गुरुवार, 14 मई 2009

हिस्सा वांट को लेकर युवक को कुल्हाडी मारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हिस्सा वांट को लेकर युवक को कुल्हाडी मारी

(हमें खेद है चम्‍बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्‍ब से प्रकाशित हो पा रही है) 

मुरैना 13 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । सबलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बेरई में हिस्सा वांट के लेकर  हुऐ विवाद पर एक युवक को कुल्हाडी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज  हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस के अनुसार वेरई गांव में रहने वाले हुकमसिंह पुत्र नारायण रावत पर आरोपी सुमेर गिरी बीरू हरीओम रावत ने जान से मारने के इरादे से फरसा एवं  कुल्हाडी से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल की पत्नी रामदेही की रपट पर से हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :