शुक्रवार, 13 जून 2008

रक्तदान पर जागरूकता रैली निकली: शिविर आज

रक्तदान पर जागरूकता रैली निकली: शिविर आज

मुरैना 13 जून 08/ विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में आज रोबर्स स्काउट एवं गाइड मुरैना द्वारा एक जनजागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी । जिसे डॉ. विकास चन्द्र दुबे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना ने हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय मुरैना के प्रागंण से रवाना किया । इसके उपरांत प्रात: 11 बजे से डॉ. आर.सी.बांदिल सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं डॉ. ए.आर.खान जिला रक्तकोष अधिकारी जिला चिकित्सालय मुरैना की उपस्थिति एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी मेहता की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन जिला रोगी कल्याण समिति मुरैना के सभागार में किया गया । रोबर्स स्काउट एवं गाइड मुरैना के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर 14 जून को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय मुरैना में किया जा रहा है ।

 

हैण्‍ड पम्‍प लगवाने के पैसे मांगने पर शिकायत करें

हैण्‍ड पम्‍प लगवाने के पैसे मांगने पर शिकायत करें

मुरैना 13 जून 08/ कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कतिपय असामाजिक तत्व ग्रामीणों को उनके घर के सामने हैड पम्प लगवा देने का आश्वासन देकर पैसे का लेन- देन कर रहे हैं । ग्रामीणों से कहा गया है कि विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थल पर हैण्ड पम्प खनन कराये जा  रहे हैं इसके लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की जरूरत नहीं हैं । हैण्ड पम्प खनन हेतु पैसे मांगने की शिकायत व सूचना कार्यपालन यंत्री के मोबाइल नम्बर 9753049770 के अलावा सहायक यंत्री मुरैना 9826280550, सहायक यंत्री सबलगढ़ 9977913251 और सहायक यंत्री अम्बाह 9926673176 पर दी जा सकती है ।

 

जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन

जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन

मुरैना 13 जून 08/ कृषि आदान की व्यवस्था तथा अदान गुण नियंत्रण के अंतर्गत मुरैनाजिले में मानक स्तर का उर्वरक, बीज, दवा का विक्रय भंडारण सुनिश्चित करने, संभावित कालावाजारी रोकने और आकस्मिक निरीक्षण कर अधिक से अधिक नमूने लेने के लिए जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया है ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी. शर्मा के अनुसार इस दल के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री एस.सी. दुबे और संबंधित विकास खण्ड के , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी रहेंगे । दल में सहायक के रूप में कृषि विकास अधिकारी श्री एम.डी. शर्मा, श्री ए.के. एस. गुर्जर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.एन. उपाध्याय, श्री आर.बी. श्रीवास्तव, श्री श्रीनिवास शर्मा और श्री शेलेन्द्र वर्मा, भृत्य श्री सीताराम सैन और वाहन चालक श्री राधेश्याम वाहन क्रमांक एमपी 02- 0120 सहित रहेंगे।

 

दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवार को साढ़े चार लाख रूपये की सहायता

दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवार को साढ़े चार लाख रूपये की सहायता

मुरैना 13 जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने दुर्घटना में मृत्त 9 मजदूरों के परिजनों कोमुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से साढ़े चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम शेखपुर के श्री लक्ष्मी नारायण, ग्राम अटार के श्री महेश, ग्राम जखोदा के श्री विशम्भर , श्री मोनूपुत्र श्री शम्भूदयाल , श्री चंदगीराम , श्री नवावऔर श्री मोनू पुत्र श्री जगदीश शर्मा तथा ग्राम कुटरावली के श्री महाबीर को 50- 50 हजार रूपये की सहायतामंजूर की गई है । इसके अलावा ग्राम सुर्जमा की कुमारी लता को 5 हजार रूपये और ग्राम गनपति का पुरा की श्रीमती मायावाई को 4 हजार रूपये की सहायता उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।

 

पालक शिक्षक संघ को गणवेश हेतु राशि प्रदाय

पालक शिक्षक संघ को गणवेश हेतु राशि प्रदाय

मुरैना 13 जून 08/ सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2008-09 में कक्षा 1 से 8 तक के सभी वर्गो की बालिकाओं को दो जोड़ नि:शुल्क गणवेश हेतु 200 रूपये के मान से राशि संबंधित शालाओं के पालक शिक्षक संघों को 15 जून तक प्रदाय की जावेगी । जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार गणवेश निर्धारण हेतु 5 जुलाई को शाला में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की जायेगी । इस वर्ष विकास खण्ड स्तर पर सायकिल मेलों के साथ गणवेश मेलों का आयोजन 10 से 15 जुलाई के मध्य किया जावेगा । इन मेलों में अधिकाधिक दुकानदारों को आमंत्रित किया जावेगा, ताकि गुणवत्तायुक्त गणवेश उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके । पालक शिक्षक संघ द्वारा तैयार गणवेश की गुणवत्ता का सत्यापन 12 अगस्त  तक किया जावेगा । गणवेश का वितरण 1415 अगस्त को जन प्रतिनिधियों के समक्ष किया जायेगा ।

 

आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 20 को

आपदा प्रबंधन की तैयारी बैठक 20 को

मुरैना 13 जून 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल की अध्यक्षता में 20 जून को अपरान्ह 3 बजे आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है । चम्बल भवन में आयोजित इस बैठक में भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, मुख्य अभियंता जल संसाधन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण एवं उप संचालक नगरीय प्रशासन उपस्थित रहेंगे ।

 

प्रतिदिन सवा छै: हजार जरूरत मंदों को रोजगार

प्रतिदिन सवा छै: हजार जरूरत मंदों को रोजगार

मुरैना 13 जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित31सामुदायिक मूलक और 200 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन सवा छै: हजार जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

              मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13795 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ले आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 731 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 200 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।

 

मध्यान्ह भोजन के लिए 1582 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित

मध्यान्ह भोजन के लिए 1582 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 13 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने मुरैना जिले की माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु माह जुलाई के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 1581 क्विंटल 80 किलो खाद्यान्न आवंटित किया हैं।

              जनपद पोरसा को 232 क्विंटल 56 किलो, अम्बाह को 243 क्विंटल 27 किलो, मुरैना को 357 क्विंटल 87 किलो, जौरा को 183 क्विंटल 83 किलो, कैलारस को 164 क्विंटल 99 किलो, पहाड़गढ़ को 159 क्विंटल 21 किलो तथा सबलगढ़ को 240 क्विंटल 07 किलो खाद्यान्न आवंटन सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सौपा गया है।

 

राजनाथ सिंह 18 जून को जौरा आयेंगे कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा

राजनाथ सिंह 18 जून को जौरा आयेंगे कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा

मुरैना 13 जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ जौरा पहुंचकर वहां 18 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित यात्रा के सम्बन्ध में की जारही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

              विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह 18 जून को दोपहर एक बजे मंडी प्रांगण जौरा में मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के अन्तर्गत 450 करोड़ रूपये की चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

              कलेक्टर ने जौरा मंडी प्रागंण में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा मंच सज्जा और पत्रकार व आमजन की बैठक व्यवस्था एवं बिजली पानी सफाई आदि की माकूल व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कलेक्टर ने हेलीपेड पार्किंग आदि स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर उतरने के स्थल को वर्षा के दृष्टिगत सीमेंटेड करने तथा सभा स्थल तक पहुंच मार्ग बनाने, सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारों पर वेरीकेटिंग करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को दिए।

              इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री एम.डी. नारोलिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी. वर्मा, एसडीएम जौरा श्री आर.पी.एस. जादौन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सीताराम सत्या साथ थे।

 

दस हजार का इनामी डकैत मारा गया

दस हजार का इनामी डकैत मारा गया

मुरैना 13 जून 2008, पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने आज दस हजार रू के इनामी डकैत कल्‍ला सिकरवार को मार गिराया । मुठभेड़ में एस.डी.ओ.पी. अमृत मीणा के घायल होने की खबर है । कुछ हत्‍याओं और लूट के मामलों में पुलिस को लम्‍बे समय से तलाश थी ।

मुरैना में ग्‍वालियर टाइम्‍स के सी.ई.ओ. के यहॉं चोरी, मोबाइल, नकदी और कपड़े चुराये, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

मुरैना में ग्‍वालियर टाइम्‍स के सी.ई.ओ. के यहॉं चोरी, मोबाइल, नकदी और कपड़े चुराये, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

मुरैना 12 जून 2008, ग्‍वलियर टाइम्‍स डॉट कॉम वेब सर्विसेज के प्रधान सम्‍पादक एवं सी.ई.ओं. एडवोकेट नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' के घर आज रात्रि में 3 बजे से 4 बज कर 15 मिनिट के बीच चोरों ने हमला बोला, चोर हथियारों से लैस थे और रात्रि के समय छत के जरिये घर में कूदे । चोरों ने एक मोबाइल फोन नोकिया कम्‍पनी का जिसका आई एम ई आई क्रमांक 351873012159146 है तथा आइटम नंबर 0034704 है एवं बैट्री क्रमांक 0670495437995N 273310812385 है । को तथा पेण्‍ट, शर्ट एवं वकालत का काला कोट सहित श्री तोमर के पिता प्रोफेसर आर.एस.तोमर के कई कपड़े और काफी माल मशरूका समेट लिया , लेकिन इसी दरम्‍यान नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' के पुत्र की ऑंख खुल गयी और उसने ऑंगन में रखे कूलर के नजदीक एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति को खड़े होकर कुछ कपड़े हाथ में लेकर उलटते पुलटते देखा तो उसने दौड़ कर अपने पिता को इसकी जानकारी दी और बताया कि कोई आदमी आंगन के बाथरूम में छिप गया है, श्री तोमर जब तक वहॉं दौड़ कर गये तो वह तब तक कपड़े वहीं फेंक कर भाग गया । वह कई आवश्‍यक कागजात और नकदी 37 हजार रूपये और मोबाइल फोन साथ में लेकर भाग गया ।

जब तोमर के परिवार ने सामान चेक किया तो उसमें से मोबाइल फोन, नकदी 37 हजार रूपये, तथा कागजात गायब मिले ।

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' ने घटना की इत्‍तला तुरन्‍त पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुँच कर मुआयना कर आयी । पुलिस ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा ।

श्री तोमर ने लिखित आवेदन पुलिस को दिया लेकिन उसकी पावती श्री तोमर को नहीं दी गयी । और न रिपोर्ट ही दर्ज की गयी । इसके बाद श्री तोमर सिटी कोतवाली टी.आई. के.डी. सोनकिया से मुरैना कलेक्‍ट्रेट में मिले और रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया । फिर एक आवेदन की प्रति टी.आई ने भी ले ली, और रिपोर्ट दर्ज करने का आश्‍वासन दे दिया ।

इसके साथ ही श्री तोमर ने मुरैना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित भोपाल के वरिष्‍ठ अधिकारीयों को ई मेल भेज कर सारे घटनाक्रम से अवगत करा दिया ।

समाचार लिखे जाने तक (रात्रि 12 बजे तक) सिटी कोतवाली द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी थी । जिससे मुरैना के सभी पत्रकारों एवं अभिभाषकों में रोष और आक्रोश व्‍याप्‍त हो गया है ।

उल्‍लेखनीय है कि श्री तोमर के यहॉं पूर्व में इसी प्रकार चोरी हो चकी है जिसमें पहले भी चोर हजारों रू का सामान चोरी कर ले गये थे । जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली मुरैना में पहले से ही दर्ज है जिसका अपराध क्रमांक 773/03 दिनांक 2 दिसम्‍बर 2003 है । लेकिन इस चोरी का पता आज तक पुलिस नहीं लगा पायी और न चोरों को ही गिरफ्तार कर पायी यह मामला भा0द0वि0 की धाराओं 457 एवं 380 के तहत दर्ज है । उसी जगह पर उसी स्‍टाइल में चोरो द्वारा वारदात करने की यह दूसरी घटना है ।

बसपा नेता ने लिया मुरैना कोतवाली में बन्‍द मुल्जिमों का रिमाण्‍ड

बसपा नेता ने लिया मुरैना कोतवाली में बन्‍द मुल्जिमों का रिमाण्‍ड

मुरैना 12 जून 2008, मुरैना शहर कोतवाली में आज हमारी ऑंख के सामने जो हुआ वह न केवल सिटी कोतवाली पर प्रश्‍न चिह्न खड़े कर गया बल्कि मुझे भी हैरत में डाल गया । मेरी ऑंख के सामने बसपा के एक नेता जी बाकायदा हवालात के सामने टी.आई. के मानिन्‍द कुर्सी डाल कर बैठे थे और हवालात में बन्‍द  मुल्जिमों का रिमाण्‍ड ले रहे थे, उनकी सख्‍ती और सवाल देखते ही बनते थे, बेचारे मुल्जिम उनके सामने मिमिया रहे थे, उन्‍होंने मेरे सामने ही कुछ अपराधीयों को जमानत पर छुड़ाने और कुछ को वहीं हवालात में मुर्गा बनाने के उपक्रम किये । थाने में उपस्थित पुलिस कर्मी न केवल महज तमाशाई बने हुये थे बल्कि बाकायदा नेता जी की चाय ठण्‍डा से सेवा करने में जुटे थे । मैं यह दृश्‍य देख कर दंग रह गया ।

जन जागरूकता रेली आज

जन जागरूकता रेली आज

मुरैना 12 जून 08/विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार रक्तदान पखवाड़ा 1 जून से 14 जून तक जिला चिकित्सालय मुरैना में मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय के रक्तकोष (ब्लड बैंक) में प्रत्येक दिन रक्तदान की सुविधा उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त प्रत्येक शुक्रवार को जिला चिकित्सालय मुरैना में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।  इसी परिप्रेक्ष्य में 13 जून को प्रात: 9 बजे रोबर्स स्काउट एवं गाइड मुरैना के छात्रों द्वारा एक जनजागरूकता रैली जिला चिकित्सालय मुरैना से प्रारंभ कर शहर के प्रमुख मार्गों से हो कर निकाली जावेगी । इसी के साथ 13 जून को प्रात: 11 बजे जिला रोगी कल्याण समिति कार्यालय जिला चिकित्सालय मुरैना के सभागार में जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है ।

 

काजीबसई में सूचना -सह लोक कल्याण शिविर आज

काजीबसई में सूचना -सह लोक कल्याण शिविर आज

 

मुरैना 12 जून 08/ जनपद मुरैना के ग्राम काजीबसई में 13 जून को सूचना -सह लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया है । इस शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । ग्रामीणों से इस शिविर से लाभ उठाने की अपील की गई है ।

 

रोजगार दिवस का अवकाश रविवार को न रखें

रोजगार दिवस का अवकाश रविवार को न रखें

मुरैना 12 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने मुरैना जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को रविवार को छोड़कर अन्य किसी दिवस को रोजगार दिवस का अवकाश निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों के निरीक्षण के दौरान मजदूरों द्वारा बैंक से मजदूरी राशि के आहरण हेतु रविवार के स्थान पर अन्य किसी दिवस अवकाश देने की मांग की गई है।

 

संविदा सहायक यंत्री को नोटिस

संविदा सहायक यंत्री को नोटिस

मुरैना 12 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये संविदा सहायक यंत्री श्री रामसेवक शर्मा को सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया है। श्री शर्मा का स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्राप्त नहीं होने पर एक तरफा कार्रवाई की जायेगी ।

 

निर्माण कार्यों के लिए 6 लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 6 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 12 जून 08/ विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 6 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

       ग्राम जयसिंह का पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, नावली बड़ागांव में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए 1 लाख 98 हजार 500 रूपये, बावड़ीपुरा और लल्लू बसई में हैड पंप खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी । इसी प्रकार रानपुर में दो हैएड पम्पों के खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये की राशि सरपंच ग्राम पंचायत रानपुर को प्रदाय की गई है ।

सभी खेतिहर मजदूरों का पंजीयन हो

सभी खेतिहर मजदूरों का पंजीयन हो

मुरैना 12 जून 08/ मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना खेतिहर मजदूरों के हित में महती योजना है । इस योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए शत- प्रतिशत खेतिहर मजदूरों का पंजीयन किया जाना जरूरी है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि पटवारियों के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर समस्त भूमिहीन खेतिहर मजदूरों की सूची तैयार की जाय । सूची तैयार करने के लिए मतदाता सूची का सहारा लिया जा सकता है । सर्वेक्षण उपरांत जिन परिवारों के पास निरंक भूमि पाई जाय, उनकी सूची संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत की जाय, ताकि सभी भूमिहीन खेतिहर मजदूरों का पंजीयन किया जा सके ।

 

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

मुरैना 12 जून 08/ पहाडगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत खरिका के सरपंच को रिक्त पंचायत कर्मी (सचिव) पद की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत अंतिम अवसर प्रदान किया है । रिक्त पद की पूर्ति तीस दिवस में नहीं करने पर धारा 86(2) के अन्तर्गत पदपूर्ति की कार्यवाही हेतु सरपंच की शक्तियां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को सौंपी जायेंगी।

 

अप्रवेशी बच्चों को शाला में लायें

अप्रवेशी बच्चों को शाला में लायें

मुरैना 12 जून 08/ मुरैना जिले के सभी ग्रामों और बसाहटों में प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने और समस्त 5 से 14 आयु वर्ग के अप्रवेशी बच्चों को शाला में लाने हेतु माह जून - जुलाई में '' स्कूल चलें हम '' अभियान का संचालन किया जा रहा है । इस अभियान के तहत संचालित की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना तैयार करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । श्री वर्मा ने स्कूल चलें हम अभियान और नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिए गये आदेश व निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय के अलावा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण के संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र और जनपद शिक्षा केन्द्र में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं, जो 24 घंटे कार्य करेंगे । जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 227650 है । सर्वेक्षण कार्य के लिए खंड स्तर पर जन शिक्षकों की बैठक आयोजित की जा चुकी है । खंड स्तर पर 23 जून को और जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर 25 जून को बैठक आयोजित की जायेंगी ।  कक्षा 6 वीं में प्रवेशरत अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं को साइकिल वितरण हेतु 25 और 26 जून को खंड स्तर पर शिविर लगाये जांयेगे । प्रत्येक गांव में 27 जून को शिक्षक चौपाल आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी प्राथमिक, माध्यमिक , शिक्षा गारंटी आंगनवाड़ी ,आवासीय और गैर आवासीय ब्रिजकोर्स में नामांकित बच्चों के माता- पिता पंच, सरपंच और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।

       ग्राम शिक्षा रजिस्टार को अद्यतन करने के लिए 30 जून से 7 जुलाई तक घर- घर संपर्क किया जायेगा। अप्रवेशी बच्चों को शाला में प्रवेश कराने हेतु 1 जुलाई से 12 जुलाई तक सघन ''स्कूल चलें हम अभियान'' चलाया जायेगा । इसके अंतर्गत पालक शिक्षक संघ की बैठक में विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली  पाठय पुस्तकों का नम्बर शाला में प्रत्येक छात्र के नाम के समक्ष अंकित किया जायेगा । इस दौरान बाल मेला, मॉ- बेटी मेला और रैली भी आयोजित की जायेगी । नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण की जानकारी देने हेतु 5 से 16 जुलाई तक जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय बैठक आयोजन के साथ 14 जुलाई को ग्राम शिक्षा सभा आयोजित की जायेगी । श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि स्कूल चलें हम अभियान की गतिविधियों की जिला एवं खंड स्तर पर गठित कोरग्रुप के अधिकारी एवं सदस्यों द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की जाय ।

 

बुधवार, 11 जून 2008

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, ग्‍वालियर चम्‍बल में भी असर रामकिंकर गुप्‍ता मुरैना, आकाश त्रिपाठी ग्‍वालियर कलेक्‍टर, राकेश श्रीवास्‍तव इन्‍दौर के कलेक्‍टर बने, चम्‍बल डी.आई.जी सागर का मुम्‍बई प्रस्‍थान

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, ग्‍वालियर चम्‍बल में भी असर

रामकिंकर गुप्‍ता मुरैना, आकाश त्रिपाठी ग्‍वालियर कलेक्‍टर, राकेश श्रीवास्‍तव इन्‍दौर के कलेक्‍टर बने, चम्‍बल डी.आई.जी सागर का मुम्‍बई प्रस्‍थान

डीआईजी श्री सागर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र शासन को

राज्य शासन ने चम्बल रेंज के उप महानिरीक्षक श्री दिनेशचंद्र सागर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर तीन वर्ष के लिये केन्द्र शासन के गृह मंत्रालय को सौंपी हैं। श्री सागर को केन्द्र शासन ने वस्त्र मंत्रालय के अधीन मुम्बई के चीफ विजिलेंस आफीसर, कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापनाएं

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों को स्थानान्तरित करते हुए उनकी नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी किये गये आदेश में श्रमायुक्त श्री रजनीश वैश्य को सचिव गृह के पद पर पदस्थ किया गया है।

राज्य भण्डार गृह निगम के प्रबंध संचालक डा. जे.टी. एक्का को आयुक्त-सह-संचालक भोपाल गैस त्रासदी और सचिव गृह डा. राजेश राजौरा को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर जबलपुर श्री संजय दुबे को अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय, कलेक्टर होशंगाबाद श्री जी.पी. तिवारी को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, कलेक्टर ग्वालियर श्री आर.के श्रीवास्तव को कलेक्टर इंदौर और कलेक्टर इंदौर श्री विवेक अग्रवाल को प्रबंध संचालक राज्य भण्डार गृह निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।

परियोजना संचालक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एडीबी अर्बन सेल नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय श्री हरिरंजन राव को कलेक्टर जबलपुर, मिशन संचालक राजीव गांधी जल संग्रहण मिशन, समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, संचालक जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) तथा पदेन सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री सचिन सिन्हा को कलेक्टर होशंगाबाद, कलेक्टर शिवपुरी श्री मनीष श्रीवास्तव को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर श्री रामकिंकर गुप्ता को कलेक्टर मुरैना, कलेक्टर हरदा श्री भरत कुमार व्यास को कलेक्टर नीमच, कलेक्टर रीवा श्री डी.पी आहूजा को कलेक्टर सीहोर, नियंत्रक नापतौल एवं पदेन उप सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव को कलेक्टर छिंदवाड़ा, कलेक्टर गुना डा. जी.के सारस्वत को कलेक्टर मंदसौर, अपर आयुक्त (राजस्व) उज्जैन एवं इंदौर संभाग श्री पी.जी. गिल्लौरे को कलेक्टर दतिया, कलेक्टर सीहोर श्री राघवेन्द्र सिंह को कलेक्टर देवास, कलेक्टर मंदसौर सुश्री एम. गीता को कलेक्टर रीवा और कलेक्टर दतिया श्री एस.एन. शर्मा को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर बुरहानपुर श्री विनोद सिंह बघेल को अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग के पद पर पदस्थ करते हुये उन्हेंउज्जैन संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी को कलेक्टर ग्वालियर, उप सचिव गृह तथा संचालक संपदा संचालनालय श्री मुकेश गुप्ता को कलेक्टर गुना, उप सचिव राजस्व श्री के.पी. राही को कलेक्टर टीकमगढ़, उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती पुष्पलता सिंह को कलेक्टर हरदा, कलेक्टर नीमच श्री एस.एस. बंसल को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती उर्मिल मिश्रा को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, आयुक्त नगरपालिक निगम ग्वालियर डा. पवन कुमार शर्मा को कलेक्टर बुरहानपुर और कलेक्टर देवास डा. नवनीत मोहन कोठारी को कलेक्टर शिवपुरी के पद पर पदस्थ किया गया है।

इसी आदेश में सचिव श्रम श्री पी.सी. मीना कोअपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ श्रम आयुक्त इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं तथा प्रोजेक्ट को-ऑरडीनेटर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को केवल संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं के प्रभार से मुक्त किया गया है।

 

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, ग्‍वालियर चम्‍बल में भी असर रामकिंकर गुप्‍ता मुरैना, आकाश त्रिपाठी ग्‍वालियर कलेक्‍टर, राकेश श्रीवास्‍तव इन्‍दौर के कलेक्‍टर बने, चम्‍बल डी.आई.जी सागर का मुम्‍बई प्रस्‍थान

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल, ग्‍वालियर चम्‍बल में भी असर

रामकिंकर गुप्‍ता मुरैना, आकाश त्रिपाठी ग्‍वालियर कलेक्‍टर, राकेश श्रीवास्‍तव इन्‍दौर के कलेक्‍टर बने, चम्‍बल डी.आई.जी सागर का मुम्‍बई प्रस्‍थान

डीआईजी श्री सागर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र शासन को

राज्य शासन ने चम्बल रेंज के उप महानिरीक्षक श्री दिनेशचंद्र सागर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर तीन वर्ष के लिये केन्द्र शासन के गृह मंत्रालय को सौंपी हैं। श्री सागर को केन्द्र शासन ने वस्त्र मंत्रालय के अधीन मुम्बई के चीफ विजिलेंस आफीसर, कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापनाएं

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारियों को स्थानान्तरित करते हुए उनकी नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी किये गये आदेश में श्रमायुक्त श्री रजनीश वैश्य को सचिव गृह के पद पर पदस्थ किया गया है।

राज्य भण्डार गृह निगम के प्रबंध संचालक डा. जे.टी. एक्का को आयुक्त-सह-संचालक भोपाल गैस त्रासदी और सचिव गृह डा. राजेश राजौरा को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर जबलपुर श्री संजय दुबे को अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय, कलेक्टर होशंगाबाद श्री जी.पी. तिवारी को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, कलेक्टर ग्वालियर श्री आर.के श्रीवास्तव को कलेक्टर इंदौर और कलेक्टर इंदौर श्री विवेक अग्रवाल को प्रबंध संचालक राज्य भण्डार गृह निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।

परियोजना संचालक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एडीबी अर्बन सेल नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय श्री हरिरंजन राव को कलेक्टर जबलपुर, मिशन संचालक राजीव गांधी जल संग्रहण मिशन, समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, संचालक जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) तथा पदेन सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री सचिन सिन्हा को कलेक्टर होशंगाबाद, कलेक्टर शिवपुरी श्री मनीष श्रीवास्तव को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर श्री रामकिंकर गुप्ता को कलेक्टर मुरैना, कलेक्टर हरदा श्री भरत कुमार व्यास को कलेक्टर नीमच, कलेक्टर रीवा श्री डी.पी आहूजा को कलेक्टर सीहोर, नियंत्रक नापतौल एवं पदेन उप सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव को कलेक्टर छिंदवाड़ा, कलेक्टर गुना डा. जी.के सारस्वत को कलेक्टर मंदसौर, अपर आयुक्त (राजस्व) उज्जैन एवं इंदौर संभाग श्री पी.जी. गिल्लौरे को कलेक्टर दतिया, कलेक्टर सीहोर श्री राघवेन्द्र सिंह को कलेक्टर देवास, कलेक्टर मंदसौर सुश्री एम. गीता को कलेक्टर रीवा और कलेक्टर दतिया श्री एस.एन. शर्मा को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर बुरहानपुर श्री विनोद सिंह बघेल को अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग के पद पर पदस्थ करते हुये उन्हेंउज्जैन संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी को कलेक्टर ग्वालियर, उप सचिव गृह तथा संचालक संपदा संचालनालय श्री मुकेश गुप्ता को कलेक्टर गुना, उप सचिव राजस्व श्री के.पी. राही को कलेक्टर टीकमगढ़, उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती पुष्पलता सिंह को कलेक्टर हरदा, कलेक्टर नीमच श्री एस.एस. बंसल को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती उर्मिल मिश्रा को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, आयुक्त नगरपालिक निगम ग्वालियर डा. पवन कुमार शर्मा को कलेक्टर बुरहानपुर और कलेक्टर देवास डा. नवनीत मोहन कोठारी को कलेक्टर शिवपुरी के पद पर पदस्थ किया गया है।

इसी आदेश में सचिव श्रम श्री पी.सी. मीना कोअपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ श्रम आयुक्त इंदौर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं तथा प्रोजेक्ट को-ऑरडीनेटर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को केवल संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं के प्रभार से मुक्त किया गया है।

 

फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 30 जून से 15 जुलाई तक दावे आवत्ति प्राप्त की जायेंगी

फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 30 जून से 15 जुलाई तक दावे आवत्ति प्राप्त की जायेंगी

मुरैना 11 जून 08/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिसीमन 2008 के आधार पर मुरैना जिले के विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-03 सबलगढ़, 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना , 07 दिमनी और 08 अम्बाह (अ.जा) की फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभकिया जा रहा है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30जून को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा तथा इसी दिनसे 15 जुलाई तक मतदान केन्द्र अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे । प्रारूप प्रकाशन के लिए निर्धारित स्थानों पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 6 जुलाई , 12 जुलाई और 13 जुलाई विशेष अभियान दिवस रहेंगे । दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 2 अगस्त तक किया जायेगा । दावे आपत्तियों के आधार पर नाम जोड़ने, निरस्त करने और संशोधन उपरान्त पूरक सूचियों के मुद्रण का कार्य 25 अगस्त तक कराया जायेगा । नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 अगस्त को किया जायेगा।

       फोटो निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन मतदान केन्द्रों के अलावा संबंधित तहसीलों में भी किया जा सकता है । एक जनवरी 2008 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका प्रत्येक नागरिक अपना नाम फोटो निर्वाचक नामावली में दर्ज करा सकता है । सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से पूरा कराने और सही- सही नामावलियां तैयार करने के लिए मतदान केन्द्र अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील कीगई है ।