बुधवार, 20 मई 2009

नरेन्द्र सिंह तोमर व अर्गल की जीत पर आदि गौड समाज ने दी बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नरेन्द्र सिंह तोमर व अर्गल की जीत पर आदि गौड समाज ने दी बधाई

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)  लोकसभा  चुनाव में मुरैना-श्योपुर सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भिण्ड से अशोक अर्गल की शानदार जीत पर सर्व कर्मचारी महासभा एवं आदि गोड ब्राहमण समाज ने तोमर व अर्गल को बधाई दी है।  सर्व कर्मचारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नत्थीलाल गौड जौरा ने कहा कि मुरैना श्योपुर क ी लोकसभा सीट से श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का सांसद बनना क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। तोमर व अर्गल को बधाई देने वालो  में नत्थी लाल गौड प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ के अलावा अध्यक्ष मुरारी लाल गौड गौरी शंकर गोड भरत लाल गौड अलापुरा, एवं सर्व आदि गौड ब्राहमण समाज के लोगों ने तोमर की जीत पर खुशी जाहिर करते हुये बधाई दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :