शनिवार, 23 मई 2009

श्याम संकीर्तन महोत्सव 25 का , तैयारियां जौरो पर, व्यापार मण्डल संरक्षक ने कार्याक्रम स्थल का लिया जायजा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

श्याम संकीर्तन महोत्सव 25 का , तैयारियां जौरो पर, व्यापार मण्डल संरक्षक ने कार्याक्रम स्थल का लिया जायजा

मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शहर में पहली बार श्रीश्याम मित्र मण्डल मुरैना के तत्वाधान में 25 मई को एस.एफ.लाईन सिटीकोतवाली के पीछे आजोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर तैयारियां चल रही हैं। आयोजन स्थल पर आने जाने वाले भक्त श्रद्धालुओं के बैठने,आवागमन पार्किग,सजावट रोशनी और शीतल जल, शरब आदि का इंजाम को अंतिम पूरू देने के लिये तैयारियां चल रही है। आज व्यापारमण्डल के संरक्षक रमेशचन्द्र गर्ग और अध्यक्ष संजय महेश्वरी ने स्वयं कार्यक्रम स्थल एसएफग्राउड का जायजा लिया। वहां पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्यों ने भी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आनेकी संभावना को देखते हुये उनके  बैठने, वाहनों की पार्किग,श्रद्धालुओं के आवागमन,रास्ते मैदान की साफ-सफाई के साथ-साथ व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से कराने के लिऐ आयोजकों को निर्देशित किया गया। बताया जाता है कि आयोजन स्थल पर श्याम प्रभुखाटू वाले का वृन्दावन के कलाकारों द्वारा दरबार एवं फूल बंगला सजाया जाएगा। दरबार में प्रभु का अलौकिक श्र्रंगार होगा। साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। जिसमें श्यामप्रभु के दर्शान होगें और दरबार में 56 भोग का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें भजन सम्राट जयशंकर चौधरी कोलकत्ता,संजय पारिख जयपुर, विनोद कौशिक फरीदाबाद, श्रीमती त्रिचना सिंह देहली, द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। सतीश रस्तोगी मंच का संचालन करेंगे। वहीं इन्द्रराज म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जाएगी। भक्त शिरोमणि किशन बाबा के सानिध्य में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजकों के अनुसार श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभांरभ रात्रि 8 बजे से श्याम की इच्छा तक चलेगा। इस आयोजन में मुरैना के साथ ग्वालियार, पोरसा अम्बाह,जौरा कैलारस सबलगढ,बानमौर, धौलपुर सहित आसपास के शहरों  व ग्रामीण  अंचल से हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :