निर्वाध बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में हर्ष
मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्यराज्य)..मुरैना सवलगढ़ के बीच निर्वाध बस सेवा शुरू होने से आम यात्रिओं में खुशी की लहर दौड रही है अभी तक यह बस मुरेना से प्रात साढे चार बजे जाती थी जिससे सवलगड से श्योपुर जाने वाली नोरोगेज रेल नही मिल पाती थी मगर अब निर्वाध बस का समय बदल दिया गया और वह चार बजे मुरेना से रवाना होकर नोरोगेज रेल के समय से पहिले सवलगढ पहुचेगी जिससे श्योपुर जाने के लिये रेल के समय पर सवलगढ़ पहुच सकेगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें