युवक ने जहरीली गोली खाई , गंम्भीर हालत में ग्वालियर रैफर
मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्यराज्य) युवक ने जहरीली गेहू की गोली खाली जिससे उसकी हालत विगड गयी। परिजनों ने उसे कि हालत को देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया तो उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निवासी करूआ थाना नूरावाद धनश्याम कुशवाह पुत्र धर्म सिह कुशवाह उम्र 35 वर्ष ने आज जहरीली गेहू की गोली का सेवन कर लिया परिजनो ने धनश्याम की हालत खराव होने के कारण उसे बुधवार को दोपहर 2.20 पर मुरैना जिला चिकित्सालय में लाया गया जहा पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुये उसे ग्वलियार रैफर कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें