तोमर के सांसद बनने पर आतिशबाजी हुई एवं मिठाई बांटी
मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्यराज्य) सबलगढ- मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी एवं भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की एतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी की गई एवं मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक मेहरवान सिंह रावत अजीत दीक्षित, रामजीला बंसल पातीराम पटवा, श्रीरामरावत रमेश वर्मा एडवोकेट, सेवारामधाकड, भीमसेनरावत जनपद अध्यक्ष, अजबसिंह सिकरवार न.पा.अध्यक्ष जगन्नाथ रावत मण्डी अध्यक्ष महेशमित्तल मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी राजू विवेक सतेन्द्र अवस्थी दिलीप शर्मा अध्यक्ष किसान मोर्चा गोपाल सोनी मीडिया प्रभारी, हरीश शुक्ला, एहसानखांन अध्यक्ष अल्पसख्यकमोर्चा, श्रीनिवास त्यागी, विजेन्द्रसंहि जलसम टैगर डा.मुन्नालाल टैगौर प्रदीप गुप्ता, डा.अशोक शर्मा डा.कोशिक मनोज वर्मा परषोतम सोनी पार्षद सोनपालकेवट सरपंच शरदपाराशर अध्यक्ष युवामोर्चा, कपिल वना अनिल श्रीवास्तव एड.दर्शनसोनी आदि इस अवसर पर वरिष्ठ नेतागणों ने कहा कि यह आम जनता की जीत है और आशा है कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोडेगे। इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें