शनिवार, 31 मई 2008

35 घण्‍टे के दरम्‍यां 73 बार कटी बिजली, कटौती का एक नया स्‍टाइल

35 घण्‍टे के दरम्‍यां 73 बार कटी बिजली, कटौती का एक नया स्‍टाइल

मुरैना 31 मई 2008, समाचार लिखे जाने के वक्‍त से 35 घण्‍टे पहले से बिजली कटौती की एक नयी शैली अजीबोगरीब अंदाज में बिजली कम्‍पनी ने लागू की है जिसमें एक बार में केवल 10 मिनिट के लिये बिजली काटी जाती है मगर एक घण्‍टे के दरम्‍यां कितनी बार बिजली कटती है, इसका हिसाब आप लगाईये ।

वैसे हाईस्‍कूल इण्‍टर के बच्‍चों के लिये गणित के पाठयक्रम में यह मजेदार सवाल रखा जायेगा तो वाकई उनका गणित बहुत तेज हो जायेगा ।

हिसाब आप लगाईये यानि सवाल आप हल करिये आंकड़े हम देते हैं हमने वक्‍तवार रिकार्डिंग की है । और मुरैना शहर में की जा रही बिजली कटौती के नये व अजीबो गरीब अंदाज से आपको वाकिफ करा रहे हैं । जिसे आप नानस्‍टाप भी नहीं कह सकते और फुल स्‍टाप भी नहीं । आप इसे कामर्शियल ब्रेक जरूर दूरदर्शन वालों की शैली में कह सकते हैं । इसमें रात और दिन दोनों वक्‍त चल रही बिजली कटौती शामिल है ।

शुक्रवार 30 मई 2008 को सुबह 7 बजे से यह नयी शैली लागू होकर शनिवार 31 मई 2008 को शाम 6 बजे तक यह बिजली कटौती रिकार्डिंग की गयी यानि 35 घण्‍टे के दरम्‍यां 73 दफा बिजली कटी, और हर बार केवल 10 मिनिट के लिये बिजली गयी ।

बिजली कटौती जारी है, हमारी रिकार्डिंग भी जारी है ।  

 

कृषि विज्ञान मेला 2 जून से

कृषि विज्ञान मेला 2 जून से

मुरैना 30 मई 08/ मुरैेना जिले में दिनांक 2 जून से 6 जून तक आयोजित किये जा रहे कृषि विज्ञान मेले में उन्नत बीज कृषि यंत्र उर्वरक बीजोपचार औषधियों के स्टाल लगाकर प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखने हेतु निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों एवं निजी विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई । उप संचालक कृषि ने बताया कि बाजरा की संकर किस्मों के बीज विक्रय करने वाली कंपनियां मेले में अपने स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रचार प्रसार करेंगी एवं किसानों को अपने उत्पाद विक्रय भी करावेंगी । बैठक में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमीकल्स लिमिटेड, हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, चम्बल फर्टिलाइजर्स, आई.पी.एल. तथा महिको सीड्स पायोनियर सीड्स, जे.के.सीड्स, के.डी.सीड्स, अतास सीड्स, मोजेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड व मोती जन जागृति ग्रामोत्थान (अशासकीय संस्था) के प्रतिनिधियों  तथा निजी क्षेत्र के व्यवसाइयों ने भाग लिया ।

              किसानों से अपील की गई है कि वे 2 जून से 6 जून तक ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर, ए.बी.रोड मुरैना में उपस्थित रहकर मेले में प्रदर्शित कृषि की उन्नत तकनीक से लाभान्वित हों ।कृषि विज्ञान मेला के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा । साथ ही अन्य विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ।

 

पंचायत मंत्री ने किया साढ़े आठ करोड़ की छै: सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री ने किया साढ़े आठ करोड़ की छै: सड़कों का शिलान्यास

       मुरैना 30 मई 08/पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 8 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत की छै: सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 31 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के वन जाने पर क्षेत्र की पांच हजार जनसंख्या को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली-पानी और सड़क के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश, देश में अब्वल हैं। योजना के अंतर्गत प्रदेश ने पांच हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में योजना के अन्तर्गत 337 करोड़ रूपये की लागत की डेढ़ हजार कि.मी. लम्बी 409 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन सड़कों के बन जाने से साढ़े आठ लाख से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। अभी तक 133 करोड़ रूपये के व्यय से 756 किलोमीटर लम्बी 232 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।

       पंचायत मंत्री ने 138 लाख रूपये की लागत के पांच कि.मी. लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से डोलसा (पिनावली) मार्ग, 22 लाख रूपये की लागत के पौन किलोमीटर लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से उरहाना मार्ग, 290 लाख रूपये की लागत के 11 कि.मी. लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से टीकरी नरेश्वर वाया खेरिया चिनौटी मार्ग 173 लाख रूपये की लागत के साढ़े पांच कि.मी. लम्बे नूरावाद-पड़ावली रोड से (रन्चौली) रान्सू मार्ग 34 लाख रूपये की लागत के सवा किलो मीटर लम्बे पहाड़ी रोड से हर्षाने का पुरा मार्ग और 184 लाख रूपये की लागत के साढ़े सात कि.मी. लम्बे एबीरोड से चक पहाड़ी वाया जैतपुर मार्ग का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्री कालीचरण कुशवाह, श्री दुलारे सिंह, क्षेत्र के पंच सरपंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना श्री वाय.के. सक्सैना तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

पंचायत मंत्री ने किया साढ़े आठ करोड़ की छै: सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री ने किया साढ़े आठ करोड़ की छै: सड़कों का शिलान्यास

       मुरैना 30 मई 08/पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 8 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत की छै: सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 31 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के वन जाने पर क्षेत्र की पांच हजार जनसंख्या को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली-पानी और सड़क के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश, देश में अब्वल हैं। योजना के अंतर्गत प्रदेश ने पांच हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि मुरैना जिले में योजना के अन्तर्गत 337 करोड़ रूपये की लागत की डेढ़ हजार कि.मी. लम्बी 409 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इन सड़कों के बन जाने से साढ़े आठ लाख से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। अभी तक 133 करोड़ रूपये के व्यय से 756 किलोमीटर लम्बी 232 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है।

       पंचायत मंत्री ने 138 लाख रूपये की लागत के पांच कि.मी. लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से डोलसा (पिनावली) मार्ग, 22 लाख रूपये की लागत के पौन किलोमीटर लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से उरहाना मार्ग, 290 लाख रूपये की लागत के 11 कि.मी. लम्बे महाराजपुरा शनिचरा रोड़ से टीकरी नरेश्वर वाया खेरिया चिनौटी मार्ग 173 लाख रूपये की लागत के साढ़े पांच कि.मी. लम्बे नूरावाद-पड़ावली रोड से (रन्चौली) रान्सू मार्ग 34 लाख रूपये की लागत के सवा किलो मीटर लम्बे पहाड़ी रोड से हर्षाने का पुरा मार्ग और 184 लाख रूपये की लागत के साढ़े सात कि.मी. लम्बे एबीरोड से चक पहाड़ी वाया जैतपुर मार्ग का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर श्री कालीचरण कुशवाह, श्री दुलारे सिंह, क्षेत्र के पंच सरपंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना श्री वाय.के. सक्सैना तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

महिला आयोग की अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

महिला आयोग की अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 30 मई 08/ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर 31 मई को दोपहर 2 बजे भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर ग्वालियर आयेंगी ।

       आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर 1 जून को प्रात: 11 बजे ग्वालियर से स्वयं सेवी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी । श्रीमती तोमर 2 जून को ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे मुरैना पहुंचेगी तथा खडियाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगी । श्रीमती तोमर पूर्वान्ह 11 बजे सिहोनिया थाने का और दोपहर 12 बजे अम्बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगी । आयोग अध्यक्ष श्रीमती तोमर 3 जून को ग्वालियर में प्रात: 11 बजे बाल संजीवनी अभियान की समीक्षा करेंगी ।

 

मामचौन में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए दो लाख रूपये मंजूर

मामचौन में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए दो लाख रूपये मंजूर

मुरैना 30 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र विकास निधि के संयोजन से कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत मामचौन में सीमेन्ट कांक्रीट खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार निधि से एक-एक लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत मामचौन रहेगी।

       स्वीकृत कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्य हेतु मशीनों का उपयोग वर्जित रहेगा। जॉव कार्डधारी मजदूर को मजदूरी का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा। कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत की होगी।

 

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

मुरैना 30 मई 08/ राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सबलगढ़ जनपद के ग्राम किशोरगढ़ में गत गुरूवार को जनसम्पर्क विभाग मुरैना द्वारा '' सूचना शिविर '' आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

शिविर का शुभारंभ सबलगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.पी. प्रजापति ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना शिविर सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में प्रदाय की गई योजनाओं की जानकारी का जागरूक होकर लाभ उठाने की पहल का आव्हान किया। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों को परिचित कराया।

तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधित राहत वृध्दि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, वन, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन, आदिम जाति कल्याण आदि विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर आयोजित खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त 496 शिकायती आवेदन पत्रों में 494 का मौके पर ही निराकण किया गया है। निशक्त श्री नरेन्द्र को पेंशन मंजूर की गई।

शिविर में सूचना प्रचार वाहन द्वारा वीडियों फिल्म के जरिये ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।  ग्रामीणों ने वीडियों वैन पर चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित विकास को देखा। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से सम्बधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

 

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

मुरैना 30 मई 08/ राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सबलगढ़ जनपद के ग्राम किशोरगढ़ में गत गुरूवार को जनसम्पर्क विभाग मुरैना द्वारा '' सूचना शिविर '' आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

शिविर का शुभारंभ सबलगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.पी. प्रजापति ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना शिविर सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में प्रदाय की गई योजनाओं की जानकारी का जागरूक होकर लाभ उठाने की पहल का आव्हान किया। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों को परिचित कराया।

तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधित राहत वृध्दि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, वन, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन, आदिम जाति कल्याण आदि विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर आयोजित खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त 496 शिकायती आवेदन पत्रों में 494 का मौके पर ही निराकण किया गया है। निशक्त श्री नरेन्द्र को पेंशन मंजूर की गई।

शिविर में सूचना प्रचार वाहन द्वारा वीडियों फिल्म के जरिये ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।  ग्रामीणों ने वीडियों वैन पर चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित विकास को देखा। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से सम्बधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

 

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

ग्रामीणों को मिली कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी किशोरगढ़ में सूचना शिविर सम्पन्न

मुरैना 30 मई 08/ राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सबलगढ़ जनपद के ग्राम किशोरगढ़ में गत गुरूवार को जनसम्पर्क विभाग मुरैना द्वारा '' सूचना शिविर '' आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

शिविर का शुभारंभ सबलगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.पी. प्रजापति ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना शिविर सशक्त माध्यम है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में प्रदाय की गई योजनाओं की जानकारी का जागरूक होकर लाभ उठाने की पहल का आव्हान किया। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं से ग्रामीणों को परिचित कराया।

तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधित राहत वृध्दि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि, महिला बाल विकास, शिक्षा, वन, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन, आदिम जाति कल्याण आदि विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर आयोजित खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त 496 शिकायती आवेदन पत्रों में 494 का मौके पर ही निराकण किया गया है। निशक्त श्री नरेन्द्र को पेंशन मंजूर की गई।

शिविर में सूचना प्रचार वाहन द्वारा वीडियों फिल्म के जरिये ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।  ग्रामीणों ने वीडियों वैन पर चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित विकास को देखा। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से सम्बधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

 

शुक्रवार, 30 मई 2008

कोई भी तालाब फूटा नहीं रहेगा पंचायत मंत्री द्वारा बबूरबसई तालाब के जीर्णोध्दार कार्य का शिलान्यास

कोई भी तालाब फूटा नहीं रहेगा पंचायत मंत्री द्वारा बबूरबसई तालाब के जीर्णोध्दार कार्य का शिलान्यास

मुरैना 29 मई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत ग्राम बबूर बसई में तालाब के जीर्णोध्दार कार्य का शिलान्यास किया और कहा कि प्रदेश में कोई भी तालाब फूटा नहीं रहने दिया जायेगा । इस तालाब के जीर्णोध्दार कार्य पर 54 लाख 70 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी और इससे करीब 10 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल ने की ।

              पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि पानी अनमोल है और गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में सहेजकर ही हम पानी का संकट दूर कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि जल अभिषेक अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए चम्बल नहर प्रणाली का सुदृढीकरण भी कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जल संरक्षण और सबंर्धन के लिए वर्षा के पानी को रोकने के उपक्रम किये जा रहे हैं और नदी-नालों पर जगह -जगह स्टापडेम निर्मित कराये जा रहे हैं ।

              बबूरबसई तालाब का जीर्णोध्दार होने पर 210 हैक्टर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी । इससे बबूरबसई, धनेला, सबाईपुरा, शेरपुर, दौरावली आदि ग्रामों के किसानों को निस्तार के साथ-साथ सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा ।

              इस अवसर पर मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री राजन श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री निचला चम्बल मंडल श्री एम.डी.नारोलिया, कार्यपालन यंत्री श्री आर.सी. अम्लानी और श्री बी.डी.श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

गारंटी योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता के दोषी सरपंच दंडित होंगे

गारंटी योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता के दोषी सरपंच दंडित होंगे

मुरैना 29मई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत की महती अहम भूमिका है । इस योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने तथा कार्य प्रारंभ नहीं कराने वाले सरपंच और सचिव के विरूध्द पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 और धारा 69 के तहत क्रमश: पद से पृथक करने और डी नोटी फाईड करने की कार्रवाई की जायेगी ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले सरपंचों और सचिवों के विरूध्द अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित नहीं करने का स्पष्टी करण चाहा है ।

 

विधिक साक्षरता शिविर सोहनिया में 31 मई को

विधिक साक्षरता शिविर सोहनिया में 31 मई को

मुरैना 29 मई 08/ जिला न्यायाधीश मुरैना के निर्देश पर शनिवार 31 मई को ग्राम सोहनिया में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मोहम्मद अनीशखान के मुख्यातिथ्य में विधिक साक्षरता शिविर का अयोजन किया जा रहा है । शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को कानून की सामान्य जानकारी तथा शासन की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से परिचित कराया जावेगा ।

              जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला के अनुसार ग्रामीणों से उक्त शिविर में उपस्थित रहकर कानून और शासन की योजनाओं से परिचय प्राप्त करने का अनुरोध किया है ।

 

सर्वशिक्षा अभियान के लिए अनुवीक्षण समिति का गठन

सर्वशिक्षा अभियान के लिए अनुवीक्षण समिति का गठन

मुरैना 29 मई 08/ राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार मुरैना जिले में सांसद की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान की अनुवीक्षण समिति गठित की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे ।

              कलेक्टर एवं मिशन संचालक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सबलगढ, जौरा, सुमावली मुरैना, दिमनी और अम्बाह विधान सभा क्षेत्र के विधायक, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नगर पालिका, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी (पंचायत राज) जिला पंचायत, श्रम निरीक्षक, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, अध्यक्ष/सचिव अभ्युदय आश्रम तथा अध्यक्ष/सचिव धरती संस्था दिमनी को इस समिति का सदस्य बनाया गया है ।

 

प्रतिदिन सवा चार हजार जरूरत मंदों को रोजगार

प्रतिदिन सवा चार हजार जरूरत मंदों को रोजगार

मुरैना 29 मई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के मुरैना जिले में संचालित 558 सामुदायिक मूलक और 216 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन 4385 जरूरत मंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

              मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13687 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ये आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 515 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 216 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।

 

आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 29 मई 08/ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री के.पी. पाण्डे के अनुसार ग्वालियर में अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कक्षा 6से 12 वीं तक संभागीय आवासीय विद्यालय संचालित है । इस विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आगामी माह जून में आयोजित की जायेगी । संस्था में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करा सकते है ।

 

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्यक्रम

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्यक्रम

मुरैना 29 मई 08/ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली और 06 मुरैना में फोटो परिचय पत्र से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी हेतु 2 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

              तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार इस अभियान के अन्तर्गत मुरैना विधान सभा क्षेत्र में 30 मई को मतदान केन्द्र क्रमांक 49 गोपी उ.मा.वि. इस्लामपुरा, 61 दवेरिटी हाई स्कूल, 63 और 66 कन्या लक्ष्मी बाई हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा 76 तूलिका कान्वेंट स्कूल में, 31 मई को 82 और 83 मा.शा.एस.ए.एफ लाईन, 89 तिलहन संघ, तथा 90 और 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल में, एक जून को 92 और 95 मदर टेरिसा स्कूल, 97 मा.शा.चम्बल कॉलोनी, 102 वेहड़ कृष्यकरण कार्यालय और 107 बालनिकेतन भवन तथा 2 जून को 111 बाल निकेतन भवन, 118 और 119 आदर्श विद्यालय, तथा 120 और 123 हाई स्कूल नम्बर -2 में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

              विधानसभा क्षेत्र मुरैना ग्रामीण क्षेत्र में 30 मई को 208 मा.शा. रिठौरा कलां, 212 मा.शा.टीकरी, 214 प्रा.शा.पिपरसेवा, 215 प्रा.शा. उरहाना 194 प्रा.शा.पारौली 195 मा.शा.पारौली, 155 आंगनवाडी भवन धनेला, 156 और 157, मा.शा.धनेला, 205 सचिवालय भवन सिलगिला, 206 पंचायत भवन रिठौरा कलां, 31 मई को 164 पंचायत भवन सेवा, 165 प्रा.शा.सपचौली, 166 मा.शा. जयनगर, 190 प्रा.शा.खाशाराम का पुरा और 192 मा.शा.करौला, एक जून को 10 प्रा.वि.जींगनी, 11 प्रा.शा. इमलिया, 13 प्रा.शा. लालौर, 18 मा.शा. बडोखर और 19 प्रा.शा.बडोखर तथा 2 जून को 196 प्रा.शा.खिलावली, 200 प्रा.शा.मितावली, 201 प्रा.शा.अरदौनी, 202 प्रा.शा. भैसोरा और 204 मा.शा. नौगांव, में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

         इसी प्रकार सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 30 मई को मतदान केन्द्र क्रमांक 127 और 130 हायर सेकेण्डरी स्कूल बधपुरा, 145 मा.शा.पचोखरा, 159 प्रा.शा. हांसई मेवदा और 160 आंगनवाडी हांसई, 31 मई को 161 प्रा.शा. मुंगावली, 165 पंचायत भवन मुरैना गांव, 169 पंचायत भवन जौरा खुर्द, 170 स्वराज भवन जौरा खुर्द, और 171 कन्या प्रा.शा.जौरा खुर्द, 1 जून को 172 गोपाल धर्मशाला जौरा खुर्द, 174 प्रा.वि.जौरी और 175 मा.शा.जौरी मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

 

28 हितग्राहियों को 88 हजार रूपये की मदद

28 हितग्राहियों को 88 हजार रूपये की मदद

मुरैना 29 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के आदेशानुसार 28 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान मद से 88 हजार 500 रूपये की सहायता मंजूर की है ।

              अम्बाह निवासी श्री भगवान कृष्णशर्मा को बच्चों की शिक्षा हेतु 20 हजार रूपये, सदर बाजार मुरैना निवासी श्रीमती राधा गुप्ता को इलाज हेतु 10 हजार रूपये, दत्तपुरा मुरैना के श्री लक्ष्मीनारायण सोनी और बामौर के श्री विनोद गुप्ता को इलाज हेतु तथा मुरैना के श्री गिर्राज कुलश्रेष्ठ को गरीबी के कारण और रामनगर मुरैना की श्रीमती प्रकाश शर्मा को पुत्र की शिक्षा हेतु पांच-पांच हजार रूपये तथा ग्राम भर्राई खरगपुर के श्री दाताराम को इलाज हेतु ढाई हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

              इसी प्रकार गांधी कॉलोनी मुरैना के श्री राजकुमार श्रीवास्तव, खरगपुर के श्री बाबूसिंह किरार, पुरानी जीन मुरैना के श्री छत्रपाल सिंह प्रजापति करूआ के श्री बोलते शाह ग्राम गडौरा की श्रीमती गीतादेवी गुर्जर को इलाज हेतु, काशीबाबा कॉलोनी मुरैना की श्रीमती रानी नूराबाद की श्रीमती सायरा, सिंगलवस्ती मुरैना के श्री रामचरण जाटव, आमपुरा की श्रीमती बादामी बाई और श्रीमती गणेशवाई को अत्यंत गरीब होने तथा दुर्गादास नगर मुरैना की कुमारी सुमन राठौर, पहाडगढ की कुमारी मनीषा नागर मुरैना के श्री मनीष और गोवरा कॉलोनी मुरैना के श्री अनिल को शिक्षा हेतु दो-दो हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । गोवरा कॉलोनी मुरैना के श्री अजीत, श्री नीरज, अलापुर जौरा की कुमारी रितु नागर और सिंगलवस्ती जौरा की कुमारी पल्लवी नागर को शिक्षा हेतु जौरी की श्रीमती उर्मिला को इलाज हेतु और जींगनी के श्री गंगा यादव को अत्यंत गरीबी के कारण एक-एक हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।