बुधवार, 20 मई 2009

बच्चे को लेकर पति-पत्नी सड़क पर आपस में झगड़े, चचिया ससुर फोकट में पिटा, पति पत्‍नी में है अलगाव (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बच्चे को लेकर पति-पत्नी सड़क पर आपस में झगड़े, चचिया ससुर फोकट में पिटा, पति पत्‍नी में है अलगाव

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)  स्थानीय एम.एस.रोड़ एस.पी बंगले के पास बच्चे को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कैलारस में अपने पिता के यहा पिछले तीन वर्ष से बच्चे को लेकर रह रही संतोष आज अपने बच्चे का इलाज कराने डा.जादौन एस.पी बगले के पास अपने चाचा सुरेश के साथ आयी। तो उसके पति कालीचरण मुदगल को इसकी भनक लग गयी। कालीचरण ने संतोष से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया तो संतोष और उसके चाचा ने उसका विरोध किया तो जिस कालीचरण ने दोनो की सड़क पर पत्नी संतोष और उसके चाचा सुरेश की मारपीट की। सड़क पर पतिपत्नी के बच हो रहे झगडे को देखने के लिये तमाम तमाशाई एकत्रित हो गये। संतोष अपने बच्चे और चाचा के साथ शहर  कोतवाली पहुची और आरोपी पति के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि संतोष की ससुराल टेंहटा हाल संताबाग मुरैना में है। पति द्वारा दहेज में एक लाख नगदी और एक प्लाट की मांग किये जाने को लेकर जब प्रताडित किया तो वह मायके में रहने लगी है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :