सी एल यादव जल सेवा शिविर को भेंट की वाल्टी एवं ड्रम
मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मुरैना के तत्वावधान में संचालित नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा शिविर को शहर के दानताओं से भरपूर सहयोग प्राप्त होरहा है। श्री सीएल यादव महाप्रबंधक दूरसंचारविभाग के निर्देशन पर श्री डी.सी. महौर वीएसएनएल ने रेल्वे स्टेशन मुरैना पर स्काउट गाइड की जल सेवा शिविर में सम्मिलित होकर चार बडे ड्रम, 10 वाल्टी,25 मग प्लाटिक, 25 कीप आदि सामग्री स्काउट गाइड की जल सेवा हेतु जिलासंघ मुरैना को भेट की। एवं सेवा कार्य में लगे स्काउट गाइड की भूरि-भूरि प्रशंसा की उन्होने कहा इस प्रकार के कार्यो से समाज के हर व्यक्ति क ो अपने सहयोग देना चाहिये।
उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिला सचिव एवं शिविर संचालक अमृतलाल ने बताया कि स्काउट गाइड की यह जल सेवा अनवरत रूप से दिनांक 2 मई से संचालित है जिसमें 45 स्काउट गाइड, 15 स्काउट गाइडर सहित कुल 60 सेवार्थी अपनी प्रशंसनीय सेवाये दोपहर में मंगला एक्सप्रेस से प्रारंभ होकर सायं काल सचखंण्ड एक्सप्रेस तक चलती है। जिसमें प्लेट फार्म क्र.01 पर मंगला एक्सप्रेस झेलम पेंसेजर उत्कल, उज्यैनी एक्सप्रेस,सचखण्ड एवं प्लेट फार्म02 पर छत्तीसगढ झेलम एक्सप्रेस, इन्टरसिटी, पंजाबमेल, जनता एक्सप्रेस, ताजएकसप्रेस, के प्यासे यात्रियों को उन्ही की सीट पर जाकर 46 डिग्री तापक्रम पर संस्था के सेवार्थी उन्हें नि:शुल्क शीतल जल उलब्ध कराते है जिनकी यात्रियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जाती है।
सेवा कार्य में लगे स्काउट एवं स्काउटर में जेपी कौशिक,फेरनसिंह यादव, ओपी शर्मा,भीकारामकुशवाह, मुरारीलाल मावई, ओपी गुप्ता, रामअख्यत्यारहांकरे,कुलदीप सक्सैना,गिर्राज पचौरी,सुबोध कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र जैन,गोविन्द्र कुशवाह, अतरसिंह राजपूत, सीताराम गुर्जर,भीमसेन,नरेन्द्र पिप्पल, स्काउट एवं रोवर्स राजवीसिंह,रामजीलाल पचौरी, गिर्राज सिंह खरे, भानू भास्कर, युवराज नवीन पिप्पल, अकुश जैन, आकाश सविता, सतेन्द्र कुशवाह, धमेन्द्र सोंलंकी, सत्यवीर सिंह राजेन्द्र सिंह विवेक सौदान,कुलदीप वर्मा, विपिन मंगल, अंकुश जैन, चन्द्रेश शर्मा, आकाश वर्मा, हिमांसु खत्री,प्यूष गुर्जर, सौरभ गिर्राज प्रवीण युवराज ऋिसराज, श्रीरामयादव पिटूमनोज शिवराम भूपेन्द बृजमोहन सतीश सतीश पिप्पल सुरज शर्मा दीपक महौर योगेन्द्र बाजौर देवेन्द्र विवेक राजौरिया विपिन टुण्डेलकर गिरीश महौर महौर सौरभ डण्डौतिया, आकाश सविता अमित श्रीवास्तव रवि सोलंकी आदि स्काउटस, रोवर एवं स्काउट उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें