बीरू की मृत्यु घटना की जांच 27-28 मई को
मुरैना 19 मई 09/ जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने फरारी ईनामी बदमास बीरू उर्फ बीरवल जाटव की मृत्यु की घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है । बदमास बीरू ने गत 06 जुलाई 08 को गिरफतार करने के दौरान पुलिस पार्टी पर फाइरिंग की । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में उक्त बदमाश धराशाई हुआ । बदमाश बीरू ने गत 06 जुलाई 08 को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग की । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में उक्त बदमाश धराशाई हुआ । इस घटना की जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी जौरा श्री एस.एच. शेख को जांच अधिकारी बनाया गया है ।
जांच अधिकारी के अनुसार 27 मई को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक कार्यालय ग्राम पंचायत सेंथरी जनपद पंचायत पहाड़गढ़ में तथा 28 मई को कार्यालय अनुविभागीय दण्डाघिकारी जौरा में कार्यालयीन समय में जांच कार्रवाई की जायेगी । घटना के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति उक्त दिनांकों व स्थान पर उपस्थित होकर अपना कथन व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें