गुरुवार, 21 मई 2009

जौरा सबलगढ विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की धन्यवाद यात्रा आज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जौरा सबलगढ विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की धन्यवाद यात्रा आज

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य) । भाजपा के नेताओं द्वारा निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा अपने द्वितीय चरण में 21 मई को जौरा, सबलगढ विधानसभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के बीच पहुंचेगी। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी दिमनी विधायक शिवमंगलसिंह तोमर, पूर्व विधायक गजराजसिंह सिकरवार, पूर्व  मंत्री मुन्शीलाल, पूर्व विधायक मेहरवानसिंह रावत राजेन्द्र गोयल राो, अनूप भदौरिया, द्वारिका त्यागी सूबेदारसिंह सिकरवार आदि भाजपा नेता धन्यवाद यात्रा में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी मण्डल केन्द्रों पर बैठके भी होगी।

भाजपा जिला कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने बताया कि धन्यावाद यात्रा के दौरान सभी मण्डलों पर बैठके आयोजित की जायेगी। बैठकों में वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कर आभार व्यक्त करेंगे। यात्रा दोपहर 12 बजे सबलगढ से प्रारम्भ होगी। दोपहर 2 बजे कैलारस  दोपहर 4 बजे पहाडगढ़ व सायं 6 बजे जौरा पहुंचेगी। सभी जगह यात्रा का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जावेगा। सभी भाजपा कार्यकर्ता यात्रा में उपस्थित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :