शुक्रवार, 5 दिसंबर 2008

म.प्र. राजद कार्यकारणी भंग: टिकट देने का लालच देकर उगाहे तीन-तीन हजार

म.प्र. राजद कार्यकारणी भंग: टिकट देने का लालच देकर उगाहे तीन-तीन हजार

याहू हिन्‍दी से साभार

Dec 05, 01:57 am

भोपाल। राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग हो गई है। जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव भंडारी ने प्रदेश अध्यक्ष ओपी सिंह पर कामकाज ठीक से नहीं करने के आरोप में कार्यकारिणी भंग की है। श्री भंडारी ने प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्रीय समिति की अनुमति के बिना पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देने का लालच देकर उनसे उम्मीदवारों को तीन-तीन हजार रुपएवसूले हैं। इससे पार्टी के नाम पर धन का दुरुपयोग हुआ है। इसके साथ ही और भी कई गंभीर आरोप प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए हैं।

 

 

 

सोमवार, 1 दिसंबर 2008

मुरैना में हुआ 62 फीसद से अधिक मतदान, सबसे अधिक सबलगढ़ में और सबसे कम अम्‍बाह में रहा मतदान प्रतिशत विधानसभा क्षेत्र वार मतदान का प्रतिशत

विधानसभा निर्वाचन 2008

मुरैना में हुआ 62 फीसद से अधिक मतदान, सबसे अधिक सबलगढ़ में और सबसे कम अम्‍बाह में रहा मतदान प्रतिशत  विधानसभा क्षेत्र वार मतदान का प्रतिशत

 

 

विधानसभा क्षेत्र का नाम

 

कुल मतदाता

 

कुल मतदान

 

मतदान का कुल प्रतिशत

 

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

03 सबलगढ

 

81705

 

68911

 

150616

 

62045

 

48680

 

110725

 

75.94

 

71.08

 

73.51

 

04 जौरा

 

93820

 

76496

 

170316

 

67890

 

47189

 

115079

 

72.36

 

62.78

 

67.57

 

05 सुमावली

 

95843

 

76259

 

172102

 

69641

 

46745

 

116386

 

72.66

 

62.60

 

67.63

 

06 मुरैना

 

97690

 

77666

 

175356

 

60024

 

40937

 

100961

 

61.44

 

53.70

 

57.57

 

07 दिमनी

 

87215

 

69707

 

156922

 

56049

 

34666

 

90715

 

65.19

 

50.43

 

57.81

 

08 अम्बाह

 

88928

 

73596

 

162524

 

47241

 

32222

 

79463

 

53.12

 

44.66

 

48.89

 

टोटल:-

 

545201

 

442635

 

987836

 

362890

 

250439

 

613329

 

66.71

 

57.61

 

62.16

 

 

 

 

रविवार, 30 नवंबर 2008

पुनर्मतदान हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त

पुनर्मतदान हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 29 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने जिले के 6 मतदान केन्द्रों पर 30 नवम्बर को होने वाले पुनर्मतदान हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है । सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी आज रात्रि विश्राम संबंधित मतदान केन्द्रों पर ही करेंगे और 30 नवम्बर को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पुनर्मतदान सुनिश्चित करायेंगे । इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिसबल मौजूद रहेगा ।

       विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के मतदान केन्द्र 30 बागचीनी तौर पर अनुविभागीय अधिकारी जौरा श्री आर.पी.एस. जादौन प्रथम और नायव तहसीलदार जौरा श्री व्ही.के.जैन द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा जोनल अधिकारी के रूप में सहायक संचालक शिक्षा श्री आर.जे. सत्यार्थी तैनात रहेंगे । इसी प्रकार मतदान केन्द्र घूघस के लिए तहसीलदार श्री आर.एस.बाकना प्रथम और नायव तहसीलदार श्री पी.सी. निरंजन द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना श्री विवेक विंचूरकर को जोनल अधिकारी बनाया गया है ।

       विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के मतदान केन्द्र 185 बस्तपुर के लिए तहसीलदार श्री एल.के. पाण्डे प्रथम और अपर तहसीलदार श्री एम.एस.कुर्रेशी द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सहायक संचालक कृषि श्री मुरारी लाल शर्मा जोनल अधिकारी रहेंगे ।

       विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के मतदान केन्द्र 55 और 56 मुड़ियाखेड़ा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे प्रथम सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगी तथा मतदान केन्द्र 55 पर तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट और उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वाय.पी. बाथम जोनल अधिकारी तथा मतदान केन्द्र 56 मुडियाखेड़ा पर नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के.त्रिपाठी जोनल अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे । मतदान केन्द्र 72 सुरजनपुर के लिए अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा प्रथम और तहसीलदार श्री एस.एल. शाक्य द्वितीय सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है ।

 

विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को

विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को

मुरैना 29 नवम्बर 08/ विश्व एड्स दिवस पर 1 दिसम्बर को जिला एड्स नियंत्रण समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल के निर्देशन में आर.टी.ओ. कार्यालय कंट्रोलरूम के सामने बेरियर चौराहा मुरैना पर प्रात: 9 बजे से जिला एड्स नियंत्रण समिति के स्टाफ तथा स्वयं सेवी धरती संस्था के माध्यम से एड्स जागरूकता प्रदर्शिनी एवं परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जनार्दन अतुलकर द्वारा किया जावेगा । उक्त प्रदर्शिनी परिचर्चा में आने वाले समस्त आगुतंकों का संयुक्त रूप से रेड रिबन लगाकर स्वागत किया जावेगा एवं जिज्ञासुओं की समस्याओं का जिला चिकित्सालय में संचालित एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र (आई.सी.टी.सी.) के परामर्शदाताओं एवं नोडल अधिकारी द्वारा समाधान किया जावेगा साथ ही एड्स स्टाफ द्वारा अंतराज्यीय सीमाओं से आने जाने वाले ट्रक व बस एवं अन्य ड्रायवरों को एच.आई.वी. एड्स के प्रति जागरूक किया जावेगा । इसके अंतर्गत एड्स साहित्य व एड्स की जानकारी देने वाले सामग्री, पम्पलेट का वितरण भी किया जावेगा । इसके साथ ही जिले के महाविद्यालय एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थानीय कार्यालय के आई.ई.सी. प्रभाग द्वारा एच.आई.वी. एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए भाषण -वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । समस्त विकास खंडों में एड्स के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस 01 दिसम्बर को मनाने हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।

 

मतगणना 8 दिसम्बर को

मतगणना 8 दिसम्बर को

मुरैना 29 नवम्बर 08/ विधानसभा निर्वाचन 2008 के लिए मुरैना जिले के समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में 27 नवम्बर को डाले गये मतों की गणना 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में की जायेगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने बताया कि मतों की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबिल लगाई जायेगी । प्रत्येक टेविल पर एक गणना पर्यपेक्षक और एक गणना सहायक नियुक्त किये जायेगें । इसके अलावा गणना कक्ष में रिटर्निंग ऑफीसर और दो सहायक रिटर्निंग आफीसर की भी टेबिल रहेगी । इनके साथ भी दो-दो गणना पर्यपेक्षक रहेंगे । गणना पर्यपेक्षक और गणना सहायक किस विधानसभा क्षेत्र में किस टेबिल पर रहेंगे  यह अंतिम समय में बताया जायेगा । स्ट्रॉगरूम से ई.व्हीएम. लाने के लिए हर टेबिल हेतु एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा । रिटर्निंग आफीसर की टेबिल पर पहले डाकमत की गिनती की जायेगी, उसके बाद प्रत्येक टेबिल पर गणना शुरू की जायेगी ।

       प्रत्येक अभ्यर्थी को हर टेबिल पर एक गणना अभिकर्ता की नियुक्ति की अनुमति दी जायेगी । रिटर्निंग ऑफीसर की टेबिल पर भी एक गणना अभिकर्ता रख सकेंगे । अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए प्रत्याशियों को मतगणना से तीन दिन पहले तक निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ सहित संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर को आवेदन प्रस्तुत करना होगा । गणना अभिकर्ता को अपना पहचान पत्र जेब के पास लगाना जरूरी रहेगा तथा वे जिस टेबिल के लिए नियुक्त किये जायेगें, उसी पर रहेंगे, दूसरी टेबिलों पर नहीं जायेगें ।

       मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीडी, सिगरेट, माचिस, अस्त्र- शस्त्र आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा । सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी ।

 

पुनर्मतदान वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू

पुनर्मतदान वाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू

मुरैना 29 नवम्बर 08/ जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल ने जिले के 6 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने की दृष्टि से निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जुलूस, रैली आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

       विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली के 81 घूघस और 30 बागचीनी (तौर), 06 मुरैना के 185 बस्तपुर तथा 07 दिमनी के 55-56 मुड़ियाखेड़ा और 72 सुरजनपुर मतदान केन्द्रों पर 30 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक पुनर्मतदान होना है । पुनर्मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से धारा 144 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के क्षेत्र व उससे संबंधित ग्रामों, मजरों, टोलों व मतदान क्षेत्र के 5 किलोमीटर क्षेत्र में कोई भी राजनैतिक दल, प्रत्याशी पांच व्यक्तियों से अधिक संख्या में एकत्रित होकर मौन जुलूस, जनसंपर्क, रैली नहीं निकाल सकेगा । यह आदेश 30 नवम्बर को सांय 7 बजे तक लागू रहेगा । आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी ।