बुधवार, 20 मई 2009

हत्या के आरोपियों पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित

हत्या के आरोपियों पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित 

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)   थाना चिन्नोनी क्षेत्र के अंतर्गत पिछले माह हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन्-तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। अपराध क्रमांक 4109 धारा 302, 307, 147, 148, 149 तथा 25-26 आर्म्स एक्ट  में फरार चल रहे आरोपी रूपसिंह, नवलंसिंह, अनेकसिंह, वीरू पुत्रगण भगतव सिंह कुशवाह व उम्मेद सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह कुशवाह निवासी जरैना की गिरफतारी हेतु पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार ने तीन-तीन हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 (1-) में निहित प्रावधानों के तहत जो भी व्यक्ति बंदी बनवाएगा या उसके द्वारा बंदीकरण का विरोध किया जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का उपयोग कर बंदी बनवाएगा या सूचना देगा उसे पुरस्कार दिया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :