शनिवार, 1 दिसंबर 2007

नायब तहसीलदार गुर्जर निलंबित

नायब तहसीलदार गुर्जर निलंबित

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने मुरैना जिले के पहाडगढ़ वृत् के नायब तहसीलदार श्री जे.के.एस. गुर्जर को भूदान यज्ञ की भूमि की हेरा फेरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

       ज्ञात हो कि गत 7 दिसम्बर को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जौरा तहसील कार्यालय के रोस्टर निरीक्षण के दौरान भूदान यज्ञ की भूमि के अवैधानिक स्वामित्व प्रदान करने संबंधी 2 प्रकरण पकड़े थे। कलेक्टर को राजस्व निरीक्षक वृत चार के ग्राम करसा के आवेदकों द्वारा यह जानकारी दी गई कि उक्त नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरण क्र. 506, 507/ 2006-07/बी 121 दिनांक 21 सितम्बर 07 और 29 सितम्बर 07 द्वारा आदेश पारित कर भूदान यज्ञ की भूमि का नवइयत परिवर्तन कर अवैधानिक रूप से भूमि स्वामित्व दे दिया गया । कलेक्टर द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त नायब तहसीलदार के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई कर प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया । साथ ही उक्त पट्टों को निरस्त करते हुए शासन हित में भूमि अधिग्रहण करने हेतु नोटिस जारी किया गया ।

       संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने कलेक्टर के प्रस्ताव अनुसार नायब तहसीलदार श्री गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में श्री गुर्जर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय मुरैना रहेगा ।

 

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 को

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 को

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 28 दिसम्बर, 2007 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है । बैठक में अपमिश्रित एवं सिंथेटिक दूध के व्यवसाय पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विचार विमर्श किया जाएगा ।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 को

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 को

मुरैना 26 दिसम्बर 2007//जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है । जिला पंचायत के सभागार में आयोजित इस बैठक में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 की भर्ती के साथ ही कृषि, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के कार्यों की समीक्षा की जायेगी ।

 

पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाय

पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाय

मुरैना 26 दिसम्बर 2007// मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु महिला स्व- सहायता समूह के चयन हेतु जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है । उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकृत समूहों द्वारा कार्यक्रम का क्रियान्वयन न कर पाने की स्थिति में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम प्रभावित नहीं होना चाहिए । यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है, तो शासन निर्देशों के अनुसार सरपंचों द्वारा संबंधित शालाओं में तत्काल रसोइयों की नियुक्ति की जाए तथा स्वयं के पर्यवेक्षण में पंचायत निधि की राशि का उपयोग कर कार्यक्रम को सतत् जारी रखा जाए । सरपंच इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को देंगे, जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एक माह के अन्दर नये स्व - सहायता समूह का चयन कर सकेंगे,  ताकि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम सुचारू रूपसे सचता रहे । सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि शासन की मंशा के अनुसार पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जाए ।

 

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें 

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // किसानों को उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य कृषि बीमा योजना शासन द्वारा लागू की गई हैं, जिसमें इस जिले में सरसों, चना व गेहूं इस वर्ष के लिए चयन किया गया है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार सरसों फसल का प्रिमियम 192 रूपये प्रति हेक्टेयर या 39 रूपये प्रति बीघा, गेंहू के लिए 183 रूपये प्रति हेक्टेयर या 37 रूपये प्रति बीघा तथा चना के लिए 204 रूपये प्रति हेक्टेयर या 41 रूपये प्रति बीघा, के मान से कृषकों को अपनी जमीन की खसरा की नकल तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा । इस कार्य हेतु संबंधित किसान अपने  क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से तत्काल संपर्क स्थापित करें, क्योंकि रवी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर 2007 निश्चित की गई है । इसके पश्चात कृषि बीमा का लाभ नहीं मिल पायेगा । लघु सीमान्त कृषक 2 हेक्टेयर जोत तक के कृषकों को प्रिमियम में 10 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है । अऋणी कृषक भी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं । अत: कृषक भाईयों से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेकर योजना को सफल बनाने में सहयोग करें ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाडगढ़ , अम्बाह और जौरा में नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       एकीकृत वाल विकास परियोजना पहाडगढ़ के अंतर्गत कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डोंगरपुर जागीर में कु. अंशू शर्मा चयनित , धनरूप का पुरा में श्रीमती मनीषा चयनित और श्रीमती लीलावती प्रतीक्षारत और परसू का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित हुई है । इसी प्रकार सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र भभूती में श्रीमती प्रेमवती चयनित और श्रीमती विमला शर्मा प्रतीक्षारत, ऊपरी इलाका में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती कुसुम प्रतीक्षारत, चेचीपुरा में श्रीमती पुष्पा चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत तथा सिध्दपुरा में श्रीमती लाली रावत चयनित की गई है ।

       इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह में कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र भोलाराम का पुरा में श्रीमती रेखा देवी चयनित , हुब्बलाल का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित, गोसबसई में श्रीमती नीतू शर्मा चयनित और श्रीमती ललिता देवी प्रतीक्षारत, भदौरिया पुरा में श्रीमती संतोष चयनित और श्रीमती बीना प्रतीक्षारत तथा अम्बरीश पुरा में श्रीमती ममता चयनित की गई है । सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डबरई में श्रीमती गुड्डी देवी, पाराशर की गढ़ी में श्रीमती गुडी बाई और विशाल सिंह का पुरा में श्रीमती शांति चयनित की गई है ।

       एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा के अंतर्गत कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र डंगरियापुरा में श्रीमती शैलकुमारी चयनित, भगतपुरा में श्रीमती रेखा चयनित और धसटुआ में श्रीमती मंजेश चयनित और श्रीमती रामसखी प्रतीक्षारत सूची में रखी गई है । सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र घसटुआ में श्रीमती नीतू चयनित की गई है ।

 

सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजन को पचास हजार रूपये की सहायता

सर्पदंश से मृत व्यक्ति के परिजन को पचास हजार रूपये की सहायता

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम गोल्हारी कैलारस निवासी श्रीमती मीरा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । श्रीमती मीरा को यह सहायता गत 5 दिसम्बर को उनके पति श्री रामहेत की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण सबलगढ़ के तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार कैलारस को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं।

 

तीस परिवार नियोजन शिविर लगेंगे

तीस परिवार नियोजन शिविर लगेंगे

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में माह जनवरी में तीस परिवार नियोजन शिविर लगाये जांयेगे । इन शिविरों में डा. आर.सी. बांदिल और डा.ओ.पी. शुक्ला द्वारा एल.टी.टी. औपरेशन किये जायेंगें ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में प्रत्येक बुधवार को, नूराबाद और खडियाहार में प्रत्येक गुरूवार को, पोरसा में प्रत्येक शुक्रवार को तथा अम्बाह और सबलगढ़ में 5, 12 और 19 जनवरी शनिवार को शिविर आयोजित किये जायेंगे । इसके अलावा जिला चिकित्सालय मुरैना में प्रतिदिन बिना चीरा बिना टांका पुरूष नसबंदी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पतियों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है ।

 

संभाग आयुक्त ने ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर राहत, पेयजल, विद्युत व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

संभाग आयुक्त ने ग्रामीण अंचल का भ्रमण कर राहत, पेयजल,

विद्युत व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

 

 

मुरैना 26 दिसम्बर 07 ॥ अल्प वर्षा की बजह से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये रोजगार, पेयजल, विद्युत एवं सिंचाई संबंधी कार्यों को गति देने के उद्देश्य से चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त डा. कोमल सिंह ने आज मुरैना जिले के ग्रामीण अंचलों का जायजा लिया । उन्होंने खासतौर पर जिले की अम्बाह व पोरसा तहसील के ग्रामीणों से रूवरू होकर उनकी कठिनाईयां व समस्यायें जानी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा भी लिया।  इस मौके पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता विद्युत श्री जी.एस. कलसी, मुख्य अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री राय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे ।

       संभाग आयुक्त ने अम्बाह तहसील के ग्राम थरा में संचालित शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां बनाये गये अतिरिक्त कक्ष की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने इसकी जांच कराने और संबंधित के खिलाफ भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये । यह अतिरिक्त कक्ष सर्वशिक्षा अभियान के तहत पालक शिक्षक संघ द्वारा बनाया गया है । डा. कोमल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में भी चर्चा की । यहां के एक बच्चे धर्मसिंह ने बताया कि उसे मध्यान्ह भोजन में दाल रोटी सब्जी मिलती है और कभी -कभी खीर पूड़ी भी मिलती है । यहां के माध्यमिक विद्यालय में अभी तक मध्यान्ह भोजन शुरू नहीं हुआ है । कमिश्नर ने इस पर नाराजगी जताई और कहा इस विद्यालय में गत एक नवम्बर से मध्यान्ह भोजन वितरण क्यों शुरू नहीं हो सका, इसकी जांच की जाये ।

       भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त ने ग्रामीणों से रूबरू होकर राशन व मिट्टी के तेल वितरण तथा पेयजल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा वे इस पर ध्यान रखें कि उचित मूल्य की दुकानें नियमित रूप से खुलें और पात्रता अनुसार सामग्री वितरण हो,  इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण

गरीब मरीजों को उपचार योजना का लाभ मिलने में कठिनाई न हो - डा. कोमल सिंह

कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण

 

 

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त डा. कोमल सिंह ने कहा है कि शासकीय अस्पतालों में गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों के साथ पूरी संवेदनशीलता वरती जाए और उन्हें दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत नि: शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलने में कोई कठिनाई न हो । उन्होंने यह निर्देश आज जिला चिकित्सालय मुरैना के आकस्मिक निरीक्षण के समय सबंधित अधिकारियों को दिये । संभाग आयुक्त ने मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के कार्ड तत्परता से बनाने की जहाँ सराहना की वहीं इस योजना के तहत सभी पात्र मरीजों को लाभन्वित कराने के लिए अस्पतालों में विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। गौरतलब है कि मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत अब तक 63 हजार से अधिक कार्ड बनाकर वितरित किये जा चुके हैं ।  जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी भी उनके साथ थे।

       संभाग आयुक्त ने शासकीय अस्पतालों व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ बनाने पर जोर देते हुये हिदायत दी कि मुख्य चिकित्साधिकारी हर सप्ताह कम से कम एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य करें। इसी प्रकार संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी भी अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिलाने और संस्थागत प्रसवों की संख्या में इजाफे के लिए विशेष प्रयास किये जाने पर बल दिया। आयुक्त ने जिला चिकित्सालय मुरैना के हर वार्ड में जाकर मरीजों को मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के नवीनीकरण के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और इन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने इस हेतु शीघ्र आवंटन प्राप्त करने के लिए भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर बात भी की।

 

विद्युत उपकेन्द्र बडोखर का लोकार्पण आज

विद्युत उपकेन्द्र बडोखर का लोकार्पण आज

मुरैना 1 दिसम्बर 07- अधीक्षक यंत्री म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना श्री बी.पी.गर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह की अध्यक्षता में 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे विद्युत उप केन्द्र बडोखर का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया । लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रहेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री अशोक अर्गल उपस्थित रहेंगे ।

 

विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकली

विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकली

मुरैना 1 दिसम्बर 07- विश्व एड्स दिवस पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स रोग के प्रति जन जाग्रति लाने के उद्देश्य से जन जागरूकता रैली निकाली गई । जिले में प्रशिक्षणरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की इस रैली को डी.पी.एच.एन ओ श्रीमती शारदा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में एड्स का ज्ञान बचाये जान के नारों के साथ नागरिकों को एड्स के प्रति जागरूक बनाने के प्रयास किये गये ।

              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे और नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डा. जी.एस.तोमर के निर्देशन में निकली यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पर वापिस आकर समाप्त हुई । इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में जिला रक्तकोष अधिकारी डा. ए.आर. खान, नोडल अधिकारी एड्स डा. जी.एस. तोमर डी पी एच एन ओ श्रीमती शारदा सिंह, रोशन संस्था के संचालक श्री यदुनाथ सिंह तोमर, सिस्टर डयूटी श्रीमती निर्मला शर्मा, विन्नी मोंटो, आई.ई.सी. परामर्श दाता श्रीमती शिखा सहाय, पुरूष परामर्श दाता श्री जय तिवारी की उपस्थिति में एड्स पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । परिचर्चा के दौरान एड्स रोगियों के प्रति सहानुभूति एवं  उपचार में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिज्ञा ली ।

              समाजसेवी धरती संस्था के सचिव श्री देवेन्द्र भदौरिया तथा किसान खादी ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर के सौजन्य से वैरियर चौराहे पर एड्स की प्रदर्शनी लगायी गई, जिसमें आने वाले सभी अतिथियों का रेड रिवन लगाकर स्वागत किया गया और वांछितों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कंडोम का वितरण किया गया । जनशिक्षण संस्थान द्वारा भी एड्स दिवस मनाया गया ।

 

पर्यटन राज्य मंत्री श्री पवार 6 दिसम्बर को मुरैना आयेंगे

पर्यटन राज्य मंत्री श्री पवार 6 दिसम्बर को मुरैना आयेंगे

 

मुरैना 1 दिसम्बर 07- पर्यटन, खेल एवं युवक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तुकोजीराव पवार 6 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर मुरैना जिले के अम्बाह पोरसा आयेंगे । श्री पवार 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.45 बजे मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित मितावली पडावली रोड का शिलान्यास करने के पश्चात अम्बाह से अपरान्ह एक बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 1 दिसम्बर 07- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 2 और 3 दिसम्बर को मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात 3 दिसम्बर को रात्रि 10.45 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

आपदा पर मिलेगी आर्थिक मदद

आपदा पर मिलेगी आर्थिक मदद

मुरैना 1 दिसम्बर 07- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार 100 मीडिया रेजिमेन्ट ग्वालियर में रीजनल रेजिमेन्ट ऑफ आर्टीलरी एसोसिएशन प्रारंभ हो चुकी है जिसके द्वारा प्राकृतिक आपदा पर आर्थिक मदद दी जाती है । आर्टीलरी से सेवानिवृत भूतपर्वू सैनिक इसके सदस्य बन सकते है । विशेष जानकारी के लिए 100 मीडिया रेजिमेन्ट, ग्वालियर से संपर्क किया जा सकता है ।

 

तीस परिवार कल्याण शिविर लगेंगे

तीस परिवार कल्याण शिविर लगेंगे

मुरैना 1 दिसम्बर 07- परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में माह दिसम्बर में तीस नसवन्दी शिविर लगाये जायेंगे । शिविरों में सर्जन डा. आर.सी. बांदिल और डा. ओ.पी. शुक्ला द्वारा एल.टी टी.ओपरेशन किये जायेगें ।

              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुवे के अनुसार जौरा, पहाडगढ और कैलारस में प्रत्येक बुधवार, खडियाहार और नूराबाद में प्रत्येक गुरूवार, पोरसा में शुक्रवार 7,14 और 28 दिसम्बर बामौर में 28 दिसम्बर, अम्बाह और सबलगढ में प्रत्येक शनिवार को नसवंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पत्तियों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है । जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन बिना चीरा बिना टांका पुरूष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

 

चम्‍बल के दूध में कोई गड़बड़ नहीं, झूठे पाये मिलावट के आरोप

चम्‍बल के दूध में कोई गड़बड़ नहीं, झूठे पाये मिलावट के आरोप

दूध का दूध पानी का पानी, दूध के दस नमूने जांच में सही मिले

मुरैना 1 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में अपमिश्रण और मिलावट  की रोकथाम हेतु जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में दूध का दूध और पानी का पानी योजना के अन्तर्गत आज मुरैना शहर के वैरियर चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा दुग्ध संघ के सहयोग से जांच शिविर लगाया गया । शिविर में दूधियों से दूध के दस नमूने लिए गये । दुग्ध संघ के कैमिस्ट द्वारा जांच किट के माध्यम से दूध के नमूनों की मौके पर ही जांच की गई । जांच के दौरान सभी नमूने मिलावट रहित सही पाये गये ।

              इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, तहसीलदार श्री वी.पी. श्रीवास्तव, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक श्री शिवराज पावक तथा ग्वालियर दुग्ध संघ के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

केवल 53 बालिकायें लाड़ली लक्ष्मी बनी

केवल 53 बालिकायें लाड़ली लक्ष्मी बनी

 

मुरैना 1 दिसम्बर 07- घटते लिंगानुपात की समस्या से ग्रस्त मुरैना जिले में बालिकाओं के सुखद भविष्य के शुभ संकेत मिले हैं । यहां की 53 बालिकायें लाड़ली लक्ष्मी बनी हैं । इक्कीस बर्ष की आयु पूर्ण होने पर तथा 18 वर्ष के पूर्व विवाह न करने पर और 12 वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर ये बालिकायें लखपति बन जायेगी ।

              कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि बालिकाओं के शैक्षणिक तथा आर्थिक स्तर में सुधार एवं उनके अच्छे भविष्य की आधार शिला रखने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई  लाड़ली लक्ष्मी योजना में जिले की 120 बालिकाओं को चिन्हित कर प्रकरण शासन को प्रेषित किये गये । अब तक 69 बालिकाओं के प्रकरण स्वीकृत होकर शासन से 4 लाख 14 हजार रूपये की अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है । इनमें से 53 बालिकाओं को 6 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मानसे राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदे जा चुके हैं । इन सभी लाडली लक्ष्मी को आगामी चार वर्ष तक 6 हजार रूपये प्रति वर्ष के मान से राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय कर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जायेगे । इस प्रकार पांच वर्षों में कुल 30 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय किये जायेंगे ।

            लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी 2006 के पश्चात जन्म लेने वाली बालिका को लाडली लक्ष्मी बनाकर लाभान्वित किया जाना है । इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के माता पिता को दो जीवित बच्चों के रहते हुए परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है ।

              इस योजना के तहत बालिका को कक्षा छटवीं में प्रवेश पर दो हजार रूपये, कक्षा नौवीं में प्रवेश पर चार हजार रूपये, कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पर सात हजार पांच सौ रूपये तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में पढाई के समय दो वर्ष तक दो सौ रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे । बालिका के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एवं 18 वर्ष के पूर्व विवाह नहीं करने पर तथा 12 वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक मुश्त राशि का भुगतान किया जायेगा । इस प्रकार भुगतान की गई राशि एक लाख रूपये से अधिक होगी ।

              जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना शहरी की दृष्टि पुत्री दिलीप गर्ग, ऋतिका पुत्री हीरालाल गुप्ता, तनिष्का (खुशी) पुत्री पवन बांदिल पूनम पुत्री गुलावसिंह, हिमांशो पुत्री नरेन्द्र बरेलिया अर्पिता पुत्री अमित गुप्ता, परियोजना मुरैना ग्रामीण के अन्तर्गत मदन बसई की मंजू पुत्री सुरेश, खरगपुर की मुस्कान पुत्री विष्णु, हार का पुरा की प्रियंका पुत्री प्रीतमसिंह, जौरा खुर्द की नेहा पुत्री अशोक शर्मा, पीपरीपुरा की प्रिन्सी पुत्री प्रभू विश्वकर्मा और सजना पुत्री श्रीकृष्ण पचौखरा की किरण पुत्री धर्मवीर राठौर, खुर्द की शिवानी पुत्री रामस्वरूप, हिंगोना खुर्द की साक्षी पुत्री कौशलेन्द्र, भटपुरा नदी की दिव्या पुत्री राजेश, छिछावली की गुडिया पुत्री राजकुमार, कीरतपुर की मुस्कान पुत्री बनवारी लाल यादव, हरचन्द्र बसई की लक्ष्मी पुत्री मनोजसिंह, पिढावली की रानी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, हुरई का पुरा की शिवानी पुत्री जोगेन्द्र सिंह और बानमोर वार्ड की शान्ती पुत्री विजेन्द्र यादव लाड़ली लक्ष्मी बनी हैं ।

              परियोजना अम्बाह के अन्तर्गत खडियाहार की गुड़िया पुत्री नागेन्द्र शर्मा, कटेलापुरा की साक्षी पुत्री रामनरेश तोमर, सिहोनिया की रोशनी पुत्री मनोज जाटव, और पलक पुत्री रमेश सिंह तोमर, किशनपुर की याचिका पुत्री दिनेश सेंगर, सुनावली की शिवी पुत्री मुकेश तोमर, बरेह की प्रियंका पुत्री दलवीर सिंह तोमर तथा वार्ड 11 की नंदिनी पुत्री विश्वनाथ शर्मा , परियोजना पोरसा के अन्तर्गत सती रछेड की शिवानी पुत्री हरेन्द्र सिंह, लुखरियाई की प्रियंका पुत्री रामरूप सिंह करके का पुरा की शिवानी पुत्री अरविन्द्र सिंह, पूठा वनवारिया की शशि पुत्री भूपेन्द्र सिंह और साठों की सरिता पुत्री रवीन्द्र, परियोजना जौरा के अन्तर्गत सिहोरी की दिव्या पुत्री सतेन्द्र सिंह, नंदपुरा की पूनम पुत्री राकेश, देवगढ की तनु पुत्री गनेशसिंह सिकरवार, बार्ड क्रमांक-1 की खुशवू पुत्री राजेश, विलगांव की मिनी पुत्री जीवेन्द्र पाराशर, मैनबसई की ज्योति पुत्री नरोत्तम सिंह, और चचिहा की राधाबाई पुत्री सीताराम सिंह, परियोजना कैलारस के अन्तर्गत खेड़ा तोर की प्राची पुत्री सुनील शर्मा, नेपरी की मोनिका पुत्री प्रमोद धाकड़ महिवा का पुरा की सनीमा पुत्री माखन जाटव और हरलाल का पुरा की शिवानी पुत्री मेघसिंह, परियोजना पहाडगढ के अन्तर्गत निमास की मुस्कान पुत्री सेवाराम जाटव और शालू पुत्री मुकेश अर्गल एवं लहोरीपुरा की रागिनी पुत्री श्यामसिंह तथा परियोजना सबलगढ के अन्तर्गत बोलाज की रूकमनी पुत्री बामराय, हीरापुर की स्नेहा पुत्री रक्षपाल, रामपुर कलां की रानी पुत्री अशोक और डिगवार की वर्षा पुत्री ज्ञानसिंह को लाड़ली लक्ष्मी बनाते हुए 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र दिये गये हैं ।

              मुरैना जिले में दो बच्चों के बाद दम्पतियों के द्वारा परिवार नियोजन को न अपनाया जाना योजना की प्रगति में बाधा बना हुआ है । प्रारंभिक सर्वेक्षण में अभी तक पांच सौ से अधिक ऐसी बालिकाये चिन्हित  की गई है, जिनके माता-पिता यदि परिवार नियोजन अपना लेते हैं तो वे योजना के तहत लाभान्वित हो सकेगी । इन बालिकाओं के माता-पिता से अपील की गई है कि वे अपनी बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाने के लिए परिवार नियोजन अपनायें ।

 

शुक्रवार, 30 नवंबर 2007

खाईयां खुदवाकर पत्थर माफिया पर कसा प्रशासन ने शिंकजा

खाईयां खुदवाकर पत्थर माफिया पर कसा प्रशासन ने शिंकजा

 

मुरैना 30 नवम्बर 07- पुरा सम्पदाओं के लिए प्रसिध्द मुरैना जिले के शनीचरा और बटेश्वरा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने आज पत्थर खदानें क्षेत्रों के आसपास बडी बडी खाईयां खुदवाकर पत्थर माफिया पर शिंकजा कस दिया है । जिला प्रशासन द्वारा पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने के लिए की गई लगातार कार्रवाई से पत्थर माफिया के हौसले पस्त हो गये हैं और अब शनिचरा और वटेश्वरा के वन क्षेत्र में कहीं भी पत्थर का अवैध उत्खनन होते हुए नजर नहीं आ रहा है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाटी ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह और भारी पुलिस बल के साथ शनिचरा, वटेश्वरा, पढावली मितावली वन क्षेत्र में पहुंचकर जायजा लिया और जेवीसी  मशीन की मदद से पत्थर खदान क्षेत्रों के आसपास बडी बडी ट्रेंच खुदवा कर रास्ते बंद कराये । इन रास्तों के बंद हो जाने से पत्थर का अवैध उत्खनन करने वाले न तो अब वहां तक पहुंच पायेंगे और न ही पत्थर का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन कर सकेंगे । जिला प्रशासन की उक्त कार्रवाई के चलते पत्थर माफिया क्षेत्र में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है और उनके हौसले पूरी तरह से पस्त हो गये हैं । वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

       शनिचरा, वटेश्वरा, पढावली, मितावली आदि वन क्षेत्र में पत्थर अवैध उत्खनन रोकने के लिए आज की गई कार्रवाई के दौरान वन मंडलाधिकारी श्री एस.सी. शर्मा, एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, एस.डीओ.पी बानमोर श्री राजेश मिश्रा, सी एस पी मुरैना श्री जयवीर सिंह भदौरिया तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव तथा वन, राजस्व और पुलिस विभाग का अमला साथ था ।

       उल्लेखित है कि पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा पूर्व में पांच ग्रामों के 75 शस्त्र लायसेंस निलम्वित कर दिये गये थे ।

 

सरकारी कार्यालयों में चक्‍कर काटने से मिलेगा छुटकारा

आज से लागू होगी जन शिकायतों के त्‍वरित व समयबद्ध निराकरण के लिए शिकायत विण्डो प्रणाली

खास खबर

सरकारी कार्यालयों में चक्‍कर काटने से मिलेगा छुटकारा

मुरैना 30 नवम्बर 2007 // राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों के त्वरित एवं स्थाई निराकरण हेतु मुरैना जिले में नवाचार के तहत प्रक्रिया को सरल बनाया गया है यह व्यवस्था न्यायिक और पुलिस विभाग को छोड़कर समस्त विभागों पर लागू की गई है

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायतों के निराकरण हेतु लागू इस नवीन प्रक्रिया के तहत शिकायत विण्डों पर रखी पंजी में क्रमानुसार आवेदन पत्र इन्द्राज किये जायेंगे । इसमें आवेदक का नाम, आवेदन के संक्षिप्त तथ्य, बिण्डो पर तैनात कर्मचारी के संक्षिप्त हस्ताक्षर और विभाग का नाम अंकित रहेगा । आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आवेदक को आवेदन निराकरण पर्ची तत्काल अथवा डाक के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी । शिकायत विण्डों से प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त पर्ची आवेदन सहित संबंधित विभाग में पहुंचने पर उसे पंजी में दर्ज किया जायेगा  और आवेदन पर अनुक्रम नम्बर का उल्लेख किया जायेगा । आवेदन पत्र का निर्धारित समय-सीमा में आवेदक को विधिवत सुनने के पश्चात निराकरण किया जायेगा और इससे आवेदक को अवगत कराया जायेगा । निराकरण की प्रति शिकायत विण्डों पर भेजी जायेगी, जहां उसे पंजी में दर्ज कर शिकायत को विलोपित करने की कार्रवाई की जायेगी ।

     इस व्यवस्था के तहत जिला कलेक्टर कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 श्री सोवरन सिंह सिकरवार, मुख्य प्रभारी लिपिक के रूप में कार्य करेंगे तथा प्रस्तुत आवेदन पत्रों को पेड पर तथ्य सहित पूर्ति कर अपने संक्षिप्त हस्ताक्षर सहित सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे । सक्षम अधिकारी के पर्ची पर हस्ताक्षर कराने के बाद सहायक क्रमांक-1 के माध्यम से आवेदन निराकरण पर्ची आवेदक को सौंपी जायेगी । सहायक ग्रेड-3 श्री त्रिलोक शिवहरे मुख्यमंत्री, मंत्री , सांसद आदि जन प्रतिनिधि से प्राप्त पत्रों को उक्तानुसार इन्द्राज कर कार्रवाई करेंगे ।

      सहायक क्रमांक-1 श्री खुशेन्द्र उपाध्याय सहायक ग्रेड-3 मुख्य लिपिक से प्राप्त आवेदन पर्ची और आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित विभाग के नाम से संधारित की गई पंजी में दर्ज करेंगे और वितरण के लिए पत्र वाहक को सौंपेंगे । सहायक क्रमांक-2 श्री महेन्द्र राजौरिया सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय से संबंधित विभाग को भेजे गये आवेदन के निराकरण का प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उसे पंजी में दर्ज करेंगे और कार्रवाई से सक्षम अधिकारी को अवगत करायेंगे । सहायक क्रमांक-3 श्री रामसेवक पाराशर सहायक ग्रेड-3 प्रारूप ' ' में पंजी संधारित करेंगे, जिसमें निराकृत आवेदनों का ब्यौरा दर्ज रहेगा । कम्प्यूटर संचालक श्री सुरेश सिंह सोलंकी, भृत्य श्री पूरन यादव और श्री चिरोंजी लाल भी इस व्यवस्था के तहत तैनात रहेंगे ।

     जिले के अन्य कार्यालय कलेक्टर कार्यालय से भेजे गये आवेदन पत्रों का निराकरण कराने का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए कर्मचारियों व भृत्य को तैनात करेंगे और इसकी सूचना पत्र के माध्यम से जिला कार्यालय को देंगे । इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित इन पत्रों को गतिशील बनाये रखें और जिला कार्यालय से सतत संपर्क में रह कर आवेदन प्राप्त करने और निराकृत आवेदनों को विलोपित कराने तक की कार्रवाई करायें । सभी विभाग प्रारूप ' ' पर पंजी संधारित कर आवेदन का नियमानुसार निराकरण करेंगे।

भूमि विवाद के आवेदन जिला कार्यालय की भू- अभिलेख शाखा को प्रेषित किये जायेंगे । इन आवेदन पत्रों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अथवा तहसीलदार को भेजा जायेगा । जो म.प्र.भू- राजस्वसंहिता के अधीन आवेदन पत्रों का प्रारूप ' ' में इन्द्राज करनिराकरण की कार्रवाई करेंगे । ग्रामीण विकास के आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रेषित किये जायेंगे, जो संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के माध्यम से निराकरण करायेंगें ।

      जन शिकायतों के निराकरण हेतु लागू इस नवाचार के लिए 30 नवम्बर तक सभी व्यवस्थायें पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गये हैं । यह व्यवस्था 1 दिसम्बर 07 से प्रभावशील हो जायेगी । इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक के आवेदन का त्वरित और स्थाई निराकरण सम्भव हो सकेगा और आवेदन करने के लिए लगातार कार्यालय में चक्कर लगाने के अपव्यय से बच सकेगा ।