गुरुवार, 21 मई 2009

अर्गल का गोरमी में स्वागत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अर्गल का गोरमी में स्वागत

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य) गोरमी  भिंन्ड दतिया सीट से निवार्चित भाजपा सांसद अशोक अर्गल का नगर आगमन पर शहर में भव्य स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में  मंगलसिंह भदौरिया मिजाजी लाल अग्रवाल एवं  अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल है जिन्होने अर्गल का फूलमालाओं से स्वागत किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :