शनिवार, 6 सितंबर 2008

सरकार की पिटाई और मराई मामले में 1014 लोगों पर मुकदमे 14 किरारों ने 40 को पीटा, मरणासन्‍न किया जिसमें 20 पुलिस वाले, प्रशासन का हैरत अंगेज केस

सरकार की पिटाई और मराई मामले में 1014 लोगों पर मुकदमे 14 किरारों ने 40 को पीटा, मरणासन्‍न किया जिसमें 20 पुलिस वाले, प्रशासन का हैरत अंगेज केस

Narendra Singh Tomar "Anand"

मुरैना 6 सितम्‍बर 08, आखिर भैस ने पूंछ उठाई और गोबर कर ही दिया । अरे गोबर क्‍या कर दिया पोंक (लूज मोशन) कर दिया ।

4 सितम्‍बर में अंचल में हुये जनता बनाम सरकार संघर्ष में दोनो जन संग्रामों को सरकारी चश्‍में ने अपने नजरिये से नाप तौल लिया है ।

पहला मामला महाराजपुर के किरारों का है, यहॉं प्रलिस और प्रशासन की कुटाई पिटाई के साथ,द बंधक बनाने और मरणासन्‍न व अचेत करने तक कूटने पीटने का काण्‍ड हुआ सरकारी सूत्रान ने कहा था । यह भी कि बिजली चोरी हो रही थी ।

गॉंव में बिजली थी ही नहीं पर चोरी हो रही थी, खैर इस पर एक व्‍यंग्‍य लिखेंगें । दूसरी बात ये कि बीस बिजली वाले, बीस पुलिस वालों को लेकर चोर किसानों को पकड़ने और जेल में ठूंसने गये थे यानि कुल मिला कर अलीबाबा और 40 चोर यानि गब्‍बर बोले तो कित्‍ते आदमी थे, 40 थे पूरे 40 । अब गब्‍बर फिर पूछे कित्‍ते लोगों ने मारा, अब जवाब आया सरकारी कि 14 लोगों ने हुजूर ।

ससुरी हमारी पूरी जिन्‍दगी गणित पढ़ते पढ़ते बीत गयी, हमेशा टॉप किया, कभी गणित में 98 प्रतिशत से कम अंक नहीं आये, हमने जिन्‍दगी में कई दंगे देखे, कई फसाद भी देखे ससुरा ऐसा गणित आज हमारी समझ में नहीं आया कि 14 ग्रामीण किसान 40 सरकारी आदमीयों को कूट दें, पीट दें और बंधक बना लें तथा मरणासन्‍न तथा अचेत भी कर दें ।

भैया हमारे पल्‍ले तो नहीं पड़ा किसी के पल्‍ले पड़ जायेगा तो बता देना ।

पुलिस पर हथियार भी रहते हैं, ऊपर से बाहर से पुलिस बल भी पहुंचा, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस व बिजलीवालों सहित कुल मिला कर करीब 550 से ऊपर आदमी थे । फिर भी 14 निहत्‍थे ग्रामीण किसान 40 या 550 को कूट पीट दें, मेरे पल्‍ले नहीं पड़ी ।

मैं इंजीनियरिंग और एम.एससी करके वकील भी हूं, कानूनी तौर पर ऐसे केस पहले झटके में ही अदालत में उड़ जायेंगें यह मुझे पता है, क्‍योंकि प्रमुख आधारिक तथ्‍य सर्वथा अतार्किक व असंभाव्‍यता पर जुड़ा है ।

कोई भी चतुर वकील सिर्फ एक तर्क में ही बात खत्‍म करवा देगा । खैर महाराजपुर मामला आनन फानन में धोखे से कायम हो गया, पिटने वाले पिट गये, कुटने वाले कुट गये और मरणासन्‍न वाले अस्‍पताली मरघट की खटिया पर चित्‍त पड़े हैं ।

मुख्‍यमंत्री से किरारों के सम्‍बन्‍ध की बात अगर सरकार को पता नही लगती तो क्‍या होता, फिर ये होता नीचे दूसरा मामला उसी दिन का समान घटनाक्रम का देखिये, इसमें सरकार की खुपडि़या फोड़ दी, दांत तोड़ दिये और गाड़ी फूंक दी बताई गयी।

महाराजपुर में प्रशासन मुख्‍यमंत्री के किरारों के सामने पोंक गया (लूज मोशन कर गया) वही बानमोर में एक हजार लोगों पर मामले लादे गये, (है मजे की बात् बानमोर घटनाक्रम में एक हजार लोगों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज किये गये हैं । साली समूची बानमोर को ही क्‍यों नहीं धर दिया एफ.आई.आर में साला सब संकट ही खत्‍म हो जाता ।

अब वे संघर्ष शान्‍त कर रहे थे कि एक हजार लोगों के मुखमण्‍डल चीन्‍ह रहे थे, राम जाने । एक हजार चीन्‍ह लिये हैं सैकड़ों थाने में बन्‍द कर पीट कूट डाले । सरकार खिसया खिसिया कर पोंक रहे हैं ।

पिटे कुटे आदमी अपने घर जाकर सिकाई कराते हैं, चोट पर मल्‍हम लगवाते हैं, और मालिशमत्‍ता करवा करू कर हड्डी पसली चेक कराते हैं । कहॉं यार हजार लोगों के मुख मण्‍डल पहचान पहचान कर ढ़ढ़ते फिर रहे हो, अब कुट पिट तो गये ही, हजारों को अदालत ले जाकर का करोगे । वैसे ही फोकट बरी हो जायेंगें । तुम खिसियाये फिर रहे हो, जनता तुम से ज्‍यादा खिसिया जायेगी, और अबकी बार मारेगी तो और ज्‍यादा मारेगी ।

साला चार दिन चम्‍बल का पानी लिये हो, तुम भी बदला बदला नर्राने लगे । पुलिस कायमी कराना, जेल में ठूंसना चम्‍बल में बदला नहीं माना जाता भइये ।

बदला लेना ही है तो, जनसेवा करो प्‍यारे, गरीब की फरियाद सुनो, मजबूर को सहारा दो, रोते के ऑंसू पोंछों । आत्‍मा शान्‍त हो जायेगी, चित्‍त में धीरज आ जायेगा । काहे काे चम्‍बल की धरती पर एक महाभारत और एक घमासान का शिलान्‍यास कर रहे हो, ससुरा मंत्रियों से सीख गये हो पत्‍थर गाड़ना और रिमोटी शिलान्‍यास ।

खैर ये वक्‍त बतायेगा कि क्‍या करना उचित था और आप क्‍या गलत कर बैठे ।

हमें बात जमी नहीं दोस्‍त, पब्लिक पर मुकदमे बाजी जमी नहीं, अपनी ऑंख का टैंट देखो, लोक सेवक हो, लोक सेवक बन जाओ, जनता तुम्‍हारी माई बाप और अन्‍नदाता है, इस पर इतना जुल्‍म न ढाओ कि अबकी बार दांत तोड़ने और सिर फोड़ने के बजाय कुछ और गंभीर कर डाले । जन आक्रोश को स्‍वीकार करो, समस्‍या सुलझ जायेगी । वरना और पिटोगे । जनता की सुनो, जनता की करो, जनता का हुक्‍म मानो, नेता मंत्री ससुरे चार दिना के हैं फिर अंधेरी रात है, अंध भक्ति अच्‍छों अच्‍छों को मरवा डालती है ।

क्‍या साला 14 ने 40 को कूटा 550 को खदेड़ा, बानमोर में एक हजार ने भभ्‍भर किया, बात कुछ हजम नहीं हो रही । पूरे मुरैना जिला को ही क्‍यों नहीं साला ठोक के बन्‍द कर देते । क्‍योंकि भैया हम ज्‍योतिषी भी हैं और ज्‍योतिष कहता है कि नहीं सुधरे तो और कुटोगे ।

शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

जनता और सरकार का तीसरा संघर्ष बाल बाल टला दिमनी में

जनता और सरकार का तीसरा संघर्ष बाल बाल टला दिमनी में

मुरैना 5 सितम्‍बर 08, चम्‍बल घाटी के इतिहास में एक ही दिन में तीन जन आन्‍दोलन या सरकार विरूद्ध जनता संघर्ष का तीसरा हादसा राजपूत बाहुल्‍य क्षेत्र दिमनी में होते होते बाल बाल टल गया । यहॉं भी पुलिस, प्रशासन और जनता आमने सामने आ गयी । यदि यह हादसा हो जाता तो तीन जनसंघर्ष एक साथ होने पर गृहयुद्ध घोषित हो जाता ।

यह स्थिति इसलिये भी भयावह होती क्‍योंकि दिमनी क्षेत्र राजपूत बाहुल्‍य क्षेत्र है साथ ही दिमनी कस्‍बा अम्‍बाह तहसील का संवेदनशील इलाका है, जहॉं तोमर राजपूतों की विशाल बसाहट है । दिमनी में हुआ हादसा तत्‍काल अम्‍बाह, पोरसा, बुधारा होते हुये भिण्‍ड जिला में भसी तत्‍काल फैल जाता क्‍योंकि भिण्‍ड भदौरिया और कछवाहे राजपूतों का बाहुल्‍य प्रधान क्षेत्र है साथ ही मुरैना के तोमर राजपूत इनके रिश्‍तेदार हैं ।

उधर यह संघर्ष भिण्‍ड क्षेत्र में प्रवेश करता इधर मुरैना के नजदीक होने के कारण चम्‍बल के सम्‍भागीय मुख्‍यालय मुरैना शहर में भी स्‍वत: ही जन आन्‍दोलन भड़क जाता । जबकि निकट ही चन्‍द गज के फासले पर किरारों ने महाराजपुर में तथा बानमोर में समूची जनता ने जन संघर्ष छेड़ ही दिया था । जिसकी खबरें पलक झपकते ही आग की तरह फैल कर मुरैना में आ चुकीं थीं और महज एक दो घण्‍टे के भीतर सारी चम्‍बल में फैल चुकीं थीं ।

जनता में अन्‍दरूनी आक्रोश इस कदर व्‍याप्‍त है कि केवल वश ही नहीं चल रहा वरना सरे राह सरे आम कत्‍लेआम कभी भी शुरू हो सकता है ।

दिमनी का घटनाक्रम इस प्रकार है, अम्‍बाह के एस.डी.एम. श्री एस.एम. दौलतानी मुरैना के दोनो जनसंघर्ष काण्‍ड में भाग लेकर अम्‍बाह लौट रहे थे कि तभी वहॉं गणेश महोत्‍सव का जबरन चन्‍दा बटोरते कुछ भाजपाईयों ने एस.डी.एम. दौलतानी से भी चन्‍दा वसूलने उनकी गाड़ी को रोक लिया । इस पर दौलतानी ने चन्‍दा वसूली अवैध बताते हुये कुछ लोगों को दिमनी थाने में बन्‍द करा दिया ।

इस पर जनता भड़क उठी और सैकड़ों लोगों ने दिमनी थाना घेर लिया । एस.डी.एम. दौलतानी ने तत्‍काल ही सूझ बूझ का परिचय देते हुये गिरफ्तार किये युवकों को तत्‍काल बिना केस कायम किये छुड़वा दिया । जिस पर आक्रोशित भीड़ भी खुद ही वहॉं से हट गयी । वरना जरा और मामला बढ़ता तो तिकड़ी काण्‍ड हो लेता ।

चम्‍बल में कोहराम, जनता सड़कों पर पुलिस, प्रशासन व जनता में जम कर संघर्ष

चम्‍बल में कोहराम, जनता सड़कों पर पुलिस, प्रशासन व जनता में जम कर संघर्ष

गोलीयां चलीं एक मरा सैकड़ों घायल, पुलिस की गाड़ी फूंकी, साठ वाहन फोड़े

चक्‍का जाम, पथराव और लठ्ठों से धुनी सरकार, प्रशासन व पुलिस के सिर फोड़े, दांत तोड़े

सरकार ने बन्‍द कराये फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट

चम्‍बल में मचे कोहराम तथा जनता और सरकार के बीच हुये खुलेआम संघर्ष की खबरों को नियंत्रित करने व मीडिया डीलिंग के लिये दोपहर 12 बजे से समूची चम्‍बल में प्रशासन ने फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट सेवायें ब्‍लॉक करवा दीं ।

स्थिति इतनी अधिक बदतर रही कि वायरलेस इण्‍टरनेट सेवायें भी चम्‍बल घाटी में दूसरे दिन सुबह पॉंच बजे तक ठप्‍प रहीं । इस बीच प्रशासन पत्रकारों को अपने फेवर में खबर लिखने के लिये साम दाम दण्‍ड भेद के जरिये साधता रहा ।

लगभग हर कम्‍पनी चाहे एयरटेल हो चाहे सरकारी क्षेत्र की बी.एस.एन.एल. सभी कम्‍पनीयों की समूची सेवायें 4 सितम्‍बर दोपहर 12 बजे से 5 सितम्‍बर सुबह 5 बजे तक बन्‍द रहीं । एयरटेल ने जहॉं सेवायें बन्‍द करने के लिये डिस्‍कनेक्‍शन और सिग्‍नल जाम का सहारा लिया, उसका कस्‍टमर केयर सेण्‍टर इस दरम्‍यान पूरी तरह बन्‍द रहा । वहीं बी.एस.एन.एल. 3पी डिस्‍कनेक्‍शन और सिगनल जाम रखे । बी.एस.एन.एल. का कस्‍टमर केयर भी इस दरम्‍यान पूरी तरह ठप्‍प रहा । यही हालत आइडिया तथा अन्‍य कम्‍पनियों की सेवाओं की रही । देर रात तक प्रशासन मीडिया को सैटल करने में लगा रहा । 

भाजपा के इसी सरकार के ही कार्यकाल में प्रशासन की यह अंचल में तीसरी बार मोबाइल, फोन और इण्‍टरनेट बन्‍द कराने की कवायद थी । इससे पहले अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड और जगजीवन परिहार मुठभेड़ काण्‍ड के वक्‍त भी अंचल में प्रशासन ने फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द करवा दीं थीं ।

इण्‍टरनेट चालू होते ही फिर काटी बिजली

सुबह पॉंच बजे जैसे ही 5 सितम्‍बर को इण्‍टरनेट चालू हुआ वैसे ही प्रशासन ने अंचल की बिजली फिर काट दी जो कि फिर लौट कर ही नहीं आयी ।     

 

 

मुरैना 5 सितम्‍बर 08, कल जब महाराजपुर में पुलिस जनता और बिजली कर्मी संग्राम छिड़ा और अभी इसकी आग बुझ भी नहीं पायी थी कि अंचल के मुरैना जिला के बानमोर कस्‍बे में भारी उपद्रव हो गया ।

पॉंच छ: घण्‍टे तक चले इस उपद्रव मे जनता और पुलिस तथा प्रशासन के बीच जम कर संघर्ष, पथराव, गोलीबारी और लठियाई हुयी । जिसमें जनता ने पुलिस व प्रशासन को जम कर धुन दिया, पुलिस व प्रशासन की गाड़ीयां तोड़ फोड़ दीं वहीं पुलिस की एक गाड़ी को जला कर फूंक दिया । प्रशासन व पुलिस अधिकारीयों के दांत तोड़ दिये और सिर फोड़ दिये ।

भाजपा शासनकाल में यह जनता और सरकार के बीच मुरैना जिला का तीसरा संग्राम तथा एक ही दिन में दूसरा जनसंघर्ष था । यहॉं भी पुलिस और प्रशासन ही ठुका पिटा ।

उल्‍लेखनीय है कि कई कारणों से चम्‍बल की जनता सरकार और प्रशासन व पुलिस से नाक तक भरी बैठी है और किंचित भी मौका पाते ही जनता के गुस्‍से का उबाल निकल पड़ता है । यदि हालात यही रहे तो आने वाले चुनावों में न केवल भाजपा की बुरी फजीहत होगी बल्कि कोई शक नहीं कि जगह जगह पिटाई ठुकाई भी हो ।

जनता व प्रशासन एवं पुलिस के बानमोर में हुये संघर्ष के बाद समूची चम्‍बल घाटी में फोन, मोबाइल एवं इण्‍टरनेट सेवायें सरकार ने ब्‍लॉक करवा दीं  और मीडिया सैटलमेण्‍ट में देर रात तक सरकार और भाजपाई लगे रहे ।

बानमोर में यह घटनाक्रम तब घटित हुआ जब एक साइकिल सवार विद्यालय से पढ़ कर वापस घर लौट रहे स्‍कूली छात्र श्‍यामवीर पुत्र कमलेश धाकड़ किरार को एक ट्रक ने कुचल कर मार दिया । और ट्रक लेकर भाग गया ।  जिससे बानमोर में भारी जन आक्रोश फैल गया ।

गुस्‍साये लोगों ने, राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर चक्‍का जाम कर दिया ( इसी मार्ग पर युवक कुचला था तथा यह मार्ग बानमोर से होकर ही गुजरता है, यह मार्ग बानमोर से पहले तक ही बना है और आगे अधूरा पड़ा है )

चक्‍का जाम की खबर पर जनता को खदेड़ने पहुँचे पुलिस एवं प्रशासन को मय पुलिस दलबल के जनता ने पथराव, और लठियाई कर बुरी तरह धुन दिया । जनता की संख्‍या इतनी अधिक थी कि यदि कई जिलों का पुलिस बल भी आता तो कम पड़ जाता ।

मुरैना जिले के हर थाने से पुलिस तलब की गयी लेकिन पीट कूट कर भागने पर जनता ने मजबूर करदिया ।

मामला नियंत्रण से बाहर देख पुलिस ने अन्‍धाधुन्‍ध गोलीयां चलानीं शुरू कर दीं । जिससे मौके पर कई लोग घायल हो गये एक किशोर बच्‍चे के गोली लगने से घायल होने से गंभीर हालत हो गयी । जनता पर पुलिस की गोलीयां चलती देख बरबस ही लोगों को जलियांवाला काण्‍ड याद आ गया ।

पुलिस की अन्‍धाधुन्‍ध फायरिंग से जहां लोगों का गुस्‍सा और अधिक उबल पड़ा, वही पथराव तथा लठियाई और बढ़ गयी ।

जनता के सैकड़ों लोग (शायद हजारों) लोग चोटिल व घायल हो गये वही अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के दांत टूट गये तथा सिर फूट गये । क्षेत्र का सारा मंजर रक्‍त रंजित एवं हृदय विदारक था वहीं चारों ओर मारो मारो, तथा कोहराम मचा था ।

पिटे कुटे पुलिस व प्रशासन ने गुरूवार देर रात तक बिजली बन्‍द करवा कर रखी वहीं खबरों के रिलीज पर रोक लगा कर रखी ।

पुलिस ने कई बेगुनाहो पर खबर लिखे जाने तक कई मामले लाद दिये हैं ।

घटना के दरम्‍यान जनता ने पुलिय का वाहन क्रमांक एम.पी.03 4139 जला कर फूंक दिया । साथ ही हाई वे से गुजर रही लगभग साठ सत्‍तर गाड़ीयों की पथराव एवं तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्‍त कर दिया ।

पुलिस द्वारा इस घटना के सम्‍बन्‍ध में सैकड़ा लोगों को पकड़ कर थाने में बन्‍द कर पूछताछ के नाम पर बुरी तरह पीटा जा रहा है ।

 

चम्‍बल में किसानों की बगावत, बिजली कटौती से गुस्‍साये किसानों ने बिजली कर्मियों और पुलिस को धुना, बिजली घर का जे.ई. मरणासन्‍न हालत में अस्‍पताल में भर्ती

चम्‍बल में किसानों की बगावत, बिजली कटौती से गुस्‍साये किसानों ने बिजली कर्मियों और पुलिस को धुना, बिजली घर का जे.ई. मरणासन्‍न हालत में अस्‍पताल में भर्ती

घटना के बाद समूची चम्‍बल की बिजली दिन भर के लिये काटी, किसानों के गॉंवों की बिजली सप्‍लाई स्‍थायी रूप से बन्‍द की  

मामला मुख्‍यमंत्री के नजदीकी बिरादरी वालों का, गंभीर हो सकते हैं अंजाम

मुरैना महाराजपुर में जनता और सरकार के बीच हुयी जंग में एक खास पहलू यह भी है कि सम्‍पूर्ण महाराजपुर और उसके आसपास के गॉंव किरार जाति समुदाय के हैं । घटनाक्रम में जो लोग मुल्जिम बनाये गये हैं या जिनसे पुलिस, प्रशासन व बिजलीकर्मियों का युद्ध हुआ है वे सभी किरार हैं । और इस क्षेत्र के सारे किरार शिवराज सिंह के अंधे समर्थक एवं शिवराज सिंह से शक्ति प्राप्‍त हैं । इस क्षेत्र के किरार धन बल, जनबल एवं बाहुबल में काफी समृद्ध एवं शक्तिशाली हैं । मुख्‍यमंत्री से सीधे जुड़े होने तथा मुख्‍यमंत्री का समर्थन व संरक्षण होने से दु:साहस इन किरारों में स्‍वत: ही आ गया है ।  ये लोग मुख्‍यमंत्री को किरारों का गौरव और नक्षत्र बताकर सम्‍मानित एवं अभिनन्दित भी कर चुके हैं ।

मुरैना 4 सितम्‍बर आज प्रात: चम्‍बल में मुरैना शहर के नजदीकी गॉंव महाराजपुर के किसानों और बिजली घर कर्मियों तथा पुलिस के बीच जम कर दंगा और उपद्रव हुआ जिसमें सारे ग्रामीण और किसान पुलिस और बिजली कर्मियों पर टूट पड़े, और पुलिस तथा बिजली वालों की जम कर धुनाई पिटाई कर डाली जिसके दौरान बिजली घर का जे.ई. फेरन सिंह तोमर मारपीट से मरणासन्‍न हो कर अचेत हो गया, गंभीर अवस्‍था में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है ।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चम्‍बल में चल रही भारी बिजली कटौती से अंचल की जनता में भारी आक्रोश व रोष व्‍याप्‍त है जिसका आज तेज असर किसानों और ग्रामीणों की भड़ास के रूप में निकला । एक तो अंचल में बिजली नहीं दी जा रही, ऊपर से किसानों को अनाप शनाप बिजली के बिल थमा कर उन्‍हें जबरदस्‍ती भरने को मजबूर किया जाता है, अन्‍यथा उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे और पुलिस प्रकरण कायम कर उन्‍हें जेलों में ठूंस कर उनके घरबार, खेत खलिहानों, पशुओं और सामान की कुर्की करा ली जाती है । जिससे चम्‍बल के किसान काफी समय से भरे बैठे हैं, अम्‍बाह, जौरा और पोरसा जैसी घटनाओं के बाद एक गंभीर घटना के रूप में आज की घटना का परिदृश्‍य उभर कर सामने आया है । अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड में जनता और पुलिस के बीच हुये संघर्ष व संग्राम का एक छोटा सा सीन इस घटनाक्रम में नजर आया जिसमें पुलिस, बिजली कर्मी और जनता फिर एक बार आमने सामने आ गयी । जनता फिर यहॉं भारी पड़ी और फिर एक बार भाजपा सरकार के ही राज में (अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड भी भाजपा शासन काल के इसी सत्र में हुआ था) जनता और सरकार के बीच तगड़ा संग्राम हुआ, और जनता ने सरकार को न केवल बंधक बना लिया अपितु खदेड़ खदेड़ कर घसीट घसीट कर पीटा  

बिजली विभाग और पुलिस का कहना है कि वे ग्राम महाराज पुर में बिजली चोरी पकड़ने गये थे (उल्‍लेखनीय है कि चम्‍बल के गांवों में बिजली है ही नहीं , गांव वालों ने बिजली का प्रायवेट तार खींच कर एक जुगाड़ बना कर अन्‍यत्र से बिजली ले रखी थी जिस पर पूरे पूरे दिन और पूरी पूरी रात कटौती चल रही थी, मजे की बात यह भी है कि स्‍थानीय उद्योगों और कारखानों में करोड़ों की बिजली चोरी खुद बिजली वाले ही कराते हैं, महाशय उन्‍हें कभी पकड़ने नहीं जाते, इनसे एवज में हर माह दो करोड़ रूपये रिश्‍वत वसूली जाती है, तर्क है कि सौ पचास या ढाई सौ रूपये के मजबूर गरीब किसानों को चोर बनाने और जेल में ठूंसने गये थे)

मुतल्लिक सरकारी सूत्रान इन्‍हें देख ग्रामीण और किसान भड़क कर इन पर टूट पड़े और सबको बंधक बना कर धुन पीट दिया । बाद में मौके पर मुरैना कलेक्‍टर श्री रामकिंकर गुप्‍ता और पुलिस अधीक्षक मुरैना संतोष सिंह (ये अधिकारी जनता की बिजली समस्‍या पर कभी नहीं चेतते न पहुँचते न जनता की हिमायत और शिकायत दूर करते हैं) पहुंचे, इसके बाद भारी संख्‍या में अतिरिक्‍त पुलिस बल बुलाया गया और बंधक बनाये अधिकारीयों को छुड़ाया, इसके बाद ग्राम पंचायत महाराजपुर और उसके सभी संलग्‍न गांवों की बिजली सप्‍लाई तथा कनेक्‍शन पूर्णत: काट दी गयी ।

असल हकीकत क्‍या हुआ था वहॉं

असल घटनाक्रम और प्रत्‍यक्ष घटनादर्शीयों के बयान सरकारी बयान से मेल नहीं खाते,

असल घटनाक्रम और बकौल जनता-

बिजली कर्मियों और पुलिस की पिटाई से खुश था सारा शहर महाराजपुर के घटनाक्रम की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी, जिसके भी मुँह से निकला, सिर्फ वाह बहुत अच्‍छा हुआ निकला, लगभग सौ प्रतिशत ने सिफ यही कहा कि इन सालों में तो रोज ही ऐसे ही पड़नी चाहिये, सालों ने जीना हराम कर दिया है । चौतरफा जनता में प्रसन्‍नता की लहर थी । किसी एकमात्र ने भी नहीं कहा कि यह गलत हुआ ।

महाराजपुर में है सारे शहर की बिजली सप्‍लाई का मुख्‍य सब स्‍टेशन

महाराजपुर में सारे मुरैना शहर की बिजली सप्‍लाई का बृहद सबस्‍टेशन है मुरैना शहर और आसपास की ग्राम पंचायतों की बिजली सप्‍लाई तथा बिजली कटौती यहीं से नियंत्रित होती है, यहॉं पदस्‍थ अधिकार कर्मचारी मनमर्जी मनमानी बिजली कटौती अपने स्‍तर पर करते रहते हैं ।

आज का घटनाक्रम-

भारी बिजली कटौती से नाक तक भरे बैठे, ग्रामीणों की प्रायवेट तार लाइनों को बिजली वाले काट कर ले गये जिसकी खबर अंचल में फैलते ही जनता आक्रोशित हो गयी जनता ने मौके पर विरोध किया जिस पर पुलिस ने किसानों और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया । जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गये, कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

धीरे धीरे भारी संख्‍या में ग्रामीण जनता एकत्रित हो गयी, महिलायें औंर बच्‍चे भी निकल कर मैदान में आ गये । जम कर पथराव हुआ, दोनो ओर से लठ्ठ चले, भारी संख्‍या में किसान और ग्रामीण, उनकी महिलायें तथा बच्‍चे घायल हो गये तथा कई गंभीर अवस्‍था में पहुंच गये । बाद में पहुँची भारी संख्‍या के पुलिस बल ने जम कर महिलाओं, बच्‍चों किसानों और ग्रामीणों पर लाठीयां भांजीं ।

दोनो ओर से चले इस युद्ध के बाद घटनाक्रम में पिट कुट कर गंभीर रूप से घायल जे.ई. फेरन सिंह तोमर को मरणासन्‍न व अचेत हालत में अस्‍पताल में भर्ती किया गया ।

ग्रामीण किसानों और महिला बच्‍चों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने और जेलों में ठूंसने की प्रशासन ने धमकी दी है । घायल ग्रामीणों की फरियाद सुनने और चिकित्‍सापर्यादि से प्रशासन व पुलिस ने सर्वथा मना कर दिया है ।

समूची चम्‍बल की बिजली की काटी

इस घटनाक्रम से खिसियाये झल्‍लाये बिजली कर्मियों ने समची चम्‍बल की बिजली आज दिन भर के लिये काट दी जिससे मुरैना व भिण्‍ड शहर सहित समस्‍त गॉंवों में आज दिन भर बिजली बन्‍द रही ।

देर रात दस बजे (समाचार लिखे जाने के वक्‍त यह बिजली कटौती जारी थी )  

बिजली कर्मी घर छोड़ छोड़ कर भागे, अधिकारी परिवार सहित चम्‍पत हुये

महाराजपुर के घटनाक्रम की खबर सुनकर मुरैना शहर में रहने वाले बिजली कर्मी अपने घर छोड़ छोड़ कर भाग गये, उन्‍हें लगा कि शहर में इससे अधिक खतरनाक आक्रोश व्‍याप्‍त है और यहॉं हालत और भी बुरी हो सकती है । बिजली घर के सभी बड़े अधिकारी भी पिटाई के डर से शहर मुरैना से अपने परिवारों सहित भाग खड़े हुये, एस.ई. ए.ई. डी.ई. आज सभी मय परिवार चम्‍पत थे ।

 

सरकार ने बन्‍द कराये फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट

चम्‍बल में मचे कोहराम तथा जनता और सरकार के बीच हुये खुलेआम संघर्ष की खबरों को नियंत्रित करने व मीडिया डीलिंग के लिये दोपहर 12 बजे से समूची चम्‍बल में प्रशासन ने फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट सेवायें ब्‍लॉक करवा दीं ।

स्थिति इतनी अधिक बदतर रही कि वायरलेस इण्‍टरनेट सेवायें भी चम्‍बल घाटी में दूसरे दिन सुबह पॉंच बजे तक ठप्‍प रहीं । इस बीच प्रशासन पत्रकारों को अपने फेवर में खबर लिखने के लिये साम दाम दण्‍ड भेद के जरिये साधता रहा ।

लगभग हर कम्‍पनी चाहे एयरटेल हो चाहे सरकारी क्षेत्र की बी.एस.एन.एल. सभी कम्‍पनीयों की समूची सेवायें 4 सितम्‍बर दोपहर बजे से 5 सितम्‍बर सुबह 5 बजे तक बन्‍द रहीं । एयरटेल ने जहॉं सेवायें बन्‍द करने के लिये डिस्‍कनेक्‍शन और सिग्‍नल जाम का सहारा लिया, उसका कस्‍टमर केयर सेण्‍टर इस दरम्‍यान पूरी तरह बन्‍द रहा । वहीं बी.एस.एन.एल. 3पी डिस्‍कनेक्‍शन और सिगनल जाम रखे । बी.एस.एन.एल. का कस्‍टमर केयर भी इस दरम्‍यान पूरी तरह ठप्‍प रहा । यही हालत आइडिया तथा अन्‍य कम्‍पनियों की सेवाओं की रही । देर रात तक प्रशासन मीडिया को सैटल करने में लगा रहा ।  

भाजपा के इसी सरकार के ही कार्यकाल में प्रशासन की यह अंचल में तीसरी बार मोबाइल, फोन और इण्‍टरनेट बन्‍द कराने की कवायद थी । इससे पहले अम्‍बाह पोरसा काण्‍ड और जगजीवन परिहार मुठभेड़ काण्‍ड के वक्‍त भी अंचल में प्रशासन ने फोन, मोबाइल और इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द करवा दीं थीं ।

 

इण्‍टरनेट चालू होते ही फिर काटी बिजली

सुबह पॉंच बजे जैसे ही 5 सितम्‍बर को इण्‍टरनेट चालू हुआ वैसे ही प्रशासन ने अंचल की बिजली फिर काट दी जो कि फिर लौट कर ही नहीं आयी ।        

 

पंचायत मंत्री की अनुशंसा पर साढे ग्यारह लाख रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत

पंचायत मंत्री की अनुशंसा पर साढे ग्यारह लाख रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत

मुरैना 3 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के अंन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख 55 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है।

       मुरैना जनपद के ग्राम जखौदा, नूराबाद, बरेन्डा और एेंती में सी.सी.खंरजा निर्माण के लिए 3 लाख 40 हजार 500 रूपये स्वीकृत किये गये हैं । इन कार्यों के लिए 3 लाख 54 हजार रूपये की राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत भी स्वीकृत की गई है । स्वराज भवन के लिए ग्राम रिठौरा में 1 लाख 75 हजार रूपये और सिहौरा नूराबाद में 2 लाख रूपये, ग्राम वमूरवसई डांडेवाली माता के पास विश्राम भवन के निर्माण हेतु 1 लाख 90 हजार रूपये तथा नूराबाद और पूर पढावली में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये मंजूर किये गये हैं ।

 

एयरटेल की मोबाइल सेवायें पूरी तरह ठप्‍प,30 घण्‍टे से ठप्‍प पड़ा है एयरटेल नेटवर्क , कस्‍टमर केयर बन्‍द

एयरटेल की मोबाइल सेवायें पूरी तरह ठप्‍प,30 घण्‍टे से ठप्‍प पड़ा है एयरटेल नेटवर्क , कस्‍टमर केयर बन्‍द

मुरैना 5 सितम्‍बर 08, कल 4 सितम्‍बर दोपहर 12 बजे से आज 5 सितम्‍बर को शाम 5बजे  तक एयरटेल की मोबाइल सेवायें पूरी तरह चम्‍बल घाटी में ठप्‍प हो गयीं हैं ।

एयरटेल उपभोक्‍ताओं ने बताया कि एयरटेल के नेटवर्क सिग्‍नल्‍स पूरी तरह गायब हो गये हैं । और कस्‍टमर केयर नंबर भी कल से नहीं लग रहा है । एयरटेल के किसी भी शिकायती नंबर पर अन्‍य किसी नेटवर्क से फोन करने पर भी अटैण्‍ड नहीं किये जा रहे हैं ।

कल सदोपहर 12 बजे से अर्थात 30 घण्‍टे से ठप्‍प पड़ा एयरटेल नेटवर्क खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सका था ।

कई उपभोक्‍ताओं ने अपनी शिकायतें भारत सरकार के संचार मंत्रालय तथा ट्राई को इस सम्‍बन्‍ध में भेजीं हैं । 

 

गुरुवार, 4 सितंबर 2008

बुधवार गणेश चतुर्थी पर भी नहीं रही बिजली

बुधवार गणेश चतुर्थी पर भी नहीं रही बिजली

मुरैना 4 सितम्‍बर 08 । हिन्‍दूओं के प्रथम आराध्‍य भगवान श्री जी अर्थात श्री गणेश की स्‍थपना व प्रतिष्‍ठा भी चम्‍बलवासीयो को बिन बिजली के ही करनी पड़ी । बुधवार को दिन भर गायब रहने के बाद शाम को स्थिति इतनी बदतर थी कि लोगों को भगवान गणेश की पूजा आरती भी अंधेरे में श्री गणेश के दीपक के सहारे ही करनी पड़ी ।

 

प्रथम आराध हिन्‍दून कें विनती है कर जोरि

विनती है कर जोरि, कष्‍ट सुनहु प्रभु मोरि ।

हिन्‍दूवादी दे रहे हिन्‍दून कष्‍ट अनेक

ऐन चौथ गणेश की बिजली ना अभिषेक ।

बिजली ना अभिषेक प्रभु श्री जी हैं आये

कहत प्रभु श्री राज शिव्‍बू मति पाप हैं छाये ।

दे रह्यो कष्‍ट अनेक, असुर बन सत्‍ता में आयो

प्रभु तुम ही रखियो लाज सिन्‍दूरासुर सो धरियो ।

बिन पूजा औ आरती कैसो भयो कलेश

कैसो तेरो आगमन, पूजेंहिं तोहि गणेश । 

पाप छा गयो असुर पर मारी मति करतार

लाज राखियो गणपति, कर देओ बंटाढार ।

गुण्‍डा लुंगा पहनकें भगवा रंग तुम्‍हार

सौ सौ चूहा खाय कें बिल्‍ली हजहि हजार ।

बिल्‍ली हजहि हजार, हिन्‍दून पे संकट भारो

कीजो प्रभु संकट हरण, नकली हिन्‍दून ते म्‍हारो ।

बुधवार, 3 सितंबर 2008

भाजपा का पूरी तरह खात्‍मा तय, तीनों प्रदेशों में नहीं बनेगी भाजपा सरकार, आडवाणी नहीं बनेंगें प्रधानमंत्री – उमा भारती

उमा ने जम कर लताड़ा आडवाणी और शिवराज को, कहा बगुला भगत हैं, भारी भीड़ और बिजली कटौती में भी शेर की तरह दहाड़ीं भारती

भाजपा का पूरी तरह खात्‍मा तय, तीनों प्रदेशों में नहीं बनेगी भाजपा सरकार, आडवाणी नहीं बनेंगें प्रधानमंत्री उमा भारती

लायक सिंह गुर्जर

चम्‍बल की धरती पर उमा ने ली भाजपा के सर्वनाश की सौगन्‍ध

 

अम्‍बाह, बुधारा, पोरसा, दिमनी में उमा के स्‍वागत को उमड़ी जनता, मुरैना पहुँची ढाई घण्‍टे देरी से

मुरैना 2 सितम्‍बर 08, चम्‍बल में उमा भारती के आगमन पर चम्‍बलवासीयों ने उमा के स्‍वागत में पलक पॉंवड़े बिछा दिये । भारी संख्‍या में उमड़ी ग्रामीण जनता ने उमा भारती को आत्‍मीयता से भारी स्‍वागत किया । उमा की गाड़ी जहॉं जहॉं से गुजरी लोग कतार बांध कर उसका इंतजार करते मिले । ग्‍वालियर टाइम्‍स से लोगों ने कहा कि लला मोड़ी के संग भारी अन्‍याय भयो है, देखियो पंख से उतिन डारेगी, का होतो कहें तें लुंगनि के हाथ लगुन परि गई है !

अम्‍बाह, पोरसा, बुधारा और दिमनी में उमड़ी भारी भीड़ ने जहॉं उमा का भारी स्‍वागत किया वहीं अनेक लोगों ने भाजशपा की सदस्‍यता भी ग्रहण की । इस तारतम्‍य में उमा भारती मुरैना की आमसभा में काफी विलम्‍ब से लगभग ढाई घण्‍टे देरी से पहुँची । अत: उमा का मुरैना कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे शुरू हो सका ।  

मुरैना 2 सितम्‍बर 08, भारी बिजली कटौती और भारी भीड़ के बीच मंच छोड़ कर सड़क के डिवाइडर से जनता को सम्‍बोधित करते हुये भाजशपा नेता उमा भारती ने शेरनी की तरह दहाड़ते हुये म.प्र. के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह तथा भाजपा के वेटिंग इन पी.एम. लालकृष्‍ण आडवाणी को जम कर लताड़ते हुये इन्‍हें बगुला भगत कहा ।

उमा भारती की सभा में जहॉं आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी वहीं यह भी उल्‍लेखनीय है कि सुश्री भारती की सभा में हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे । बड़ी संख्‍या में बाहुबली व शक्तिशाली भाजपा नेता भी जहॉं उमा भारती के कार्यक्रम में नजर आये वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, माकपाई और राष्‍ट्रीय जनता दल के के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भारी संख्‍या में उमा भारती के कार्यक्रम में पहुँचे ।

उमा भारती ने मंच छोड़ कर अपनी चिर परिचित अदा में सड़क के डिवाइडर पर खड़े होकर विशाल जनसभा को सम्‍बोधित किया ।

भारी भीड़ जहॉं उमा भारती को सुनने के लिये बैचैन थी वहीं उमा की खास शैली में कई कयास लगाते हुये उमा और भाजशपा के भावी अभियान और कार्यक्रम को जानने के लिये बेहद उत्‍सुक थी ।

उमा ने सीधे सीधे भाजपा पर निशाना साधते हुये उसे अवसरवादी तथा चोंचलेबाज पाखण्‍डी नेताओं का जमघट करार दिया ।

उमा ने कहा कि लालकृष्‍ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनने के लिये फड़फड़ा रहे हैं, वहीं शिवराज सिंह जनता से दूसरा अवसर मांग रहा है । शिवराज पहले यह तो बताये कि उसे पहला ही अवसर जनता ने कब दिया था । जनता ने मुझे सरकार बनाने का अवसर दिया था न कि शिवराज को, मेरे हक पर शिवराज ने डाका डाला और साजिश रचकर मेरे खिलाफ प्रमोद महाजन, अरूण जेटली, लालकृष्‍ण आडवाणी और वैंकया नायडू और इनके चेले शिवराज ने मुझे सत्‍ता से हटवाया ।

शिवराज तो दोबारा आयेगा ही नहीं, और न उमा भारती उसे आने देगी, भाजपा की तीनों प्रदेशों में ही सरकार नहीं बनेगी । तीनों प्रदेशों में भाजपा के कुशासन का बुरा अन्‍त होगा ।

मुरैना की जनता से उमा भारती ने माफी मांगते हुये कहा कि, मुरैना की जनता ने मेरी सरकार बनवाई, मैं आप लोगों की सेवा नहीं कर सकी तथा अपने वायदे नहीं पूरी कर सकी इसके लिये माफी मांगतीं हूं ।

लालकृष्‍ण आडवाणी को पाखण्‍डी हिन्‍दूवादी बताते हुये उमा ने चुनौती देते हुये कहा बतायें भाजपा नेता कि कौनसा भाजपा नेता रामसेतु पर गया, कौनसा नेता अमरनाथ पर गया । मैं गयी मैंने अपनी बात अपने ढंग से पुरजोर कही ।

शिवराज सिंह को गरीबों और किसानों का दुश्‍मन बताते हुये व्‍यापारीयों और उ़द्योगपतियों का गोद लिया मुख्‍यमंत्री बताया । और डम्‍पर काण्‍ड का हवाला देते हुये शिवराज सिंह को अब तक का सबसे महाभ्रष्‍ट मुख्‍यमंत्री बताते हुये कहा कि कांग्रेस ने जो 55 साल में नहीं किया वह भाजपा ने महज तीन साल में मध्‍यप्रदेश में भ्रष्‍टाचार का अन्‍धा ताण्‍डव रचा ।

उमा भारती ने शिवराज को नौटंकीबाज बताते हुये कहा कि वह कभी साइकल पर चलता है कभी पुष्‍पक विमान हेलीकॉप्‍टर में घूमता है और कभी रथ में बैठ कर ढोंग फैलाता है ।

किसानों की ऋण माफी और बिजली बिल माफी को पाखण्‍ड बताते हुये कहा कि इस नाटक नौटंकी की जरूरत ही क्‍या है, यह देश किसानों का देश है अगर किसान को वक्‍त पर बिजली मिले, वक्‍त पर खाद पानी और बीज मिले तो किसान कर्जदार नहीं होगा बल्कि उल्‍टे तुम्‍हें ही कर्ज दे देगा । सारा कर्ज वक्‍ेत पर चुका देगा ।

बिजली नही, पानी नहीं और खाद बीज नहीं, कुछ दे नहीं पाये चार साल तक अब जब चुनाव आ गया तो कोरे ढकोसले पीटते फिर रहे हैं । प्रदेश में किसानों पर लाठीयां बरसाईं गयीं, उन्‍हें जेलों में ठूंसा गया हथकडि़यां डाल कर सरे आम जुलूस निकाले गये । अब किसानों के हमदर्द बन कर रथ पर सवार होकर उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की बात करते फिरते हैं ।

पहले जूते मारें बेइज्‍जत करें फिर प्रकरण वापस लें । ऐसा दोमुंहा व्‍यवहार मेरे प्रदेश की जनता के साथ किया गया ।

पहले प्रकरण दर्ज ही क्‍यों किये गये, पहले किसानों को जेलों में ठूंसा ही क्‍यों, उन पर लाठीयां बरसाईं ही क्‍यों उन्‍हें हथकडि़यां डाल कर घुमाया ही क्‍यों । अब क्‍या वापस लोगे । कैसे लौटाओगे उनका खोया सम्‍मान । 

आडवाणी को जिन्‍ना का मुरीद बताते हुये जिन्‍ना को महान कह कर भारत का अपमान करने वाले, आडवाणी को देश कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनने देगा । आडवाणी देश के टुकड़े करवाने वाले जिन्‍ना का भक्‍त होकर देश द्रोही है उस पर मुकदमा चलना चाहिये ।

उमा ने चम्‍बल की धरती पर सौगन्‍ध खाते हुये कहा कि उमा को रसगुल्‍ला समझने वाले भाजपा के पाखण्‍डी नेता अब उन्‍हें अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं फंसा सकेंगें । और बरगला कर अपने समर्थन में नहीं कर सकेंगे ।

अब उमा भारती भाजपा का सफाया करके ही दम लेगी यह मेरा संकल्‍प है ।

मीडिया को भी लताड़ा कहा डीलिंग करके बिका हुआ है मीडिया

विज्ञापनों और डीलिंग करके सौदेबाजी करके भाजपा के समर्थन में फर्जी खबरें छापकर और टी.वी. चैनलों पर दिखाने को लेकर उमा भारती ने मीडिया को भी निशाने पर लिया और कहा कि जब मैं मुख्‍यमंत्री थी तो यही लोग मेरे पीछे लगे रह कर डीलिंग चला कर मुझे फ्रण्‍ट पेज कवरेज देते थे और टी.वी. चैनलों पर प्राथमिकता से दिखाते थे ।

अब मीडिया मुझे प्राथमिकता नहीं देता, यह बिके हुये हैं ये लोग डीलिंग में चल रहे हैं भाजपा सरकारों ने करोड़ों रूपये इन्‍हें दिये हैं इसलिये मुझे न टी.वी. चैनल दिखाते हें न अखबार ही छापते हैं । अब मैं फ्रण्‍ट पेज लायक नहीं रही क्‍योंकि यह बहिन आज पैदल और गरीब है । और बिका मीडिया पैदल और गरीब को फ्रण्‍ट पेज कवरेज नहीं देता न टी.वी. चैनल उसे दिखाते हैं । सो अगर मैं टी.वी. पर न दिखूं या अखबार में मेरी खबर न छपे तो भी आप चिन्‍ता न करें । मैं गाँव गॉंव और गली गली जाकर अपनी बात आपके सामने आकर कह रही हूँ । बिका मीडिया कुछ भी कहे उस पर विश्‍वास न करना । 

उमा भारती के कार्यक्रम और भाषण के दौरान बिजली काटी, अंधेरे में बिना माइक के जम कर गरजीं भाजश नेता

उमा भारती के कार्यक्रम और भाषण के दौरान बिजली काटी, अंधेरे में बिना माइक के जम कर गरजीं भाजश नेता

मंगलवार को सुबह छ: बजे से गोल है बिजली

मुरैना 2 सितम्‍बर 08, आज सुबह छ : बजे से शहर मुरैना में रात्रि 9 बजे तक समाचार लिखे जाने के वक्‍त तक बिजली पूरी तरह गोल है । आज दिन भर पूर्णत: बिजली बन्‍द रहने के बाद शाम सात बजे आयी बिजली भाजशपा नेता उमा भारती के कार्यक्रम प्रांरंभ होते ही फिर गुल हो गयी, और उमा भारती के कार्यक्रम के दौरान हर तीन मिनिट बाद बिजली गुल होती रही, सुश्री भारती ने अपने भाषण का अधिकांश भाग अंधेरे में ही पूरा किया, इस दौरान बिजली कटौती के कारण कई बार माइक और लाउडस्‍पीकर बन्‍द होने से उमा भारती के भाषण का अधिकांश भाग जनता नहीं सुन सकी ।    

 

मंगलवार, 2 सितंबर 2008

सोमवार को चार बार कटी बिजली

सोमवार को चार बार कटी बिजली

मुरैना 2 सितम्‍बर 08, सोमवार 1 सितम्‍बर को सुबह साढ़े छ: बजे से प्रारंभ हुयी बिजली कटौती शाम साढ़े सात बजे तक कटती रही । दिन भर में कुल छ: बार कटी बिजली कुल 7 घण्‍टे तक कुल मिला कर गुल रही ।

 

सोमवार, 1 सितंबर 2008

खतरनाक है उमा का चम्‍बल दौरा, भाजपा रह बची दम भी तोड़ देगी

खतरनाक है उमा का चम्‍बल दौरा, भाजपा रह बची दम भी तोड़ देगी

नरेन्‍द्र सिंह तोमर 'आनन्‍द'

मुरैना 1 सितम्‍बर 08, भारतीय जनशक्ति पार्टी भले ही अब तक हुये किसी चुनाव में भले ही कोई उल्‍लेखनीय करतब नहीं दिखा पायी हो लेकिन मध्‍यप्रदेश विधानसभा के इस साल नवम्‍बर में होने जा रहे चुनाव न केवल उमा भारती के भावी राजनीतिक अस्तित्‍व और भविष्‍य को परिभाषित कर देंगें बल्कि यदि उमा भारती मैदान में चुनावों तक टिकी रहतीं हैं ( पलायन उनका स्‍वभाव है) तो कोई सन्‍देह नहीं कि अकेली उमा भारती ही भाजपा को निपटाने के लिये काफी होंगीं ।

यह खबर खतरनाक व (अभी गुप्‍त है, लेकिन हमें पता है) व बड़े भारी राजनीतिक उथल पुथल भाजपा को सूपड़ा साफ की स्थिति में खड़ा करने वाली है कि भारतीय जनता पार्टी के धुर व तगड़े कई स्‍तम्‍भ टूट कर उमा भारती के साथ शामिल हो गये हैं जिसमें कई एक तो ऐसे हैं जो केवल चम्‍बल ही नहीं अपितु समूचे मध्‍यप्रदेश में भाजपा की चूलें हिलाने का माद्दा रखते हैं । फिलहाल उमा भारती से जुड़ने वाले भाजपा बाहुबलियों का सारा अभियान गुप्‍त एवं तीव्र तोर पर चल रहा है, उमा की इस पहली चुनावी सार्वजनिक सभा की शुरूआत चम्‍बल से हो रही है, संभव है कि उमा अपने कुछ प्रत्‍याशियों का सार्वजनिक ऐलान कर दें ।

अभी तक उमा भारती की भाजशपा के घोषित दो प्रत्‍याशीयों में से एक तो ऐसा है कि यदि यह प्रत्‍याशी स्थिर होकर चुनाव लड़ा तो भाजपा के एक बहुत बड़े नेता व स्‍थानीय मंत्री भाजपा विधायक रूस्‍तम सिंह का पूरी तर‍ह सफाया हो जायेगा । स्थिति यहॉं तक बदतर हो सकती है कि अगर उमा भारती व उनका प्रत्‍याशी टिका रहा तो मुरैना विधान सभा (मंत्री रूस्‍तम सिंह की सीट) पर भाजपा तीसरे चौथे स्‍थान पर खिसक जायेगी ।

दिमनी विधान सभा में यद्यपि उमा भारती का प्रत्‍याशी काफी कमजोर है लेकिन अभी अन्‍य विधानसभाओं में उमा के प्रत्‍याशी घोषित होने हैं । तभी तस्‍वीर का पूरा रूख साफ नजर आयेगा ।

 

उमा भारती कल चम्‍बल में आयेंगीं, भिण्‍ड मुरैना का तूफानी दौरा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की

उमा भारती कल चम्‍बल में आयेंगीं, भिण्‍ड मुरैना का तूफानी दौरा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की

मुरैना 1 सितम्‍बर 08, भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्‍यक्ष सुश्री उमा भारती कल दो सितम्‍बर को चम्‍बल के दौरे पर आ रहीं हैं । भाजशपा के मुरैना जिला प्रवक्‍ता हरीशंकर कटारे एडवोकेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुश्री भारती विशाल आमसभाओं को भिण्‍ड एवं मुरैना में सम्‍बोधित करेंगीं ।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सुश्री साध्‍वी उमा भारती 2 सितम्‍बर को भिण्‍ड से प्रस्‍थान कर मुरैना जिला के बुधारा, पोरसा, अम्‍बाह एवं दिमनी पर आयोजित स्‍वागत व अभिनन्‍दन समारोहों के उपरान्‍त सायं 4 बजे मुरैना सर्किट हाउस पर पधारेंगीं तथा सायं 5 बजे राम जानकी मन्दिर जीवाजी गंज मुरैना के विशाल प्रांगण में विशाल आमसभा को सम्‍बोधित करेंगीं । इसके उपरान्‍त सुश्री भारती शिवपुरी के लिये प्रस्‍थान करेंगीं ।

भाजशपा के लगभग 200 कलमबद्ध हस्‍ताक्षरित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने सुश्री उमाभारती के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

 

उमा भारती कल चम्‍बल में आयेंगीं, भिण्‍ड मुरैना का तूफानी दौरा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की

उमा भारती कल चम्‍बल में आयेंगीं, भिण्‍ड मुरैना का तूफानी दौरा

कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की

मुरैना 1 सितम्‍बर 08, भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्‍यक्ष सुश्री उमा भारती कल दो सितम्‍बर को चम्‍बल के दौरे पर आ रहीं हैं । भाजशपा के मुरैना जिला प्रवक्‍ता हरीशंकर कटारे एडवोकेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुश्री भारती विशाल आमसभाओं को भिण्‍ड एवं मुरैना में सम्‍बोधित करेंगीं ।

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सुश्री साध्‍वी उमा भारती 2 सितम्‍बर को भिण्‍ड से प्रस्‍थान कर मुरैना जिला के बुधारा, पोरसा, अम्‍बाह एवं दिमनी पर आयोजित स्‍वागत व अभिनन्‍दन समारोहों के उपरान्‍त सायं 4 बजे मुरैना सर्किट हाउस पर पधारेंगीं तथा सायं 5 बजे राम जानकी मन्दिर जीवाजी गंज मुरैना के विशाल प्रांगण में विशाल आमसभा को सम्‍बोधित करेंगीं । इसके उपरान्‍त सुश्री भारती शिवपुरी के लिये प्रस्‍थान करेंगीं ।

भाजशपा के लगभग 200 कलमबद्ध हस्‍ताक्षरित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने सुश्री उमाभारती के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

 

समाज का काम करने त्याग की जरूरत-अग्रवाल , अग्रवाल समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

समाज का काम करने त्याग की जरूरत-अग्रवाल , अग्रवाल समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

      छतरपुर। अग्रवाल नवयुवक के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अग्रवाल समाज ने आज विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल आने वाले  समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में समारोहपूर्वक सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी परमलाल अग्रवाल ने छात्रों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सामाजिक कार्य करने के लिए त्याग की जरूरत होती है। केवल कहने से नहीं बल्कि करने से ही बात बनती है। समारोह में बुंदेलखण्ड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुन्दकिशोर गोस्वामी, श्रीमहालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के बाबूलाल अग्रवाल,  नगर गहोई समाज के अध्यक्ष ग्यासीलाल सेठ, बालकिशन अग्रवाल, हीरालाल मोदी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

       स्वतंत्रता सेनानी श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समाज के लिए काम करने की किसी को भी फुर्सत नहीं हैं। सबको धन कमाने की चिंता है। आज हमारा चरित्र गिर गया है यदि वास्तव में हम समाज को ऊंचा उठाना चाहते हैं तो पहले चरित्र का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि परहित सरस धर्म नहीं भाई का पालन करते हुए एक दूसरे की सहायता की जानी  चाहिए। लेकिन दिक्कत यह है कि जो पैसे वाले हैं वे देना नहीं चाहते और जो देने की तमन्ना रखते हैं उनके पास पैसा नहीं हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उावल भविष्य बनाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे सूर्योदय से पूर्व उठें निश्चित ही आगे बढेंगें। बाबूलाल अग्रवाल ने संगठन को मिशन बनाकर चलाने पर जोर दिया। बुंदेलखण्ड मुक्तिमोर्चा के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने गिरे हुए को उठाने का सामयिक संदेश दिया था। इसलिए समाज के लिए कुछ करने पर ही हमें मान सम्मान मिलेगा। परन्तु आज उल्टा हो रहा है।  उमांशकर अग्रवाल ने  संपूर्ण वैश्य समाज की गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा तथा संगठन को मजबूत करने की जरूरत बताई। उन्होंने बताया कि नवग्रह मंदिर में शीघ्र ही प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम में पीके गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, हरीप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती चंदा सर्राफ, इंजी. प्रीति अग्रवाल तथा नंदकिशोर सर्राफ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने अग्रसेन जयंती समारोहपूर्वक मनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा महामंत्री जयनारायण अग्रवाल, स्टेट बैंक के जे.के. अग्रवाल, महाराजा कॉलेज की श्रीमती प्रभा अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल अग्रवाल तथा देवेन्द्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। नगर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। 

       नारायणदास अग्रवाल स्मृति पुरस्कार से सीबीएसई बोर्ड से 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मयंक अग्रवाल तथा एमपी बोर्ड से कक्षा 12 में अव्वल कुमारी दीपाली अग्रवाल को सम्मानित किया गया। प्रो. आरएल अग्रवाल  स्मृति पुरस्कार एमबीए उत्तीर्ण करने वाले सौरभ अग्रवाल को मिला। श्रीमती विरमावती अग्रवाल स्मृति पुरस्कार के तहत 10 वीं की छात्रा शिवानी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कमल अग्रवाल स्मृति पुरस्कार एमएससी फिजिक्स में अव्वल सोनानी अग्रवाल को मिला। इस अवसर पर ग्राम गुरैया के विकलांग बच्चे लोकेश कुमार अरजरिया को ऑपरेशन के लिए राजेन्द्र अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में चयनित किया गया। श्रीमती विरमावती अग्रवाल की स्मृति में खजुराहो की दलित गरीब छात्रा सुमन अहिरवार को पढ़ाई के लिए  आर्थिक मदद प्रदान की गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले  छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर गत वर्ष हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।