सेवादल ने राजीव की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई
मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिला कांग्रेस सेवादल मुरैना कार्याललय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया की सेवादल द्वारा प्रकाश कान्वेट स्कूल में राजीवगांधी की पुण्यतिथि व बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम में सेवादल के जिला मुख्य संगठक बीरेन्द्र सिंह हर्षाना रान्सू ने राजीव के चित्र पर मालायार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तथा पुष्पान्जलि सभा की अध्यक्षतास करते हुए उन्होने उन्होंने कहा कि र्स्वगीय राजीव गांधी 21वी सदी के भारत के निर्माण तथा पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती तथा 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार देकर भारत की एकता के लिये बलिदान से भारत में इतिहास रचगये उनकी शहादत ने देश को और मजबूत किया। लोकतंत्र को मजबूत किया इसके परिणाम आज हमें और आप सोनिया जी के मार्ग दर्शन तथा राहूल गांधी जैसे जाबांज नेता का नेतृत्व मिला और 20 वर्ष बाद पुन: कांग्रेस की स्थाई सरकार बडे बहुमत के साथ शपथ लेगी ये परिणाम हमें राजीव जी के देश प्रेम तथा गांव और गरीब के प्रति समर्पण कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर प्राप्त हुआ है इसलिये हमें और आपको अपने नेता की शहादत को सदैव याद करते रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन ब्लांक संघटक मयंक श्रीवास्तव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें