बुधवार, 20 मई 2009

जिला चिकित्सालय में रखा दम तोड़ता जनरेटर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला चिकित्सालय में रखा दम तोड़ता जनरेटर

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)  जिला चिकित्सालय में बिजली गोल होने के पश्चात वार्डो में बिजली की व्यवस्था बनाने  के लिए रखागया जनरेटर अधिक लोड़ होने से आये दिन म तोड़ता नजर आ रहा है। गर्मी के समय वार्डो में कूलर पंखों की आवश्यता रहती है। विद्युत कटौती कब हो पता ही नही चलता इसलिये जिला चिकित्सालय में विद्युत प्रदान करने के लिये जनरेटर लगाये गये है। लेकिन जनरेंटर आये दिन बीमार पडें रहते है। उन्हें कब बुखार आजाये पता नही। वार्डो में बिजली गुल होने पर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाये रखने को लेकर काफ ी समय पहले 10 के.वी. का रखा गया जर्नेटर अब वार्डो की अधिक संख्या होने से लोड़ नही उठा पाता है। वह अधिकांश आये दिन खराव पड़ा रहता है। जिससे जिला चिकित्सालय में बिजली गुल होने से जनरेटर से सभी वार्डो में परियाप्त बिजली नही मिल पा रही है। जिसके चलते मरीज परेशान होते देखे जा रही है। उक्त जनरेटर करीबन सौ के.व्ही का रखे जाने पर ही सभी वार्डो में बिजली की सप्लाई होना सम्भव माना जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :