तोमर के सांसद बनने पर लड्डू बाटे
मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य) मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने पर माँ प्रोपर्टी डीलर के संचालक लाडली मोहन डण्डोतिया ने 50 किलो लटटू बाटे इस अवसर पर सैकडो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय मजदूर सेवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। लाडली मोहन डण्डोतिया ने कहा कि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार करते हुये बधाई दी। बधाई देने वाले में लाड़ली मोहन डण्डोतिया,रविन्द्र मोहन डण्डोतिया, हरनारायण जाटव, महावीर बंसल, दुलारे शर्मा, पप्पू डण्डोतिया, साकिरखां, प्रतापगुर्जर, राजू शर्मा, महेश शिवहरे, अन्नों डण्डोतिया, आशाराम गुर्जर, भरोषी शर्मा,कातिया डण्डोतिया, शम्भू डण्डोतिया, रामकिशन डण्डोतिया, देवेन्द्र डण्डोतिया, भरत डण्डोतिया, विनोद डण्डोतिया,नरेशयादव, चारू डण्डोतिया, योगेशडण्डोतिया नीरज शर्मा आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें