  गौ शाला में लगभग 1000 गाय रहेगी। जिनके चारे व पानी की आदि की व्यवस्था दण्डौतिया परिवार स्वयं करेगा। हिन्दू धर्म में गाय को महान माना जाता है। करोडों देवताओं का वास गाय में होता है। साइंस भी यह मानता है कि गाय का दूध उत्तम लाभ कारी होता है लेकिन साथ ही गाय की गौ मूत्र, गौबर अधिक गुणकारी होते है जो अनेक रोगो के काम आते है। दण्डोतिया के पिता जी भी गौ सेवा में विशेष रूचि रखते थे। उनक ा मानना था कि गौ की सेवा  कि ये बिना मनुष्य का मन स्वच्छ नही हो सकता है। इस लिये दण्डोतिया ने अपने पिता जी के सपनों को साकार करने के लिये बापू गौ शाला का निर्माण कराने का संकल्प लिया। जो आज साकार हुआ। गौ शाला में गौ सेवा हेतु लगभग 25 साधु संन्त एवं गौ सेवक एक डाक्टर की व्यवस्था हर समय रहेगी। जो गाय असाध्य है गांव तथा शहर में घूम रही है जिनकी मृत्यृ पॉलिथेन के खाने से या मेला खाने से उनकी मृत्यु हो जाती है ऐसी गायों को गौ शाला में रखने की व्यवस्था रखी गयी है। जो  गौ शाला की शोभा बढ़ायेगी। गायों को खाने के लिये चारा ब भूषा आदि परियाप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा।

 

4 नवम्बर को लगेगा सूचना एवं जागरूकता शिविर

4 नवम्बर को लगेगा ""सूचना एवं जागरूकता शिविर

मुरैना 2 नवम्बर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार गरीब परिवारों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु मेला ग्राउण्ड में 4 नवम्बर को दोपहर 2 बजे ""सूचना एवं जागरूकता शिविरú का आयोजन किया जा रहा है ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुरैना सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल भाग लेंगे । इस शिविर में जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा तथा गरीब हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री एवं ऋण का वितरण किया जायेगा । शिविर में विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । नगरीय विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को वितरित किया जायेगा । इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी । जिसमें छाया चित्रों के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी । कलेक्टर ने नागरिकों एवं गरीब परिवारों से इस शिविर में भाग लेने की और शिविर में प्रदत्त योजना की जानकारी से लाभ उठाने की अपील की है ।

फोटो- गाय का लाना है। 1 एमआरएन 3 से

 

 

विधायक स्वेच्छानुदान मदसे आर्थिक सहायता मंजूर

विधायक स्वेच्छानुदान मदसे आर्थिक सहायता मंजूर

मुरैना 3 नवम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने विधायक सबलगढ़ श्री सुरेश चौधरी की अनुशंसा पर 11 व्यक्त्यिों को 49 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       विधायक स्वेच्छानुदान मद से सबलगढ की श्रीमती माया बंसल श्रीमती शशि बैश्य श्रीमती गीता गुप्ता श्री मुराद अली, श्री मुन्नालाल गुप्ता किशोर गढ के श्री बबलू भदौरिया, वाला का तोर के श्री केशव सिंह और झुण्डपुरा की श्रीमती सरोज देवी को पांच- पांच हजार रूपये तथा टेंटरा की श्रीमती सुनीता जगमल और श्रीमती जागृति सिंह तथा श्री प्रताप सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

माह नवम्बर में 26 पारिवार कल्याण शिविर लगेंगे

माह नवम्बर में 26 पारिवार कल्याण शिविर लगेंगे

मुरैना 3 नवम्बर 09/ राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर में कुल 26 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माह के प्रत्येक कार्य दिवस में जिला चिकित्सालय में पुरूष एवं महिला नसबंदी ऑपरेशन की व्यवस्था रहेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित के अनुसार सिविल अस्पताल अम्बाह में शनिवार 7 नवम्बर, 14 और 21 नवम्बर को पुरूष एवं महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा । इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा कैलारस एवं पहाडगढ़ में बुधवार 4, 18, और 25 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूरावाद एवं खड़ियाहार में गुरूवार 5,12,19 और 26 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर लगेंगें । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में शुक्रवार 6,13,20 और 27 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में शनिवार 7, 14 और 21 नवम्बर को महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन के समय उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जावे । शिविरों में ऑपरेशन डा. आर.सी. बांदिल एवं डा.ओ.पी. शुक्ला द्वारा किये जावेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पत्तियों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है।

 

लीड संस्था और उपभोक्ता भंडार के विरूध्द एफ.आई आर दर्ज कराई जायेगी

लीड संस्था और उपभोक्ता भंडार के विरूध्द एफ.आई आर दर्ज कराई जायेगी

मुरैना 3 नवम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सार्वजनिक वितरणव्यवस्था में अनियमिततायें पाये जाने के कारण लीड संस्था पोरसा और कैलादेवी प्राथमिक उपभोक्ता भडार जौरा के विरूध्द पुलिस थाना में एफ.आई आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं ।

       जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सिरोमणी दौहरे के अनुसार लीड संस्था पोरसा के द्वारा लिंक संस्थाओं को समय पर गेहूं नहीं भेजने तथा संग्रहित गेहू कम पाये जाने के कारण अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । इसी प्रकार उचित मूल्य दुकान कैलादेवी प्राथमिक उपभोक्क्ता भंडार जौरा के विरूध्द खाद्यान्न वितरण में अनियमिततायें पाये जाने के कारण अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मांमला पंजीवध्द किया गया । कलेक्टर के निर्देशानुसार लीड़ संस्था पोरसा और उचित मूल्य दुकान कैला देवी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार जौरा के विरूध्द पुलिस थाना में एफ.आई आर. दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है ।

 

मृतक के वारिस को पचास हजार रूपये की सहायता

मृतक के वारिस  को पचास हजार रूपये की सहायता

मुरैना 2 नवष्म्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत श्री राजेन्द्र गुर्जर को 50 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । यह सहायता गत 18 सितम्बर को ग्राम जवाहरगढ़ में सर्पदंश के कारण श्री राजेन्द्र गुर्जर के पुत्र चन्द्रभान की मृत्यु हो जाने से तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर स्वीकृत की गई है । स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 82 हजार रूपये की सहायता

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 82 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 3 नवम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 19 व्यक्तियों को उपचार हेतु 82 हजार रूपये का सहायता अनुदान स्वीकृत किया है ।

       केशव कॉलोनी के श्री सीताराम गुप्ता को उपचार हेतु 10 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई थी । इसी प्रकार कटरा बाजारा सबलगढ़ के हरी सोनी, थरा अम्बाह की श्रीमती मीना देवी, गांधी कालोनी मुरैना के श्री हंसराज पसरीचा, चिन्नोनी करेरा जौरा के श्री द्वारिका प्रसाद त्यागी, सिवलाल का पुरा के अमर सिंह, अम्बाह की श्रीमती शकीला बानो, चापक पोरसा के श्री राजपाल सिंह तोमर, उतमपुरा मुरैना की श्रीमती प्रेमावाई और विचोली का पुरा के श्री जगदीश सिंह जाटव को पांच- पांच हजार रूपये तथा कैलारस के श्री कृष्ण पाल सिंह भदौरिया , खेरला सबलगढ़ की श्रीमती चन्द्रकांता जादौन , किर्रायच पोरसा के श्री परशुराम शर्मा रूनीपुर जौरा के श्री रामकुमार , परसोटा जौरा की श्रीमती मीना, टेंटरा सबलगढ़ की श्रीमती कमला देवी, मथुरापुरा जौरा के श्री सीताराम, जौरा खुर्द के श्री अशोक कुमार शर्मा और कोंथर खुर्द पोरसा के श्री नकुल सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

मुख्यमंत्री चौहान आज मुरैना आयेंगे

मुख्यमंत्री चौहान आज मुरैना आयेंगे

मुरैना 3 नवम्बर 09/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 नवम्बर को मुरैना आयेंगे । श्री चौहान मुरैना नगर का भ्रमण कर नगरीय निकाय के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन तथा जिले के अन्य निर्माणकार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगें तथा मेला ग्राउण्ड में आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल रहेंगे ।

       कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें भ्रमण सम्बंधी व्यवस्थाओं के उत्तर दायित्व सौंपें । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निसार अहमद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना शहर के भ्रमण के दौरान संजय पार्क जीर्णोध्दार कार्य का लोकापर्ण तथा जन भागीदारी से जीवाजी गंज पार्क के जीर्णोध्दार कार्य का अवलोकन करेंगे तथा पौध रोपण करेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान पुरातत्व संग्रहालय में शहीद स्मारक का शिलान्यास, जिला चिकित्सालय में प्रसूति वार्ड और सी.टी. स्केन मशीन का लोकार्पण तथा पेयजल टंकी और प्रसूति वार्ड का शिलान्यास करेंगे । वे नाला नम्बर 2 के विकास कार्यों का अवलोकन करने के पश्चात पंचायती धर्मशाला में जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन करेंगे । श्री चौहान फाटक वाहर निर्माणाधीन सड़क एवं डिवाइडर का अवलोकन करने के पश्चात पोलीटेक्निक कालेज में कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण करेंगे ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान मेला ग्राउण्ड पर आयोजित सूचना एवं जागरूकता शिविर में भाग लेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं ऋण का वितरण करेंगे । इस अवसर पर नगरीय विकास से संबंधित छाया चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ।

 

मंगलवार, 3 नवंबर 2009

पन्‍द्रह हजार के इनामी डकैत राजेन्‍द्र गूजर को मुरैना पुलिस ने मार गिराया, बंगाली सिंह भी पकड़ा गया

पन्‍द्रह हजार के इनामी डकैत राजेन्‍द्र गूजर को मुरैना पुलिस ने मार गिराया, बंगाली सिंह भी पकड़ा गया

मुरैना 3 नवम्‍बर 09 , आज सुबह तड़के 3- 3:30 बजे मुरैना पुलिस ने जांबांजी दिखाते हुये ग्‍वालियर चम्‍बल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने T-35 पर सूचीबद्ध गिरोह के सरगना राजेन्‍द्र गूजर को गोपिया पुरा और पलपुरा के बीच थाना सिविल लाइन्‍स क्षेत्रान्‍तर्गत बीहड़ में हुयी मुठभेड़ के दौरान मार गिराया । राजेन्‍द्र गूजर पर कई कत्‍ल, कई अपहरण और फिरौती वसूली के मामले दर्ज थे । अभी हाल ही में उसने चम्‍बल के बीहड़ों में रतन जोत की खेती करने वाले लोगों को भी फिरौती के लिये धमकाया था

सात आठ डकैतों से हुयी मुठभेड़ में सरगना राजेन्‍द्र के मारे जाने की जानकारी पत्रकारों को देते हुये चम्‍बल पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार झा , उपमहानिरीक्षक चम्‍बल रेंज श्री आर.बी. शर्मा, मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा के नेतृत्‍व में पुलिस ने आज राजेन्‍द्र गूजर को मार गिराया । फोटो एवं विस्‍तृत समाचार अभी थोड़ी देर में प्रकाशित किया जायेगा ।     

बंगाली सिंह भी पकड़ा गया

मुरैना पुलिस द्वारा डकैत राजेन्‍द्र के मूवमेण्‍ट की खबर पर की जा रही सर्चिंग के दौरान सिटी कोतवाली मुरैना के नगर पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य और टी.आई. के.डी. सोनकिया ने डकैत बंगाली सिंह को दबोच लिया उसके पास से पुलिस को एक कट्टा और दो जिन्‍दा कारतूस मिले हैं , वह सबसुख का पुरा से पिछले समय एक शिक्षक के अपहरण में फरार डकैत घोषित था । फोटो एवं विस्‍तृत समाचार अभी थोड़ी देर में प्रकाशित किया जायेगा ।      

पँद्रह हजार का इनामी राजेन्द्र गूजर ढेर

मुरेना 3 नवंबर 09, आज तड.के मुरेना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के नेतृत्व में कुख्यात 15 हजार के इनामी डकैत राजेन्द्र गूजर को गोपियापुरा और पल पुरा के बीहड. में हुयी एक मुठभेड में मार गिराया है ।
इसके साथ ही बंगाली सिंह नामक डकैत भी अम्बाह बायपास पर नहर पर पकडा गया है । विस्तृत समाचार व फोटो अभी थोडी देर में ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Create an account directly from your phone
http://mail.ovi.com

सोमवार, 2 नवंबर 2009

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान – नरेन्‍द्र सिंह तोमर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान नरेन्‍द्र सिंह तोमर

भोपाल, 1 नवम्बर, 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और बेहतरी की कामना करते हुए कहा कि आने वाला कल वही होगा, जिसका हम सब मिलजुलकर परिश्रम के साथ आज निर्माण करेंगे। 1 नवम्बर, 1956 को भाषायी प्रदेश के पुनर्गठन के साथ मध्यप्रदेश का गठन हुआ था और लगातार विकास की यात्रा में आगे बढ़े हैं। तथापि विकासशील समाज और प्रदेश की बढ़ती आकांक्षाओं की .ष्टि से बहुत कुछ करना बाकी है। मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आन्हान का स्वागत करते हुए कहा कि अपने मध्यप्रदेश की भावना जागृत कर सभी को अपने अपने क्षेत्र में जुटे रहना है। ऐसा करके ही स्विर्णम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार कर सकेंगे। आपने जन-जन से अपील की है कि अपने श्रम सीकरों से मध्यप्रदेश का श्रृंगार करें।

 

रविवार, 1 नवंबर 2009

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार दिन से बिजली कटोती विगत दो दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Free email account from Nokia
http://mail.ovi.com