शनिवार, 29 सितंबर 2007

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को उपचार हेतु 57 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       तुलसी कालोनी गणेशपुरा के श्री बनवारी लाल को पुत्री के उपचार हेतु 5 हजार रूपये, फाटक पार मुरैना निवासी श्री रामस्वरूप गुप्ता को स्वयं के इलाज हेतु 20 हजार रूपये , मीरपुर मुरैना निवासी श्रीमती सहजादी को पति के इलाज हेतु 2 हजार रूपये, बल्ला का पुरा जौरा निवासी श्री बच्चूराम जाटव को फेफडों के उपचार हेतु 5 हजार रूपये और श्री सतीश जाटव को आंख के ओपरेशन हेतु 12 हजार रूपये, भोरे का पुरा जौरा निवासी श्री दुर्गाप्रसाद जाटव को फैफडों के उपचार हेतु 3 हजार रूपये, घुरैया बसई जौरा निवासी श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर को उपचार हेतु 10 हजार रूपये तथा सिंघल बस्ती मुरैना निवासी श्रीमती भारती को पति की मृत्यु हो जाने के कारण 5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को उपचार हेतु 57 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       तुलसी कालोनी गणेशपुरा के श्री बनवारी लाल को पुत्री के उपचार हेतु 5 हजार रूपये, फाटक पार मुरैना निवासी श्री रामस्वरूप गुप्ता को स्वयं के इलाज हेतु 20 हजार रूपये , मीरपुर मुरैना निवासी श्रीमती सहजादी को पति के इलाज हेतु 2 हजार रूपये, बल्ला का पुरा जौरा निवासी श्री बच्चूराम जाटव को फेफडों के उपचार हेतु 5 हजार रूपये और श्री सतीश जाटव को आंख के ओपरेशन हेतु 12 हजार रूपये, भोरे का पुरा जौरा निवासी श्री दुर्गाप्रसाद जाटव को फैफडों के उपचार हेतु 3 हजार रूपये, घुरैया बसई जौरा निवासी श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर को उपचार हेतु 10 हजार रूपये तथा सिंघल बस्ती मुरैना निवासी श्रीमती भारती को पति की मृत्यु हो जाने के कारण 5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

 

जिला सैनिक अस्पताल में चौबीस घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध रहेगी

जिला सैनिक अस्पताल में चौबीस घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध रहेगी

मुरैना 28 सितम्बर 2007// राज्य शासन के लोक स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार जिला एवं सिविल अस्पतालों में 24 घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध कराई जायेगी । इसके लिए अस्पताल अधीक्षक द्वारा तीन शिफ्ट वाला रोस्टर तैयार किया जायेगा ।

       सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. आर.सी. वांदिल के अनुसार अस्पताल का वाह्यरोगी, अन्त: रोगी और क्लीनिक जांच विभाग प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेगा । दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा । पैथोलोजी जांच हेतु फास्ंटिग सेम्पल कलेक्शन लेने के लिए रोटेशन से लेव टेक्नीशियन की डयूटी प्रात: 8 बजे से रहेंगी। आपात कालीन मामलों में संबधित चिकित्सा अधिकारी अपने रोगियों को नियमित अटेण्ड करेंगे तथा जिन चिकित्सकों के प्रभार में पलंग हैं, वे प्रात: और सांय काल दोनों समय वार्ड में राउंड लेंगें । विशेषज्ञों सहित सभी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वाह्यरोगी विभाग में प्रतिदिन आने वाले रोगी का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लिया जाय ।

 

दिल्ली में भूतपूर्व सैनिकों की बालिकाओं को ठहरने की सुविधा

दिल्ली में भूतपूर्व सैनिकों की बालिकाओं को ठहरने की सुविधा

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल श्री आर.एम. शर्मा के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों की कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राव तुला राम मार्ग सिंगनल इन्कलेव के सामने दिल्ली कैन्ट में आवा वोमेन हॉस्टल संचालित किया गया है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

 

हज यात्रियों के लिए पोलियों खुराक लेना जरूरी

हज यात्रियों के लिए पोलियों खुराक लेना जरूरी

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी के सचिव श्री नुसरत मेंहदी के अनुसार मुरैना जिले से इस वर्ष दो हज यात्री हज यात्रा पर जा रहे हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस. शर्मा ने बताया कि हज यात्रियों को पोलियों ओरल खुराक देने के लिए जिला चिकित्सालय मुरैना के टीकाकरण कक्ष में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व्यवस्था की गई है । टीकाकरण पश्चात हज यात्रियों को निशुल्क प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.शर्मा और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर ने हज यात्रियों से हज पर जाने से पहले ओरल पोलियों बैक्सीन की दों बूंद पीकर जाने की अपील की है।

 

क्षय रोग जांच हेतु डॉट सेन्टर का शुभारंभ

क्षय रोग जांच हेतु डॉट सेन्टर का शुभारंभ

मुरैना 28सितम्बर 2007// पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉट्स प्रणाली से क्षय रोग की जांच करने, उपचार से संबंधित जानकारी देने और क्षय रोग की औषधि वितरित करने के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में डॉट सेन्टर प्रारंभ किया गया है । इस डॉट सेंन्टर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस. शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रशासक जिला चिकित्सालय श्री बी.के. शर्मा, सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल, जिला क्षय अधिकारी तथा अन्य चिकित्सक और गणमान्य नागरिक थे।

 

खरंजा निर्माण हेतु 2 लाख रूपये मंजूर

खरंजा निर्माण हेतु 2 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम खिरका में पत्थर खरंजा निर्माण हेतु 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत कार्य संबधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कराया जायेगा ।

 

मूल्यांकन प्रपत्रों का परीक्षण आज

मूल्यांकन प्रपत्रों का परीक्षण आज

मुरैना 28 सितम्बर 2007// विशेष महिला पढ़ना-बढ़ना अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 29 सितम्बर को प्रवेशिका भाग-1 के मूल्यांकन प्रपत्रों का परीक्षण किया जायेगा ।

       सचिव जिला साक्षरता समिति श्री जंण्डेल सिंह गुर्जर के अनुसार प्रवेशिका भाग-1 पूर्ण करने वाली महिलाओं का मूल्यांकन कार्य स्थानीय ग्राम प्रभारी द्वारा कराया जा चुका है । मूल्यांकन प्रपत्रों का परीक्षण 29 सितम्बर को किया जायेगा । मूल्यांकन का परिणाम 1 अक्टूबर को ग्राम प्रभारी द्वारा जन शिक्षक को प्रस्तुत किया जायेगा तथा 2 अक्टूबर को जन शिक्षक अपने जन शिक्षा केन्द्र का मूल्यांकन परिणाम खण्ड समन्वयक को प्रस्तुत करेंगे । खंड समन्वयक संकलित जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगें । मूल्यांकन कार्य में किसी भी  स्तर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 28 सितम्बर 2007 //एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा में जारी अनंतिम सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति के अनुमोदन अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार परियोजना जौरा में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती हुसना कुर्रेशी चयनित औरकु. सुमन शाक्य प्रतीक्षारत, 2 में श्रीमती विशनदेई चयनित और श्रीमती ममता कुशवाह प्रतीक्षारत, 3 में कु. मनोरमा शर्मा चयनित और श्रीमती सुनीता शाक्य प्रतीक्षारत, 4 में श्रीमती रामू शर्मा चयनित और श्रीमती गीता भटनागर प्रतीक्षारत, 5 में श्रीमती पुष्पा यादव चयनित और श्रीमती तवस्सुम कुर्रेशी प्रतीक्षारत, 6 में श्रीमती सुलेखा कुलश्रेष्ठ चयनित और कु. रजनी शर्मा प्रतीक्षारत, 7 में श्रीमती मीरा शर्मा और 8 में श्रीमती बबीता सिंघल चयनित, 9 में श्रीमती रीना त्यागी चयनित और श्रीमती रेखा शर्मा प्रतीक्षारत, 11 में श्रीमती शीतल शर्मा चयनित और श्री माधुरी कटारे प्रतीक्षारत, 12 में श्रीमती सुमन तिवारी चयनित और श्रीमती पुष्पा कुलश्रेष्ठ प्रतीक्षारत, 13 में कु.सुधा तिवारी चयनित और श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव प्रतीक्षारत, 14 में श्रीमती रीना राजावत चयनित और श्रीमती सुधाजैन प्रतीक्षारत, 15 में कु. मनीषा मेहरा चयनित और कु. मधु मांझी प्रतीक्षारत, 16 में श्रीमती ममता शर्मा, 18 में श्रीमती प्रीती गोड चयनित और श्रीमती लक्ष्मी सविता प्रतीक्षारत, हरिभान का पुरा में कु. पिंकी शाक्य, जनवेद का पुरा में श्रीमती सीमा यादव, उदवंत का पुरा में श्रीमती आरती शर्मा, झील का पुरा में श्रीमती साधना तोमर और जगन्नाथ पुरा में श्रीमती दिव्या कुलश्रेष्ठ चयनित, जाहर सिंह का पुरा में श्रीमती निर्मला जाटव चयनित और श्रीमती आशा सिकरवार प्रतीक्षारत, शुकलू का पुरा में श्रीमती उर्मिला कुशवाह चयनित और श्रीमती आरती प्रतीक्षारत, सरदारपुरा में श्रीमती अंजना कुशवाह और मलिकपुर में श्रीमती कृष्णा शर्मा चयनित हुई हैं । 

       इसी प्रकार सहायिकाओं के पद हेतु वार्ड 1 में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव चयनित, 2 में श्रीमती सुनीता पठारिया चयनित और श्रीमती नीता शर्मा प्रतीक्षारत, 3 में श्रीमती रेखा शाक्य चयितन और श्रीमती अनीता मांझी प्रतीक्षारत, 6 में श्रीमती पूनम देवी वर्मा और 9 में श्रीमती मीरा सविता चयनित, 11 में श्रीमती नमा ताई चयनित और श्रीमती मनोज शर्मा प्रतीक्षारत, 13 में श्रीमती सुनीता और 16 में श्रीमती शांति कुशवाह चयनित, 17 में श्रीमती सरोज रजक चयनित और श्रीमती मुमताज बानो प्रतीक्षारत, 18 में श्रीमती बेबी चयनित और श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रतीक्षारत, हरिभान का पुरा में श्रीमती सुनीता शाक्य चयनित और श्रीमती रेखा प्रतीक्षारत, गाढे का पुरा में श्रीमती गीता यादव चयनित और श्रीमती सीमा कोरी प्रतीक्षारत, जनवेद का पुरा में श्रीमती विमला कुशवाह , झील का पुरा में श्रीमती अंजू तोमर और छतरपुरा में श्रीमती मिथलेश चयनित , जाहर सिंह का पुरा में श्रीमती मीना चयनित और श्रीमती रेनू प्रतीक्षारत, मोधनी में श्रीमती मनीषा और भगतपुरा में श्रीमती रामहेती कुशवाह चयनित की गई है ।

 

शुक्रवार, 28 सितंबर 2007

मिलावटी दूध बेचने के अपराध में अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास

मिलावटी दूध बेचने के अपराध में अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास

मुरैना 27 सितम्बर 2007 //न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुरैना श्रीमती कविता वर्मा ने अभियुक्त देशराज सिंह यादव पुत्र श्री सुघर सिंह यादव को मिलावटी मिश्रित दूध विक्रय करने के अपराध में एक हजार रूपये के अर्थदंड और एक वर्ष के सश्रम करावास की सजा से दंडित किया है ।

       अभियोजन के अनुसार सेवानिवृत खाद्य निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री आर.एस.चौहान द्वारा दुग्ध डेयरी, सब्जी मंडी गंगा विसन का वाडा से मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया था, जो जांच में मिलावटी पाया गया । प्रकरण में अभियोजन पक्ष का समर्थन एवं पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी.यादव द्वारा की गई ।

 

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

मुरैना 27 सितम्बर 2007 // परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अक्टूबर में मुरैना जिले में नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.शर्मा के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में 3, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर को, खडियाहार और नूरावाद में 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर को, पोरसा में 5, 12, 19 और 26 अक्टूबर को, सबलगढ़ में 6 और 20 अक्टूबर को तथा अम्बाह में 13 और 27 अक्टूबर को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । जिला चिकित्सालय मुरैना में चतुर्थ गुरूवार को एन.एस.व्ही ओपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पत्ति इन शिविरों का लाभ उठा सकते हैं ।

 

 

कृषकों को आधार बीज उत्पादन पर 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान

कृषकों को आधार बीज उत्पादन पर 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान

मुरैना 27 सितम्बर 2007// प्रदेश में कृषकों को प्रमाणित बीज उनके ही क्षेत्र में उत्पादित कर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरजधारा योजना के अंतर्गत ''बीज उत्पादन कार्यक्रम'' भी प्रारंभ किया गया है। इसमें शासकीय कृषि प्रक्षेत्रों की 10 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमान्त कृषकों के खेतों पर तिलहन एवं दलहन फसलों का बीज उत्पादन कार्यक्रम लिए जाने का प्रावधान है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक को कम से कम 0.2 हेक्टेयर क्षेत्र में बीज उत्पादन कार्यक्रम लेना होगा। कृषकों को आधार बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

कृषकों को इसके लिए 25 प्रतिशत कीमत का बीज या नगद राशि शासन को देना होगी। बीजोत्पादन कार्यक्रम के लिए बीज प्रमाणीकरण संस्था में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिसका शुल्क शासन द्वारा दिया जायेगा। बीजोत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्पादित बीज के प्रोसेसिंग व पेकिंग की कार्रवाई प्रक्षेत्र के निकटतम प्रक्रिया केन्द्र पर करवाई जायेगी।

प्रदेश के सभी जिलों में संचालित सूरजधारा के अंतर्गत लघु एवं सीमांत अनुसूचित जाति तथा जनजाति के कृषकों को एक हेक्टेयर की सीमा तक उनके दलहन या तिलहन फसलों के परंपरागत बीज के बदले में उन्नत बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। बीज प्राप्त करने के लिये कृषक को किसी भी फसल का सामान्य बीज जो वह अपने बोने के कार्य में लेता है शासन को देना होता है। इस प्रकार दिए गए बीज का मूल्य प्रदाय किये गए प्रमाणित बीज के 25 प्रतिशत कीमत के बराबर होना चाहिये। यदि कृषक बीज देने में असमर्थ है तो वह 25 प्रतिशत तक की सीमा तक का पैसा नगद में भुगतान कर एक हेक्टेयर सीमा तक का प्रमाणित बीज प्राप्त कर सकता है। इस योजना में यह भी प्रावधान है कि यदि आगामी वर्ष या आगामी फसल में कृषक पुन: बीज चाहता है तो उसे पूर्व वर्षों में दी गई फसल का बीज नहीं दिया जायेगा। कृषक अन्य फसल का बीज उपरोक्त विधि के अनुसार प्राप्त कर सकता है।

बीज स्वाबलंबन योजनांतर्गत बीज उत्पादन में कृषकों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सूरजधारा योजना के अन्तर्गत बीज स्वावलंबन का कार्यक्रम भी प्रारम्भ किया गया है। इसके अन्तर्गत कृषकों को उनके द्वारा धारित भूमि के 1/10 रकबे के लिए आधार बीज दिए जाने का प्रावधान है। जिससे कृषक के पास अगले वर्ष अपने क्षेत्र के लिए प्रमाणित बीज उपलब्ध हो सके। कृषक को बीज के बदले 25 प्रतिशत की मात्रा का बीज या नगद राशि जमा करना होगी।

 

निर्माण कार्यों के लिए चार लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए चार लाख रूपये मंजूर

मुरैना 27 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाटी ने विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम चेटीवाई पुरा भैंसरोली में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 3 लाख रूपये और मुरैना गांव में सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए एक लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । सामुदायिक भवन का निर्माण संबंधित ग्राम पंचायत  द्वारा और सी.सी.रोड़ का निर्माण कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

मोवाइल सीएसडी केन्टीन मुरैना में

मोवाइल सीएसडी केन्टीन मुरैना में

मुरैना 27 सितम्बर 2007/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल श्री आर.एम. शर्मा के अनुसार मोबाइल सी.एस.डी. केन्टीन 3 और 4 अक्टूबर को मुरैना आ रही है। भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवायें इसका लाभ उठा सकते हैं ।

 

हितग्राही को एक लाख रूपये की सहायता मंजूर

हितग्राही को एक लाख रूपये की सहायता मंजूर

मुरैना 27 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत ग्राम परसौटा, जौरा निवासी श्री अशोक कुमार को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता मंजूर की है ।

       यह सहायता तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,  जौरा की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । विदित हो कि अशोक कुमार की पत्नी किरन गत 6 दिसम्बर को झोपड़ी में चिमनी से आग के लगने से झुलस गईं थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थीं । के.आर.एच.ग्वालियर में इलाज के दौरान 29 दिसम्बर को किरन की मृत्यु हो गई थी ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 27 सितम्बर2007// मुरैना जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा, अम्बाह, मुरैना ग्रामीण, जौरा सबलगढ़ और पहाढगड़ में नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थाई निवासी महिला आवेदक अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक जमा करा सकती है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में केवल एक बार अस्थाई रूप से शिथिलता की गई है । इसके अनुसार इंटर उत्तीर्ण महिला नहीं मिलने की स्थिति में हाई स्कूल उत्तीर्ण और हाईस्कूल उत्तीर्ण महिला उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उसी ग्राम की आठवीं कक्षा उत्तीर्ण महिला का चयन किया जायेगा । आठवीं कक्षा उत्तीर्ण चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दो वर्ष के अन्दर हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा ।

       आंगनवाड़ी सहायिका की पद पूर्ति हेतु कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण महिला नहीं मिलने पर प्राथमिकता क्रम में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता साक्षर होगी । साक्षर महिला नहीं मिलने पर निरक्षर महिला अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा । इस संबंध में विस्तृत जानकारी और निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित परियोजना कार्यालय और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं ।

       ज्ञात हो कि परियोजना पोरसा में 11 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 3 कार्यकर्ता और 8 सहायिका, अम्बाह में 39 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 15 कार्यकर्ता और 34 सहायिका, मुरैना ग्रामीण में 30आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 20 कार्यकर्ता और 24 सहायिका, जौरा में 36 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 21 कार्यकर्ता और 30 सहायिका , सबलगढ़ में 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 4 कार्यकर्ता और 3 सहायिका तथा परियोजना पहाडगढ़ में 44 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए 32 कार्यकर्ता और 28 सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।