शुक्रवार, 22 मई 2009

जारह ग्राम में लोक कल्याण शिविर आज

जारह ग्राम में लोक कल्याण शिविर आज

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 मई 09/ राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनता की शिकायतों का त्वरित सकारात्मक समाधान हो, हितग्राही मूलक योजनाओं का समुचित सामयिक लाभ मिलें, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुरैना जनपद के ग्राम जारह में 22 मई को लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत करायेंगे । साथ ही लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :