वरूण व मेनका गांधी को बधाई
मुरैना 17 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य ) पीलीभीत उ.प्र. से वरूण गांधी, आवला से सांसद बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां वाटकर जीत का जश्न मनाते हुए बधाई दी।
बधाई देने वालों में बब्लू सिंह मावई, दशरथसिंह सुभाष सिकरवार रामशंकर शर्मा राजेश उपाध्याय धर्मवीर गुर्जर,रामनिवास मावई,औमकार गुर्जर,रामनरेशगुर्जर, कालीचरण गुर्जर, साहबसिंह गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह कशवाल जितेन्द्र गुर्जर शांन्ती लाल मुदगल, अजयगुप्ता महेश विधूडी, मचल सिंह सरपंच आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें