बुधवार, 20 मई 2009

पेन्शनर्स एसोसियेशन की बैठक 24 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पेन्शनर्स एसोसियेशन की बैठक 24 को

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)  पेन्शनर्स एसो. जिला मुरैना की एक बैठक 24 मई 09 को रविवार को सायं 4 बजे एसो. के अध्यक्ष श्री गिरिराजशर्मा के निवास पर होगी। बैठक में छटवे वेतनमान के सन्दर्भ में बडी हुई पेंशन, पेन्शनरों को चिकित्सा सुविधा आदि विषयों पर विचार विमर्श कर आगामी कार्य की रूप रेखा तय की जायेगी। जिले के सभी पेंन्शनरों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में भाग लेने की अपील की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :