सोमवार, 18 मई 2009

तोमर को सांसद बनने पर बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तोमर को सांसद बनने पर बधाई

मुरैना 17 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य )   मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द सिंह तोमर ने अपने निकट तम प्रतिद्वदी कांग्रसे प्रत्याशी रामनिवास रावत को 1 लाख 997 मतों से पराजित कर जीत हांसिल करने पर पार्टी के कार्यकताओं ने आतिश बाजी,मिठाई वितरण करते हुये खुशी का जश्न मनाते हुये बधाई दी। बधाई देने वालो में लक्ष्मण शिवहरे, हरिभान सिंह तोमर, गम्भीर सिंह तोमर, भल्लू सिंह तोमर, मातादीन जाटव, मुनिया पटेल भूरा राजावत जबरसिंहतोमर, राजू सिंह राजावत  रिक्कू सिंह तोमर कल्लू तोमर,विजेन्द्र परमार दीपू सिंह तोमर आदि। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :