शनिवार, 24 नवंबर 2007

लाइनें बी.एस.एन.एल. कीं फोन सेठजी के, एक्‍सचेन्‍ज किसी का वसूली किसी और की

लाइनें बी.एस.एन.एल. कीं फोन सेठजी के, एक्‍सचेन्‍ज किसी का वसूली किसी और की

किस्‍सा ए बी.एस.एन.एल.भ्रष्‍टाचार बनाम अंधेरगर्दी विद गुण्‍डागर्दी

किश्‍तबद्ध रिपोर्ताज भाग- 4

 

मुरैना 24 नवम्‍बर 2007 । जैसा कि हम पिछले अंकों में बता चुके हैं कि बी. एस. एन. एल. के पालनहार और रखवालों ने ही उसे भ्रष्‍टाचार संचार निगम लिमिटेड में तब्‍दील कर उसे व उसके उपभोक्‍ताओं को प्राइवेट कंपनियों को थाली में परोसकर सौंप दिया । मुरैना शहर में एक प्राइवेट कम्‍पनी पर बी. एस. एन. एल. के भ्रष्‍टाचारी इस कदर महरबां हुये कि मुरैना शहर में इस प्राइवेट कंपनी को लगभग 67 किलोमीटर लम्‍बी बी. एस. एन. एल. की अंडरग्राउण्‍ड केबिलें उपहार में या यूं कहिये कि दहेज में दे डाली उल्‍लेखनीय है कि मुरैना शहर में बी. एस. एन. एल. के अलावा एक अन्‍य प्राइवेट कम्‍पनी द्वारा भी वर्ष 2003 से लेंड लाइन टेलीफोनिक एवं इंटरनेट सेवाऐं दी जा रही हैं, मजे की बात ये है कि इस प्राइवेट कंपनी का स्‍वयं का कोई कार्यालय और अधोसंरचना मुरैना शहर में नहीं हैं । एक सेठजी इसके फ्रेंचाइजी बनकर न केवल शहर को चूना लगा रहे हैं बल्कि बी. एस. एन. एल. को भी उनने लाखों करोड़ों से नाप दिया है ।

        उल्‍लेखनीय है कि मुरैना शहर में भूमिगत टेलीफोन केबिलों का बिछाव वर्षों पहले बी. एस. एन. एल. द्वारा किया गया था, और प्राइवेट कंपनी के तथाकथित फ्रेंचाइजी के पास न तो इतनी अधिक अधोसंरचना उपलब्‍ध थी और न इतनी अनुमतियां कि सारी मुरैना शहर में अपनी ओवरहैड और अंडरग्राउण्‍ड लाइनें बिछा सकें । बी. एस. एन. एल. के भ्रष्‍ट नुमाइंदों की महरबानी से प्राइवेट फ्रेंचाइजी यानि सेठजी की प्रोब्‍लम सोल्‍व हो गयी और बी. एस. एन. एल. ने अपनी लगभग 67 किलोमीटर लम्‍बी केबिलें प्राइवेट कंपनी के फ्रेंचाइजी सेठजी को सुपुर्द व समर्पित कर दीं । ग्‍यातव्‍य है कि इसकी कोई लिखत-पढ़त बी. एस. एन. एल. में नहीं है, और स्थिती यह है कि लाइनें बी. एस. एन. एल. की हैं और उनमें टैग एवं सर्किट प्राइवेट कंपनी के फ्रेंचाइजी के हैं । ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा इस तथ्‍य की तहकीकात की गयी जिसमें हर परीक्षित जगह पर बी. एस. एन. एल. की लाइनों में ही प्राइवेट कंपनी के फ्रेंचाइजी की पैरेलल केबिलें और पैरेलल टेग एवं सर्किट मिले ।

         मजे की बात ये है कि जब भी प्राइवेट कंपनी का कोई टैग या सर्किट फेलुअर या डिसेबल्‍ड या डैमेज होता है, तो प्राइवेट कम्‍पनी वाले अपनी लाइन ट्रेसिंग में बी. एस. एन. एल.  की केबिलें खोद और काट डालते हैं । परिणाम यह होता है कि बी. एस. एन. एल.  के लाइनमैन शहर में यही खोजते रहते हैं कि लाईन कहां कटी ।

     बी. एस. एन. एल. के टेलीफोन और इण्‍टरनेट कनेक्‍शन इस कदर आये दिन ठप्‍प ओर नेटवर्क ध्‍वस्‍त ही बने रहते हैं ।

इसके अलावा और भी चौंकाने वाली और हैरतगंज बात ये है कि बी. एस. एन. एल. के फोनों में कभी कभी प्रायवेट कम्‍पनी के फ्रेंचाइजी सेठजी की लाइन भी मिश्रित हो जाती है और लोगों का नम्‍बर कहीं लगाते लगाते कहीं और लग जाता है या कभी कभी फोन अज्ञात जगह से अपने आप आने लगते हैं ।

 

   क्रमश: जारी अगले अंक में .........

जमकर ठुके कांग्रेसी, नहीं लगा सके कलेक्‍ट्रेट को ताला, कुट पिटकर भागे और नर्राये- अब रणनीति बना रहे हैं

जमकर ठुके कांग्रेसी, नहीं लगा सके कलेक्‍ट्रेट को ताला, कुट पिटकर भागे और नर्राये- अब रणनीति बना रहे हैं

 

मुरैना 24 नवम्‍बर 2007, पिछले दिनों एक आंदोलन के चक्‍कर में प्रशासन ने कांग्रेसियों को रूई की तरह धुनकर जहां कलेक्‍ट्रेट से खदेड़ दिया और पुलिस के डंडे तेवर देख वहां से भाग खडे़ कांग्रेसी आजकल भावी रणनीति बनाने में जुटे हैं और पुलिसिया डंडों, चांटे, घूंसों और लातों का बदला कैसे लें इसका फार्मूला खोज रहे हैं ।

  उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍ट्रेट पर ताला बंदी करने पहुंचे कांग्रेसियों को मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने धुन दिया था वे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का इस्‍तीफा मांग रहे थे जिसमें भूरा कंषाना और हरिओम शर्मा को अधिक चोट आयी और उनके कपड़े फटकर तार-तार हो गये जिसके बाद पुलिस ने डंडे निकाले और पुलिस के हाथों में डंडे देख कांग्रेसी वहां से भाग निकले थे मामला तब बिगड़ा था जब नेताओं ने पुलिस कर्मियों से काफी अपशब्‍द कहे और अभद्र व्‍यवहार किया पुलिस ने काफी देर तक सब्र किया किंतु जबरन कलेक्‍ट्रेट में ताला डालने के चक्‍कर में बढ़े विवाद पर पहले तो पुलिस ने नेताओं से हत्‍थम हत्‍थ गुत्‍थम गुत्‍थ किया पर मामला ज्‍यादा बढ़ने पर पुलिस ने डंडे निकाल लिये जिन्‍हें देखकर कांग्रेसी भाग खड़े हुये ।

    सप्‍ताह पूरा होने को है लेकिन कांग्रेसी कैम्‍प में श्‍मसानी सन्‍नाटा छाया हुआ है, बुधवार को खबर थी कि कांग्रेसी पिटाई का बदला लेने को रणनीति बना रहे हैं ।

 

नाकारा, लापरवाह और अक्षम अफसरों ने बेशर्मी से पहनीं मालायें : कांग्रेस की गांधीगिरी

नाकारा, लापरवाह और अक्षम अफसरों ने बेशर्मी से पहनीं मालायें : कांग्रेस की गांधीगिरी

 

भिण्‍ड 24 नवम्‍बर 2007 चम्‍बल अन्‍चल में भारी बिजली कटौती के चलते भिण्‍ड के कांग्रेसियों ने हर प्रकार के विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों से उक्‍ताकर और लाइलाज बिजली कटौती की समस्‍या पर लड़ थककर अंतत: गांधीगिरी का रास्‍ता अख्‍त्‍यार कर लिया है और बिजली कटौती की समस्‍या पैदा करने हेतु बिजली अधिकारियों को पुष्‍प मालायें पहनाकर व पुष्‍प अर्पित कर सम्‍मानित करना शुरू कर दिया है और व्‍यंगात्‍मक कटाक्ष भी किये जा रहे हैं इससे बिजली विभाग में खासा हड़कंप मच गया है अधिकारियों के बेशर्मी से मुस्‍कराते हुये मालायें पहनते अंचल के विख्‍यात समाचार पत्र दैनिक भास्‍कर द्वारा कई फोटो प्रकाशित किये गये हैं और तीखा कटाक्ष किया गया है ।

        लोगों में कांग्रेस और मीडिया का यह संयुक्‍त अभियान काफी लोकप्रिय और चर्चित हो गया है । जो अधिकारी कार्यालयों में नहीं मिलते उनके टेबिलों पर पुष्‍प गुच्‍छ और महात्‍मा गांधी का एक चित्र पुष्‍प माला रखकर छोड़ दिया जाता है इसके साथ ही एक अभिनंदन पत्र भी दिया जाता है जिसमें लिखा रहता है कि '' साहब गांवों में बिजली की इतनी बेहतर व्‍यवस्‍थाऐं इससे पहले कभी नहीं रहीं न तो बिजली जा रही है और ना ही लाइनें टूट रही हैं बिजली के न आने से बिजली के बार-बार जाने की समस्‍या पूरी तरह से समाप्‍त हो गयी है और भ्रष्‍टाचारी पर तो पूरी तरह अंकुश लग गया है''!

फफककर रो पड़ा एक बिजली कर्मचारी

जहां नाकारा बिजली अफसर मुस्‍कराते हुये माला पहनकर फोटो खिंचवाते रहे वहीं बिजली कम्‍पनी के ग्रामीण कार्यालय में पदस्‍थ एक कर्मचारी की आंखों से आंसू निकल पड़े और वह फफक कर रो पड़ा ।

 

संयुक्त कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण सेल्स मैन के विरूध्द कार्रवाई

संयुक्त कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

सेल्स मैन के विरूध्द कार्रवाई प्रस्तावित

मुरैना 24 नवम्बर 2007 // ग्रामीण क्षेत्रों में लागू की गई तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था के तहत संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी ने डेढ़ दर्जन उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया तथा कुल्होली केन्द्र के सेल्स मैन श्री अशोक शर्मा के विरूध्द उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेने के कारण कार्रवाई प्रस्तावित की ।

       संयुक्त कलेक्टर श्री तिवारी ने वितरण केन्द्र भटपुरा, सुजानगढ़ी, रीझोनी, कैलारस ग्रामीण, डोंगरपुर, जरैना, नेपरी, कुटरावली, मामचोन, बदरेंटा, शहदपुर, कुल्होली, ग्रामीण सबलगढ़, पूंछरी, मांगरोल, रामगढ़, डिगवार, थाना परिसर सबलगढ़ पर पहुंच कर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । वितरण केन्द्र सुजानगढ़ी और रीझोनी पर मिट्टी के तेल का वितरण 9 रूपये 68 पैसे प्रति लीटर के स्थान पर 10 रूपये प्रति लीटर के मान से किये जाने पर उन्होंने आपत्ति की और उप भोक्ताओं को अंतर राशि का भुगतान कराया । वितरण केन्द्र गस्तोली, नेपरी, गल्ला मंडी सबलगढ़ और थाना परिसर सबलगढ़ पर नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाये गये ।

       वितरण केन्द्र कुल्होली पर बी.पी.एल. चावल 6 रूपये 50 पैसे के स्थान पर 7 रूपये 50 पैसे और शक्कर 13 रूपये 50 से के स्थान पर 15 रूपये प्रति किलो के हिसाब से वितरण करना पाया गया । संयुक्त कलेक्टर ने निर्धारित दर पर ही सामग्री वितरण हेतु निर्देश दिए गये तथा उपभोक्ताओं से ली गई अधिक राशि वापस दिलाई गई । उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेने के कारण सेल्स मैन श्री अशोक शर्मा के विरूध्द कार्रवाई प्रस्तावित की गई है । निरीक्षण के दौरान अन्य सभी केन्द्रों पर खाद्यान्न एवं कैरोसिन का सुचारू रूप से वितरण करना पाया गया ।

 

प्रसव के लिए पैसा लेने वाली नर्सों को निलंबित करने के निर्देश

प्रभारी मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

प्रसव के लिए पैसा लेने वाली नर्सों को निलंबित करने के निर्देश

 

मुरैना 24 नवम्बर 2007// ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार के निर्देश सिविल सर्जन को दिये ।

       प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान प्रसव के लिए नर्सों द्वारा पैसा लिये जाने की शिकायत को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया और सिविल सर्जन को जांच कर दोषी नर्सों को निलंबित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सरकार हितग्राही महिला को अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती रह कर प्रसव कराने पर राशि देती है । इस राशि में से किसी भी तरह की अवैध हिस्सादारी को वर्दाश्त नहीं किया जायेगा । उन्होंने कहा कि चिकित्सक सेवा और समर्पण भाव से रोगियों का उपचार करें और अस्पताल को साफ-सुथरा आदर्श अस्पताल बनाने की पहल करें ।

       निरीक्षण के दौरान सांसद श्री अशोक अर्गल, विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री नीरज सिंघल, श्री उदयवीर सिंह सिकरवार और श्री प्रेमकान्त शर्मा प्रभारी मंत्री के साथ थे ।

 

रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 24 नवम्बर 2007// ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न जिला चिकित्सालय मुरैना की रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में चालू वित्त वर्ष में माह अक्टूबर तक 13 लाख 71 हजार 700 रूपये की आय और 13 लाख 55 हजार 969 रूपये के व्यय के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया । साथ ही  शव वाहिका क्रय करने, शुध्द पेय जल हेतु तीन एक्वागार्ड लगाने, पोस्टमार्टम हाउस में फर्सीकरण का कार्य कराने, ओवर हेड टेंक बनाने तथा दो इनेक्ट्रीशियन कलेक्टर रेट पर रखे जाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई ।

       इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार, उम्मेद सिंह बना, बंशीलाल और श्रीमती संध्या राय , अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल, समिति के सदस्य श्री नीरज सिंघल और श्री मनोज जैन उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति के खाते में 39 लाख 81 हजार 350 रूपये की राशि जमा है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि समिति के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है । इसे मरीजों को बेहत्तर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने पर व्यय किया जाय । उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब को बिना इलाज के मरने नहीं दिया जायेगा । चिकित्सक सरकार की मंशा को समझें और गरीब बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायें । उन्होंने अस्पताल की आवश्यकता के अनुरूप चादरें क्रय करने के निर्देश भी दिये ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 24 नवम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 25 नवम्बर को प्रात: 4 बजे मुरैना आयेंगे । पंचायत मंत्री श्री सिंह 25 नवम्बर को प्रात: 10 बजे मुरैना में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । श्री सिंह उसी दिन सांय 8 बजे मुरैना से ग्वालियर को प्रस्थान कर, रात्रि 9 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसी दिन रात्रि 11.15 बजे जी.टी.एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुचायें

योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुचायें

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 24 नवम्बर 2007// ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि गरीब और कमजोर तबके के व्यक्तियों की भलाई के लिए शासन द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है । अधिकारियों को चाहिए कि वे शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और क्रियान्वयन में गड़वड़ी पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जायेगी । श्री वर्मा आज मुरैना में सम्पन्न जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में समिति के सदस्यगण, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा चम्बल नहर में पानी लाने के प्रयास किये गये हैं । राजस्थान सरकार ने भी इसके लिए सहमति दे दी है । शीघ्र ही सभी किसानों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त पानी मिलेगा । उन्होंने पानी के दुरूपयोग को रोकने की अपील भी किसानों से की ।

       बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कक्षा 9 वीं की बालिकाओं को पोरसा में 602, अम्बाह में 252 और मुरैना में 545 साइकिलों का वितरण किया गया है । बुक बैंक योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के 14 हजार 992 विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकों के सेट वितरित किये गये । गांवकी बेटी योजना का लाभ 103 बालिकाओं को दिलाया गया । सर्व शिक्षा अभियान के तहत 486 शाला भवन, 703 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जा चुका है । इस वर्ष 99 शाला भवन और 350 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का लक्ष्य है । कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को 3 लाख 9 हजार 411 पाठयपुस्तकों के सैट वितरित किये गये ।

       ग्रामीण  क्षेत्रों में पेयजल की सुगम  आपूर्ति के लिए 98 लाख 59 हजार रूपये के व्यय से 233 नवीन हैंड पंपों का खनन कराया गया है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय । हैंड पम्पों के सुधार हेतु सामग्री की कमी नहीं आने दी जायेगी । बिगड़े हैंड पम्पों को तत्काल सुधार की मुहिम चलाई जाय । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 5772 हितग्राहियों को लाभ पहुचाया गया । इनके उपचार पर 10 लाख रूपये से अधिक की राशि व्यय की गई ।

       जननी सुरक्षा योजना में 21 हजार 184 हितग्राही लाभान्वित हुए। अभी तक 3 करोड़ 31 लाख रूपये की राशि योजना पर व्यय की जा चुकी है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क   योजना के अन्तर्गत 119 करोड़ 51 लाख रूपये के व्यय से 661 किलो मीटर लम्बे 178 मार्गों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है तथा 78 निर्माणाधीन हैं । प्रभारी मंत्री ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए । उन्होंने मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान हेचरी को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए ।

 

शुक्रवार, 23 नवंबर 2007

अब आसानी से मिलने लगा है - कैरोसिन

अब आसानी से मिलने लगा है - कैरोसिन

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए मुरैना जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव पहल की गई है । इसके तहत कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न, शाक्कर और कैरोसिन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्थित समस्त उचित मूल्य दुकानों से एक साथ सामग्री वितरण हेतु नई व्यवस्था लागू की है । इसके अनुसार प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण कराया जा रहा है । इस माह से ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दुकानों से 24 तारीख को भी अतिरिक्त दिवस पर सामग्री वितरण की व्यवस्था लागू की गई है ।

       जिले में ग्रामीण उप भोक्ताओं की खाद्यान्न एवं कैरोसिन नहीं मिलने की आये दिन शिकायतें प्राप्त होती रहती थीं । कैरोसिन तो कभी- कभी दो- दो माह तक मिल भी नहीं पाता था । उप भोक्ताओं की सुविधा और कैरोसिन की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर की पहल पर गत तीन माह पूर्व माह सितम्बर 07 से प्रारंभ की गई तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था बेहद कारगर सावित हुई है । अब ग्रामीणों को सुगमता से खाद्यान्न शक्कर, कैरोसिन आदि की प्राप्ति होने लगी है और उपभोक्ताओं को सामग्री प्राप्त करने के लिए बार- बार दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं ।

       खाद्यान्न एवं कैरोसिन वितरण हेतु जिले में लागू इस व्यवस्था के तहत 166 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रत्येक माह निर्धारित 21, 22 और 23 तारीख को दुकान पर उपस्थित रह कर सामग्री का वितरण कराते हैं । नोडल अधिकारियों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए 13 जोनल अधिकारी भी अपने क्षेत्र में वितरण दिनांकों में नियमित भ्रमण पर रहते हैं । इनके अलावा संबंधित एसडीएम भी कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण कर सामग्री की सुगम उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित करा रहे हैं । वितरण व्यवस्था को और अधिक सुचारू व प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा मुरैना, अम्बाह और पोरसा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा जौरा और पहाड़गढ़ तथा संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र का वितरण दिनांकों में सतत भ्रमण कर सामग्री की सुगम उपलब्धता और दुकानों पर नोडल अधिकारियों की उपस्थित सुनिश्चित करा रहे हैं ।

       ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई इस अभिनव पहल की सराहना की है । उनका मानना है कि इस व्यवस्था के कारण अब खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन असानी से मिलने लगा है ।

बाल फिल्मों के प्रदर्शन संबंधी बैठक 26 को

बाल फिल्मों के प्रदर्शन संबंधी बैठक 26 को

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे छविग्रहों में  बाल फिल्मों के प्रदर्शन संबंधी बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सर्व संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

इकहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन

इकहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह द्वारा चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अंतिम सूची में संशोधन किया गया है । जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अनुसार ग्राम इकहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में टाईपिंग में हुई भूल के कारण अंकित श्रीमती ऊषा तोमर का नाम विलोपित कर दिया गया है । इनके स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में श्रीमती प्रतिभा तोमर का अंतिम रूप से चयन किया गया है ।

 

बीमारी सहायता निधि से सात पीड़ितों को सवा पांच लाख रूपये की सहायता

बीमारी सहायता निधि से सात पीड़ितों को सवा पांच लाख रूपये की सहायता 

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा के अनुमोदन उपरान्त मुरैना जिले के सात कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों को जिला बीमारी कल्याण निधि से सवा पांच लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार बीमारी कल्याण निधि के तहत श्रीमती अमिना बेगम पत्नी लतीफ खां और श्रीमती  लीला देवी पत्नी माता प्रसाद गणेश पुरा मुरैना, नीलम उर्फ लीलावती पत्नी नाथूराम शर्मा भवानी पुरा, श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री जनक सिंह संजय कालोनी मुरैना, श्रीमती माया शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा निवासी डोगरपुर किरार, श्रीमती रामश्री बाई पत्नी भोगीराम माहौर तुस्सीपुरा मुरैना और भूरा पुत्र वृन्दावन बघेल कर्राकापुरा को कैंसर रोग के इलाज हेतु 75- 75 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।

ज्ञात हो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्त्ति की गंभीर बीमारी के इलाज हेतु बीमारी कल्याण निधि से जिला स्तर पर 25 से 75 हजार रूपये की सहायता मंजूर करने का प्रावधान है । इससे अधिक राशि की जरूरत पर 75 हजार से डेढ़ लाख तक की सहायता का निर्णय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा लिया जाता है । इस सुविधा का लाभ सिर्फ शासकीय अस्पताल अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निर्धारित अस्पतालों में इलाज कराने पर ही मिलता है । सहायता राशि का चैक अस्पताल के नाम पर दिया जाता है और एक व्यक्ति को एक बार ही इस योजना का लाभ दिया जाता है ।

 

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण: गुरूजी का मानदेय राजसात

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण: गुरूजी का मानदेय राजसात

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी ने गत दिवस आधा दर्जन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया और शालाओं में अनियमितता पाये जाने पर दो विद्यालयों के शिक्षकों तथा तीन गुरूजी का मानदेय राजसात करने की कार्रवाई की ।

       ई.जी.एस. सिल्लों का पुरा के निरीक्षण के दौरान दर्ज 55 छात्रों में से 5 छात्र उपस्थित पाये गये । गुरूजी श्री सुरेश शर्मा की अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित के कारण एक दिन का मान देय राजसात किया गया । माध्यमिक विद्यालय जारह के निरीक्षण के दौरान दर्ज 339 विद्यार्थियों में से 124 उपस्थित मिले । शैक्षणिक स्तर न्यूनतम पाया गया और प्रधानाध्यापक एवं दो शिक्षक अवकाश पर थे । प्रधानाध्यानक को कारण बताओं नोटिस दिया गया और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए गये ।

       निरीक्षण के दौरान कैमरा के प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय बंद पाये गये । दोनों विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिन का वेतन राजसात किया गया । ई.जी.एस. गया का पुरा के निरीक्षण के दौरान कोई भी छात्र उपस्थित नहीं मिला और मध्यान्ह भोजन का वितरण करना भी नहीं पाया गया । गुरूजी एवं स्व सहायता समूह को अनियमितता एवं अनुपस्थित के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया । ई.जी.एस. किलोरी के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं पाया गया और शाला बंद मिली । इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय वरवासिन भी बंद पाया गया । दोनों विद्यालयों के गुरूजी का 15-15 दिन का मानदेय राजसात किया गया ।

 

कारखाना प्रबंधक बढ़ी हुई लायसेंस नवीनीकरण फीस जमा कराएं

कारखाना प्रबंधक बढ़ी हुई लायसेंस नवीनीकरण फीस जमा कराएं

 मुरैना 23 नवम्बर 2007 // संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने कारखानो के अधिभोगियो एवं प्रबंधको को पंजीकृत कारखानो की अनुज्ञप्ति के वर्ष 2008 के लिये नवीनीकरण फीस की बढी हुई राशि चालान द्वारा जमा कराने को कहा है। कारखाना अनुज्ञप्ति के लिये वर्तमान में वर्ष 2008 हेतु लागू फीस का 30 प्रतिशत फीस अधिक जमा करना है। कारखानो के अधिभोगियो एवं प्रबंधको से कहा गया है कि वे बढी हुई राशि चालान के द्वारा जमा कर चालान की मूल प्रति के साथ लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र प्रारूप  क्रमांक 4 में एक दिसम्बर 2007 तक संबंध्रित कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करायें। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर 25 प्रतिशत विलम्ब शुल्क लिया जायेगा ।

 

निर्वाचक नामावली कार्य में लगे कर्मचारियों के स्थानांतरण निर्वाचन आयोग की अनुमति से होंगे

निर्वाचक नामावली कार्य में लगे कर्मचारियों के स्थानांतरण निर्वाचन आयोग की अनुमति से होंगे

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण तथा पदोंन्नति पश्चात की जाने वाली पदस्थापना अब निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना नहीं हो सकेगी ।

       अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेद्र नाथ शर्मा ने मुरैना जिला स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों को आयोग के उक्त निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।

       ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2008 की स्थिति में निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 नवम्बर को किया जा कर 29 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं । प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 दिसम्बर तक किया जायेगा तथा इसके आधार पर 29 दिसम्बर तक पूरक सूचियां तैयार की जायेंगी । पूरक सूचियों का मुद्रण 5 जनवरी तक कराया जायेगा और 10 जनवरी को नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा ।

 

माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 4780 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित

माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 4780 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 23 नवम्बर 2007/ जिला पंचायत द्वारा माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने के लिए माह नवम्बर से जनवरी 08 तक की अवधि हेतु 4779 क्विंटन 99 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा के अनुसार राज्य शासन द्वारा जिले के शैक्षणिक रूप से पिछडे पांच विकास खण्डों की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त माध्यमिक शलाओं के 46 हजार 268 विद्यार्थियों के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम लागू किया गया है । मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु विकास खंण्ड मुरैना को 1569 क्विंटल 10 किलो, जौरा को 762 क्विंटल 75 किलो, कैलारस को 728 क्विंटल 96 किलो, पहाडगढ़ को 698 क्विंटल 27 किलो तथा सबलगढ़ को 1020 क्विंटल 91 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।

 

प्रभारी मंत्री आज मुरैना में

प्रभारी मंत्री आज मुरैना में

मुरैना 23 नवम्बर 2007 // ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 24 नवम्बर को प्रात: 3.30 बजे मुरैना आयेंगे । श्री वर्मा 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति तथा दोपहर 12.30 बजे जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेगें । श्री वर्मा अपरान्ह 2 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे कार द्वारा मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां से सांय 7.20 बजे गोवा एक्स प्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थित होंगे ।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 को

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 को

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // जिला पंचायत की सामान्यसभा की बैठक 28 नवम्बर को जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 12.00 आयोजित की गई है । बैठक में शिक्षा, कृषि, लोक निर्माण, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , वन और विद्युत विभाग की समीक्षा की जायेगी । सर्व संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है ।

 

नई वितरण व्यवस्था के तहत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

नई वितरण व्यवस्था के तहत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

तीन समिति प्रबंधकों को नोटिस: 25 लीटर कैरोसिन जप्त

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन के वितरण हेतु शुरू की गई नई वितरण व्यवस्था के तहत अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है । अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने बडोखर, जींगनी और खेडामेवदा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टॉक रजिस्टर की प्रविष्टियां अद्यतन नहीं पाये जाने पर इन संस्थाओं के समिति प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये । उन्होंने खडियाहार में एक प्लास्टिक कैन में 25 लीटर लावारिस स्थिति में पाये गये कैरोसिन को जप्त कर संस्था की सुपुर्दगी में दिया । इस प्रकरण को निराकरण हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।

       उल्लेखित है कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को नियमित रूप से समय पर खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को नई वितरण व्यवस्था लागूकी है । इसके तहत 166 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो निर्दिष्ट दुकान पर उपस्थित रह कर अपने समक्ष खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण करा रहे हैं । वितरण व्यवस्था की निगरानी हेतु 13 जोनल अधिकारियों द्वारा भी अपने क्षेत्र अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसके अलावा एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र की 50 प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्थापर सजग निगाह रखे हुए हैं ।

       नोडल अधिकारियो की दुकानों पर उपस्थित सुनिश्चित कराने और वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा मुरैना, अम्बाह,और पोरसा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमारवर्मा जौरा और पहाडगढ़  तथा संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र का सतत भ्रमण कर रहे हैं । सीईओ श्री वर्मा ने गत 21 नवम्बर को सुमावली, सिलायथा, देवरी और महाराज पुर तथा आज पहाडगढ़ क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया ।

32 दुकानों से 24 को भी होगा सामग्री वितरण

       जिले की ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड बाली 32 दुकानें 21, 22, 23 नवम्बर के अलावा 24 नवम्बर को भी खुलेंगी और खाद्यान्न शक्कर, कैरोसिन का वितरण करेंगी, इसके अनुसार तहसील पोरसा में सुरजन का पुरा, रजौदा, नगरा पोरसा, बरबाई और एल.एल.एस.पोरसा, अम्बाह में थरा, गोठ, बड़फरा और विरहरूआ, मुरैना में जींगनी , दतहरा, बड़ागांव, नावली , हिंगोना खुर्द और जौराखुर्द, जौरा में सुमावली, धमकन, निटहरा, पहाडगढ़ सुजानगढ़ी, जौरा ग्रामीण, मुंद्रावजा , परसोटा, पिसनौरी और छैरा, कैलारस में सुजरमा, कैलारस ग्रामीण, तिलौजरी, , कुल्होली और मामचौन तथा सबलगढ़ में रामपहाड़ी, रामपुरकलां और सहकारी भंडार की दुकानें एक दिन अधिक अर्थात 21, 22, 23 के अलावा 24 को भी खुलेंगीं और खाद्यान्न, शक्कर एवं कैरोसिन का वितरण करेंगीं ।

 

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 24 को

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 24 को

 

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // ग्रामोद्योग,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में समिति के समस्त सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

       उल्लेखित है कि राज्य शासन द्वारा प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 30 सदस्यीय जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति का गठन कियागया है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी इस समिति के सचिव हैं, सदस्य के रूप में सर्वश्री जयेन्द्र सिंह तोमर, रामभरोसे शर्मा, गजेन्द्र सिंह तोमर, वासुदेव सिंह तोमर, लाखन सिंह यादव, उदयवीर सिंह सिकरवार, मोहर सिंह कंषाना, रामनरेश शर्मा महेश मिश्रा, विनोद दुबे, प्रकाश त्यागी, रामजीलाल बंसल, अनूप सिंह , सेवाराम धाकड़, प्यारे लाल अटेरिया, श्री राम रावत, रामस्वरूप गुप्ता,अंतर सिंह गुर्जर, श्रीवल्लभ दंण्डोतिया, नागेन्द्र तिवारी, नरेश गुप्ता, यशवंत वर्मा, कालीचरण कुशवाह, जबर सिंह हर्षाना, चंद्रभान सिंह सिकरवार, चेतराम कंसोटिया, बुज्जर सिंह तथा श्रीमती गुड्डी बाई खटीक, श्रीमती उर्मिला त्यागी और श्रीमती सुमन कुशवाह सम्मिलित हैं ।

 

उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक आज

उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक आज

 

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक 23 नवम्बर 07 को जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 1.00 बजे आयोजित की गई है । बैठक में उद्योग, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, अन्त्यावसायी सहकारी विकास निगम, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी । सर्व संबधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

एड्स पर कार्यशाला सम्पन्न

एड्स पर कार्यशाला सम्पन्न

 

मुरैना 22 नवम्बर 2007 / म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय मुरैना के रोगी कल्याण समिति के सभागार में गत दिवस एड्स पर उन्मुखी करण कार्यशाला सम्पन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन डा.आर.सी. बांदिल, आर.एम.ओ.डा. सियाराम शर्मा, आई.सी.टी.सी. प्रभारी डा. ए.आर.खान, एवं नोडल अधिकारी डा.जी.एस. तोमर उपस्थित थे ।

       कार्यशाला में एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी गई तथा एड्स रोग के लक्षणों का संदेह होने पर संबंधित मरीज को जिला चिकित्सालय के कमरा नम्बर 16 में संचालित केन्द्र के लिए रैफर करने का अनुरोध किया गया । इस केन्द्र पर परामर्श एवं नि: शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है । पुरूष परामर्श दाता श्री जय तिवारी ने एड्स के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों से अवगत कराया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति नोडल अधिकारी डा. तोमर ने आभार व्यक्त किया ।

 

प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा का भ्रमण कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा का भ्रमण कार्यक्रम

 

मुरैना 22 नवम्बर 2007 // ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 23 नवम्बर को भोपाल एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर 24 नवम्बर को प्रात: 3.30 बजे मुरैना आयेंगे ।

       प्रभारी मंत्री श्री वर्मा 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। श्री वर्मा कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में पूर्वानह 11 बजे जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति तथा दोपहर 12.30 बजे जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेंगें । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 2 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां से सांय 7.20बजे गोवा एक्सप्रेस द्वारा भोपालके लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 22 नवम्बर 2007 //एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा, अम्बाह, मुरैना ग्रामीण, जौरा पहाडगढ़ एवं सबलगढ़ में जारी अनंतिम सूची के आधार पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है । 

      परियोजना पोरसा के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र खुडो में  कार्यकर्ता हेतु श्रीमती शशीकान्ता चयनित और श्रीमती नीलम प्रतीक्षारत, बिहार का पुरा में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती रामकुमारी प्रतीक्षारत सूची रखी गई हैं ।

      सहायिका पद हेतु मरजादगढ़ में श्रीमती सरला चयनित और श्रीमती जैली प्रतीक्षारत, हरिहर का पुरा में श्रीमती श्याम बेटी चयनित और श्रीमती रामरानी प्रतीक्षारत, खोड में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत, नया बांस में कु. राधा चयनित और श्रीमती सोनू प्रतीक्षारत, बालकी का पुरा में श्रीमती प्रेमलता चयनित और श्रीमती ज्योति प्रतीक्षारत, उदयसिंह की गठिया में श्रीमती रजनेश चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत, गुर्जा में श्रीमती रामवती, तालकापुरा में श्रीमती श्यामादेवी और बरवाई में श्रीमती सुमन चयनित की गई है ।

      परियोजना अम्बाह में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी केन्द्र चाँद पुर द्वितीय में श्रीमती शशी चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत,  विरहरूआ में श्रीमती आशा चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, खेरली में श्रीमती पुष्पा चयनित, मनफूल का पुरा में श्रीमती सुमन चयनित और श्रीमती पानकुमारी प्रतीक्षारत, इकहरा में श्रीमती ऊषा तौमर चयनित और श्रीमती सीमा देवी प्रतीक्षारत, संजय नगर में कु. रजनी चयनित और श्रीमती मंजू शर्मा प्रतीक्षारत, पतारा में श्रीमती सरिता चयनित की गई है ।

       इसी प्रकार सहायिका हेतु खेरली में श्रीमती गीता चयनित और श्रीमती कमलेश प्रतीक्षारत, इकहरा में श्रीमती सुमन चयनित और श्रीमती बबिता प्रतीक्षारत, मंजू की गढ़ी में श्रीमती मायादेवी चयनित और श्रीमती सोनू देवी प्रतीक्षारत, बरेह का पुरा में श्रीमती मीरा चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, चॉदका पुरा में श्रीमती मंजू कर्ण चयनित श्रीमती गीता प्रतीक्षारत, ताल का पुरा में श्रीमती मीना बेबा चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत, देवगढ़ में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती सविता प्रतीक्षारत, रतने का पुरा में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती सरोज देवी प्रतीक्षारत, गढ़ी में श्रीमती गीता देवी चयनित और श्रीमती मिथलेश प्रतीक्षारत, बेताल का पुरा में श्रीमती शकुन्तला चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, हवेली में श्रीमती रमा बाई चयनित और श्रीमती बन्टी बाई प्रतीक्षारत, हरजीवन का पुरा में श्रीमती मीरा चयनित और श्रीमती शशी प्रतीक्षारत, सींग पुरा में श्रीमती मुन्नी चयनित और श्रीमती अर्चना तौमर प्रतीक्षारत, चॉद का पुर द्वितीय में श्रीमती गुड्डी देवी, मनफूल का पुरा में श्रीमती माधुरी, खिरेटा में श्रीमती मीना, कन्हई सिंह का पुरा में श्रीमती मालती, गांधी नगर में श्रीमती शीला, लिटिया मानुपर में श्रीमती सोनाबाई, डगरन का पुरा में श्रीमती शगुना  और कुकथरी में श्रीमती लक्ष्मी चयनित की गई है ।

      परियोजना मुरैना ग्रामीण में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी केन्द्र रामरतन का पुरा में श्रीमती पूनम चयनित और श्रीमती कुसुम शर्मा प्रतीक्षारत, कनकट का पुरा में श्रीमती इन्द्रा उर्फ कल्लो चयनित और श्रीमती भाग्यवती प्रतीक्षारत, छत्ते का पुरा में श्रीमती रिंकी परमार चयनित और श्रीमती सावित्री प्रतीक्षारत, विडावली में कु. आरती शर्मा चयनित और श्रीमती योगिता शर्मा प्रतीक्षारत, जनकपुर में श्रीमती बीकेश चयनित और श्रीमती रेखा शर्मा प्रतीक्षारत, बजरंग नगर में श्रीमती किरण राज्पूत चयनित और श्रीमती कान्ता खरे प्रतीक्षारत, कैमरा में श्रीमती बबीता चयनित और श्रीमती लक्ष्मी प्रतीक्षारत, गडोरे का पुरा में श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ चयनित और श्रीमती कान्ता खरे प्रतीक्षारत, बरैथा में श्रीमती राधा, कलींदे का पुरा में श्रीमती अर्चना शर्मा , बगेडिया में श्रीमती रेखा कुशवाह, चक किशनपुर में श्रीमती रामकली देवी, तिघरा में श्रीमती रजनी ठाकुर और नगर पंचायत बानमोर के बार्ड 8 में श्रीमती शशि प्रभा चयनित की गई है ।

      सहायिका हेतु नगर पंचायत बानमोर वार्ड 9 में श्रीमती ममता नागर चयनित और श्रीमती नीलम प्रतीक्षारत, 8 में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी प्रतीक्षारत, कलिन्दे का पुरा में श्रीमती रजिया खान चयनित और श्रीमती सरोज मांझी प्रतीक्षारत, कनकट का पुरा में श्रीमती इन्द्रा उर्फ कल्लो चयनित और श्रीमती भागवती प्रतीक्षारत, विण्डवा क्वारी में श्रीमती मीनि शर्मा और श्रीमती दीपा श्रीवास चयनित और श्रीमती मनीषा और श्रीमती आरती प्रतीक्षारत, हरीसिंह का पुरा में श्रीमती कोमेश चयनित और श्रीमती रामरती प्रतीक्षारत, छत्ते का पुरा में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती प्रेमा प्रतीक्षारत, जौरी में श्रीमती मिथलेश नागर चयनित और श्रीमती नर्मदा प्रतीक्षारत, बजरंग नगर में श्रीमती मीना चयनित और श्रीमती पुनीता प्रतीक्षारत, गडोरे का पुरा में श्रीमती अनीता चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, बगेडिया में श्रीमती चमेली बाई चयनित और श्रीमती रामसनेही प्रतीक्षारत, नौ गांव में श्रीमती बेबी उर्फ ललिता चयनित और श्रीमती मीरा बाई प्रतीक्षारत, हरीसिंह का पुरा में श्रीमती लक्ष्मी बाई चयनित और श्रीमती सुमन कुमारी प्रतीक्षारत, जनकपुर में श्रीमती मुन्नी बाई चयनित और श्रीमती मनीषा प्रतीक्षारत, अम्बेडकर कालोनी में श्रीमती अंगूरी देवी चयनित और श्रीमती रामाबाई प्रतीक्षारत, मीरपुर में श्रीमती शशि, शंकरपुर में श्रीमती ऊषा, चंदू का पुरा में श्रीमती मीना, सेलटेक्स बैरियर में श्रीमती मिथलेश, रिठौरा कलां में श्रीमती रेखा शर्मा, तिघरा में श्रीमती सुनीता और सनसू का पुरा में श्रीमती बन्नो खान चयनित हुई है ।

      परियोजना जौरा में कार्यकर्ता हेतु नगर पंचायत जौरा के वार्ड 8 में कु. नेहा श्रीवास्तव चयनित, 10 में श्रीमती प्रीती शर्मा चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत,17 में श्रीमती मंजू राठौर चयनित और श्रीमती प्रीती जिन्दल प्रतीक्षारत, गाठेराम का पुरा में श्रीमती मंजू चयनित और श्रीमती गीता यादव प्रतीक्षारत, तातिया पुरा में श्रीमती रेखा मौर्य चयनित और श्रीमती ऊषा प्रतीक्षारत, सरपंच का पुरा में श्रीमती संजू त्यागी चयनित और कु. ललिताशर्मा प्रतीक्षारत, सिलारपुर में श्रीमती कमलेश कुमारी चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, चौचाई में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती विमला प्रतीक्षारत, खनेता में श्रीमती मीना शर्मा, गनपतपुरा में श्रीमती निर्मला शर्मा, कांसपुरा में श्रीमती खिलौनी , जिन्दपुरा में श्रीमती ममता कुशवाह, छत्तरपुरा में श्रीमती रेखा व्यास और मौधनी नवल में श्रीमती गुड्डन देवी चयनित की गई है ।

      सहायिका हेतु नगर पंचायत जौरा के वार्ड 4 में श्रीमती हेमलता चयनित और श्रीमती मंजू शाक्य प्रतीक्षारत, 7 में श्रीमती जमुना शाक्य चयनित और श्रीमती बेवी सविता प्रतीक्षारत, 12 में श्रीमती प्रीति शर्मा चयनित और श्रीमती शकुन्ताला देवी प्रतीक्षारत, सरदार पुर में श्रीमती सन्तो कुशवाह चयनित और श्रीमती मीरा कुशवाह प्रतीक्षारत, खनेता का पुरा में श्रीमती सीमा जाटव चयनित और श्रीमती मीना जाटव प्रतीक्षारत, चौचाई में श्रीमती सुनीता कुशवाह चयनित और श्रीमती विमला प्रतीक्षारत, नगर पंचायत जौरा के वार्ड 5 श्रीमती मीना शाक्तिय, 8 में श्रीमती ललिता शर्मा, 10 में श्रीमती प्रेमवती सविता, 10 में श्रीमती शकुन्तला देवी, 15 में श्री सीता नागर, डगरिया पुरा में श्रीमती ज्ञानवती, बरहना में श्रीमती सुमन सिकरवार, शुकलुपुरा में श्रीमती विद्याबाई, गनपत पुरा में श्रीमती इन्द्रा और जिन्दपुरा में श्रीमती प्रेमा चयनित की गई है ।

परियोजना पहाडगढ़ में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी केन्द्र धन्नू का पुरा में श्रीमती रचना चयनित और श्रीमती सीमा प्रतीक्षारत, खेडा हुसैनपुर में श्रीमती उर्मिला चयनित और श्रीमती मंजेश प्रतीक्षारत, सुर्रापुरा में श्रीमती संगीता चयनित और श्रीमती सावित्री प्रतीक्षारत,जगरूआ का पुरा में श्रीमती सावित्री परमार चयनित और श्रीमती शीला प्रतीक्षारत, रसोधना बेहड में श्रीमती मंजूलता चयनित और श्रीमती नारायणी प्रतीक्षारत, चंदन का पुरा में श्रीमती शकुन्तला चयनित और श्रीमती प्रेमलता प्रतीक्षारत, वेदपुरा में श्रीमती किरन चयनित और श्रीमती कविता प्रतीक्षारत, कटेलापुरा में कु.मंजू चयनित और श्रीमती ममता प्रतीक्षारत, काविल पुरा में श्रीमती किशन देई चयनित और श्रीमती संगीता प्रतीक्षारत, सिध्दपुरा में श्रीमती हरेती चयनित और श्रीमती वेदवती प्रतीक्षारत, चुन्नीपुरा में श्रीमती प्रेमा बाई चयनित और श्रीमती मुन्नी कुशवाह प्रतीक्षरत, सिमरौदा में श्रीमती लक्ष्मी चयनित और श्रीमती अनिल कुमारी प्रतीक्षारत, तालपुरा में कु. अर्चना चयनित और श्रीमती साधना प्रतीक्षारत, सहजपुरा में श्रीमती रेखा, आजाद नगर में श्रीमती सुमन, जोगीपुरा में श्रीमती भूरी, करेरा का पुरा में श्रीमती हेमलता, गोठिया पुरा में श्रीमती सरोज, पगारा में श्रीमती आशा, पंचमपुरा में श्रीमती आशा,किशोरपुरा में श्रीमती सुमन, उमरायपुरा में श्रीमती गुड्डी, पठानपुरा में श्रीमती मंजूलता, चौधरी पुरा में श्रीमती अलका सिकरवार और रकैहरा में श्रीमती सुनीता गुर्जर चयनित की गई है ।

       इसी प्रकार सहायिका हेतु तालपुरा में श्रीमती सुनीता चयनित और श्रीमती अनीता प्रतीक्षारत रसोधना बेहड़ में श्रीमती नारायण्ी चयनित और श्रीमती सरिता प्रतीक्षारत, चंदन का पुरामें श्रीमती आरती गौड चयनित और श्रीमती रीना प्रतीक्षारत, घन्नू का पुरा में श्रीमती कल्पना चयनित और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षारत, अवस्थीपुरा में श्रीमती रिंकी चयनित और श्रीमती सुमनदेवी प्रतीक्षारत, हमीरपुर में श्रीमती लक्ष्मी, पटवापुरा में श्रीमती मीरा, आजादनगर में श्रीमती कविता धाकड़, बघेवर कॉलौनी में श्रीमती गिरजा, खोरी में श्रीमती अजुध्दी, कालाखेत में श्रीमती सोमवती, झोरे का पुरा में श्रीमती कमलेश बाई, गोठिया पुरा में श्रीमती मंजेश, पगारा में श्रीमती सरिता, चौधरीपुरा में श्रीमती मतता राठौर और धाकडपुरा में श्रीमती विमला श्रीवास चयनित की गई है ।

परियोजना सबलगढ़ में कार्यकर्ता हेतु आंगनवाडी केन्द्र हीरापुर में श्रीमती संजू उर्फ विट्टी चयनित और श्रीमती निशा प्रतीक्षारत, डिगवार में श्रीमती रेखा चयनित और श्रीमती रामसुमरती प्रतीक्षारत, बटेश्वरा में श्रीमती नीलम चयनित और श्रीमती द्वारिका प्रतीक्षारत, बेरखेड़ा में श्रीमती लक्ष्मी चयनित सूची में हैं और सहायिका पद हेतु कैमारा खुर्द में श्रीमती विध्याबाई को चयनित किया गया है ।