बहू को जलने से बचाया, सास ने अपनी आहूति दी- दहेज एक्ट की बलिवेदी आग से जली सास की मौत
मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य) । दहेज एक्ट में पीडि़त होने के भय से सास ने बहू को आग लगा कर जलने से बचाया और खुद अपनी आहूति दे दी । यह घटना उन बहूओं के लिये सबक है जो छोटे छोटे घरेलू झगड़ों को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर अपने ससुरालीयों को मरने की धमकियां देतीं हैं और गाहे बगाहे आत्महत्या के प्रयास करके निदोष ससुरालीयों को जबरन फंसाने का काम व कोशिश करतीं हैं ।
पिछले दिनों सबलगढ़ में आग से जलकर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज हेतु दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गत दिवस उसकी मृत्यु हो गई मृतका शांती देवी पत्नी चरन सिंह जाट उम्र 70 वर्ष सबलगढ की रहने वाली थी।
पिछले दिनों सबलगढ़ में शान्ति देवी की बहू ने आग लगा ली थी जिसे बुझाते हुये शान्ति देवी जल गयी थी 1 दिल्ली के सफदरजंग चिकित्सालय में जिन्दगी ओर मौत से लड़ते आखिर शान्तिदेवी का निधन हो गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें