शनिवार, 23 मई 2009

विज्ञापन (देनिक मध्‍यराज्‍य) कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

विज्ञापन (देनिक मध्‍यराज्‍य)

कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

क्रमांक  विज्ञप्ति  09 2420                           मुरैना दिनांक 20.5.09

जिला चिकित्सालय मुरैना में ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी रीएजेन्टस क्रय हेतु अधिकृत विक्रेताओं से दिनांक 27.5.2009 को सायंकाल 5 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र एवं एवं निविदा की शर्ते दिनांक 26.5.2009 को सांयकाल 5 बजे तक 300 -रू शुल्क जामा कर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। निविदा को किसी भी समय निरस्त करने का  पूर्ण अधिकार अद्योस्ताक्षरकर्ता को होगा।

                                        सचिव

                                          रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय मुरैना -(म.प्र.)

 

कोई टिप्पणी नहीं :