बुधवार, 20 मई 2009

खडियाहार के कार्यकर्ताओं ने सांसद बनने पर तोमर को दी बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

खडियाहार के कार्यकर्ताओं ने सांसद बनने पर तोमर को दी बधाई

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)   मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सिंह तोमर की शानदार जीत पर खडियाहार क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने जश्न मनाया और जीत पर खुशीयां मनाई आतिशबाजी कर एक दुसरे को लडडू खिलाकर खुशी का इजहार करते हुये श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बधाई दी। बधाई देने वालों में तेजपाल सिंह तोमर , गोपाल पुजारी, श्यामबाबू वीरेन्द्र सिंह तोमर, लक्ष्मण शिवहरे, शंकर राठौर, रक्षपाल सिंह राजावत, महेश रजंक गबदू कुशवाह, मातादीन राजावत पत्रकार,डा.ओमप्रकाश कुशवाह,जगदीश महौर,श्यामसिंह सिंघल, रामशाय लखेरा,कल्ला लखेरा, सुनील कुशवाह, सोनू राजावत त भूरासिंह तोमर इंन्द्रजाटव आदि शामिल हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :