शनिवार, 23 मई 2009

बानमौर से चोरी हुआ ट्रक गोरमी में बरामद (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बानमौर से चोरी हुआ ट्रक गोरमी में बरामद

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) - थाना बानमोर अन्तर्गत 18 मई09 को राजे पेट्रोल पंप बामौर से चोरी कर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर थाना बानमोर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक क श्री संतोश कुमार द्वारा गंभीरता पूर्व लिया गया और ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बामोर में 18 मई को लखविन्दर सिंह पुत्र चरन सिंह सिख निवासी नौरंगावाद जिला तरन तारन पंजाब द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक क्रमांक एचआर 38 जे 9198 जिसकी कीमत 8 लाख रू. ट्रक परचूने के सामान से भरा जिसकी कीमत 4 लाख  रू. लखविन्दर ने बताया कि मेरे ट्रक और सामान की कीमत 12 लाख रू जो राजे पेट्रोल पम्प से चोरी कर  ले गया उक्त रिपोर्ट थाना बानमोर में अप.क्र. 7209 धारा 379 ता.हि. का मामला कायम किया गया। मुरैना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन पर एस.डी.ओ.पी. बानमौर, आर.डी. प्रजापति एवं थाना प्रभारी  आर.के.सिंह को आरोपी की गिरफतारी कर चोरी गये ट्रक को मय माल के जप्त करने लिये टीम गठीत की गयी। दिनांक 18 मई को थाना मेहगांव जिला भिण्ड से 3 कि.मी. की दूरी पर  गोरमी रोड पर खेत के अन्दर रोड किनारे जूते चप्पल आदि से भरे कार्टून पडें मिले जिसे थाना प्रभारी मेहगांव द्वारा जप्त कर पुलिस थाना बामौर को सूचित किया गया था। उक्त सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त हुई कि डबरा में एक ट्रक पर पेन्ट करवाकर ट्रक का नम्बर एवं बांडी पर लिखी इवारत परिवर्तित करवाकर ली है एवं ट्रक क्र.एम.पी.09 जी 8188 जी परिवर्तित किया गया।

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी श्री आरके सिंह द्वारा मय फोर्स के मुरैना सब्जी मण्डी में दविश दी वहां पर उक्त ट्रक को मय  चालक के खड़ा किया आरोपी चालक द्वारा भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स एच.सी. प्रदीप सिंह आरक्षक राजकुमार की मदद से पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछा तो अपना लक्ष्मण पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी भगौरा थाना जौरा हाल भैंसाई थाना बागचीनी का होना बताया, ट्रक का इंजन नं. चेसिस नं. चेक करने पर चोरी किया गया ट्रक क्र. एचआर-38 जे-9198 होना पाया गया है। जिसका आरोपी द्वारा नम्बर परिवर्तित कराकर एम.पी.09जी-8188 कर दिया है तथा बांडी पर अपना व अपनी पत्नी का मोबाइल नं. लिखवा दिया तथा अपने लड़के का नाम करन दी गडडी लिखवा दिया जिससे कोई शक न कर सके । पुलिस ने जब उस से पूछ ताछ की तो वह हडवडा गया। उक्त आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से ट्रक जप्त कर लिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :