सोमवार, 18 मई 2009

दहेज लोभियों ने युवती को धमकाया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभियों ने युवती को धमकाया

मुरैना 17 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य )   जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम ढेह में दहेज की खातिर एक युवती को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर धमकाया पुलिस ने पीड़िता की रपट पर से मामला कायम कर लिया हैं।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढेह निवासी मंजू पत्नी उदयसिंह कुशवाह 20 वर्ष को दहेज की खातिर ससुराल वालों ने डराया धमकाया। पुलिस ने उदय सिंह सुखपाल विजेन्द्र मुकंद गुडडन  कुसुम शीला भूरी के विरूद्ध धारा 498 506,34 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :