शुक्रवार, 22 मई 2009

मिनी बस पलटी नौ यात्री घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मिनी बस पलटी नौ यात्री घायल

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 20 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  विजयपुर। विजयपुर से वैराढ़ जा रही एक मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार नौ यात्री घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गम्भीर है जिसे उपचार हेतु ग्वालियार रैफर किया है।

पुलिस के अनुसार विजयपुर से वैराड जा रही मिनी बस का टायर फटने की वजह से वगवानी के पास पलट गई। सायं 4 बजे के करीबन हुई उक्त दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गये। घायलों में एक  पुलिस का आरक्षक व एक महिला भी शामिल है। घायलों क ो इलाज हेतु विजयपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर गभीर रूप से घायल विश्वनाथ गुर्जर को डाक्टरों ने इलाज हेतु ग्वालियर रैफर किया है। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :