शुक्रवार, 22 मई 2009

अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली आतंकवाद का विरोध करने की शपथ

अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली आतंकवाद का विरोध करने की शपथ

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 मई 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 21 मई को आतंकवादी विरोध दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मुरैना में समस्त शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद का विरोध करने की शपथ ग्रहण की गई ।

       कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और शासकीय कर्मचारियों ने आंतकवाद के विरोध की शपथ दिलाई । अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की अंहिसा एवं सहन शीलता की परंपरा में दृढ विश्वास और हिंसा का निष्ठा पूर्वक डट कर विरोध करने की शपथ ग्रहण की । अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शंति, सामाजिक सद्भावना और सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने बाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प भी लिया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :