गुरुवार, 21 मई 2009

तोमर की जीत पर ज्ञानोदय स्कूल में लड्डू बाटे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तोमर की जीत पर ज्ञानोदय स्कूल में लड्डू बाटे

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द सिंह तोमर ने अपने निकट तम प्रतिद्वदी के कांग्रेस  प्रत्याशी रामनिवास रावत को 1 लाख 997 मतों से पराजित कर जीत हांसिल करने ज्ञानोउदय स्कूल के प्राचार्य श्री महेश सिंह तोमर ने जीत की खुशी में ज्ञानोदय स्कूल मे लड्डू बाटे और कहा कि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने जिले का विकास तो होगा ही साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में इनका विशेष योगदान रहेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :