पड़ोसी आपस में भिडे, तीन घायल
मुरैना 17 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य ) पोरसा के रामनगर में गत दिवस किसी बात को लेकर पडौसियों के बीच हुए झगडे में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने मारपीट का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पोरसा में रामनगर में रहने वाले रामजीलाल शर्मा तथा भाऊ तोमर पडौस में रहते है। गत दिवस दोनों पारिवारों के बीच किसी बात को लेकर हुए फसाद में लाठी डण्डा से हमला कर दूसरे को घायल कर दिया। घायलों में शर्मा दम्पत्ति व भाऊ तोमर शामिल है।
पुलिस ने कमलेश की रपट पर से हमलावर भाऊतोमर सौरभ व सुमन तथा भाऊ की शिकायत पर रिन्कू रामजीलाल कमलेश शर्मा के विरूद्ध धारा 294,323,341,506वी का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें