शनिवार, 8 मार्च 2008

फसल संगोष्ठी में पाया कृषकों ने अपनी समस्याओं का समाधान

फसल संगोष्ठी में पाया कृषकों ने अपनी समस्याओं का समाधान

मुरैना 07मार्च 08/ कृषि, पशु पालन, बागवानी एवं कृषि आधारित उद्योग धंधों से जुड़े किसानों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का गत 5 मार्च को आचंलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र मुरैना में आयोजित फसल संगोष्ठी में दस विशेषज्ञों ने समाधान किया । इस संगोष्ठी का आयोजन दूरदर्शन ग्वालियर द्वारा किया गया जिसका सीधा प्रदेश व्यापी प्रसारण भी हुआ । कृषि विशेषज्ञ डा. एस.एस. तोमर ने किसान को 20 से 25 दिन के दौरान पहला पानी, 60 से 65 दिन पर दूसरा तथा दूधिया अवस्था आजाने पर तीसरा पानी लगाने की सलाह दी । उन्होंने कम वर्षा वाले क्षेत्र के किसानों को खरीफ में बाजरा तथा रबी में सरसों तथा चना लगाने की भी सलाह दी ।

       आंचलिक कृषि अनंसुधान केन्द्र के निर्देशक डा. वाई.एम. कूल ने कृषि जल प्रबंधन पर कृषकों की समस्याओं का समाधान किया । वॉटर शैड की अवधारणा पर प्रकाश डालने के साथ- साथ उन्होंने जल संरक्षण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि चंबल संभाग में 365 दिन में औसतन 25 से 28 दिन ही वर्षा होती है जो 650 एम.एम. है । उन्होंने 25 हेक्टेयर जल ग्रहण क्षेत्र में एक हेक्टेयर का दो से तीन मीटर गहरा तालाब बनाने की सलाह दी ।

       मधुमक्खी पालन संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए वैज्ञानिक डा. अरबिन्द कौर ने बताया कि एक मधुमक्खी परिवार से औसतन 60 किलो शहद प्राप्त होता है । इसके अलावा मोम भी मिलता है । उन्होंने किसानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ही मधुमक्खी पालन की किसानों को सलाह दी । संगोष्ठी में डा. पी.पी. सिंह ने पशु पालन, डा. एम.एल.शर्मा ने कीट नियंत्रण तथा डा. धर्मेन्द्र सिंह ने खरपतवार नियंत्रण से संबंधित उपयोगी जानकारी दी ।

       संगोष्ठी में बीजोपचार के महत्व कृषि उपकरणों , मत्स्य पालन, आंवले में तना, मक्खी का समय रहते बचाव, सावधानियां एवं उपचार , राज्य शासन की कृषक हितकारी योजनाओं सहित विविध जानकारियाँ दी गई ।

       केन्द्र निदेशक दूरदर्शन डा.आर.बी. भण्डारकर ने प्रारंभ में फसल संगोष्ठी की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला और वैज्ञानिकों तथा कृषकों का स्वागत भी किया । संगोष्ठी में सर्वश्री एन.आर. भास्कर, उप संचालक कृषि मुरैना, गोबिन्द प्रसाद परते, सहायक संचालक उद्यानिकी, डा. वाई एम. कूल ,डा. एस.एस. तौमर, डा. एम.एल.शर्मा, डा.एस.के. त्रिवेदी , इंजी के.किशोर , डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. सुश्री अरविन्दर कौर तथा डा. पी.पी. सिंह ने बतौर विषय विशेषज्ञ ने भाग लिया । संगोष्ठी का संचालन कृषि महाविद्यालय के सहायक संचालक प्रध्यापक श्री यशंवत इन्द्रापुरकर ने किया । श्री ऋषिमोहन श्रीवास्तव ने एंकर फील्ड तथा श्री आर.के. यादव एवं श्री आर.ए. झलानी ने प्रस्तुतकर्ता की भूमिका निभाई 

 

वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई जारी

वन क्षेत्र से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने की कार्रवाई जारी 

मुरैना 07 मार्च 08 // पुरासम्पदाओं के लिए प्रसिध्द पढ़ावली , मितावली, शनीचरा- बटेश्वरा वन क्षेत्र की सरंक्षित खदानों से पत्थर का अवैध उत्खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही इस कार्रवाई से पत्थर माफिया के हौसले पस्त हो गये हैं । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज चलाई गई मुहिम के दौरान पढ़ावली पहाड़ी के आस-पास से वन क्षेत्र की पत्थर खदानों के पत्थर को वारूद लगाकर विस्फोट के जरिये विनष्टीकरण कराया गया । इस विस्फोट के जरिए पत्थर माफिया द्वारा बनाये गये ब्लॉक ध्वस्त किये गये । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, वन मण्डालाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, सी.एस.पी.श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एस.डी.ओ.पी. बानमोर श्री राजेश मिश्रा, तथा बड़ी संख्या में, राजस्व , पुलिस और वन विभाग का अमला साथ था।

       विदित हो कि रिठौरा के आसपास मितावली-पढ़ावली, वटेश्वरा शनीचरा के संरक्षित वन क्षेत्र से पत्थर का उत्खनन अवैधानिक है और इस के लिए किसी को भी इजाजत नहीं है । मितावली, पढ़ावली , बटेश्वरा , शनिचरा आदि पुरा संपदाओं के कारण भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है । इस क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन की आये दिन शिकायतों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पिछले छ: माह से पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने की मुहिम लगातार जारी है । इस मुहिम के अंतर्गत माह अक्टूबर में लगभग दस खदानों पर कार्रवाई कर पत्थर के अवैध उत्खनन को रोका गया । माह नवम्बर में शनीचरा के आस-पास की पांच खदानों के रास्ते बड़ी- बड़ी खाईयां खोदकर बंद कराये गये । माह दिसम्बर में विस्फोट विशेषज्ञ खनिज अभियंता श्री एस.पी.सर्वटे की मदद से लगभग 20 खदानों के पत्थर विस्फोट के जरिये नष्ट कर अवैध उत्खनन की संभावनाओं को समाप्त किया गया । वन क्षेत्र से पत्थर के अवैध उत्खनन रोकने की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर शिविर आज

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर शिविर आज

मुरैना 07मार्च 08/ जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर जिला न्यायालय स्थित जुबली हाल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

       शिविर में महिलाओं के हित में बनाये गये कानूनों के विषय में जानकारी प्रदान की जावेगी । जागोसखी संगठन प्रमुख आशासिंह सिकरवार एडवोकेट द्वारा महिलाओं की विशाल रेली का आयोजन भी शिविर के पश्चात किया गया है, जिसे न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अरबिंद कुमार गोयल संबोधित करेंगे । महिला सशक्तीकरण की दिशा में तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ।

 

ग्राम पंचायतों के लिए कार्यालयीन समय निर्धारित

ग्राम पंचायतों के लिए कार्यालयीन समय निर्धारित

मुरैना 07 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आम जनता की सुविधा तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले की सभी ग्राम पंचायतों के लिए कार्यालयीन समय निर्धारित किया है ।

       कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायतों के कार्यालय राज्य शासन द्वारा घोषित शासकीय अवकाश तथा जनपद एवं जिला पंचायत स्तर पर आयोजित बैठक बाले दिन को छोड़कर प्रतिदिन प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे । ग्राम पंचायत के सचिव उक्त समय में कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा दोपहर 2 बजे के बाद ग्राम पंचायत के गांव एवं आश्रित गांवों का दौरा करेंगे, जिसके लिए विधिवत मूवमेंट रजिस्टर संधारित करेंगे । क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कार्यालयीन समय में ग्राम पंचायत कार्यालय बंद पाये जाने तथा मुवमेंट रजिस्टर के अनुसार दौरा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित सचिव के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण 17 मार्च से

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न और कैरोसिन का वितरण 17 मार्च से

मुरैना 07 मार्च 08/ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण प्रति माह की 21, 22 और 23 तारीख में कराया जाता है । माह मार्च में इन तारीखों में होली त्यौहार पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इस माह खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 17, 18 और 19 मार्च को किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर लागू वितरण व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानें माह मार्च में 17, 18 और 19 तारीख को खुलेंगी और उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री व कैरोसिन का वितरण करेंगी । ढ़ाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दुकाने एक दिन अधिक अर्थात 20 मार्च को भी खुलेंगी ।

       विदित हो कि मुरैना जिले में उपभोक्ताओं को राशन सामग्री की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने और कैरोसिन की कालाबाजारी को पूरी तरह से रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू की गई है । इसके तहत प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे और अपनी देख-रेख में सामग्री का वितरण करायेंगे । नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर को चैक करने के निर्देश दिये गये हैं । वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये नियुक्त 13 जोनल अधिकारी भी वितरण दिनांकों में आवंटित दुकानों का भ्रमण कर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे । संबंधित एस डी ओ राजस्व भी अपने क्षेत्र की कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे । इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा भी आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर सामग्री और कैरोसिन का सुचारू वितरण सुनिश्चित करायेंगे । वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी के विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

ग्वालियर चम्बल संभाग में 487 करोड़ रूपये की सड़कें निर्माणाधीन

ग्वालियर चम्बल संभाग में 487 करोड़ रूपये की सड़कें निर्माणाधीन

मुरैना 07 मार्च 2008/ मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कें निर्माणाधीन हैं। अभी तक डेढ़ सौ किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निगम द्वारा भिण्ड जिले के अंतर्गत पोरसा, मेहगांव, मौ, सेवढ़ा मार्ग पर 43 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 77.4 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 81 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मुरैना जिले में मुरैना, सबलगढ़, श्योपुर मार्ग पर 68 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 119 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इनमें 69 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुरैना में 32 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 50 किलोमीटर लम्बी मुरैना - पोरसा सड़क का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ कराया जा रहा है ।

दतिया जिले में दतिया, सेवढ़ा में 71 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 78.3 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इसमें से 13.5 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। दतिया, दिनारा, पिछोर में 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 54.3 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 22.15 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। श्योपुर जिले में श्यामपुर, गौरस में 64 करोड़ रुपये की लागत से 65 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। शिवपुरी जिले में शिवपुरी, श्योपुर एवं पाली मार्ग पर 114 करोड़ रुपये की लागत से 142 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गुना जिले के लुकवासा, ईसागढ़ एवं चंदेरी मार्ग पर 35 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 73.41 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 85 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है

 

शुक्रवार, 7 मार्च 2008

चम्‍बल में ध्‍वस्‍त हुयी बिजली सप्‍लाई, दिन में आठ नौ घण्‍टे और रात को दो घण्‍टे की अघोषित कटौती

चम्‍बल में ध्‍वस्‍त हुयी बिजली सप्‍लाई, दिन में आठ नौ घण्‍टे और रात को दो घण्‍टे की अघोषित कटौती

अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता )

मुरैना 7 मार्च 08, चम्‍बल घाटी में मुख्‍यमंत्री के मुरैना आने के बाद चम्‍बल की बिजली सप्‍लाई पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गयी है । उल्‍लेखनीय है कि इन दिनों स्‍कूल कालेजों की जहॉं परीक्षायें चल रही हैं वहीं दिहाड़ी और कुटीर व्‍यवसाय का 90 फीसदी कारोबार बिजली पर आधारित है । इन दिनों समूची चम्‍बल में दिल में आठ से नौ घण्‍टे और रात को दो पौने दो घण्‍टे अघोषित बिजली कटौती चल रही है । रविवार को दिन में लगातार साढ़े आठ घण्‍टे और रात में दो घण्‍टे की बिजली कटौती चालू हुयी, जो आज समाचार लिखे जाने तक जारी है । कल दिन और रात की कटौती के बाद  आज सुबह सात बजे से अभी तक बिजली सप्‍लाई बन्‍द है ।     

अपराधी भागीरथ सिंह की गिरफतारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित

अपराधी भागीरथ सिंह की गिरफतारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित

 

ग्वालियर 5 मार्च 08 । गिराय का पुरा मौज गौसपुरा थाना सराय छौला जिला मुरैना निवासी अपराधी भागीरथ सिंह पुत्र नवल सिंह परमान की गिरफतारी के लिये चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।

जारी आदेश में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि अपराधी भागीरथ सिंह पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्रकरण पंजीबध्द हैं । उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस अपराधी को बंदी बनाने या बंदी बनाने के लिये सही सूचना देगा या बंदी बनायेगा उस व्यक्ति को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा । पुरस्कार वितरण के संबंध में चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक का निर्णय अंतिम होगा ।

 

मंगलवार, 4 मार्च 2008

जाको राखे साईंयां, नवजात शिशु को फेंक गयी कलयुगी मॉं

जाको राखे साईंयां, नवजात शिशु को फेंक गयी कलयुगी मॉं

अतर सिंह डण्‍डोतिया ( तहसील संवाददाता)

मुरैना 4 मार्च 08, आज सिंहोनिया थानान्‍तर्गत खडि़याहार के निकट सिंहोनिया पुलिस ने नवजात शिशु बरामद किया है । इस शिशु को जन्‍म देने के बाद किसी कलयुगी मॉं ने मरने के लिये फेंक दिया था । लेकिन बच्‍चा पुलिस के हाथ लग गया और पुलिस उसे उठा कर मुरैना जिला चिकित्‍सालय में ले आयी वहॉं बच्‍चा स्‍वस्‍थ व जीवित है ।   

फसल संगोष्ठी आज

फसल संगोष्ठी आज 

मुरैना 04 मार्च 2008/ कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के प्रदर्शन क्षेत्र में बुधवार 5 मार्च को सांय 4.15 बजे से सांय 6.30 तक फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । संगोष्ठी में दस कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी गण तथा दो सौ से अधिक कृषक शामिल होंगे । संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारी कृषकों की जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान सुझायेंगे तथा उन्नत कृषि हेतु मार्गदर्शन देंगे । संगोष्ठी का आयोजन दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । संगोष्ठी का पूरे प्रदेशमें दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी होगा । केन्द्र निर्देशक दूरदर्शन ग्वालियर डा. आर.बी. भण्डारकर ने सभी किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ।

 

भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा अंशदायी स्वास्थ्य योजना का लाभ

भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा अंशदायी स्वास्थ्य योजना का लाभ

 

मुरैना 04 मार्च 08/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार आर्मी मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा भूतपूर्व सैनिक/ सैनिक विधवाओं को अंशदायी स्वास्थ्य योजना के सदस्य बनने के लिए समय सीमा समाप्त कर दी गई है । जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों कोसलाह दी गई है कि वे भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के सदस्य जल्द से जल्द बने और इस योजना का लाभ उठायें ।

 

प्रेरक सम्पर्क करें

प्रेरक सम्पर्क करें

 

मुरैना 04 मार्च 08// मुरैना जिले में विना चीरा बिना टांका पुरूष नसवन्दी एन.एस.व्हीके प्रति जागरूकता बढाने के लिए प्रेरकों की जरूरत है । एन.एस.व्ही ओपरेशन हेतु प्रेरणा कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति एवं स्वयं सेवी संस्थायें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना से संपर्क कर सकते है ।

 

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का धुलाई भत्ता बढा

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का धुलाई भत्ता बढा

 

मुरैना 04 मार्च 2008/ राज्य शासन द्वारा नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दियों की धुलाई भत्ते की दर में 20 रुपये प्रतिमाह की वृध्दि करने का निर्णय लिया गया है। इस श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी धुलाई के लिये भुगतान की जाने वाली राशि 30 रुपये के स्थान पर अब 50 रुपये प्रतिमाह भुगतान की जायेगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कार्यालय में नियमित रूप से वर्दी पहनकर आने की शर्त पर यह भुगतान किया जायेगा। इस पर होने वाले व्यय की पूर्ति संबंधित विभाग के बजट प्रावधान से की जायेगी।

 

संस्कृत छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

संस्कृत छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

 

मुरैना 04 मार्च 08/ संस्कृत भाषा का अध्ययन करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । समस्त संकुल प्राचार्यों से शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों की सूची 10 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संस्कृत प्रकोष्ठ में जमा कराने की अपेक्षा की गई है ।

       जिला शिक्षा अधिकारी  श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को 250 रूपये तथा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को 300 रूपये की दर से छात्रवृति दी जायेगी । यह छात्रवृति दो वर्षो के लिए देय होगी । विद्यार्थी का 9 से 12 तक की कक्षाओं में संस्कृत विषय लेना और प्रत्येक कक्षा में संस्कृत विषय में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है । प्रतिवर्ष विद्यार्थी को नये उम्मीदवार के रूप में आवेदन करना होगा । पर्याप्त विद्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को अंकों में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी । अन्य कोई भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को इसछात्रवृति की पात्रता नहीं होगी ।

 

पुराना कार्ड जमा करने पर ही मिलेगा बी.पी.एल. कार्ड

पुराना कार्ड जमा करने पर ही मिलेगा बी.पी.एल. कार्ड 

 

मुरैना 04 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सक्षम कार्ड जारी कर्ता अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे बी.पी.एल. राशन कार्ड जारी करते समय पूर्व में जारी सामान्य राशन कार्ड को आवश्यक रूप से जमा करायें । पूर्व का सामान्य राशन कार्ड जमा कराने के पश्चात ही नवीन वी.पी.एल कार्ड जारी किया जाय ।

       ज्ञात हो कि जिले के ग्रामीण अंचल में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों के राजस्व विभाग और जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड जारी किये जा रहे हैं । प्राय: यह देखने में आया है कि एक ही परिवार में सामान्य, बी.पी.एल.,(नीला) और अन्त्योदय (पीला) राशन कार्ड जारी किये गये हैं । यह नियम विरूध्द है । एक ही परिवार में अलग- अलग सदस्यों के नाम से कार्ड किसी भी हालत में जारी नहीं किये जाये ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद तथा मुख्य नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जो भी कार्ड जारी करें, उसकी विधिवत सूचना खाद्य कार्यालय को भिजवायें, ताकि संबंधित को पात्रता अनुसार खाद्यान्न और कैरोसिन प्राप्त हो सके । जिन पंचायतों में लक्ष्य से अधिक अन्त्योदय के कार्ड जारी किये गये हैं ,उन्हें तत्काल जमा करायें और उनके स्थान पर नीले बी.पी.एल. कार्ड जारी किये जायं । साथ ही लक्ष्य के अनुसार जारी राशन कार्ड की अद्यतन सूची कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा को उपलब्ध कराई जाय । इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता वर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

 

मुरैना 04 मार्च 08/ राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह मार्च में 25 नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर.सी. बांदिल, डा. ओ.पी. शुक्ला और डा. एस.एम. अग्रवाल, द्वारा ओपरेशन किये जायेंगे ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में प्रत्येक बुधवार को , नूरावाद और खडियाहार में गुरूवार 13, 20 और 27 मार्च को, पोरसा में शुक्रवार 7, 14 और 28 मार्च को तथा अम्बाह और सबलगढ़ में प्रत्येक शनिवार को परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

इसके अलावा पोरसा में 7 मार्च को, सबलगढ़ में 8 मार्च को , पहाडगढ़ में 12 मार्च को, अम्बाह में 15 मार्च को, बानमोर में 17 मार्च को और जौरा में 19 मार्च को पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । पुरूष नसबंदी की सुविधा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी ।

 

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 04 मार्च 08/ म.प्र. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेश्वर अखण्ड 6 मार्च को भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे मुरैना आयेंगे । श्री अखण्ड 7 मार्च को सर्किट हाउस पर प्रात: 10.30 बजे आदिम जाति कल्याण से संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में चर्चा करेंगे तथा अपरान्ह 4 बजे अनुसूचित जाति जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे ।

       श्री अखण्ड 8 मार्च को प्रात: 10.30 बजे स्थानीय छात्रावास और आश्रमों का निरीक्षण करेंगे तथा अपरान्ह 4 बजे ग्राम हार खुटियानी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मुरैना वापस आयेंगे । श्री अखण्ड 9 मार्च को प्रात: 8 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपालके लिए प्रस्थान करेंगे ।

लोक कल्याण शिविर में 867 प्रकरण निराकृत

लोक कल्याण शिविर में 867 प्रकरण निराकृत

मुरैना 03 मार्च 2008/ विकास खण्ड सबलगढ़ के ग्राम रामपहाड़ी में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गत दिवस सम्पन्न हुआ । शिविर में प्राप्त 867 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया । जिसमें राजस्व विभाग के 27, पशु चिकित्सा के 556, आयुर्वेद के 71, स्वास्थ्य के 202, शिक्षा के एक, विद्युत विभाग का एक तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 4 प्रकरण थे । शिविर में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दो महिलाओं की वृध्दावस्था पेंशन 150 से बढ़ाकर 275 रूपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए गये । ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

समाधान ऑन लाइन आज

समाधान ऑन लाइन आज

मुरैना 03 मार्च 2008 // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को अपरान्ह 4 बजे समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम के अंतर्गत व्हीडीओ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायतों का निराकरण करायेंगे । मुरैना स्थिति निक सेंटर पर संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय और कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी अधिकारियों सहित उपस्थित रहेंगे । कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये ।

 

भूतपूर्व सैनिकों की रक्षा सुरक्षा कोर में भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की रक्षा सुरक्षा कोर में भर्ती

मुरैना 03 मार्च 2008/होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर ने सूचित किया है कि सुरक्षा कोर (डीएससी) में भर्ती होने के लिए सैनिक जनरल डयूटी के 107 पद और क्लर्क ( जनरल डयूटी)के रिक्त 06 पद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के लिए है । कर्नल आर.आर.हांडा ने इस संबंध में बताया कि मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के थल, जल और वायु सेना से सेवा निवृति के 5 वर्ष के अंदर एन सी ओ जिनकी आयु 45 वर्ष सेकम हो सुरक्षा कोर में भर्ती हो सकते है । भर्ती के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने साथ डिस्चार्ज बुक, एजुकेशन सर्टिफिकेट तथा पासपोर्ट साईज के कम से कम 10 फोटो ग्राफ लेकर आवें । भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जबलपुर , सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर,भोपाल , महू, रायपुर (छ.ग.) तथा भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर (म.प्र.) से संपर्क कर सकते हैं ।

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

मुरैना 03 मार्च 08 / कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बानमोर श्री इन्दर सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उप संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर रहेगा । अपर तहसीलदार बानमोर श्री एस.एम. कुर्रेशी को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बानमोर का प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है । 

 

मुरैना में फसल संगोष्ठी 5 मार्च को : दूरदर्शन से होगा सीधा प्रसारण

मुरैना में फसल संगोष्ठी 5 मार्च को : दूरदर्शन से होगा सीधा प्रसारण

मुरैना 03 मार्च 2008/ कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के प्रदर्शन क्षेत्र में बुधवार 5 मार्च को सांय 4.15 बजे से सांय 6.30 तक फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । संगोष्ठी में दस कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी गण तथा दो सौ से अधिक कृषक शामिल होंगे । संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारी कृषकों की जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान सुझायेंगे तथा उन्नत कृषि हेतु मार्गदर्शन देंगे । संगोष्ठी का आयोजन दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । संगोष्ठी का पूरे प्रदेशमें दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी होगा । केन्द्र निर्देशक दूरदर्शन ग्वालियर डा. आर.बी. भण्डारकर ने सभी किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ।

 

मदिरा दुकानों की नीलामी 5 मार्च को

मदिरा दुकानों की नीलामी 5 मार्च को

मुरैना 3 मार्च 08/ मुरैना जिले में वर्ष 2008-09 के लिए निष्पादन से शेष रही देशी- विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट मुरैना में 5 मार्च को की जायेगी ।

       शेष रही दुकानों के टेण्डर प्रपत्र का विक्रय 5 मार्च को दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा । जिला आवकारी अधिकारी मुरैना के कार्यालय में 5 मार्च को दोपहर एक बजे तक टेंडर प्रपत्र जमा किये जांयेगे तथा टेंडर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्रवाई 5 मार्च को दोपहर 2 बजे से की जायेगी । स्वीकृत दुकानों की अवशेष बेसिक लायसेंस फीस 11 मार्च को सांय 5.30 बजे तक जमा करनी होगी । इच्छुक व्यक्ति दुकानों का विवरण, मादक द्रव्यों की खपत, बेसिक लायसेंस फीस, धरोहर राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मुरैना से प्राप्त कर सकते है।

 

मुरैना में फसल संगोष्ठी 5 मार्च को : दूरदर्शन से होगा सीधा प्रसारण

मुरैना में फसल संगोष्ठी 5 मार्च को : दूरदर्शन से होगा सीधा प्रसारण

मुरैना 03 मार्च 2008/ कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के प्रदर्शन क्षेत्र में बुधवार 5 मार्च को सांय 4.15 बजे से सांय 6.30 तक फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । संगोष्ठी में दस कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी गण तथा दो सौ से अधिक कृषक शामिल होंगे । संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारी कृषकों की जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान सुझायेंगे तथा उन्नत कृषि हेतु मार्गदर्शन देंगे । संगोष्ठी का आयोजन दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । संगोष्ठी का पूरे प्रदेशमें दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी होगा । केन्द्र निर्देशक दूरदर्शन ग्वालियर डा. आर.बी. भण्डारकर ने सभी किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ।

 

शासकीय प्रयोजन हेतु भूमि आरक्षण की कार्रवाई तत्परता से की जाय - संभागायुक्त श्री उपाध्याय

शासकीय प्रयोजन हेतु भूमि आरक्षण की कार्रवाई तत्परता से की जाय - संभागायुक्त श्री उपाध्याय

 

मुरैना 03 मार्च 2008/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने आज यहां सम्पन्न कलेक्टर कान्फ्रेंस में राजस्व और ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा शासकीय प्रयोजन हेतु भूमि आरक्षण की कार्रवाई मार्च अंत तक सुनिश्चित करनेके निर्देशदिए । उन्होंने कहाकि जन शिकायतों का निपटारा तत्परता से किया जाय और मुहिम चलाकर लुप्त सीमा चिन्हों के स्थान पर स्थाई सीमा चिन्ह स्थापित कराने की कार्रवाई की जाय । इसअवसर पर कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्रीमती सोनाली एम.वायंगणकर, मुरैना श्री अभय वर्मा और श्योपुर श्री आर.एन. गुप्ता तथा संभाग के सभी जिलों के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे ।

       श्री उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, किसान-मित्र और किसान दीदी, मध्यान्ह भोजन, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, मंगल दिवस, लाड़ली लक्ष्मी , तेजस्वनी योजना तथा समग्र स्वच्छता और बाल संजीवनी अभियान और कोटवार पंचायत में लिये गये निर्णयों पर त्वरित कार्रवाई को मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दियाजाय । उन्होंने कहा कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाई जाय तथा अभिलेखागार के रिकार्ड का बेहतर संधारण सुनिश्चित कराया जाय । उन्होंने कहाकि अविवादित नामांतरण और वंटवारा तथा सीमांकन के  प्रकरणों को सिटी जन चार्टर कीसमय सीमामें निपटाया जाय । साथ ही किसानों को खसरा की नकल का वितरण और ग्रामों में स्थाई सीमा चिन्हों की स्थापना का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाय । जिले को प्राप्त एकीकृत भू-ऋण अधिकार पुस्तिकाओं का वितरण भी सुनिश्चित कराया जाय ।

       संभागायुक्त ने गत कलेक्टर कान्फ्रेंस में लिये गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन नहीं भेजने पर श्योपुर और भिंण्ड जिले के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि सूखा राहत मद में दिये गये आवंटन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित कराया जाय और यदि उपयोग में कोई दिक्कत हो तो इसकी पूर्व सूचना शासन को दी जाय । ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने मुरैना और भिण्ड जिले में 1 अप्रैल से लागू होने वाली राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम की तैयारियों का जायजा लिया और 31 मार्च तक सभी ग्रामीणों को जॉव कार्ड का वितरण और उनके बैंक खाता खुलवाने की सुनिश्चितता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्तरों से प्राप्त जन शिकायतों काफी संख्या में लंबित हैं । इनके निराकरण हेतु अभियान चलाया जाय और सभी शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित कराया जाय । संभागायुक्त ने मतदाता परिचय पत्र, अनुकम्पा नियुक्ति और पेंशन प्रकरण, समग्र स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना आदि की भी समीक्षा की और इन योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए ।

 

ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये की सड़कें निर्माणाधीन

ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये की सड़कें निर्माणाधीन

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में 487 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कें निर्माणाधीन हैं। अभी तक डेढ़ सौ किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निगम द्वारा भिण्ड जिले के अंतर्गत पोरसा, मेहगांव, मौ, सेवढ़ा मार्ग पर 43 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 77.4 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 81 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मुरैना जिले में मुरैना, सबलगढ़, श्योपुर मार्ग पर 68 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 119 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इनमें 69 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मुरैना-पोरसा में 32 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 50 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

दतिया जिले में दतिया, सेवढ़ा में 71 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 78.3 किलोमीटर लम्बी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इसमें से 13.5 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। दतिया, दिनारा, पिछोर में 28 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 54.3 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 22.15 प्रतिशत सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। श्योपुर जिले में श्यामपुर, गौरस में 64 करोड़ रुपये की लागत से 65 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। शिवपुरी जिले में शिवपुरी, श्योपुर एवं पाली मार्ग पर 114 करोड़ रुपये की लागत से 142 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गुना जिले के लुकवासा, ईसागढ़ एवं चंदेरी मार्ग पर 35 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 73.41 किलोमीटर लम्बी सड़कों में से 85 प्रतिशत सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।

 

सोमवार, 3 मार्च 2008

मुख्यमंत्री द्वारा सवा 34 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा सवा 34 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का शिलान्यास

मुरैना शहर के पेयजल हेतु क्वारी पर स्टाप डेम बनाये जायेंगे

स्व जाहर सिंह शर्मा के नाम से सड़क मार्ग की घोषणा

 

मुरैना 2 मार्च 2008/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना शहर में सवा 34 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जानेवाली अंडर ब्रिज और मुरैना पोरसा मार्ग का शिलान्यास किया । इसके साथ ही उन्होंने मुरैना शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु क्वारी नदी पर स्टाप डेम की श्रृंखला तथा शहर के नाला क्रमांक 2 पर बनाये जा रहे मार्ग का नाम स्व. जहार सिंह शर्मा के नाम से रखने की घोषणा भी की । इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह , क्षेत्रीय सांसद श्री अशोक अर्गल ,एम.पी. एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार, मेहरवान सिंह रावत, बंशीलाल, श्रीमती संध्याराय सहित जन प्रतिनिधि गण, व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार के गठन के वाद शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु समन्वित प्रयास किए गये है । उन्होंने कहाकि प्रदेश के विकास हेतु राज्य शासन के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है । श्री चौहान ने कहा कि मुरैना शहर के महादेव नाका पर अंडर व्रिज की मांग स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी  लेकिन रेलवे लाइन का मसला केन्द्र सरकार से संबंधित होनें के कारण इस कार्य की स्वीकृति में विलंब हो रहा था, निर्धारित प्रक्रिया के तहत अंडर व्रिज के निर्माण हेतु  50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार को मुहैया कराया जाना थी लेकिन केन्द्र द्वारा नकार जाने के बाद , राज्य सरकार द्वारा अपने बजट से अंडरव्रिज के लिए एक करोड़ 77 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।  यह राशि संबंधित विभाग को मुहैया करा दी गई है । उन्होंने निर्देश दिए कि अंडर ब्रिज का कार्य जून 2008 तक पूर्ण किया जावे । उन्होंने जिला कलेक्टर को प्रगति की नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए ।

       श्री चौहान ने कहा कि 50किलोमीटर लम्बाई वाले मुरेना पोरसा मार्ग के चौडीकरण और सुदृढ़ी करण हेतु भी राज्य सरकार द्वारा 32 करोउ 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृति कर दी गई है । इस मार्ग का कार्य शीघ्र  प्रारंभ किया जावेगा । उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य दिसम्बर 2008 तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 64 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से वनाये जा रहे मुरैना श्यामपुर मार्ग तथा मुरैना शहर के नाला क्रमांक 2 की प्रगति की जानकारी भी ली । उन्होंने नाला क्रमांक 2 पर बनाये जा रहे मार्ग का नाम पूर्व मंत्री स्व. जहारसिंह शर्मा के नाम पर रखने की घोषणा भी की ।

       मुख्यमंत्री ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मांग पर मुरैना शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए क्वारी नदी पर स्टाप डेम की श्रृंखला बनाये जाने की घोषणा भी की । उन्होंने बताया कि एहसार उद्वाहन सिंचाई योजना का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है ।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों की चिंताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तथा कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है, किसानों की सुखी और खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है उन्होंने किसान पंचायत में की गई घोषणाओं के संबंध में कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषकों को कृषि कार्य हेतु 5 प्रतिशत व्याज दर पर ऋण प्रदान करने , 75 पैसे प्रति यूनिट विद्युत प्रदाय करने, गेहूं के समर्थन मूल्य पर 100 प्रति क्विंटल वोनस प्रदान करने का निर्णय भी लिए है उन्होंने प्रदेश में गत साढे  चार वर्षों में विद्युत उत्पादन की स्थिति के विषय में भी बताया । श्री चौहान ने राजस्थान से पानी लेने के लिए प्रयास तीव्र करने का वायादा भी किया । श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता की जा रही है । मांताओं, बहिनों, बालिकाओं के कल्याण के साथ- साथ शहरी क्षेत्रों में झौपड़ी बनाकर रहने वाले गरीबों को भी झौपड़ी का पट्टा प्रदान करने तथा हाथ ठेला लगाकर पेट पालने वाले गरीब लोगों के लिए पेंशन योजना लागू करने का प्रयास भी राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों पर लागा प्रतिबंध हटा दिया गया है ।

       पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि मुरैना शहर में अंडर व्रिज के निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी । इस मार्ग के निर्माण से महादेव नाका व सुभाष नगर क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों के साथ- साथ गांव देहात के लोगों को भी सहूलित होगी । श्री सिंह ने कहा कि मुरैना पोरसा मार्ग की चौड़ीकरण और उत्तम क्वालिटी के रोड निर्माण की मांग भी काफी समय से लंबित थी । जिसकी शिलान्यास भी आज किया गया है । इस कार्य के निर्माण से सैकड़ों ग्रामों के लोग लाभान्वित होगे । उन्होंने कहा कि गत साढे चार वर्षों में मुरैना जिले में अनके महत्वपूर्ण कार्य कराये गये है । उन्होंने मुरैना शहर की पेयजल समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया । श्री सिंह ने विकास के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करने की अपील भी की ।

       क्षेत्रीय सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहा कि मुरैना शहर में अंडर व्रिज का निर्माण एक ऐतिहासिक कार्य है । इस कार्य को रिकार्ड समय में पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जायेगा । उन्होंने अंडर व्रिज के निर्माण हेतु सम्पूर्ण राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया ।

       कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजन कर दोनों कार्यों का शिलान्यास किया।