शनिवार, 16 फ़रवरी 2008

केन्‍द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया पंचायत मंत्री ने

बाबा पटिया वारे की जय के साथ पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने नूरावाद में एक करोड़ के विद्युत उप केन्द्र की आधार शिला रखी

केन्‍द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया पंचायत मंत्री ने

अतर सिंह डण्‍डोतिया ( तहसील संवाददाता )

मुरैना 15 फरवरी 2008/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के नूरावाद में एक करोड़ 04 लाख 43 हजार रूपये के विद्युत उप केन्द्र की आधार शिला रखी । इस उपकेन्द्र के बन जाने पर क्षेत्र के 26 ग्राम और 65 मजरें टोलों को विद्युत समस्या से निजात मिलेगी । पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने शिला पट्टिका का अनावरण और भूमिपूजन कर विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल ने की ।

सर्वप्रथम पंचायत मंत्री एवं अन्‍य उपस्थित अतिथियों का माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया गया । उसके पश्‍चात पंचायत मंत्री ने बाबा पटिया वारे की जय के साथ उपस्थित जनसमूह से जयकारे लगवाये ।  

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने सड़क, पानी और बिजली को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । विद्युत की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नूरावाद सहित रिठौरा कलां, देवगढ़, मानपुर, थरा में 33 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उप केन्द्र बनाये जा रहे हैं । मुरैना शहर की विद्युत व्यवस्था सुधारने पर 16 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे । साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये की लागत से सबलगढ़ में 220 के.व्ही. सब स्टेशन, और 6 करोड़ रूपये की लागत से पोरसा में 132 के.व्ही. क्षमता कासब स्टेशन बनाया जा रहा है । उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति के लिए एडीवी योजना के अन्तर्गत शिवपुरी से सबलगढ़ तक डीसीडीएफ लाइन डाली जा रही है, इस पर 38 करोड़ 45 लाख रूपये का व्यय आयेगा । लगभग 10 करोड़ रूपये के व्यय से मेहगांव- पोरसा डी सी एस. एस. लाइन पर भी कार्य जारी है ।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम संड़क योजना में 174 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 276 सड़क निर्माण कार्यों में से 125 करोड़ 52 लाख रूपये के व्यय से 196 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 162 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना करते हुये कहा कि वे सच्‍चे मायने में ग्रामीण विकास की समग्र सोच रखने वाले मंत्री हैं और आज उन्‍हींकी सहृदयता से हम जिले भर में अपने विकास कार्यो को अंजाम देंगे । उन्‍होंने पर्याप्‍त राशि मुहैया करायी है । श्री रधुवंश प्रसाद सिंह की मुक्‍त कण्‍ठ से प्रशंसा करते हुये उनके प्रति पंचायत मंत्री द्वारा हार्दिक धन्‍यवाद भी ज्ञापित किया ।  

       सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहाकि पंचायत मंत्री के प्रयास से जिले मेंसड़क और बिजली की समस्या का स्थाई निराकरण संभव होगा । उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहत्तरी की दिशा में भी कारगर प्रयास किये जा रहे है । जिले के सिंचित रकवें में वृध्दि के लिए साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये की लागत से चम्बल नहर प्रणाली का भी उन्नयन कराया जा रहा है ।

       प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री आर.के.एस. राठौर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को श्री कालीचरण कुशवाह ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर सरपंच श्री रामदेवी, सर्व श्री गंगाराम मावई, लक्ष्मी नारायण हर्षाना, दुलारे सिंह, रमेश शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री एम.एस. गौर और श्री अमित श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर ने किया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल श्री वी.पी.गर्ग ने आभार व्यक्त किया ।

 

बाबा पटिया वारे की जय के साथ पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने नूरावाद में एक करोड़ के विद्युत उप केन्द्र की आधार शिला रखी

बाबा पटिया वारे की जय के साथ पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने नूरावाद में एक करोड़ के विद्युत उप केन्द्र की आधार शिला रखी

केन्‍द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया पंचायत मंत्री ने

अतर सिंह डण्‍डोतिया ( तहसील संवाददाता )

मुरैना 15 फरवरी 2008/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज मुरैना जिले के नूरावाद में एक करोड़ 04 लाख 43 हजार रूपये के विद्युत उप केन्द्र की आधार शिला रखी । इस उपकेन्द्र के बन जाने पर क्षेत्र के 26 ग्राम और 65 मजरें टोलों को विद्युत समस्या से निजात मिलेगी । पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने शिला पट्टिका का अनावरण और भूमिपूजन कर विद्युत उप केन्द्र का शिलान्यास किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल ने की ।

सर्वप्रथम पंचायत मंत्री एवं अन्‍य उपस्थित अतिथियों का माल्‍यार्पण कर स्‍वागत किया गया । उसके पश्‍चात पंचायत मंत्री ने बाबा पटिया वारे की जय के साथ उपस्थित जनसमूह से जयकारे लगवाये ।  

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सरकार ने सड़क, पानी और बिजली को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । विद्युत की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नूरावाद सहित रिठौरा कलां, देवगढ़, मानपुर, थरा में 33 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उप केन्द्र बनाये जा रहे हैं । मुरैना शहर की विद्युत व्यवस्था सुधारने पर 16 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे । साढ़े ग्यारह करोड़ रूपये की लागत से सबलगढ़ में 220 के.व्ही. सब स्टेशन, और 6 करोड़ रूपये की लागत से पोरसा में 132 के.व्ही. क्षमता कासब स्टेशन बनाया जा रहा है । उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति के लिए एडीवी योजना के अन्तर्गत शिवपुरी से सबलगढ़ तक डीसीडीएफ लाइन डाली जा रही है, इस पर 38 करोड़ 45 लाख रूपये का व्यय आयेगा । लगभग 10 करोड़ रूपये के व्यय से मेहगांव- पोरसा डी सी एस. एस. लाइन पर भी कार्य जारी है ।

       ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम संड़क योजना में 174 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 276 सड़क निर्माण कार्यों में से 125 करोड़ 52 लाख रूपये के व्यय से 196 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 162 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है । ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना करते हुये कहा कि वे सच्‍चे मायने में ग्रामीण विकास की समग्र सोच रखने वाले मंत्री हैं और आज उन्‍हींकी सहृदयता से हम जिले भर में अपने विकास कार्यो को अंजाम देंगे । उन्‍होंने पर्याप्‍त राशि मुहैया करायी है । श्री रधुवंश प्रसाद सिंह की मुक्‍त कण्‍ठ से प्रशंसा करते हुये उनके प्रति पंचायत मंत्री द्वारा हार्दिक धन्‍यवाद भी ज्ञापित किया ।  

       सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहाकि पंचायत मंत्री के प्रयास से जिले मेंसड़क और बिजली की समस्या का स्थाई निराकरण संभव होगा । उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहत्तरी की दिशा में भी कारगर प्रयास किये जा रहे है । जिले के सिंचित रकवें में वृध्दि के लिए साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये की लागत से चम्बल नहर प्रणाली का भी उन्नयन कराया जा रहा है ।

       प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री आर.के.एस. राठौर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को श्री कालीचरण कुशवाह ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर सरपंच श्री रामदेवी, सर्व श्री गंगाराम मावई, लक्ष्मी नारायण हर्षाना, दुलारे सिंह, रमेश शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री एम.एस. गौर और श्री अमित श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तोमर ने किया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल श्री वी.पी.गर्ग ने आभार व्यक्त किया ।

 

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निपटायेंगे गैस सिलेण्डर की समस्या

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निपटायेंगे गैस सिलेण्डर की समस्या

 

मुरैना 15 फरवरी 2008/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार रसोई गैस सिलेंण्डरों की कालाबाजारी रोकने और समस्याओं का निराकरण करने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं ।

       एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल के अनुसार रोशन गैस एजेन्सी पर नायब तहसीदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा और श्रीमती मधुसिंह तथा हिना गैस एजेन्सी पर नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता अपनी निगरानी में गैस सिलेण्डरों का वितरण करायेंगे । संबंधित कार्य पालिक मजिस्ट्रेट उपभोक्ताओं के नियमानुसार गैस कनेक्शन लगवाने तथा स्थल समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी तरह की गैस सिलेण्डरों की काला बाजारी नहीं होने पाये ।

 

25 और 26 फरवरी को लगेगा जन शिकायत निवारण शिविर

25 और 26 फरवरी को लगेगा जन शिकायत निवारण शिविर

मुरैना 15 फरवरी 2008/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के सभागार में 25 और 26 फरवरी को दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा । 

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जिला अधिकारियों को 25 और 26 फरवरी को शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं । शिविर में 25 फरवरी को विभागवार शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए काउण्टर स्थापित रहेंगे । प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जायेंगा । अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का यथा संभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है । निराकरण से शेष रहे आवेदन पत्रों की विवेचना 26 फरवरी को अधिकारियों द्वारा की जायेगी और शिकायत कर्ता को शिकायत के निराकरण के संबंध में अवगत कराया जायेगा । कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को 25 और 26 फरवरी को आवश्यक रूप से शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

 

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जांये -संभागायुक्त श्री उपाध्याय

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जांये  -संभागायुक्त श्री उपाध्याय

 

मुरैना 15 फरवरी 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने कहा है कि चम्बल अंचल में दुग्ध व्यवसाय की प्रबल संभावनायें हैं । सहकारिता के माध्यम से डेयरी प्लस योजनायें तैयार कर दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने के प्रयास किये जायें । इसके लिए प्रायवेट सेक्टर में 100-100 भैंसों वाली सहकारी समिति के माध्यम से योजना तैयार की जाय । कैलारस शक्कर कारखाना के माध्यम से पांच सौ मुर्रा भैंसों की कार्य योजना तैयार की जा रही है । इसे भी दुग्ध डेयरी से जोड़ने के प्रयास किये जांय ।

       श्री उपाध्याय गत गुरूवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       समीक्षा के दौरान बन संरक्षक ने बताया कि चम्बल नदी में घड़ियालों की मौत की जांच की जा रही है । वन एवं राजस्व भूमि विवाद संबंधी समस्या कहीं नहीं है । संभागायुक्त ने संयुक्त हस्ताक्षर से तीनों जिलों का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत होने से पहले ही वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र लेने की कार्रवाई की जाय । स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने तीनों जिलों में सेन्ट्रल मेडीकल वेयर हाउस हेतु जमीन आवंटन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए । उन्होंने पहाडगढ़ क्षेत्र के धोंधा कन्हार में डिलेवरी सब सेन्टर बनाने को कहा और भिंड तथा श्योपुर जिले में निर्माण कार्यों को गति देकर पूर्ण कराने तथा स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की ताकीद की ।

       समीक्षा के दौरान बताया गया कि संभाग में पेयजल की समस्या नहीं है । कुल स्थापित 22998 हैंड पंपों में से 1140 बंद हैं, जिन्हें दुरूस्त कराने की कार्रवाई जारी है । संभागायुक्त ने सभी हैंड पंपों को चालू रखने और अधूरी पेयजल योजनाओं को मार्च अंततक पूर्ण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने सूखा राहत के अन्तर्गत हैड पम्प खनन हेतु कार्य योजना तैयार करने को कहा । जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि चम्बल नहर प्रणाली की रूपांकित सिंचाई क्षमता 2 लाख 73 हजार हेक्टर है, किन्तु 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर तक के क्षेत्र को ही सिंचाई लाभ मिल पाता है । नहरों के जीर्णोद्वार के कार्य प्रस्तावित है । वर्तमान में अम्बाह शाखा नहर पर लगभग 87 करोड़ रूपये केकार्य सम्पादित किये जा रहे हैं । कोतवाल और पिलौआ बांध के जीर्णोध्दार हेतु 1 करोड़ 46 लाख रूपये की कार्य योजना प्रस्तावित की गई है । ऐसाह उद्वहन सिंचाई योजना और सिलपई योजना की प्रशासनिक स्वीकृति अपेक्षित है । संभागायुक्त ने योजनाओं के कार्य समयावधि में पूर्ण करने तथा सिंचाई एवं राजस्व बसूली की ओर पर्याप्त ध्यान देने की हिदायत की । बैठक में उपायुक्त आदिम जाति कल्याण द्वारा बताया गया कि जनसंख्या के आधार पर आदिम जाति के आरक्षण का प्रतिशत श्योपुर में 15 और मुरैना में 1 होना चाहिए । श्री उपाध्याय ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि वन अधिकार समितियों के गठन के संबंध में संभागीय मुख्यालय मुरैना में प्रशिक्षण कार्य शाला आयोजित की जाय ।

 

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2008

मुरैना विकास के पथ पर सवार है, आम आदमी का सरकार को ख्‍याल – रूस्‍तम सिंह

मुरैना विकास के पथ पर सवार है, आम आदमी का सरकार को ख्‍याल रूस्‍तम सिंह

रघुवंश प्रसाद सिंह ने मध्‍यप्रदेश को बहुत दिया- पंचायत मंत्री रूस्‍तम सिंह

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

रघुवंश प्रसाद सिंह ने मध्‍यप्रदेश को बहुत दिया, रेल्‍वे अण्‍डर ब्रिज हमारी देन, पूर्णत: हल होगी अंचल की बिजली समस्‍या,

सड़कों का जाल बिछेगा जिले के भीतर, अदभुत होगी मुरैना की सीवर लाइन परियोजना, नगर पालिका का बजट बढ़ाया, अफजल की फांसी रोकना न्‍याय व्‍यवस्‍था का उपहास, मंत्री के तीखे तेवर

 

 

मुरैना 15 फरवरी 08 । म.प्र. के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने आज यहॉं पत्रकारों से चर्चा करते हुये केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की मुक्‍त कण्‍ठ से प्रशंसा करते हुये मुरैना और समूचे मध्‍यप्रदेश को विकास के पथ पर सतत अग्रसर बताया ।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री रूस्‍तम सिंह ने आज नूराबाद में विद्युत उपकेन्‍द्र का शिलान्‍यास व भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्‍चात मुरैना के सर्किट हाउस में मुरैना के लगभग पौन सैकड़ा पत्रकारों व मीडिया कर्मीयों से चर्चा की । और प्रदेश सरकार द्वारा मुरैना के विकास व जन सुविधा विस्‍तार की योजनाओं का जिक्र करते हुये दावा किया कि जो हमारी सरकार ने किया, अभी तक कोई पूर्ववर्ती अन्‍य दलीय सरकार नहीं कर पायी ।

रूस्‍तम सिंह ने चर्चा करते हुये सबसे पहले मुरैना के मीडिया की खुले दिल सराहना करते हुये कहा कि मुझे खुशी भी है और फख्र भी कि मुरैना के मीडिया ने बेहिचक और निर्भीकता से सदा जन समस्‍याओं को खुल कर उठाया । मीडिया के आलोचनात्‍मक कवरेज से हमें सदा आत्‍माविलोकन का अवसर मिला, हमने अपनी निन्‍दा और खामीयों की उजागरी को सदा सकारात्‍मक रूप से लिया । इसका फायदा उठाया और अपनी त्रुटियों को दुरूस्‍त किया, इसी का परिणाम है कि आज किसी भी विपक्षी के पास हमारे खिलाफ जनता को बर्गलाने लायक कुछ भी नहीं है ।

श्री सिंह ने मुरैना के प्रस्‍तावित शीघ्र निर्मित होने जा रहे रेल्‍वे के अण्‍डर ब्रिज का निर्माण श्रेय लेने की कोशिश करने वाले विपक्षी राजनैतिक दलों और नेताओं को बिना किसी का नाम लिये कहा कि उन्‍हें अपनी राजनीति अपने हिसाब से करने का हक है और गाहे बगाहे अपना नाम चमकाने के लिये श्रेय बटोरने की कोशिशें इसी प्रकार करते रहना चाहिये, इससे मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है । मैं तो सिर्फ सत्‍य बताना चाहता हूँ कि इसकी विधिवत एक समुचित प्रक्रिया है और उसी के तहत इसका निर्माण होता है जिसमें 50 प्रतिशत राशि केन्‍द्रीय सरकार द्वारा वहन की जायेगी और शेष 50 प्रतिशत राशि राज्‍य सरकार द्वारा वहन की जायेगी । रेल्‍वे द्वारा निर्धरित एस्‍टीमेट के मुतल्लिक यह परियोजना एक करोड़ 77 लाख रूपये की है, यह धन स्‍वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही अण्‍डर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा । चूंकि यहॉं रेल्‍वे फाटक पर ब्रिज न होने के कारण अभी तक अनेक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । जिसकी मुझे हार्दिक तकलीफ थी और इसके लिये मैं अपने जिला प्रशासन के साथ संघर्षरत व प्रक्रियाधीन हुआ, हमने कार्यवाहीयां कीं और अंतत: हम अपने प्रयासों में कामयाब हुये, अब यह ब्रिज शीघ्र ही निर्मित होने जा रहा है । जो आज इसका अनुचित श्रेय लेने की कोशिशें कर रहे हैं वे जनता को पहले बतायें कि उस समय वे इसे क्‍यों नहीं बनवा पाये जब उनकी प्रदेश में सरकार थी ।

श्री सिंह ने यह भी उल्‍लेख किया कि सम्‍पूर्ण झांसी रेल परिमण्‍डल में यह पहला व एकमात्र अण्‍डर ब्रिज होगा, अभी तक कहीं भी इस परिमण्‍डल में अण्‍डर ब्रिज नहीं है । जो इतनी बड़ी लागत के साथ मुरैना में बनने जा रहा है ।

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के लिये केन्‍द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का तहे दिल आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि श्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने मध्‍यप्रदेश को खुले दिल से सहायता प्रदान की और प्रदेश सरकार को उसकी आवश्‍यकता व आग्रह के अनुसार राशि प्रदान की ।

मुरैना जिला में लगभग 590 कि.मी. लम्‍बी सड़कों का जाल बिछेगा जिसके लिये 162 करोड़ रू की बड़ी राशि मुरैना जिला को प्राप्‍त हुयी है इतनी बड़ी राशि इतिहास में पहली बार हमें हासिल हुयी है और हम इसका मुकम्मिल इस्‍तेमाल करेंगे । और अपने सभी दुर्गम क्षेत्रीय गांवों को अब पहुंच और सम्‍पर्क प्रदान करेंगे । सुनियोजित योजना और सड़क अधोसंरचना के कारण अब लगभग मुरैना का हर गांव कहीं न कहीं से सम्‍पर्कबद्ध हो जायेगा । और जहॉं आवागमन सुचारू होगा वहीं, अब समय, श्रम व धन की बचत के साथ लम्‍बे मार्गो के स्‍थान पर लघु मार्गो के जरिये शीघ्र गति से आवागमन संभव हो जायेगा बल्कि हाई वे और अन्‍य व्‍यस्‍त रूटों पर ट्रेफिक भार भी कम होगा । कई गांव परस्‍पर एकाधिक मार्गो से संबद्ध होगें वहीं, जिले के प्राचीन, ऐतिहासिक व महत्‍वपूर्ण स्‍थलों पर भी पहुँच बन जायेगी । इसके लिये 162 करोड़ रूपये की राशि हमें मिल चुकी है, और इन सड़कों का निर्माण 15 मार्च के पश्‍चात मार्च माह के अंत तक प्रारंभ कर दिया जायेगा ।

मौके पर मौजूद जिला कलेक्‍टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि टेण्‍डर प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने के दौर में है ।

पंचायत मंत्री ने दावा किया कि अंचल की बिजली समस्‍या भी अब समाप्‍त हो जायेगी, इसके लिये हमने कई सबस्‍टेशन्‍स निर्माण कराये जाने और अब अंचल को बिजली ग्‍वालियर के अलावा शिवपुरी क्षेत्र से भी मिलेगी, अत: विद्युत समस्‍या अब अंचल में नहीं रहेगी । हमने थरा, देवगढ़, रिठौरा और नूराबाद विद्युत सब स्‍टेशनों की आधारशिलायें रखीं हैं जिनकी परियोजना लागत 5 करोड़ 50 लाख रूपये की होगी ।

जहॉं हम नवीन निर्माण के धुआंधार स्‍त्रोत खोलेंगे वहीं, साथ ही ग्रामीण सड़कों का अपग्रेडेशन भी करेंगें जिससे सभी टूटी फूटी और निष्‍प्रयोज्‍य सड़कें भी उपयोगी व प्रयोज्‍य हो जायेंगीं ।

पंचायत मंत्री ने केन्‍द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम वृद्धि की निन्‍दा करते हुये इसे आम आदमी की टूटती कमर पर और अधिक तोड़ना बताते हुये प्रश्‍न किया कि यह सोचने की बात है कि जब इन लोगों की सरकार होती है, दाम तभी क्‍यों बढ़ते हैं ।

ग्रामीण विकास मंत्री ने यह भी हैरत अंगेज बताया कि वर्तमान केन्‍द्र सरकार अफजल को अभी तक क्‍यों पाले हुये है, जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया तो अब इतने समय तक संसद पर हमला करने वाले ऐसे देशद्रोही को क्‍यों बचा कर रखा जा रहा है, जिसके कारण हमारे देशभक्‍त और बहादुर सिपाहीयों की जान गयी । यह सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान है और आम आदमी का विश्‍वास न्‍याय व्‍यवस्‍था से डगमगाने के हालात पैदा कर देने वाला मसला है, मंत्री ने अफजल को तत्‍काल फांसी देने की मांग भी की ।        

 

कैलारस शक्कर कारखाना के संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न 710 लाख रूपये की पुर्नउध्दार योजना अग्रेषित

कैलारस शक्कर कारखाना के संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न

710 लाख रूपये की पुर्नउध्दार योजना अग्रेषित

 

मुरैना 14 फरवरी  2008/ शक्कर कारखाना कैलारस के संचालक मण्डल की बैठक आज संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में चम्बल भवन मुरैना में सम्पन्न हुई ।  बैठक में कारखाने के संचालक व विकास के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष राज्य शासन से तीन करोड़ रूपये की ऋण सहायता तथा 16 करोड़ की शासकीय प्रत्याभूति राशि स्वीकृत की गई है तथा 710 लाख रूपये की पुर्नउध्र्दार योजना भारत शासन व सहकारी विकास निगम को अग्रेषित की गई है। शासकीय प्रत्याभूति के आधार पर बैंकों द्वारा कार्यशील पूंजी के लिए 930 लाख रूपये की ऋण सीमायें स्वीकृत की हैं । पुर्नउध्दार योजना में संयंत्र सुधार के लिए 410 लाख रूपये व गन्ना विकास के लिए 300 लाख के निवेश का प्रस्ताव है । इस योजना में कारखाने को लगभग पांच करोड़ रूपये की राशि 4 प्रतिशत साधारण ब्याज पर प्राप्त होगी जिसकी वापिसी पांच वर्षों बाद 10 किश्तों में करना होगी । शासन से प्राप्त सहायता से कृषकों की अदायगी पूरी हो रही है । संयंत्र संधारण व विकास कार्य के लिए पुर्नउध्दार योजना से राशि प्राप्त होगी । कारखाने के भविष्य में होने वाले लाभ/ बचत का उपयोग कर्मचारियों की देन दारियों में कर सभी कर्मचारियों की देनदारी आगामी दो- तीन वर्ष में पूरी करने की कार्य योजना पर चर्चा की गई।

       कारखाने द्वारा 2 फरवरी को उत्पादन प्रारंभ किया गया है, गन्ना उत्पादकों से लगभग 60 हजार टन गन्ना प्रदाय के अनुबंध प्रस्ताव प्राप्त हुए है, लगभग 10 हजार टन गन्ना बाहरी क्षेत्रों से क्रय कर 70 हजार टन गन्ना पिराई का लक्ष्य तय किया गया है । बैठक में तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार कृषको को पूरा गन्ना मूल्य यथा समय भुगतान किया जावेगा तथा आगामी वर्ष 2008-09 के लिए 2500 हेक्टेयर में शत-प्रतिशत खाद-बीज अनुदान पर गन्ना उत्पादन कराने की योजना क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया । बैठक में संयंत्र संचालन व तकनीकी परिणामों के सुधार के लिए राष्ट्रीय सहकारी शक्कर संघ दिल्ली के तकनीकी विशेषज्ञों को यथा शीघ्र बुलाने का निर्णय लिया गया । कारखाने के सीजनल कर्मचारियों को पांच वर्ष से लंबित रिटर्निंग एलाउन्स का भुगतान प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया । कारखाने के सीजनल कर्मचारियों में से उपयुक्त कर्मचारियों को चयनित कर 500 से 1000 भैसों की डेयरी प्रारंभ करने हेतु परियोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया । जिसमें 150से 200 कर्मचारियों को पूर्णकालिक रोजगार का अवसर प्राप्त होगा ।

       संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने कहा कि इस कारखाने की प्रदेश में लाभकारी कारखाने के रूप में भी पहचान रही है । आगामी 2 वर्षों में कृषकों ,कर्मचारियों व सभी संबंधित पक्षों में सहयोगात्मक वातावरण निर्मित कर पूर्व के लाभों के रिकार्ड से अधिक परिणाम प्राप्त करने हैं तथा प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाना है । सामूहिक गन्ना उत्पादन व विकास के लिए कृषकों की गन्ना उत्पादक सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया गया । इस अवसर पर मुरैना कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां ग्वालियर, श्री के.के.शर्मा संयुक्त संचालक लेखा व वित्त ग्वालियर श्री आर.एस.चौहान उप संचालक कृषि, महा प्रबंधक सहकारी बैंक मुरैना तथा कारखाना महाप्रबंधक श्री एम.डी.पाराशर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

 

नूराबाद में विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन आज

नूराबाद में विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन आज

मुरैना 14 फरवरी 2008// विद्युत मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे नूरावाद में 33/11 के.व्ही. क्षमता वाले विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अशोक अर्गल करेंगे।

 

लेखा प्रशिक्षण शाला में अल्पकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन

लेखा प्रशिक्षण शाला में अल्पकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन

मुरैना 14 फरवरी08/ राज्य शासन के सभी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य एवं शासन निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने हेतु लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर द्वारा चार अल्पकालीन प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है ।

       प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला के अनुसार 18 फरवरी से 23 फरवरी तक अंकेक्षण संबंधी तथा 25 फरवरी से एक मार्च तक भण्डार प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा । इनके लिए एक-एक हजार रूपये का प्रशिक्षण शुल्क जमा कराना होगा । इसी प्रकार 3 मार्च से 14 मार्च तक केशियर एव  एकाउंटेंट संबंधी कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसके लिए दो हजार रूपये का प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा । पेंशन संबंधी कार्य का प्रशिक्षण 24 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित है । इसके लिए पांच सौ रूपये का प्रशिक्षण शुल्क जमा कराना होगा । प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान पैतृक विभाग द्वारा किया जायेगा ।

 

इलाज के लिए 24 हजार रूपये की सहायता

इलाज के लिए 24 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 14 फरवरी 08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को बीमारी के इलाज हेतु 24 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम कमतरी (अम्बाह) निवासी श्री जण्डेल सिंह को मां के कैंसर रोग के उपचार, सदर बाजार मुरैना निवासी श्री ऋषि कुमार गुप्ता को पत्नी के ह्दय रोग के उपचार, पुरानी जींन मुरैना निवासी श्री प्रभात जैन को गर्दन की बीमारी के उपचार तथा ग्राम काशी बाबा कॉलोनी जौरा खुर्द निवासी श्री काबिल प्रजापति को किड़नी एवं लीवर रोग के उपचार हेतु पांच- पांच हजार रूपये और दतहरा (मुरैना) निवासी श्री रहमान खां को तालाब में डबूने से पुत्र की मृत्यु हो जाने से 4 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में काष्ठ डिपो स्थापित किये जायेगें

प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में काष्ठ डिपो स्थापित किये जायेगें

 

मुरैना 14 फरवरी 2008// राज्य शासन द्वारा  मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लघु उपभोक्ताओं को मकान बनाने तथा बढ़ई व अन्य कारीगरों को निर्धारित मूल्य पर इमारती लकड़ी उपलब्ध कराने के लिये राज्य में विधानसभा क्षेत्रवार काष्ठ डिपो स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिल्पी पंचायत में की गई घोषणा के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है। 

वन मंत्री कुॅवर विजय शाह ने इस निर्णय को पूरी तत्परता के साथ लागू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये है। वन मंत्री कुँवर विजय शाह ने सभी ग्रामीणजनों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील भी की है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक  द्वारा इस निर्णय के तहत उन विधानसभा क्षेत्रों में तत्काल डिपो खोलने के लिये क्षेत्रीय वन अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं, जहां पर्याप्त इमारती लकड़ी का उत्पादन हो रहा है। शेष स्थानों पर डिपो खोलने की कार्यवाही आगामी वर्षों में की जायेगी।

विशेष काष्ठ डिपो से शिल्पकारों, बढ़ईयों तथा अन्य ग्रामीणों को स्वयं के मकान तथा फर्नीचर निर्माण के लिये खुदरा बिक्री के माध्यम से इमारती लकड़ी उपलब्ध कराई जायेगी। यह लकड़ी हितग्राहियों को विगत छह माह में डिपो में विक्रय की गई काष्ठ के अवरोध मूल्य से अधिक प्राप्त विक्रय प्रतिशत को वर्तमान अवरोध मूल्य में जोड़कर प्रदाय की जायेगी।

 

कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर कार्रवाई होगी

कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर कार्रवाई होगी

संभागायुक्त द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा

 

मुरैना 14 फरवरी 2008// संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने आज मुरैना जिले में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को प्राप्त बजट आवंटन का शत-प्रतिशत सदुपयोग करते हुए विकास कार्य समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर तथा मौके पर कार्य सही नहीं मिलने पर संबंधित के विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी । समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री एस.सी.शर्मा, डी.सी.आर. श्री जी.एस. मिश्रा, डी.सी.डी. श्री भगवानदास, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

       संभागायुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि आगामी एक अप्रेल से जिले में प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना स्कीम के अन्तर्गत मध्य प्रदेश में मजदूरों से ही कार्य होना है । ठेकेदार द्वारा मशीनों का उपयोग कतई नहीं किया जाय । योजना के कार्यों में ठेकेदार और मशीनों का उपयोग पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले के 782 ग्रामों में 3 लाख 34 हजार परिवार चिन्हित किये गये हैं । सभी परिवारों के जोब कार्ड बनाने और फोटोग्राफी का कार्य प्रगति पर है । सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट भी तैयार कराया जा चुका है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 सामुदायिक कार्य आउटसोर्स ऐजेन्सी के माध्यम से लेना है । वन विभाग को योजना के अन्तर्गत 50 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है । अभी तक 8 करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव तैयार किये जा चुके है ।

       समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में लगभग साढ़े दस हजार परिवारों को चिन्हित कर परिचय पत्र दिए गये हैं तथा एक हजार से भी अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाया जा चुका है । प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत 256 कार्यो में से 190 पूर्ण कराये जा चुके हैं । सड़क सुधार और उन्नयन कार्यों के लिए 162 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है । चम्बल नहरों के सुधार कार्य हेतु टेंडर हो चुके हैं । नहरों में पानी आना बंद होने पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा । सर्वशिक्षा अभियान में वर्ष 2005-06 में स्वीकृत कार्यो में से 95 प्रतिशत और वर्ष 2006-07 में स्वीकृत कार्यों में से 82 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं । विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुरैना शहर में ट्रान्सफार्मर बदलने के लिए 16 करोड़ रूपये की योजना की मंजूरी प्राप्त हुई है । बोल्टेज सुधार के लिए सबलगढ़ को शिवपुरी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है । जिले में देवगढ़, मानपुर, थरा, नूरावाद और रिठौरा कलां में 5 विद्युत उपकेन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है ।

       संभागायुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि अधिकारी सजगता और सतर्कता से कार्य करें तथा नियमों व प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में पूरा कराया जाय । उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं कराने वाली कार्य एजेंसी के विरूध्द भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।

       उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाय और खंड चिकित्सा अधिकारी टीकाकरण दिवस पर क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लें । उन्होंने कहा कि कार्यों का औचक निरीक्षण किया जायेगा और काम की स्थिति खराब पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जायेगी ।

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2008

जौरा पुलिस ने डकैतों से पकड़ छुड़ाई, नाथ दिया गया था रामेश्‍वर को

जौरा पुलिस ने डकैतों से पकड़ छुड़ाई, नाथ दिया गया था रामेश्‍वर को

यदुनाथ सिंह तोमर (तहसील संवाददाता)

मुरैना, 13 फरवरी 2008  । मवेशी चोरो से डकैतों में तब्‍दील हुये चम्‍बल के बदमाश अपहृतों के साथ किस हद तक अनाचार व अत्‍याचार करते हैं । एक साधारण मनुष्‍य सुने तो उसका दिल दहल जायेगा ।

कल 12 फरवरी को मुरैना पुलिस अधीक्षक को मुखबिर ने इत्‍तला दी कि कालादेव मंदिर के पास पगारा के जंगल में फरारी इश्‍तहारी लगभग 7-8 बदमाश्‍ा हथियार सहित मय पकड़ के छिपे हुये हैं ।

मुरैना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जौरा मुख्‍यालय सीताराम सत्‍या द्वारा हमराह फोर्स को लेकर पगारा जंगल में पहुचे एवं फोर्स को चार पार्टीयों में विभक्‍त कर पार्टी क्रमांक 1 का नेतृत्‍व सीताराम सत्‍या द्वारा, पार्टी क्रमांक 2 का सब इंस्‍पेक्‍टर रामहेत सिंह, पार्टी नंबर 3 का सब इंस्‍पेक्‍टर श्‍याम सुन्‍दर, एवं पार्टी नंबर 4 का नेतृत्‍व सब इंस्‍पेक्‍टर एस.बी.एस. राठौर के नेतृत्‍व में मुखबिर द्वारा बताये गये स्‍थान की घेराबन्‍दी करने पर एस.डी.ओ.पी. जौरा को 7-8 बदमाश हथियार बन्‍द मय पकड़ के दिखे । जिन्‍हें पुलिस द्वारा जब ललकारा गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर 8-10 फायर किये । पुलिस ने भी आत्‍मरक्षार्थ 28 राउण्‍ड गोलीयां चलाईं ।

सभी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये । इसके बाद पुलिस द्वारा की गयी सर्चिंग के दौरान अपहृत रामेश्‍वर पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी कोलू का पुरा थाना तिघरा जिला ग्‍वालियर का जंगल में एक पेड़ से जंजीरों से बंधा मिला । जंजीरों में ताले लगाकर अपहृत को रखा गया था और अपहृत की नाक छेद कर उसमें नथनी डालकर उसमें सुतली बांध कर उसे मवेशी की तरह खींचा जाता था । जिससे उसे पीड़ा देकर रूलाया जाता था ।

अपहृत रामेश्‍वर कुशवाह ने बताया कि हल्‍कू गुर्जर, वीरवल गुर्जर और निरंजन गुर्जर ने उसकी पकड़ करके अज्ञात चार बदमाशों को सौंप दिया था जो करीबन चार महीने से जंगल में तिघरा की तरफ रखे हुये थे और वर्तमान में रजिस्‍टर्ड डकैत वकीला गुर्जर, वालिस्‍टर गुर्जर, कलेक्‍टर गुर्जर ने अपने चार अन्‍य साथियों सहित उसे तथा अन्‍य चार लोगों को पकड़ कर जंगल में बांध कर रखा था और उससे पांच लाख रूपये की फिरोती मांगी गई थी अपह़त रामेश्‍वर की पकड़ के संबंध में थाना जनकगंज ग्‍वालियर में अपराध क्र/678/07 धारा 342,341,147,506बी,364 आईपीसी तथा धारा 11 एवं 13 मध्‍यप्रदेश डकैती एक्‍ट के तहत प्रकरण कायम है ।

 

भांग दुकानों की नीलामी 22 फरवरी को

भांग दुकानों की नीलामी 22 फरवरी को

मुरैना 13 फरवरी 08/ मुरैना जिले की मुरैना, अम्बाह और सबलगढ़ स्थित भांग दुकानों की वर्ष 2008-09 की अवधि के लिए नीलामी 22 फरवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना में की जायेगी । नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी से संबंधित नियम, खपत, डयूटीदरों आदि की जानकारी जिला आवकारी अधिकारी मुरैना के कार्यालय से अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है । निर्धारित दिनांक को नीलामी की कार्रवाई पूरी नहीं होने की स्थिति में, नीलामी की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा घोषित अन्य किसी भी दिन की जा सकेगी ।

 

खरंजा निर्माण हेतु दो लाख रूपये स्वीकृत

खरंजा निर्माण हेतु दो लाख रूपये स्वीकृत

मुरैना 13 फरवरी 08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम कुंआतोर में पत्थर खरंजा निर्माण कार्य के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृति कार्य की निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी ।

 

182 स्कूलों में होगा शौचालयों का निर्माण : 36 लाख 40 हजार रूपये मंजूर

182 स्कूलों में होगा शौचालयों का निर्माण : 36 लाख 40 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 13 फरवरी 08 // मुरैना जिले के 182 प्राथमिक विद्यालय एवं ईजीएस भवनों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा । इसके लिए प्रत्येक विद्यालय 20 हजार रूपये के मान से 36 लाख 40 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए सम्बधित ग्राम पंचायत को एजेंसी नियत कर प्रथम किस्त के रूप में 18 लाख 20 हजार रूपये की राशि जारी की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार शौचालय निर्माण का कार्य उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिए गये ले- आडट अनुसार कराया जायेगा । जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त सूची के अनुसार विकास खंड अम्बाह के 31 प्रायमरी स्कूल और 16 ईजीएस भवनों तथा मुरैना विकास खण्ड के 109 प्रायमरी स्कूल और 26 ईजीएस भवनों में शौचालय व्यवस्था की जायेगी । शौचालय निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

मेटों के परीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

मेटों के परीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 13फरवरी 08/ राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले में मेटों का परीक्षण एवं प्रमाणी करण का कार्य जारी है । अभी तक लगभग 2800 प्रशिक्षण मेटों का परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जा चुका है । शेष 685 प्रशिक्षित मेटों के परीक्षण एवं प्रमाणी करण हेतु जनपद बार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत मुरैना में 361 मेटों का 18, 21 और 24 फरवरी को परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जायेगा। जनपद पंचायत पोरसा में 64 मेटों का 19 फरवरी को, अम्बाह में 81 मेटों का 20 फरवरी को, जौरा में 79 मेटों का 22 फरवरी को तथा जनपद पंचायत कैलारस में कैलारस के 49, पहाडगढ़ के 45 और सबलगढ़ के 6 मेटों का 23 फरवरी को परीक्षण एवं प्रमाणी करण किया जायेगा । 

 

विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन 15 को

विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन 15 को

मुरैना 13 फरवरी 2008// विद्युत मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे नूरावाद में 33/11 के.व्ही. क्षमता वाले विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्ष सांसद श्री अशोक अर्गल करेंगे।

 

दो हितग्राहियों को इलाज के लिए मदद

दो हितग्राहियों को इलाज के लिए मदद

 

मुरैना 13 फरवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर स्वेच्छानुदान मद से मांगरौल निवासी श्री मुंशीलाल जाटव को मिर्गी रोग के इलाज तथा वावड़ीपुरा निवासी श्री तेजसिंह को विकलांगता के इलाज हेतु एक-एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

विकास कार्यों की समीक्षा आज

विकास कार्यों की समीक्षा आज

मुरैना 13 फरवरी 08। संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय 14 फरवरी को चंबल भवन में दोपहर 12 बजे जिला अधिकारियों तथा अपरान्ह 3 बजे संभागीय अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें ।

 

नूराबाद के लोक कल्यायण शिविर में 49 समस्याओं का निराकरण

नूराबाद के लोक कल्यायण शिविर में 49 समस्याओं का निराकरण

चार हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता के चेक वितरित

मुरैना 13 फरवरी 08 । ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये आज मुरैना जनपद के नूराबाद में लोक कल्याण जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 56 शिकायतों में 49 का मौके पर ही निराकरण किया गया । चार हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना तथा 5 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये गये । पांच निराश्रित महिलाओं को इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन स्वीकृत की गई ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में हर माह आयोजित होने वाले इन शिविरों के माध्यम से जहां ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण की पहल की जा रही है वहीं ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है । ग्रामीणों को चाहिये वे जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा चुका है, शेष शिकायती आवेदनों के निराकरण के लिये भी संबंधित अधिकारियों को सात दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिये शुरू की गई है । इसका लाभ उठाने के लिये संबंधित पंचायत में संपर्क करें और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त करें ।

       मुख्य कार्यपालन  अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने शिविर के उध्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि आगामी 1 अप्रेल से जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश शुरू की जा रही है । इसके अन्तर्गत ग्रामीणों की मांग के अनुरूप काम खोले जायेंगें और कम से कम 100 दिन के रोजगार की गांरटी दी जायेगी । शिविर में नूराबाद की देवकी, छोंदा की नारायणी, रिठौराकला की मुस्तरी और मुन्नी बाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत 10-10 हजार रूपये की सहायता के चेक वितरित किये गये । इसके अलावा, विमला, समीना, रामरती और भागवती को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई तथा 65 वर्ष से अधिक आयु की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली पांच महिलाओं को इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन मंजूर की गई। नि:शक्त रिंकू सिंह को ट्राइसाइकिल की स्वीकृति दी गई ।

       शिविर में धनेला के सरपंच श्री रामहेत सिंह ने पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया । उप सचांलक पंचायत श्री वाय के बाथम, महिला बाल विकास अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री एल एन भास्कर, उप संचालक पशु चिकित्सा डा.तोमर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण , जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी एम उपाध्याय ने विभागीय योजनाओं की जानकारी से अगवत कराया । कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश गुप्ता ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने किया !

 

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2008

स्वच्छ मासिक स्त्राव प्रबंधन पर कार्यशाला प्रारंभ

स्वच्छ मासिक स्त्राव प्रबंधन पर कार्यशाला प्रारंभ

सस्ती दर पर नेपकिन बनाई जांयेगीं

मुरैना 11 फरवरी 08/ समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ मासिक स्त्राव हेतु प्रबंधन और सेनेटरी निर्माण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय मानसरोवर पैलेस हॉल में किया गया । जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्रीमती ज्योति प्रसाद श्रीवास्तव ने की । इसअवसर पर प्रोफेसर इलारानी श्रीवास्तव जिला समन्वयक स्वच्छता एवं स्वजलधारा अभियान कुमारी हेमा भटनागर तथा मास्टर ट्रेनर्स वोटर एड भोपाल की कुमारी मारिया फर्नीडीज और यूनि सेफ एवं बसुधा विकास संस्थान धार की कुमारी दीपमाला,सहायक संचालक शिक्षा श्री सत्यार्थी, नोडल अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान जनपद पंचायत मुरैना श्रीबलबीर सिंह कुशवाह, सभी विकास खण्डों के बीआरसी, और लगभग 100 किशोरी बालिकायें और ग्राम स्वच्छता समिति की महिलायें उपस्थित थीं ।

       सीईओ श्री अभय वर्मा ने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाना है । अभियान के अन्तर्गत अभी हर जनपद में पांच-पांच ग्रामों का चयन किया जाकर उन्हें निर्मल ग्राम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहाकि स्वच्छ मासिक स्त्राव का प्रबंधन एक बड़ी समस्या है और इससे आधी आवादी जूझ रही है । गांव में स्वच्छता रहें, इसके लिए जरूरी है कि महिलायें मासिक स्त्राव के प्रबंधन को भली भांति समझें । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये सस्ती दरपर नेपकिन बनाने की तकनीक बताई जा रही है, इसको गांव- गांव में प्रचारित कर महिलाओं तक पहुंचाने के प्रयासकिये जांय । उन्होंने प्रशिणार्थियों से भी उम्मीद की वे इस कार्यशाला में दी गई जानकारी को गांव-गांव और घर- घर तक पहुंचाकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बने ।

       प्राचार्य श्रीमती ज्योति प्रसाद ने कहा कि नेपकिन बनाने की तकनीक से कन्या छात्रावासों की बालिकाओं को भी जोड़ा जाय । उन्होंने कहा कि महिलाओं में मासिक स्त्राव का स्वच्छ प्रबंधन होना जरूरी है , क्योंकि अस्वच्छता के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां विशेष कर यौन रोग फैलने की संभावना बनी रहती है । महिला के स्वास्थ्य के लिए मासिक स्त्राव प्रबंधन की तकनीक को घर- घर पहुंचाने और कन्या छात्रावासों में सस्ती दर पर नेपकिन उपलब्ध कराने की जरूरत है ।

       मास्टर ट्रेनर्स कुमारी मारिया फर्नीडीज और कुमारी दीपमाला ने बताया कि एक किट से 100 नेपकिन बनेंगे । एक नेपकिन की लागत 12 रूपये आयेगी तथा इसका विक्रय मात्र 15 रूपये में किया जायेगा । उन्होंने नेपकिन बनाने की तकनीक से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।

       प्रारंभ में कुमारी हेमा भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि मासिक स्त्राव प्रबंधन के इस अभियान में आदिवासी छात्रावासों की बालिकाओं और ग्राम जल स्वच्छता समिति की महिलाओं को नेपकिन बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस नेपकिन को एक ब्रांड नेम भी दिया जायेगा तथा बनाई गई नेपकिन को सस्ती दरों पर कन्या छात्रावासों एवं सीएससी आदि में आपूर्ति की जायेगी । उन्होने सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्री बलबीर सिंह कुशवाह ने किया ।

 

दो लाख बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई

दो लाख बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई

 

आज घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

 

मुरैना 11 फरवरी 2008 // राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 10 फरवरी को मुरैना जिले में 2 हजार 126 केन्द्रों पर 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 931 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। बारह फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाने से बंचित रहे बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के अनुसार इस अभियान के लिए साढे पांच हजार कर्मचारी और पर्यवेक्षण के लिए 264 सुपरवाइजर तैनात किए गए। बूथ पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए 2 हजार 371 टीमें बनाई गई। इसके अतिरिक्त हाट-बाजार, बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए भी 132 टीमों का गठन किया गया। ज्ञात हो कि भारत में पोलियो के 850 प्रकरण पाये जाने के कारण जिले में एहतियात के तौर पर पल्स पोलियो अभियान का यह अतिरिक्त चरण संचालित किया गया ।

इलाज के लिये दस हजार की सहायता स्‍वीकृत

इलाज के लिये दस हजार की सहायता स्‍वीकृत

मुरैना 11 फरवरी 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर स्वेच्छानुदान निधि योजना के अन्तर्गत दो हितग्राहियों को बीमारी के इलाज हेतु दस हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । जनपद पंचायत मुरैना के मुरैना गांव निवासी श्रीमती विराजो प्रजापति तथा जनपद पंचायत जौरा के ग्राम हटूपुरा निवासी श्रीमती पुष्पा गुर्जर को बीमारी के इलाज हेतु पांच- पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

 

राजसात उर्वरक की नीलामी 18 फरवरी को

राजसात उर्वरक की नीलामी 18 फरवरी को

 

मुरैना 11 फरवरी 08/ न्यायालय कलेक्टर मुरैना द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी 18फरवरी को उंप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय प्रागंण में की जायेगी । नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदार 15 फरवरी को 12 बजे तक 10 हजार रूपये की राशि जमा कर बोली में शामिल हो सकते हैं ।

       उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजसात किया गया यूरिया, डीएपी एनपीके सिंगलरसुपर फास्फेट आदि उर्वरक पोरसा, अम्बाह, मुरैना , जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा हुआ है । उर्वरक की नीलामी के लिए 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे से बोली लगाई जायेगी । बोली समिति के समक्ष होगी । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होते ही जमा करानी होगी तथा सम्पूर्ण राशि उर्वरक उठाने से पूर्व 19 फरवरी को कार्यालय में जमा करानी होगी । बोली स्वीकार करने अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार उप संचालक कृषि को होगा । किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उप संचालक कृषि का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।

 

नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण

नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण

मुरैना 11 फरवरी 08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देशानुसार मुरैना जिले में समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों से कैरोसिन का वितरण नियत स्थलों पर दिनांक 11, 12, 13 और 14 में किया जायेगा । एपीएल राशन कार्ड पर चार लीटर और बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्डों पर 5 लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इस व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों की निगरानी में कैरोसिन का वितरण कराया जायेगा ।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल के अनुसार आईटीआई प्रांगण फाटक बाहर मुरैना से अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस.बाकना और नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र गुप्ता, नगर पालिका कार्यालय के पीछे परिसर से तहसीलदार श्री भानू श्रीवास्तव और नायव तहसीलदार श्रीमती मधुसिंह तथा टॉउन हाल जीवाजी गंज से नायब तहसीलदार श्री एल.के. मिश्रा की निगरानी में 11, 12, 13 और 14 तारीखों में कैरोसिन का वितरण किया जायेगा।

 

स्थानीय अवकाश घोषित

स्थानीय अवकाश घोषित

मुरैना 11 फरवरी 08/ कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने वर्ष 2008 में मुरैना जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं ।

       सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक चार के तहत जारी आदेश के अनुसार बुधवार 8 अक्टूबर को दशहरा (महानवमी), गुरूवार 30 अक्टूबर को दीपावली भाई दूज और शुक्रवार 19 दिसम्बर को पं.रामप्रसाद विस्मिल के शहादत दिवस पर सम्पूर्ण मुरैना जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा । यह आदेश बैंक एवं कोषालयों पर प्रभावशील नहीं होगा ।