मामा को पीटा, भांजी को छेड़ा , मारपीट की घटनाओं में तीन घायल
मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य) भांजी को लेकर जा रहे मामा के साथ कुछ मनचलों ने मारपीट कर भांजी के साथ छेडछाड की गई। पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस तमाचा रोड वामोर से होकर रवीनाई अपनी भांजी को लेकर गुजर रहा था उसी दौरान आरोपी गजेन्द्र गुर्जर तीन अन्य युवकों ने लड़की के साथ छेडखानी की तो उसके मामा ने विरोध किया जिसपर मनचले ने मारपीट कर दी। पुलिस ने बामोर निवासी रवी नाई की शिकायत पर सबचोली निवासी गजेन्द्र व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 341294323354का मामला दर्ज कर लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें